YouTube se Paise Kaise Kamaye in Hindi
इस लेख मे YouTube से पैसे कैसे कमाएं के बारे में जानेंगे. दोस्तों, आजतक हमने YouTube मे दूसरे के अपलोड किए हुए वीडियो देखे है, दूसरों ने हमारी वजह से अच्छी ख़ासी आमदनी इकट्टा किया है. अब पैसा कमाने की बारी हमारी है, अब हम पैसे कमाएँगे दूसरों को अपने बनाये हुए वीडियो दिखाकर, तो आइये आगे जानते है, YouTube से पैसे कैसे कमाएं के बारे में सविस्तर जानकारी.
दोस्तों, हम जो विडियो बनाकर YouTube पर Upload करते है, उस विडियो से हमें अच्छी खासी कमाई हो सकती है. जितने ज़्यादा लोग हमारे वीडियो को देखते है, उतनी ही ज्यादा हमारी कमाई होती है. बता दें कि YouTube मे Video upload करने के बाद हमे एक Video link मिलती है जिसे हम अपने फ्रेंड्स मे, सोशल साइट्स पर शेअर करके अच्छी कमाई कर सकते है.
सिर्फ ये ध्यान रखे कि, हमारे बनाया हुआ विडियो बढ़िया और दिलचस्प होना चाहिए, जो लोगो को बेहद पसंद आए और लोग उसे ज्यादा से ज्यादा देखे. कुछ ऐसे ही विडियो बनाकर हमें YouTube पर Upload करने है.
इस बात का हमेशा ध्यान रखें कि किसी भी वेबसाइट से डाउनलोड किया हुआ विडियो अपने YouTube Channel पर Upload न करें अन्यथा आपकी चैनल डिलीट हो सकती है.
YouTube Video Se Paise Kaise Kamate Hai?
बता दें कि YouTube गूगल की ही एक सर्विस है, जिसपर हम Video देख सकते है, विडियो बनाकर Upload कर सकते है. हम जो विडियो बनाते है उस वीडियो को Google Adsense से Monetize करना होता है अर्थात Google Adsense से अपने वीडियोज जो Connect करना होता है. Adsense की सभी जानकारी हिन्दी मे
आपके अपलोड किये हुए Video Monetize होने के बाद Google Adsense उन Videos पर अपनी विज्ञापन चलाता है, जिससे हमारे विडियो देखनेवाले को वो विज्ञापन दिखाई देते है और उससे ही हमारी कमाई होती है. जितने ज्यादा लोग हमारी विडियोज को देखेंगे उतनी ही ज्यादा हमारी कमाई होती है. इसिलिए विडियोज को Google Adsense से Monetize करना जरुरी होता है.
YouTube Channel कैसे बनाए?
–> सबसे पहले https://www.youtube.com पर जाए.
–> उसके बाद ऊपर देखे राइट साइड में आपको Sign In का बटन दिखाई देगा, उस पर क्लिक और अपने Gmail account से Login करे.
–> फिर उसके बाद ऊपर देखे राइट साइड में आपकी फोटो या आपके नाम का First English word दिखाई देगा, उस पर क्लिक करे.
–> उसके बाद वहां “Your Channel” या “Create Your Channel” पर क्लिक करे.
–> फिर उसके बाद अगले पेज में “Use A Business or Other Name” पर क्लिक करे.
–> उसके बाद अगले पेज में अपने Channel का नाम लिखना है, केटेगरी चुनना है, और “Create” बटन पर क्लिक करना है.
–> फिर उसके बाद आपका चैनल बन कर तैयार हो जाएगा. उसके बाद आप “Customize Channel” बटन पर क्लिक करके अपने मन मुताबिक जरुरी सेटिंग कर सकते है.
–> उसके बाद आप YouTube channel में Upload के ऑप्शन पर क्लिक करके Video अपलोड कर सकते है. ध्यान रहे- यहां आप किसी दूसरे की बनाई विडियो या किसी वेबसाइट या एप्प से डाउनलोड की गई विडियो अपलोड नहीं कर सकते है. अगर आप ऐसा करते है तो आपको AdSense Ads के लिए अप्रूवल नहीं मिलेगा.
YouTube video Ko Monetize Kaise Kare?
जानकारी के लिए बता दूँ कि वर्ष 2018 में यूट्यूब में एक नया अपडेट आया है. जिसके अनुसार यूट्यूब चैनल से पैसे कमाने के लिए आपके चैनल पर निम्नलिखित तीन शर्तों का पालन होना चाहिए.
- आपके यूट्यूब चैनल पर पिछले 12 महीनों में 1000 + Subscriber होने जरुरी है.
- आपके यूट्यूब चैनल को मोनेटाइज कराने के लिए 4000 + Hours video watch time होना जरुरी है.
- नए अपडेट के अनुसार, आपके यूट्यूब चैनल पर 10,000 + Video views होना जरुरी है.
यह सभी शर्ते पुरे होने पर आप YouTube Channel को Monetize कर सकते है, यानी YouTube Channel पर AdSense Ads दिखाने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स फॉलो कर सकते है.
YouTube Channel को Monetize कैसे करे?
–> सबसे पहले Left side में “Channel” ऑप्शन पर क्लिक करे.
–> अब वहां पर आपको Monetization ऑप्शन दिखाई देगा, उसके नीचे “Enable” लिखा होगा, उस पर क्लिक करे.
–> उसके बाद अगले पेज में Apply for Monetization में “Start” बटन पर क्लिक करे
–> फिर अगले पेज मे YouTube की Terms and conditions को पढ़ ले, और सभी को टिक करके I accept बटन पर क्लिक करे.
–> उसके बाद अगले पेज में “Start” बटन पर क्लिक करे.
–> फिर अगले पेज मे Next बटन पर क्लिक करे.
–> उसके बाद अगले पेज में वो Gmail account सिलेक्ट करे, जिससे आपका YouTube Channel बनाया गया है.
–> फिर उसके बाद अगले पेज में आप Adsense site पर रिडाइरेक्ट हो जायेंगे, उसमे आपको अपना Country चुनना है.
–> उसके बाद Get more out of adsense में Yes, Send me customized help बॉक्स को टिक मार्क करे.
–> फिर उसके बाद Adsense की Terms and conditions को पढ़ ले, और Yes, I have read वाले बॉक्स को टिक करके Create Account बटन पर क्लिक करे.
–> उसके बाद अगले पेज में Get started बटन पर क्लिक करना है, और फिर वहां आपको अपना पूरा नाम और पूरा एड्रेस दर्ज करना है.
–> फिर उसके बाद Submit बटन पर क्लिक करना है, और फिर आपको Redirect बटन पर क्लिक करना है.
–> उसके बाद आप सीधे अपने YouTube Channel Monetization वाले पेज पर Redirect हो जायेंगे.
–> उसमें आपको Set Monetization Preferences में “Start” बटन पर क्लिक करना है.
–> उसके बाद अगले पेज में, Ad Formats में सभी Ads को टिक मार्क करे और Save बटन पर क्लिक करे.
दोस्तों आपकी सारी प्रोसेस पूरी हो गई है, अब आपका एप्लीकेशन कुछ दिन या महीने Review में रखा जाएगा. यह इसलिए क्योंकि YouTube team आपके Channel के सभी विडियो चेक करेगी. अगर आपने YouTube guideline को Follow किया होगा, तो आपको अप्रूवल मिल जाएगा, अन्यथा आपका एप्लीकेशन रिजेक्ट भी किया जा सकता है.
जब आपको अप्रूवल मिलेगा तो, आपके YouTube channel के विडियोज पर AdSense Ads दिखाई देने लगेंगे, जिससे आपकी कमाई शुरू हो जायेगी. तो दोस्तों, इस तरह आप YouTube के जरिये भी AdSense Ads से कमाई कर सकते है.
YouTube video से दो तरीकों से होगी कमाई
1) जब भी कोई व्यक्ति वीडियो पर दिखने वाली ऐड पर क्लिक करेगा तो $0.2 – $1 तक कमाई हो सकती है. २) यदि वीडियो को 30 सेकंड से ज्यादा देर तक देखता है तो 1000 व्यूज पर आपको 1 डॉलर तक कमाई मिल सकती है. इस ट्रिक से बहुत से लोग खूब पैसा कमा रहे है. आप भी कमा सकते है. यह आपके वीडियो पर आधारित है कि आपकी बने वीडियो कितनी अच्छी है.
YouTube का पेमेंट कैसे मिलेगा?
YouTube से कमाया हुवा पैसा Adsense अकाउंट के ज़रिए 100$ डॉलर होने पर हम अपने बैंक अकाउंट में विड्रॉल कर सकते है. दोस्तों, अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगा तो कृपया इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा लोगो शेअर कीजिये, अगर इस पोस्ट से जुड़ा आपका कोई भी सवाल है तो आप हमें कमेंट कर सकते है. .
Wow interesting main bhi paisa kamaana chahta hu mujhe bhi jarurat he agar aap ko koi aur jaankari he to mujhse contact kare 966408XXXX. Let’s say this my number and you will Call me please…..
Really you have done a good break job,i like your article bcz it is very helpful
I need your help,can you reply on Gmail I’d ..
आपको जो पूछना है, यहीं पर पूछ सकते है.
mai youtube se bahut sara paisa kamana chahta hu. mere pas mere khud banaye huye bahut saare videos hai. kya mai inhe upload kar sakta hu.
हाँ अपलोड कर सकते है, यदि वो विडियो किसी ने अपलोड नहीं किया है तो..
sir apane bahot acche se yah blog me samajaya hai very nice blog aur very useful hai yah blog padhane ke badh bahot logoko bahot fayada hone wala hai.