आज हम इस लेख में एक उपयोगी मोबाइल टिप्स के बारे में जानने वाले है। इस लेख का टॉपिक है – अपने मोबाइल का IMEI Number कैसे पता करे : How to check the IMEI number of your mobile. आईएमईआई नंबर क्या है और उससे जुडी बाते हम इस लेख के माध्यम से जानने वाले है।
क्या है IMEI नंबर
IMEI Number एक ऐसा नंबर है जिससे मोबाइल को एक आइडेंटिटी मिलती है। सभी मोबाइल के IMEI नंबर अलग अलग होते है। IMEI नंबर से मोबाइल को मोबाइल को ट्रैक किया जाता है। मोबाइल का लोकेशन पता करने के लिए तथा खोया हुवा फ़ोन ढूंढने के लिए IMEI नंबर की जरुरत पड़ती है। IMEI नंबर से मोबाइल को सर्च कर सकते है। इस तरह IMEI Number का विभिन्न प्रकार से उपयोग किया जाता है।
.
IMEI Number चेक करने का तरीका
अपने मोबाइल का IMEI Number चेक करना बहुत ही आसान है। इसे हर कोई अपने मोबाइल पर ही चेक कर सकते है। अपने मोबाइल पर कुछ कोड्स डायल करने पर IMEI Number मोबाइल स्क्रीन पर आ जाता है। तो चलिए अब आगे जानते है – कैसे किया जाता है IMEI Number चेक अपने फ़ोन पर।
Follow Step :
➛ सबसे पहले अपने मोबाइल में * # 0 6 # डायल करे।
➛ उसके बाद आपके मोबाइल के स्क्रीन पर IMEI Number दिखाई देगा।
➛ IMEI Number कुछ इस तरह होता है – IMEI911305401504387
इस तरह हम किसी फ़ोन का IMEI Number चेक कर सकते है। यदि किसी को इस ट्रिक का प्रयोग करने में कोई परेशानी हो रही है तो वोह हमें टिप्पणी कर निश्चित रूप से बताएं और इस लेख को अपने मित्रों को शेयर करना ना भूलें।
.
Related Article
.
Leave a Reply