प्रधानमंत्री को ऑनलाइन पत्र कैसे लिखे [PM ko Letter kaise likhe]
नमस्कार दोस्तों, आज हम इस आर्टिकल में “प्रधानमंत्री जी को ऑनलाइन पत्र कैसे लिखे” इस बारे में बात करेंगे। कई लोग प्रधानमंत्री तक अपनी बात पहुचाना चाहते है, लेकिन उन्हें कोई तरीका मालुम ना होने की वजह से वोह अपनी बात प्रधानमंत्री तक नहीं पंहुचा पाते है। ऐसे में यह आर्टिकल उन लोगो के लिए उपयोगी साबित होगा।
आप घर बैठे अपने मोबाइल से या कंप्यूटर से प्रधानमंत्री जी को लेटर लिख सकते है। इसके लिए आपके मोबाइल में कंप्यूटर में इंटरनेट होना जरुरी है। प्रधानमंत्री से कांटेक्ट करने के लिए आपको उनकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन पत्र लिखना होगा। ऑनलाइन पत्र लिखना ज्यादा मुस्किल नहीं है, आप बहुत ही आसानी से प्रधानमंत्री को लेटर लिख कर भेज सकते है।
पीएम को ऑनलाइन लेटर कैसे लिखे, पीएम से शिकायत कैसे करे, अपनी बात प्रधानमंत्री तक कैसे पहुचाये इस बारे में अधिक जानकारी के लिए यह लेख अन्तः तक जरुर पढ़े। चलिए अब आगे बढ़ते है और जानते है, प्रधानमंत्री को ऑनलाइन पत्र कैसे लिखे, कैसे भेजे (pm ko letter kaise likhe) इस बारे में।
- Read : नरेन्द्र मोदी से संपर्क कैसे करे
- Read : देवेद्र फडनविश से कांटेक्ट डिटेल्स
- Read : योगी आदित्यनाथ कांटेक्ट डिटेल्स
प्रधानमंत्री को ऑनलाइन पत्र कैसे लिखे [PM ko Letter kaise likhe]
Follow steps :
>> सबसे पहले pmindia.gov.in इस वेबसाइट पर जाए, यह पीएम की आधिकारिक वेबसाइट है।
>> वेबसाइट पर प्रवेश करने के बाद निचे की ओर प्रधानमंत्री को लिखे यह विकल्प देखे। निचे दी गई फोटो के अनुसार विकल्प खोजे।
>> यह विकल्प मिलने के बाद प्रधानमंत्री को लिखे इस फोटो पे क्लिक करे। क्लिक करने के बाद एक नै विंडो खुलेगी।
>> नई विंडो में स्क्रीन पर एक फॉर्म आएगा। यह फॉर्म कुछ इस तरह होगा। निचे दी गई फोटो देखे।
>> इस फॉर्म में आपको आपकी डिटेल्स सबमिट करनी है, बहुत ही आसानी से आप यह फॉर्म भर सकते है। चलिए यह फॉर्म कैसे भरते है इस बारे में भी जान लेते है।
पीएम शिकायत फॉर्म कैसे भरे [How to fill up the PM complaint form]
Follow steps :
>> सबसे पहले अपना स्टेट चयन करे, उसके बाद अपना डिस्ट्रिक्ट चयन करे।
>> उसके बाद अपना पूरा नाम लिखे और आप पुरुष हो या स्त्री या अन्य हो उसे टिक करे।
>> उसके बाद अपना पूरा एड्रेस, पिन कोड, फ़ोन नंबर, मोबाइल नंबर, ईमेल आदि जानकारी सही सही भरे।
>> उसके बाद शिकायत श्रेणी (Grievance) विकल्प से आप किस तरह की शिकायत करना चाहते है यह चयन करे।
>> अब उसके बाद आपको “4000 अक्षरों में अपनी शिकायत दर्ज करें” इसके निचे एक खाली बॉक्स दिख रहा होगा, उसमे अपनी शिकायत लिखे। शिकायत अधिकतम 4000 अक्षरों में लिख सकते है।>> यदि आपके पास शिकायत से सबंधित कोई प्रूफ, डॉक्यूमेंटस उपलब्ध है तो उन्हें अपलोड कर सकते है। इसके लिए शिकायत बॉक्स के निचे “हां/Yes” इस विकल्प को टिक लगाये और डाक्यूमेंट्स अपलोड करे। “हां/Yes” पे टिक करते ही डाक्यूमेंट्स अपलोंडींग का विकल्प खुल जाएगा।
>> शिकायत लिखने के बाद उसे एक अच्छे से चेक करले की सभी जानकारी सही तरह भरी गई है या नहीं, आपकी लिखी गई शिकायत आगे वालों को समज में आये इस तरह लिखने का प्रयास करे।
>> शिकायत लिखने के बाद संकेताक्षर अर्थात कैप्चा टाइप कुछ चैरक्टेर्स होते है उन्हें उस बॉक्स लिखने है, वो बॉक्स उसी के पास है।
>> अब लास्ट में सबमिट बटन पे क्लिक करना है। सबमिट बटन पे क्लिक करते ही आपके मोबाइल एंड ईमेल पे एक नोटिफिकेशन मिल जाएगा। जब आपके शिकायत की जांच की जायेगी, उसपे करवाई की जायेगी तब आपको इससे सबंधित एसएमएस/ईमेल के जरिये अलर्ट मिलते रहेंगे।
इन पर ध्यान दे :
- शिकायत लिखते समय ^ [ ^ { } ` ~ | ^ & # ! \ [ \ ] < > ] $ इन चैरक्टेर्स का उपयोग ना करे। फॉर्म में आलरेडी इस बारे में सूचित किया गया है।
- फॉर्म के जिस विलक्प के आगे * स्टार लगा है उसे खाली नहीं छोड़ना है, उसमे मांगी गई जानकारी दर्ज करना अनिवार्य है।
Related keyword : प्रधानमंत्री को पत्र कैसे लिखे (pm ko letter kaise likhe) पीएम से कैसे बातचीत करे, अपनी समस्या के बारे में पीएम को कैसे बताये, प्रधानमंत्री तक अपनी बात कैसे पहुचाये, प्रधानमंत्री को ऐसे करे मेसेज, ऐसे लिखे पीएम को लेटर, पूरी जानकारी।
दोस्तों हमने “प्रधानमंत्री को ऑनलाइन पत्र कैसे लिखे” इस बारे में सभी जानकारी स्टेप बाय स्टेप बताई है, यदि फिर भी इससे सबंधित आपका कोई भी सवाल हो तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते है। धन्यवाद।
इस तरह की रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे व इस जानकारी को अपने मित्र व Social sites पर शेयर करे।
Sir maine aaj apni shikayat darj kar li hai. ab.
अब आप कुछ दिन इन्तजार करे..
Dacument aplode kaise kare
आर्टिकल में इससे सबंधित जानकारी दी गई है.
PM ko letter likhte samay captcha nahi aa raha hai ?
पेज को रिफ्रेश कीजिये आ जाएगा.
pm ko letter likhne ka achca tarika bataya aapne, thanks.
Please also tell your friends about this website.
Havildar Siddharth Singh Army number 46 84 call doctor sahab 26 March 1922 naya Bhojpuri Mitra Ji se mil liya hoon mera kaam nahi ho Paya mein
Koi bhi sikayat Karne pe Kya iske upar karwai hoti hai ya Ulta likhne Wala hi fansh jata hai
हां यदि बेवजह कुछ भी लिखते है तो फस सकते है.