ऑनलाइन पेमेंट कैसे करे

नमस्कार दोस्तों.. AbleTricks.Com में आपका स्वागत है। आज हम आपको बताएँगे की ऑनलाइन पेमेंट कैसे करते है। दोस्तों.. इस डिजिटल जमाने में हर चीज ऑनलाइन खरीदी जा सकती है। कहने का मतलब Good Morning से लेकर Good Night तक सभी चीजे ऑनलाइन खरीद सकते है। लेकिन उसके लिए हमें ऑनलाइन पेमेंट करते आना जरुरी है।

दोस्तों.. ऑनलाइन पेमेंट करना ज्यादा मुस्किल नहीं है, अगर आपको इन्टरनेट का थोडा सा नॉलेज है तो आप बहुत ही आसानी से ऑनलाइन पेमेंट कर ऑनलाइन चीजे खरीदी कर सकते है। हम इस आर्टिकल में स्टेप बाय स्टेप बताएँगे जिन्हें फॉलो करके आप बहुत ही आसानी से ऑनलाइन पेमेंट करना सीख सकते है।

.

ऑनलाइन पेमेंट किन किन चीजो से कर सकते है ?

ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए आपके पास कुछ निम्न चीजे होना अनिवार्य है जिनकी लिस्ट निचे दी गई है –

  • एटीएम कार्ड
  • डेबिट – क्रेडिट कार्ड
  • इन्टरनेट बैंकिंग
अगर आपके यह चीजे है तो आप ऑनलाइन पेमेंट कर कुछ भी खरीद सकते है। ऑनलाइन खरीदी के लिए इन्टरनेट पर कई सारे Verified वेबसाइटस और एप्प मौजूद है जिनसे हम ऑनलाइन चीजे खरीदी कर डिस्काउंट एवं कैशबैक भी प्राप्त कर सकते है। रोजाना ऑनलाइन खरेदी करने वालों की संख्या बढ़ते जा रही इसकी वजह डिस्काउंट और कैशबैक ही है।
.

ऑनलाइन पेमेंट कैसे करे ?

हम आज आपको यहाँ एक उदाहरण देकर ऑनलाइन पेमेंट कैसे करते है यह सीखाने वाले है। चलिए अब आगे बढ़ते है और जानते है की ऑनलाइन पेमेंट कैसे करते है।
हम आज यहा पर Freecharge.Com से रिचार्ज करने वाले है.. यही उदाहरण है। यहा से आप सीख जायेंगे की ऑनलाइन पेमेंट कैसे करते है –
.
Follow Steps : 
  • सबसे पहले Freecharge.Com पर विजिट करना है।
  • अब उस साइट पर अपना अकाउंट बनाना है।
  • उसके बाद उस अकाउंट में लॉगइन करना है।
  • अब हम आपको ऑनलाइन रिचार्ज कर ऑनलाइन पेमेंट करके दिखाते है।
  • अब उस साइट पर रिचार्ज विकल्प में अपना मोबाइल नंबर और अमाउंट दर्ज करके आगे बढ़ते है।

Online Payment Kaise Kare, in Hindi

Online Payment Kaise Kare, in Hindi

Online Payment Kaise Kare, in Hindi

  • अब आपके सामने पेमेंट के लिए ऐसा आप्शन आ जाएगा। अब आपको पेमेंट कार्ड से करना है या नेटबैंकिंग से यह सिलेक्ट करना है। पहले चित्र में देखे –

Netbanking के लिए स्टेप :

  • अगर आप नेटबैंकिंग से पेमेंट करते है तो नेटबैंकिंग सिलेक्ट करे और उसके बाद अपना बैंक सिलेक्ट करे और Pay बटन पे क्लिक करे।
  • फिर उसके बाद अपने नेटबैंकिंग की यूजर आयडी और पासवर्ड दर्ज कर आगे बढे।
  • उसके बाद वहां थोडा INSTRUCTION फॉलो करे और आगे बढे।
  • उसके बाद आपको अपने इन्टरनेट बैंकिंग का Transaction password दर्ज कर आगे बढ़ना है।
  • उसके बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर OTP आएगा वो OTP सबमिट करना है। पेमेंट हो जाएगा।
.
Atm Debit-Credit Card के लिए स्टेप्स : 
 

Online Payment Kaise Kare, in Hindi

Online Payment Kaise Kare, in Hindi

  • अगर आप कार्ड सिलेक्ट करते है तो आपको कार्ड नंबर दर्ज करना होगा उसके बाद कार्ड Expiry month and year सिलेक्ट करना है।
  • उसके बाद कार्ड के पीछे 3 डिजिट का नंबर लिखा है उसे CVV नंबर कहते है वो नंबर CVV के आप्शन बॉक्स में दर्ज करे।
  • उसके बाद Pay आप्शन पे क्लिक करना है।
  • अब आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पे एक OTP आएगा वो OTP सबमिट करना है। पेमेंट हो जाएगा।
नोट : ऊपर आपको Promocode नाम का एक आप्शन दिखाई दिया होगा उसमे कोड ऐड करके डिस्काउंट कैशबैक प्राप्त कर सकते है।
.
दोस्तों सभी वेबसाइट-एप्प एवं नेटबैंकिंग और कार्ड की पेमेंट प्रोसेस मिलती जुलती ही होती है। बस आपको थोड़ा वहां पे  INSTRUCTION फॉलो करना है और आगे बढना है। उम्मीद करते है आपको ऑनलाइन पेमेंट कैसे करते है यह समझ में आ चुका होगा। अगर ऑनलाइन पेमेंट करते समय आपको कुछ परेशानी का सामना करना पड़े या कुछ समझ में ना आये तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते है।
.

यह आर्टिकल भी जरुर पढ़े :

जिला मजिस्ट्रेट कैसे बने.. जाने यहाँ  मिनी बैंक कैसे खोले, बैंक मित्र कैसे बने
बैंक कर्मचारियों के खिलाफ शिकायत कैसे दर्ज करे बैंक में PO कैसे बने जाने यहाँ
सरकार दे रही है एक लाख रुपये..पढ़े पूरी जानकारी बैंक में क्लर्क की जॉब कैसे प्राप्त करे
Upsc सिविल सर्विस परीक्षा की तैयारी कैसे करे PF अकाउंट को आधार कार्ड से ऐसे करे
DM कैसे बने, डीएम बनने के लिए क्या करे रेलवे में जॉब-नौकरी कैसे पाए
अब मोबाइल से बनवा सकेंगे इलेक्शन कार्ड  बैंक में जॉब करना चाहते है तो ये जरुर पढ़े
पैन कार्ड बनाने वालो हो जाओ सावधान CSC सेण्टर खोले और पैसे कमाए
डीएसपी बनने के लिए क्या करे जाने यहाँ बाइक बीमा कैसे करे घर बैठे
बैंकिंग यूजर हो जाओ सावधान सरकारी जॉब पाने के लिए यह जरुर पढ़े
वोटर कार्ड में सुधार ऐसे करे घर बैठे IRCTC Offer – दस हजार रुपये कमाने का मौक़ा
मिनी बैंक खोले और हजारों कमाए गैस सब्सिडी आपको मिल रही है या नहीं कैसे पता करे

यह जानकारी अगर पसंद आये या इससे जुडा आपका कोई भी सुझाव या सवाल है तो आप हमें कमेंट करके बता सकते है एवं इस आर्टिकल को शोशल साइट्स पर शेयर करना ना भूले ताकि यह आर्टिकल अधिक से अधिक स्टूडेंट पढ़ सके !

6 thoughts on “ऑनलाइन पेमेंट कैसे करे | Online Payment Kaise Kare, in Hindi”
  1. Monika rana says:

    Good thnks

  2. very nice information thanks for sharing sir

  3. Net banking mein user ID or password konsa dalna h

  4. जो बैंक द्वारा जनरेट किया जाता है और आपको मिलता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *