पुलिस कमिश्नर कैसे बने, पुलिस आयुक्त (Police commissioner Kaise Bane in Hindi) पुलिस कमिश्नर की नौकरी कैसे पाए? आगे पढ़े पूरी जानकारी.
पुलिस कमिश्नर कैसे बने (Police commissioner Kaise Bane in Hindi)
पुलिस विभाग में पुलिस कमिश्नर एक बहुत बड़ा पद है. पुलिस में यह पद पाना आसान कार्य नहीं है लेकिन नामुमकीन भी नहीं है. पुलिस विभाग में पुलिस कमिश्नर बनने के लिए आपको कड़ी मेहनत करनी पड़ सकती है. वर्षों की मेहनत और अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए यह पद दिया जाता है.
इस पद पर किसी काबिल व्यक्ति को ही नियुक्त किया जाता है. क्योंकि यह एक जिम्मेदार पद है. जो व्यक्ति इस पद की गरिमा को समझ सकता है, जो व्यक्ति इस पद के कारभार को भालने में सक्षम है, उसे ही यह पद दिया जाता है
ऐसे बन सकते है पुलिस कमिश्नर (How to become a police commissioner in Hindi)
यूपीएससी आईएएस परीक्षा पास होने के बाद ही आप कलेक्टर, आईपीएस, कमिश्नर, पब्लिक सेक्टर का हेड, चीफ सेक्रेटरी या कैबिनेट सेक्रेटरी जैसे बड़े अहोदे पर जा सकते है. अगर आप आईएएस परीक्षा पास करना चाहते हैं तो आपको कड़ी मेहनत के लिए तैयार रहना होगा. युपीएससी द्वारा आयोजित आईएएस परीक्षा में हर साल लाखों छात्र आवेदन करते हैं लेकिन कुछ ही छात्र इस परीक्षा में सफल होते हैं.
भारतीय प्रशासनिक सेवा- आईएएस (Indian Administrative Services- IAS)
भारत सरकार की विभिन्न सरकारी परीक्षाओं में आईएएस (IAS) यह एक है. इसे हम भारतीय प्रशासनिक सेवा (Indian Administrative Services) कहते है. इस परीक्षा में पास होने के लिए आपको बहुत मेहनत करनी पड़ सकती है. आईएएस परीक्षा का आयोजन यूपीएससी (UPSC) की करती है. अगर आपको पुलिस कमिश्नर बनना है तों आपको आईएएस परीक्षा पास करना आवश्यक है.
यूपीएससी आईएएस के लिए पात्रता (Eligibility for IAS)
आईएएस के लिए आप किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक उत्तीर्ण होना आवश्यक है. इसमें विषय की ऐसी कोई शर्त नहीं है, आप किसी भी शाखा से स्नातक उत्तीर्ण होकर आवेदन कर सकते है.
यूपीएससी आईएएस के लिए आयु सीमा (Age limit for IAS)
- आईएएस के लिए सरकार द्वारा न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष रखी गई है.
- आईएएस के लिए अधिकतम आयु सीमा आयु सीमा 32 वर्ष निर्धारित है.
- जनरल के लिए अधिकतम आयु सीमा 32 वर्ष निर्धारित की है.
- वही, ओबीसी के लिए अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष निर्धारित है.
- एससी/एस टी श्रेणी के लिए अधिकतम आयु सीमा 37 वर्ष निर्धारित है.
- विकलांग श्रेणी के लिए अधिकतम आयु सीमा 42 वर्ष है.
ऊंचाई और छाती (Height and chest)
- ऊंचाई: जो आवेदक आईएएस परीक्षा के तहत पुलिस कमिश्नर बनना चाहते है उन पुरुष आवेदकों की हाइट 165 सेमी होना चाहिए और महिला आवेदकों की हाइट 150 सेमी होना चाहिए. इसमें एससी/एसटी उम्मीदवारों को 5 सेमी की छुट दी गई है.
- छाती: जो लोग आईएएस परीक्षा के तहत पुलिस कमिश्नर बनना चाहते है उन पुरुष उम्मीदवारों की छाती 84 सेमी होना चाहिए. इसमें महिलाओं के लिए 79 सेमी है.
परीक्षा में दिए जाने वाले अवसर (Opportunities offered in the examination)
आईएएस की परीक्षा देने के लिए शिक्षा विभाग द्वारा हर श्रेणी के विद्यार्थी के लिए विभिन्न अवसर प्रदान किये गए है. जो इस तरह है-
- सामान्य वर्ग का कैंडिडेट 32 साल की उम्र तक 6 बार परीक्षा दे सकते है.
- ओबीसी वर्ग के कैंडिडेट्स 35 सालों की उम्र तक 9 बार एग्जाम दे सकते है.
- एससी/एसटी वर्ग के कैंडिडेट्स को 37 साल तक जितनी बार चाहें, पेपर दे सकते है.
- सामान्य वर्ग के दिव्यांग छात्र 42 साल की उम्र तक 9 बार एग्जाम दे सकते है.
आईएएस की परीक्षा (IAS examination)
यूपीएससी द्वारा हर वर्ष (आईएएस) सिविल सेवा परीक्षा आयोजित की जाती है. आईएएस की परीक्षा तीन चरणों में ली जाती है. छात्रों को आईएएस की परीक्षा पास करने के लिए निम्नलिखित चरणों से गुजरना होता है.
प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Exam)
- परीक्षा के पहले चरण में दो पेपर्स दिए जाते हैं, पहला सामान्य अध्ययन (General Studies) यह पेपर 200 अंको का होता है.
- सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाईप होते हैं. जिन्हें हल करने के लिये आपको दो घंटों का समय मिलता है.
- दूसरा पेपर है सिविल सर्विसेज एप्टीट्यूड टेस्ट (Civil Services Aptitude Test) का होता है.
- यह पेपर भी 200 अंको का होता है. इसमें सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाईप होते हैं.
- जिन्हें हल करने के लिये आपको दो घंटों का समय मिलता है.
- यह परीक्षा जून के महीने में आयोजित की जाती है.
मुख्य परीक्षा- (Main Exam)
- यहा आपको कुल 9 पेपर देने होते है. प्रत्येक पेपर के लिये तीन घंटों का समय दिया जाता है.
- इन सभी पेपरों का कुल योग करीबन 1750 अंकों का होता है.
- ध्यान दें कि इन पेपर्स के अंक अंतिम परिणाम में जोड़े जाते हैं.
- यह परीक्षा अक्टूबर के महीने में आयोजित की जाती है.
साक्षात्कार अथवा व्यक्तित्व परिक्षण (Interview / Personality Test)
मुख्य परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाता है. यह सिविल सेवा परीक्षा का अंतिम और सबसे महत्वपूर्ण चरण होता है. साक्षात्कार कुल 750 अंकों का होता है. यह फरवरी से अप्रैल के मध्य में आयोजित किया जाता है.
पढ़ाई कैसे करें (How to study)
- सबसे पहले आप सिलेबस की विस्तृत जानकारी हासिल कर ले.
- जिन मुद्दों पर अधिक प्रश्न पूछे गए है उनकी विस्तृत सूची बनाइए.
- अधिकांश आप टाइम टेबल के अनुसार पढ़ाई करने की कोशिश करे.
- अपने आपको समझदार और अनुशासित बनाये रखे.
- आप हर टॉपिक को पढ़कर समझ लिया करे और उसे लिखते रहें.
- हर सिलेबस की मिनी नोट्स तैयार करें.
- पुराने आये हुए प्रश्नों की अच्छे से फाइल बनाए और खुद से सॉल्व करे.
- जब भी परीक्षा देने जाए तों आपकी मुद्रा प्रसन्नतापूर्वक होनी चाहिए.
- पढाई करते वक्त अपने मन को न भटकाए, एक बार जों सोचा है, कर दिखाए.
कुछ संक्षिप्त जानकारी (Some brief information)
आईएएस के लिए आपको स्नातक होना जरूरी है, इसके लिए आप यूपीएससी (UPSC) की तैयारी करे. आपको तीन चरणों से परीक्षा पास करनी होगी. पहला चरण प्रारंभिक परीक्षा, दूसरा चरण मुख्य परीक्षा और तीसरा चरण साक्षात्कार. यहीं से आवेदकों को नियुक्त किया जाता है.
- पढ़े: यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कैसे करे
- पढ़े: UPSC परीक्षा की तैयारी ऐसे करे – एक्सपर्ट टिप्स
सफलता के विषय में चाणक्य की नीति (Chanakya’s policy concerning success)
आचार्य चाणक्य कहते हैं कि वही व्यक्ति समझदार और सफल है, जिसे इस प्रश्न का उत्तर हमेशा मालूम रहता है. समझदार व्यक्ति जानता है कि वर्तमान समय कैसा चल रहा है, अभी सुख के दिन हैं या दुख के? इसी के आधार पर वह कार्य करता हैं. यदि सुख के दिन हैं तो अच्छे कार्य करते रहना चाहिए और यदि दुख के दिन हैं तो अच्छे कामों के साथ धैर्य बनाए रखना चाहिए. दुख के दिनों में धैर्य खोने पर अनर्थ हो सकता है.
दोस्तों, बताने का यह तात्पर्य है कि आप आईएएस जैसे ए क्लास परीक्षा के लिए पढाई करते है और किसी कारणवश आप सफल नहीं हो पाते है. तों ऐसे में आपको हार मानने या अपना धैर्य खोने की जरूरत नहीं है. आप इसी परीक्षा की फिर से तैयारी कीजिये. यकीनन आप सफल हो जायेंगे और देश की सेवा का सबसे बड़ा अवसर आपको मिलेगा.
आईएएस परीक्षा से पुलिस कमिश्नर बने (Police Commissioner Kaise Bane in Hindi)
जैसे ही आप आईएएस परीक्षा पास हो जाते है उसके बाद आप आईपीएस ऑफिसर की पोस्ट पा सकते है. आईपीएस ऑफिसर से पदोन्नति पाकर कुछ सालो बाद आप पुलिस कमिश्नर बन सकते है. पुलिस कमिश्नर एक बहुत ही बड़ी जिम्मेदारी वाली पोस्ट होती है.
इसलिए हर कोई पुलिस कमिश्नर नहीं बन सकता है, इसके लिए आपका कुछ वर्षों का बेहतर प्रदर्शन देखा जाता है. आपके अच्छे प्रदर्शन और आपकी काबिलियत को देखते हुए, आपको पुलिस कमिश्नर के पद पर पदोन्नत किया जाता है.
Author: Nevindra
यह भी जरुर पढ़े
- सिर्फ 5-10 हजार में शुरू करें ये बिजनेस हर महीने होगी मोटी कमाई
- आप काम की कर रहे है तलाश तों कम बजट में शुरू करे ये व्यापार
- अगर आपके पास पैसे नहीं रुकते, तो अपनाएं ये उपाय
- गुगल से जुड़े घर बैठे हजारों रुपये कमाए
- चींटियाँ Google से तेज़ और मनुष्यों से ज्यादा ताकतवर है
- हवा से पानी बनाने वाली मशीन के बारे में जाने
- सरकारी नौकरी आसानी से कैसे पाए, जाने यहां
- बगैर कुछ गिरवी रखे बैंक से लोन कैसे ले, जाने यहां
- निवेश के बिना ऐसे करें कमाई
- बरमूडा ट्राएंगल जो हवा से प्लेन जैसी चीजे गायब कर देता है
- सरकारी योजनाओं का लाभ उठाये और बेरोजगारी से मुक्त हो जाए
Tags: Police commissioner kaise bane, eligibility, education, age, height, chest, selection, exam, salary.
Niraj Shende says
sir muje police commissioner banna hai.
police commissioner banna hai.
police commissioner banna hai.
police commissioner banna hai.
police commissioner banna hai abhi mai 12th pcm se pas ho chuka hu abhi kya karu
Tricks King says
नीरज जी, इसके लिए ग्रेजुएशन जरुरी है. आर्टिकल में इसकी जानकारी दी गई है.
Sonu pal says
Sir mujhe ips officer bnna h meri hight 160cm or mai 12th pass krr chuka hu maine 12th agriculture se ki h ab mujhe kya krna h please aap btaye
Meri age 18 year
Tricks King says
– आप कौन से कैटेगरी में आते है?
– IPS के लिए Graduation के बाद अप्लाई कर सकते है.
.
अधिक जानकारी के लिए आप यहां क्लिक करे.
Deepak kuahwaha says
Mujhe bhi ips bnna h 12 th k baad kya kre??
Tricks King says
आप पहले अपना ग्रेजुएशन पूरा करे..