Dandruff hatane ke gharelu upay, Dandruff se chhutkara kaise paye, Dandruff hataye sirf 10 dino me, Dandruff ka safaya kaise kare in hindi.
डैंड्रफ की समस्या से मुक्ति पाने के लिए कुछ ऐसे असरदार घरेलु इलाज
आजकल डैंड्रफ समस्या उत्पन्न होना आम बात है, बहुत से लोग इस समस्या ग्रस्त है। डैंड्रफ का बालों में होना एक सिरदर्द बन जाता है, बालों में खुजली होना, बाल झड़ना आदि समस्या डैंड्रफ के वजह से होती है। इसलिए इस समस्या को सुलझाना बहुत जरुरी है। डैंड्रफ को बालो से साफ़ करने के लिए आज तक आपने कई सारे उपाय आजमाए होंगे, उसमे से आपको कितना प्रतिशत सही रिजल्ट मिला है वो सिर्फ आपको ही पता है।
हम लोग इसके लिए अधिकतर इस समस्या से मुक्ति पाने के रेडीमेट हेअर प्रोडक्ट इस्तेमाल करते है, कई सारे पैसे खर्च करते है लेकिन फिर भी डैंड्रफ पीछा ही नहीं छोड़ता। कई सारे हेअर प्रोडक्ट के वजह से भी बालो में डैंड्रफ तैयार हो जाता है।
बालो में डैंड्रफ होने के कुछ कारण व उसके कुछ असरदार उपाय
Some reasons for having dandruff in the hair and some of its solutions :
दरअसल बालो में डैंड्रफ होने के कुछ कारण है जैसे, उचित खानपान ना होना, बाल ठीक से साफ़ ना करना, शैम्पू ठीक से ना करना, हेअर प्रोडक्ट का अधिक प्रयोग करना, जरुरत से ज्यादा चिंता नहीं करना, इन कारणों से हमारे बालो में रुसी का संक्रमण बढ़ता है। बालो में अधिक प्रमाण में डैंड्रफ बढ़ने से बालो में और सर में काफी उत्पन्न हो सकती है, इसलिए इस समस्या को अनदेखा ना करें।
आज हम आपको इस लेख में डैंड्रफ की समस्या से मुक्ति पाने के लिए कुछ ऐसे असरदार घरेलु इलाज के बारे में बताने जा रहे है, जिससे एक सप्ताह में ही आपके बालो में से रुसी अर्थात डैंड्रफ गायब हो जायेगा। आपके बालो में खुजली होना तथा बाल झड़ना आदि समस्याओं से भी मुक्ति मिल जाएगी। प्रत्येक मनुष्य ने अपने बालो की केयर करना बहुत जरुरी है, क्योंकी, बालो से चहरे पर रौनक आती है, चेहरा सुन्दर व शोभिवंत दिखता है। तो चलिए अब आगे जानते है कैसे रखे बालो खयाल, कैसे करे डैंड्रफ का सफाया।
रूसी हटाने के घरेलु उपाय और नुस्खे – Removing Dandruff from Hair in Hindi
हम यहां पर बालो से रुसी हटाने के लिए 2 तरीके बताने जा रहे है, जो बहुत ही असरदार उपाय है। आप अपने घर ही बिना कोई रुपया खर्चा किये अपने बालो से डैंड्रफ हटा सकते है, डैंड्रफ का सफाया कर सकते है।
1. निम्बू और नारियल तेल से मालिश – Massage with lemon and coconut oil
➤ एक कटोरी 2 चम्मच नारियल तेल ले,
➤ अब उसे अच्छे से गर्म करले,
➤ अब उसमे 2 चम्मच निम्बू का रस मिलाये,
➤ अब उस मिश्रण को अपने बालो के जड़ो पर लगाकर हल्का हल्का मसाज करे,
➤ यह प्रक्रिया नहाने से 30 मिनट पहले करे,
➤ अब शैम्पू से बाल अच्छे से धो ले,
➤ यह प्रक्रिया सप्ताह में 3-4 बार करे, इस तरह 2-3 सप्ताह इस विधी के प्रयोग से आपको आपके बालो में खुजली होना तथा बाल झड़ना आदि समस्याओं से भी मुक्ति मिल जाएगी, आपके बालो में से डैंड्रफ गायब हो जायेगा।
2. नीम के पत्तो का रस – Neem juice
➤ मुट्ठी भर नीम के ताजा पत्ते ले,
➤ अब उन पत्तो को अच्छे पानी से साफ़ कर ले,
➤ अब उन पत्तो को पीस कर पेस्ट बना ले,
➤ अब उस पेस्ट को अपने बालो के जड़ो तक 10 मिनट लगाके रखे,
➤ अब शैम्पू से बाल अच्छे से धो ले,
➤ यह प्रक्रिया सप्ताह में 3-4 बार करे, इस तरह 2-3 सप्ताह इस विधी के प्रयोग से आपको आपके बालो में खुजली होना तथा बाल झड़ना आदि समस्याओं से भी मुक्ति मिल जाएगी, आपके बालो में से डैंड्रफ गायब हो जायेगा।
अगर How we remove dandruff from hair in hindi यह जानकारी अच्छी लगी तो इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक शेअर करे तथा इस लेख संबंधी अगर किसी का कोई भी सुझाव या सवाल है तो वो हमें कमेंट कर के पूछ सकते है।
Nisha Arora says
अच्छा लेख ! मैं अच्छे परिणाम के साथ अमृता फार्मा के मस्तानी हेयर एंटी-डैंड्रफ लोशन का इस्तेमाल कर रही हूं और इससे मेरे बालों का डैंड्रफ एक महीने के भीतर निकल गया है, आप भी इसे इस्तेमाल करे और अपनी प्रतिक्रिया दे |
Tricks King says
Jii jarur..