हमने अपने पिछले आर्टिकल में मेमोरी कार्ड का डिलीट हुवा कैसे वापस लाया जाता है यह सीखा है। लेकिन उस तरीके से सिर्फ 500 तक डाटा रिकवर कर सकते है। वह आर्टिकल आप निचे दी गई लिंक से पढ़ सकते है।
Method: 1
मेमोरी कार्ड का डिलीट हुवा डाटा वापस लाने का तरीका
अगर आपने हमारा पिछला आर्टिकल अर्थात मेमोरी कार्ड का डिलीटेड डाटा कैसे वापस लाये – Method:1 – यह आर्टिकल नहीं पढ़ा होगा तो आप ऊपर दी गई लिंक पर विजिट करके वो आर्टिकल पढ़ सकते है।
आज हम इस आर्टिकल में मेमोरी कार्ड का डिलीटेड डाटा कैसे वापस लाये Method:2 के बारे में जानने वाले है। इस Method से हम 1gb तक का डाटा रिकवर कर सकते है। वो भी बिल्कुल फ्री में। Method:1 में हम सिर्फ 500mb तक ही डाटा रिकवर कर सकते थे लेकिन Method:2 में हम 1000mb अर्थात 1gb तक डाटा रिकवर कर सकते है।
मेमोरी कार्ड का 1gb डाटा रिकवर करने के लिए आपको एक सॉफ्टवेयर डाउनलोड करना पड़ेगा जिसका साइज सिर्फ 5mb तक ही है। यह सॉफ्टवेयर निचे दी गई लिंक से डाउनलोड करें।
Download Memory Card Data Recovery Software
यदि उपरोक्त लिंक से सॉफ्टवेयर डाउनलोड नहीं हो रहा है या फिर इंस्टॉल नहीं हो रहा है तो आप Google search में iCare Data Recovery Software Pro Free Edition नाम लिख के सर्च करें और iCare Data Recovery Software डाउनलोड कर इंस्टॉल करे। आगे जाने मेमोरी कार्ड का डिलीट हुवा डाटा इस सॉफ्टवेयर से कैसे वापस लाया जाता है।
.
Memory Card Ka Deleted Data Kaise Recover Kare
♦ सबसे पहले उपरोक्त लिंक अथवा गूगल से iCare Data Recovery Software डाउनलोड करे।
♦ उसके बाद उस सॉफ्टवेयर को अपने कंप्यूटर में इंस्टॉल करे।
♦ उसके बाद उस सॉफ्टवेयर को ओपन करें। वोह सॉफ्टवेयर इस तरह खुलेगा।
.
♦ अब Deleted File Recovery के विकल्प पर क्लिक करें। अब आपको वहां पर कंप्यूटर के सभी ड्राइव दिखाई देंगे।
.
♦ अब जिस ड्राइव में आपकी मेमोरी कार्ड दिखाई दे रही होंगी उसे सिलेक्ट करे और निचे Next बटन पर क्लिक करें।
.
♦ अब आपका सभी Deleted Data स्कैन होने लगेगा। जो डाटा स्कैन नहीं हुवा है उसके लिए Deep Scan Recovery पे क्लिक करके Next पे क्लिक करें।
.
♦ Next पे क्लिक करने के बाद सभी डिलेटेड डाटा स्कैन होना सुरु हो जायेगा। इसमें जितना डाटा रहेगा उतना अधिक समय लगेगा।
♦ अब कुछ देर बाद सभी स्कैन हो जायेगा। अब जो जो डाटा रिकवर करना है उसे सिलेक्ट करे और Next बटन पे क्लिक करें।
♦ अब कुछ ही देर में आपका सिलेक्टेड डाटा रिकवर हो जायेगा। इस तरह आप 1gb तक का डिलेटेड डाटा रिकवर कर सकते है। लेकिन 1gb से अधिक डाटा रिकवर करने के लिए आपको इस टूल्स को अपग्रेड करना पड़ेगा अर्थात पैसे लगेंगे क्योकि यह एक Paid tools भी है।
इस तरह हम अपने मेमोरी कार्ड का Deleted Data Recover कर सकते है। यदि किसी को इस ट्रिक का प्रयोग करने में कोई परेशानी हो रही है तो वोह हमें टिप्पणी कर निश्चित रूप से बताएं और इस लेख को अपने मित्रों को शेयर करना ना भूलें।
Related Article
how to recover permanently deleted videos from iphone| says
Step 1: Go on line and uncover a legitimate information recovery software program that’s suitable for your use and which you obtain practical and download it. Right after downloading it, open it and proceed together with the following tutorial.