How To Secure Our Gmail Account ?

Abletricks.com एक नया Gmail ट्रिक्स लेकर आया है। इस में हम जानेंगे की अपने Gmail id को सुरक्षित कैसे करे? Gmail अकाउंट में हमारी महत्वपूर्ण जानकारी Save की हुई होती है, बहुत से ऑनलाइन Wallet, Web Site के अकाउंट, कुछ बैंक के अकाउंट भी से Gmail id से जुड़े होते है इसीलिए हमें GMAIL अकाउंट को सुरक्षित करना बहुत जरुरी है।

अगर हमारा GMAIL अकाउंट सुरक्षित नहीं तो ऑनलाइन में कुछ भी सुरक्षित नहीं है क्योकि बिना GMAIL अकाउंट के ऑनलाइन में कुछ भी नहीं हो सकता।

आजकल सबसे ज्यादा हैकिंग GMAIL अकाउंट को हैक करके ही की जाती है इसीलिए सबसे पहले अपने GMAIL अकाउंट को ही सुरक्षित करे।

GMAIL अकाउंट को सुरक्षित करने के तरीके 

Follow Step :
.
➲ Strong Password 
.
➲ Recovery Email & Mobile Number 

१) Strong Password 
सबसे पहले हमें अपने Gmail अकाउंट का पासवर्ड मजबूत (Strong) करना होगा। पासवर्ड में अपना Name, SirName, Mobile Number, DOB ऐसे शब्दो का प्रयोग ना करे, पासवर्ड  बनाने के लिए ऐसे शब्दो का इस्तेमाल करे जिसका हमसे कोई संबंध ना हो।

२) Recovery Email & Mobile Number 
Gmail Account बनाते समय हमें मोबाइल नंबर और Recovery Email डालनी पड़ती है। ईमेल में अपना व्यक्तिगत (personal) मोबाइल नंबर ही डाले ताकि अगर अपनी gmail अकाउंट का पासवर्ड बदलना है या फिर भूल गए है उस समय यह मोबाइल नंबर बहुत हो उपयोगी साबित होता है।

Note
मोबाइल नंबर से Gmail अकाउंट को हैक करना बहुत आसान होता है, इसीलिए अपना मोबाइल नंबर किसीके साथ शेअर ना करे एव अपना निजी मोबाइल नंबर ही जीमेल अकाउंट में दर्ज करें।

Gmail Account बनाते समय Recovery Email भी दर्ज करनी पड़ती है, इसीलिए Gmail Account में ऐसी Recovery Email दर्ज करे जो पूरी तरह सुरक्षित हो। अगर अपनी Recovery Email सुरक्षित नहीं तो अपना Gmail अकाउंट भी सुरक्षित नहीं है, इसीलिए सबसे पहले अपने Recovery Email को भी सुरक्षित करे उसके बाद ही वो ईमेल दर्ज करे।

 

Strong Password  & Strong Recovery Email & Mobile Number का प्रयोग करके हम अपने Gmail अकाउंट को सुरक्षित कर सकते है। क्योकि Gmail अकाउंट Hack होने का सबसे बड़ा कारण loose password और Unsecured Recovery Email & Mobile Number ही होता है।

अपने Gmail Account की सुरक्षा अपने हाथ में है। अपनी Gmail ID को सुरक्षित करने के लिए ऊपर दिए हुये Step Follow करे।

ये भी अवश्य पढ़े :

दोस्तों, आपको ये लेख अगर अच्छा लगा या पसंद आये तो इस लेख को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक शेअर करे। और अगर इस लेख से जुड़ा आपका कोई सवाल है तो आप निचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते है।

7 thoughts on “Gmail अकाउंट को सुरक्षित (Secure) कैसे रखे | Secure your Gmail account”
  1. Gmail open karne pr gmail red kue dikhta hai pr pahle aisha nhi hota tha

  2. Rakesh kumar says:

    बहुत अच्छी जानकारी

  3. Rakesh kumar says:

    बहुत अच्छी लेख

  4. Pinku kumar singh says:

    gmail acount delete kese kare

  5. Go to your Google Account.
    On the left navigation Panel, click Data & personalization.
    On the Download, delete, or make a plan for your data panel, click Delete a service or your account.
    On the Delete your Google Account panel, click Delete your account.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *