आज हम इस लेख में एक उपयोगी मेमोरी कार्ड टिप्स के बारे में जानने वाले है। इस लेख का टॉपिक है – Memory Card Ka Deleted Data Kaise Recover Kare : How To Recover Deleted Data From Memory Cards : मेमोरी कार्ड का डिलीट हुवा डाटा वापस लाने का तरीका।
कई बार हमारी मेमोरी कार्ड से उपयोगी डाटा डिलीट हो जाता है और हम उसे वापस प्राप्त नहीं कर पाते। यह समस्या सिर्फ आपकी और हमारी नहीं है बल्कि यह समस्या सभी मेमोरी कार्ड यूजर्स की है। कई सारे लोग इस समस्या के शिकार हो चुके है।
कई लोगों को अपना आवश्यक डाटा खोना पड़ा है। कई लोग मेमोरी कार्ड को एक प्राइवेट चिप्स की तरह उपयोग करते है और उसमे अपना प्राइवेट डाटा सेव करके रखते है। ऐसे में अगर वह प्राइवेट डाटा डिलीट हो जाता है तो उन्हें कैसा लगता होगा इसका आप अंदाज़ा लगा सकते है।
लेकिन अब किसी को चिंता करने की कोई जरुरत नहीं क्योकि AbleTricks.Com ने एक ऐसा टूल्स खोज निकाला है जिसके द्वारे हम बहुत ही आसानी से अपने मेमोरी कार्ड का डिलीट हुवा डाटा पुनर्प्राप्त कर सकते है। तो चलिए अब आगे जानते है उस टूल्स के बारे में।
मेमोरी कार्ड को रिकवर करने के लिए आपको एक सॉफ्टवेयर डाउनलोड करना पड़ेगा जिसका साइज 15 से 20 MB तक है। यह सॉफ्टवेयर निचे दी गई लिंक से डाउनलोड करें।
Download Memory Card Recovery Software
सॉफ्टवेयर उपरोक्त लिंक से डाउनलोड करे, उसके बाद उसे अपने कंप्यूटर में इंस्टॉल करे। आगे जाने मेमोरी कार्ड का डिलीट हुवा डाटा इस सॉफ्टवेयर से कैसे रिकवर करे।
Memory Card Ka Deleted Data Kaise Recover Kare
♦ सबसे पहले उपरोक्त लिंक से Memory Card Recovery Software डाउनलोड करे।
♦ उसके बाद उस सॉफ्टवेयर को अपने कंप्यूटर में इंस्टॉल करे।
♦ उसके बाद उस सॉफ्टवेयर को ओपन करें। आप आपको वहां आपके कंप्यूटर के सभी ड्राइव दिखाई देंगे।
♦ अब जिस ड्राइव में आपकी मेमोरी कार्ड दिखाई दे रही होंगी उसे सिलेक्ट करे और निचे Scan बटन पर क्लिक करें।
♦ अब आपका सभी Deleted Data Recover होने लगेगा।
इस सॉफ्टवेयर से 500 MB तक का सभी Deleted Data Recover कर सकते है। लेकिन 500 MB से अधिक डाटा रिकवर करने के लिए आपको इस टूल्स को अपग्रेड करना पड़ेगा अर्थात पैसे लगेंगे क्योकि यह एक Paid tools भी है।
इस तरह हम अपने मेमोरी कार्ड का Deleted Data Recover कर सकते है। यदि किसी को इस ट्रिक का प्रयोग करने में कोई परेशानी हो रही है तो वोह हमें टिप्पणी कर निश्चित रूप से बताएं और इस लेख को अपने मित्रों को शेयर करना ना भूलें।
.
.
Leave a Reply