Abletricks.com एक नया ट्रिक्स लेकर आया है। यह एक Gmail tricks है, इस ट्रिक्स में हम जानेंगे की जीमेल अकाउंट में डाली हुई जानकारी कैसे बदलते है। इस जानकारी को बदलना क्यों जरुरी हो जाता है ?… आगे पढ़ते है इस बारे…
जब हम Gmail अकाउंट बनाते है उस समय कुछ गलतिया हो जाती है …
१) नाम और कुलनाम में सुधार करना,
२) जन्मतारीख में बदलाव करना,
३) Recovery ईमेल एड्रेस तथा मोबाइल नंबर बदलना,
४) Gender बदलना,
इन सभी जानकारी में बदलाव किया जा सकता है और इनमें कुछ गलत जानकारी डाली गई है तो इनमे बदलाव करना जरुरी भी है। अगर हम इनमे बदलाव नहीं करते है तो हमें आगे चलके परेशानियों सामना करना पड़ेगा।
उदाहरण के लिए :-
जब हम अपना पासवर्ड भूल जाते तब हमें Recovery ईमेल एड्रेस तथा मोबाइल नंबर की आवश्यकता पड़ती है। अगर हमारे ईमेल अकाउंट में कोई गलत रिकवरी ईमेल एड्रेस तथा गलत मोबाइल नंबर डाला हुवा है तो हमें कभी भी अपना पासवर्ड फिर से वापस नहीं मिल सकता इसीलिए जीमेल अकाउंट सभी जानकारी जाँच कर ही भरे या फिर गलत जानकारी डाली हुई है तो उसे सुधारे।
Gmail अकाउंट की जानकारी कैसे बदले
Follow Step :-
१) सबसे पहले ब्राउज़र में www.gmail.com पर विजिट करे।
२) अब अपने जीमेल अकाउंट में अपनी email id एव password डालकर लोग इन करे।
३) जीमेल को Basic HTML में खोले।
४) अब ऊपर दिए हुए Account विकल्प पे क्लिक करे।
यह जानकारी अगर आपको अच्छी लगी तो इस लेख को अपने मित्रो में शेअर करना ना भूले तथा इस लेख से जुड़ा किसी का अगर कोई भी सवाल है तो वो हमें कमेंट करके पूछ सकते है।
Leave a Reply