KBC के जरिये रोजाना 1 लाख रुपये जीतने का ये मौक़ा ना गँवाये, Ghar Baithe Jeeto Jackpot इस ऑफर के जरिये हर दिन लाखो कमाए, घर बैठे 1 lakh रुपये कमाने का मौक़ा।
जल्द ही आनेवाला है कौन बनेगा करोडपति सीजन दस
कौन बनेगा करोड़पति 2018 का फॉर्म कैसे भरे जाने यहां
आप लोग तो जानते ही होंगे, इंडिया का सबसे बड़ा रियलिटी शो KBC अर्थात कौन बनेगा करोडपति इस शो के बारे में। यह शो बाॅलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन जी होस्ट करते थे। यह शो अभी जल्द ही वापस लौटने वाला है क्योंकि KBC का 10 वां सीजन जल्दी ही शुरू होने वाला है।
वैसे कौन बनेगा करोडपति इस शो का अभी कोई ऑफिसियल अनाउंसमेंट नहीं हुवा है, लेकिन जल्द ही अनाउंसमेंट किया जा सकता है। हर साल की तरह इस साल भी इस शो को अर्थात इस शो के 10 वें इस सीजन को भी बाॅलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन जी ही होस्ट करने वाले है। कौन बनेगा करोडपति इस रियलिटी शो का 10 वां सीजन शुरू होने से पहले आपको KBC के जरिये रोजाना 1 लाख रुपये जीतने का मौका दिया जा रहा है, जिसके बारे में हम आगे सविस्तर से जानेंगे।
यह भी जरुर पढ़े :
केबीसी के जरिये रोजाना 1 लाख रुपये जीतने का मौका ये मौक़ा ना गँवाये
भारत का सबसे बड़ा रियलिटी शो कौन बनेगा करोडपति इस शो के जरिये आपको घर बैठे हर दिन एक लाख रुपये कमाने का मौक़ा मिल रहा है। इस ऑफर से आप करोडपति तो नहीं लेकिन लखपति जरुर बन सकते है वो भी कहीं जाए बिना अर्थात घर बैठे ही इस ऑफर का लाभ ले सकते है।
केबीसी’ ने घर बैठे जीतो जैकपॉट की शुरुआत की है जिससे रोजाना 1 लाख रुपये का इनाम जीतने का अवसर मिलेगा। आपसे ऑनलाइन कुछ सवाल किये जायेंगे जिनके सही जवाब देने पर आपको 1 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा। केबीसी के फैन्स के लिए घर बैठे जीतो जैकपॉट सवाल के जरिये हर दिन 1 लाख रुपये का इनाम जीतने का एक बेहतर मौक़ा है।
.
कैसे जित सकते है 1 लाख रुपये
- अगर आप इस ऑफर का लाभ लेना चाहते है तो
kbc-sonyliv.inइस वेबसाइट पर जाए। - उसके बाद वहां पे Ghar Baithe Jeeto Jackpot इस आप्शन पे क्लिक करे।
- अगर आपको यह लिंक ना मिले तो निचे दिए हुए लिंक पे क्लिक करे।
https://kbc-sonyliv.in/kbc-ghar-baithe-jeeto-jackpot-2018/- उसके बाद वहां पे आज की तारीख वाला विकल्प देखे।
- अगर आपको वह विकल्प ना मिले तो
यहां क्लिककरे और देखे आज के तारीख वाला विकल्प, फिर उसपे क्लिक करे। - हर दिन का एक अलग सवाल होता है, उसके लिए कुछ समय सीमा रखी गई है। उस समय सीमा के अन्दर ही उस सवाल का जवाब देना होता है। साथ ही अपना नाम, ईमेल, फ़ोन, और लोकेशन दर्ज करना होता है। निचे चित्र देखे।
- ऐसा एक फॉर्म दिखाई देगा, ऊपर सवाल का जवाब देना है और अपनी कुछ डिटेल्स सबमिट करनी है।
- अगर आप सही जवाब देते है आपको इनाम मिलेगा यह कह नहीं सकते क्योंकि लक्की उम्मीदवार को लक्की ड्रॉ के जरिये विजेता चुना जाएगा उसके बाद फिर ईनाम की घोषणा की जाएगी।
- विजेता लिस्ट अगले दिन इसी पेज पर प्रकाशित की जायेगी।
.
Terms & Condition
- Answer will be valid till 6.00 PM
- Wining amount will be 1,00,000/-
- winner will be selected by luck draw on computer
दोस्तों.. KBC के जरिये रोजाना 1 लाख रुपये जीतने का ये मौक़ा ना गँवाये यह जानकारी अच्छी लगी तो इस लेख को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक शेअर करे तथा इस लेख संबंधी अगर किसी का कोई भी सुझाव या सवाल है तो वो हमें कमेंट कर के पूछ सकते है।
इस तरह की रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे व इस जानकारी को अपने मित्र व Social sites पर शेयर करे।
nice