एसबीआई (SBI) में खुलवाएं ये खाता और पाएं 5 लाख रुपए फ्री में, जरूरत के समय SBI देगा आपके परिवार को फ्री में 5 लाख रुपये, जानिये कैसे प्राप्त करे SBI से पाच लाख रुपये। Get 5 Lakh From SBI
एसबीआई (SBI) में खुलवाएं ये खाता और पाएं 5 लाख रुपए फ्री में, जरूरत के समय SBI देगा आपके परिवार को फ्री में 5 लाख रुपये, जानिये कैसे प्राप्त करे SBI से पाच लाख रुपये। Get 5 Lakh From SBI
फ्री में पांच लाख रुपए मिल रहे है.. यह न्यूज़ सुनकर मन में लड्डू फुट रहे होंगे। लेकिन कैसे मिलेंगे आपको पांच लाख रुपये, क्यों देगा SBI आपको पांच लाख रुपये, पांच लाख रुपए पाने के लिए क्या टर्म्स और कंडीशन है, यह जानने के लिए यह आर्टिकल अंतः तक पढ़े।
यह भी पढ़े :
- बेटी के जन्म पर मिलेंगे 11 हजार रुपये
- SBI से 15 हजार रुपये महिना कमाने का ये अवसर ना गवाए
- सरकार देगी 20,000 रुपये.. जाने कैसे
फ्री में 5 लाख रुपए पाने के लिए SBI का ये अकाउंट जरुर खुलवाए (Get 5 Lakh From SBI)
देश की सबसे बड़ी बैंक भारतीय State Bank of India ने एक ऐसा ऑफर शुरू किया है जिसके तहत खाता खुलवाने पर फ्री में पांच लाख रुपए का पर्सनल एक्सीडेंट इंश्योरेंस (Personal Accident Insurance) कवर मिल रहा है। वो भी बिना कोई पैसा निवेश किये और बिना किसी झंझट के। इसके लिए सिर्फ आपको भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में खाता खुलवाना होगा।
एसबीआई का यह खाता खोलने के लिए आपको SBI Bank में जाने की जरुरत नहीं है। आप यह खाता घर बैठे ही खोल सकते है। बस इसके लिए आपको SBI द्वारा लॉन्च की गई एक Mobile app download करने की आवश्यकता है। जिससे आप यह खाता बहुत ही आसानी से खोल सकते है।
खास बात यह है की, आप यह Account Zero Balance में भी खोल सकते है, क्योंकि इसमें एक सीमित समय के लिए Minimum Balance की जरूरत नहीं है और ना कोई झंझट।
यह भी पढ़े : |
SBI Yono App डाउनलोड करे और खाता खुलवाएं
- यह अकाउंट ओपन करने के लिए आपके पास आधार और पेन होना अनिवार्य है।
- आप Google play store से SBI Yono App डाउनलोड कर सकते है। इसके अलावा आप www.yonosbi.com से भी SBI Yono App डाउनलोड कर सकते है।
- उसके बाद ऑनलाइन अकाउंट ओपनिंग के लिए अप्लाई करे।
- यह अकाउंट Zero Balance में ही खुल जाएगा।
- अकाउंट खुलते ही आपका पर्सनल एक्सीडेंट इंश्योरेंस हो जाएगा, जो फ्री में किया जाएगा और यह 5 लाख रुपए का होगा।
इसके अलावा आप https://www.sbiyono.sbi/wps/portal/accountopening/home#!/customeraccountOpen इस लिंक से भी अप्लाई कर सकते है।
अधिक जानकारी के लिए यह पढ़े :
.
ये आर्टिकल भी जरुर पढ़े :
इस तरह की रोचक खबरे प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक जरुर करे और इस लेख को Social sites पर Share करना ना भूले।