दोस्तों.. वर्तमान समय में हम अपनी जरूरतों को लोन लेके पूरा कर सकते है। लेकिन बिना आयडिया के कोई भी Loan प्राप्त करना आसान नहीं है। इसके लिए हमें Loan से सबंधित सभी जानकारी होना आवश्यक होता है। जैसे लोन प्राप्त करने की प्रक्रिया, लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज आदि सभी जानकारी।
कई लोग Loan पहले से ही सोच लेते है की हमें ये लोन नहीं मिल पायेगा लेकिन ऐसा नहीं है। किसी भी Loan के लिए Apply करने से पहले उसके बारे सभी आवश्यक जानकारी प्राप्त कर लेनी चाहिए। जैसे.. उस Loan की Terms and Conditions आदि। सभी टर्म्स एंड रूल्स पता करने के बाद आप सोच सकते है की आपको लोन मिलेगा या नहीं।
कुछ लोन ऐसे भी होते है जो सिर्फ वेतनभोगी अर्थात नौकरी करनेवाले लोगों को ही दिए जाते है लेकिन कुछ कुछ लोन साधारण लोग भी आसानी से प्राप्त कर सकते है। आपातकालीन स्थिति में मिलने वाले लोन अक्सर वेतनभोगी लोगों को ही मिलते है या फिर ऐसे लोन प्राप्त करने के लिए हमें अपनी Property या Gold गिरवी रखना पड़ता है।
यह भी पढ़े :
- PaySense एप्प कैसे देता है लोन जानिये
- Cashe एप्प से लोन कैसे ले जानिये
- 5 लाख का लोन चाहिए तो ये एप्प करे डाउनलोड
- मिनटों में मिलेगा इस ATM से लोन
- 25 लाख का लोन पाए 35% सब्सिडी के साथ
.
Dhani App के बारे में
आज हम बात करेंगे एक ऐसे ही लोन एप्प के बारे में जिसकी Advertise भारतीय क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी कर रहे है। दोस्तों.. उस लोन एप्प का नाम है.. Dhani App ! इस एप्प के जरिये लोन आवेदक सिर्फ 3 मिनट में 15 Lakh रुपये तक का Loan प्राप्त कर सकता है।
विज्ञापन के अनुसार यह App मात्र 3 मिनट में Loan दे सकता है। यह लोन प्राप्त करने के लिए आवेदक के पास Aadhar Card होना अनिवार्य है क्योंकि यह लोन आधार कार्ड धारकों को ही मिल सकता है ऐसी इसकी टर्म्स एंड कंडीशन है। कई लोग इस न्यूज़ को फ्रौड भी समझ रहे होंगे लेकिन यह सच है। Dhani App आधार कार्ड पे लोन दे रहा है।
.
Indiabulls नामक कम्पनी ने बनाया है यह एप्प
Dhani app को लोंच किया है Indiabulls नामक एक कम्पनी ने जो की भारत की बहुत पुराणी कम्पनी है। यह कंपनी Real estate market में 2000 से शुरू है। वर्तमान समय में इस कम्पनी के CEO अजित मित्तल है। इस कंपनी का हेडक्वार्टर गुडगाव में है।
Indiabulls नामक यह कम्पनी Real estate sector में काम करती है साथ ही यह कम्पनी हाउसिंग लोन, कंज्यूमर लोन फाइनेंस और सिक्यूरिटी देने का भी काम करती है। इसी बिसिनेस को बढाने Dhani app को लोंच किया गया है। लेकिन इसमें एक टर्म एंड कंडीशन रखी गई है जैसे..कोई भी लोन लेने के लिए कई सारे दस्तावेज इकट्टे करने होते है उसी तरह इसमें Aadhaar Card अनिवार्य है।
.
आधार कार्ड के जरिये मिलेगा लोन
अगर आवेदक के पास आधार कार्ड नहीं है तो आवेदक लोन प्राप्त नहीं कर पायेगा। Dhani app में बिना आधार कार्ड के लोन नहीं मिलेगा। इसलिए अगर आवेदक Loan प्राप्त करना चाहता है तो आवेदक के पास Aadhaar Card होना अनिवार्य है।
वर्तमान समय में Aadhaar Card सबसे अहम् डॉक्यूमेंट में से एक है इसलिए Dhani app ज्यादा कोई दस्तावेजों मांग न करते हुए सिर्फ आधार कार्ड और बैंकिंग दस्तावेजों के जरिये 50,000 से 15 लाख तक लोन देने का दावा कर रहा है। अगर आपको इसकी अधिक जानकारी चाहिए तो आप 18604193333 इस टोल फ्री नंबर पे कॉल करके पूछ सकते है।
.
Dhani app से लोन कैसे पाए
सबसे पहले 18604193333 इस टोल फ्री नंबर पे कॉल करके सभी जानकारी प्राप्त कर ले। उसके बाद आगे बढे। गूगल प्ले स्टोर से Indiabulls Dhani – Phone se Loan यह एप्प इंस्टाल करे। उसके बाद मोबाइल नंबर से लॉगइन करे। आधार नंबर दर्ज कर वेरीफाई करे। दुसरे पेज में लोन अमाउंट, लोन पिरेड और अन्य जानकारी सिलेक्ट करे और आगे बढे। इसी तरह वहां Instruction follow करे और आगे बढे। अगर प्रोसेस ना समझे तो 18604193333 इस टोल फ्री नंबर पे कॉल करके पूछ सकते है।
जब आपका लोन अमाउंट अप्प्रोव हो जाएगा तो आपको बता दिया जाएगा और फिर कुछ ही समय में आपके बैंक अकाउंट में लोन अमाउंट क्रेडिट किया जाएगा। हो सकता है इस प्रक्रिया थोडा अधिक समय भी लग सकता है। अगर ऐसा हुवा तो आप 18604193333 इस टोल फ्री नंबर पे कॉल करके पूछ सकते है।
.
कुछ सवाल जवाब
1. इस एप्प से कितने दिन के पिरेड के लिए लोन ले सकते है ?
Ans : इस एप्प से 12 माह से 48 माह के पिरेड के लिए लोन ले सकते है।
2. इस एप्प से लोन लेने पर कितना प्रतिशत ब्याज देना होगा ?
Ans : इस एप्प से लोन लेने पर आवेदक को करीबन 12 प्रतिशत ब्याज देना होगा।
नोट : लोन लेने से पहले कस्टमर केयर टोल फ्री नंबर पे कॉल करे और इस लोन सबंधित सभी जानकारी प्राप्त उसी के बाद निर्णय ले की लोन लेना है या नहीं।
Related keyword : लोन चाहिए तो लोन मिलेगा, कैसे मिलेगा लोन जाने यहाँ, 15 लाख रुपयों का मिलेगा लोन यहाँ, कैसे पाए 50,000 से 15 लाख तक पर्सनल लोन जाने यहाँ !
यह आर्टिकल भी जरुर पढ़े :
इस तरह की रोचक खबरे प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक जरुर करे और इस लेख को Social sites पर Share करना ना भूले।
I often visit your website and have noticed that you don’t update
it often. More frequent updates will give your site higher rank &
authority in google. I know that writing articles takes
a lot of time, but you can always help yourself with miftolo’s tools which will shorten the time of creating an article to a few seconds.
Thank you for the suggestion. We will talk to your team about this.
मे रे पास तुकान हे पर तुकान चलाने के लिए पैसा नही हे मे चाहता हु मेरी जो वाफ हे वह तुकान चलाऐ हम पहले सेलमेन का पराहवट कंपनी काम करते ठे वह भी छुटगया हम चाहते कि आप हमे लोन दे। नमसकार
राजीव जी आप मुद्रा लोन के लिए अप्लाई करें.