फ्लाइट इंजीनियर कैसे बने (Flight Engineer Kaise Bane) (उड़ान इंजीनियर) एयर फ्लाइट इंजीनियर बनने के लिए क्या करे (How to become a flight engineer) (विमान अभियंता) एयर फ्लाइट इंजीनियर बनने की पूरी जानकारी।

फ्लाइट इंजीनियर कैसे बने

फ्लाइट इंजीनियर कैसे बने, Flight Engineer बनने के लिए क्या करे, जाने यहां

नमस्कार दोस्तों Abletricks.Com में आपका स्वागत है। आज हम इस आर्टिकल में एक Educational tips के बारे में जानने वाले है। इस आर्टिकल का टॉपिक है (Flight Engineer Kaise Bane) एयर फ्लाइट इंजीनियर बनने के लिए क्या करे (How to become a flight engineer) फ्लाइट इंजीनियर बनने की पूरी जानकारी।

दोस्तों यदि आप “फ्लाइट इंजीनियर कैसे बने” (Flight Engineer Kaise Bane) इस बारे में जानकारी खोज रहे है तो आप सही जगह पर आये है। इस आर्टिकल में आपको “एयर फ्लाइट इंजीनियर बनने के लिए क्या करे” इस बारे सभी आवश्यक जानकारी से परिचित किया जाएगा।

हमने देखा है कई स्टूडेंट्स “फ्लाइट इंजीनियर बनने के लिए क्या करे” इस बारे में इन्टरनेट पर जानकारी खोजते रहते है। इसी नतीजे को देखते हुए एवं स्टूडेट्स को गाइडेंस करने के लिए यह आर्टिकल लिखा जा रहा है। उम्मीद करते है, हमारा यह आर्टिकल काफी लोगों के लिए उपयोगी साबित होगा। चलिए आगे जानते है, फ्लाइट इंजीनियर (Flight Engineer) के कार्यों के बारे में।

फ्लाइट इंजीनियर के कार्य (Work of Flight Engineers)

फ्लाइट इंजीनियर्स के कार्य बेहद ही जिम्मेदारी वाले कार्य होते है, उड़ान से पहले, उड़ान के दौरान और बाद में विमान के सभी सिस्टम की जांच की जिम्मेदारी फ्लाइट इंजीनियर्स की होती है। फ्लाइट इंजीनियर्स को विमानो के सभी सिस्टम की जांच बड़े ही बारीकी से और सतर्कता पूर्वक करना होता है।

जैसे.. एयरक्राफ्ट के विंग्स की जांच पड़ताल, इंजन की पावर को एडजस्ट करने से लेकर ईंधन की जांच पड़ताल, विमान में सामान या माल के लोडिंग की जांच पड़ताल और मौसम के अनुसार उड़ान के लिए मार्ग बनाना साथ ही विमानो के सभी उपकरणों की जांच पड़ताल एवं मरम्मत, आदि कार्य।

इन सभी कार्यों के लिए फ्लाइट इंजीनियर्स के साथ उनकी एक टीम होती है, जो उन्हें किसी भी समय किसी भी कार्यों में मदद करने के लिए तैयार रहती है, टीम की सहायता से फ्लाइट इंजीनियर्स एयरक्राफ्ट सिस्टम (Aircraft system) और उपकरणों की जांच पड़ताल और मरम्मत करने के साथ-साथ उसे कंट्रोल भी करते हैं।

फ्लाइट इंजीनियर के लिए जॉब की संभावनाएं (Job prospects for flight engineers)

फ्लाइट इंजीनियर्स सरकारी एवं गैर सरकारी क्षेत्रो में जॉब की अपार संभावनाएं होती है कहने का मतलब एक फ्लाइट इंजीनियर को कहीं ना कहीं एक अच्छी नौकरी मिल ही जाती है। चलिए निचे जानते है एक फ्लाइट इंजीनियर को किस किस जगह पर जॉब मिल सकती इसके बारे में।

  1. सरकारी एवं गैर सरकारी एयरलाइंस कंपनियों में..
  2. फ्लाइंग क्लब में..
  3. हेलीकॉप्टर कॉरपोरेशन में..
  4. एयरक्राफ्ट मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों में..
  5. डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट लैब में..
  6. नेशनल एयरोनॉटिक्स लैब..
  7. सिविल एविएशन डिपार्टमेंट में..
  8. सॉफ्टवेयर कंपनियों में..
  9. सैन्य विमान निर्माता कंपनी में..
  10. एयरोनॉटिकल डेवलपमेंट संस्थान में

इसके अलावा कई सरकारी एवं गैर सरकारी जगहों पर, संस्थानो में एक फ्लाइट इंजीनियर को एक अच्छी नौकरी मिल सकती है। यदि उम्मीदवार एयरोस्पेस इंजीनियरिंग (Aerospace engineering) में मास्टर डिग्री करते है तो उन्हें कई बड़ी बड़ी सॉफ्टवेयर कम्पनियों में तथा नासा जैसी शाखाओं नौकरी मिल सकती है।

चलिए अब देर न करते हुए आगे जानते है.. फ्लाइट इंजीनियर कैसे बने (Air Flight Engineer Kaise Bane) एयर फ्लाइट इंजीनियर बनने के लिए क्या करे, इस बारे में।

फ्लाइट इंजीनियर बनने के लिए शैक्षणिक योग्यता (Education For becoming Flight Engineer)

फ्लाइट इंजीनियर बनने के लिए उम्मीदवार को फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स विषय में अच्छे अंकों के साथ 12वी कक्षा पास होना आवश्यक है। उसके बाद उम्मीदवार को मैकेनिकलइलेक्ट्रिकल या एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग में डिग्री करनी होगी।

यदि कोई उम्मीदवार मैथ्स या फिजिक्स विषय में ग्रेजुएट है और वो फ्लाइट इंजीनियर बनना चाहता है तो उसे किसी मान्यताप्राप्त विमानन संस्थान (Aviation institute) से फ्लाइट इंजीनियर प्रमाण पत्र (Flight engineer certificate) प्राप्त करना होगा साथ ही वह उम्मीदवार मेडिकल टेस्ट भी पास किया हुवा होना चाहिए।

एक फ्लाइट इंजीनियर को वेतन (Salary of flight engineer)

एक फ्लाइट इंजीनियर को सरकारी एवं गैर सरकारी जगहों पर उसके जॉब के अनुसार ठीक ठाक वेतन मिलता है, हर जगहों पर इसे अलग अलग वेतन मिलता है। Payscale के अनुसार एक फ्लाइट इंजीनियर को सालाना 1,296,000 रुपये या इससे अधिक भी सैलरी मिल सकती है। हर जगह पर इसकी सैलरी के बारे में अलग जानकारी दी गई। लेकिन एक बात तय है की फ्लाइट इंजीनियर्स काफी बढ़िया सैलरी प्रदान की जाती है।

Related keyword : फ्लाइट इंजीनियर कैसे बने (Flight Engineer Kaise Bane) (उड़ान इंजीनियर) एयर फ्लाइट इंजीनियर बनने के लिए क्या करे (How to become a flight engineer) (विमान अभियंता) एयर फ्लाइट इंजीनियर बनने की पूरी जानकारी।

दोस्तों यदि Flight Engineer Kaise Bane in Hindi इस आर्टिकल से सबंधित आपका कोई सवाल है, जैसे आपको कुछ पूछना है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते है।

Author : Pooja

ये आर्टिकल भी जरुर पढ़े :
.
बैंकिंग क्षेत्र में बनाएं अपना करियर  न्यूज़ रिपोर्टर कैसे बने
आर्मी भर्ती की तैयारी कैसे करे  12 वी के बाद नेवी में जॉब कैसे पाए
एयरफ़ोर्स में जॉब कैसे पाए  Raw एजेंट कैसे बने
बैंक में क्लर्क की जॉब कैसे पाए  बैंक प्रोबेशनरी ऑफिसर कैसे बने
RTO ऑफिसर कैसे बने  DSP कैसे बने
फ़ॉरेस्ट ऑफिसर कैसे बने  आर्किटेक्चर कैसे बने
वेब डेवलपर कैसे बने  जिला मजिस्ट्रेट कैसे बने
डीएम कैसे बने  कॉल सेंटर में जॉब कैसे पाए
 रेलवे में जॉब कैसे पाए  गूगल में जॉब कैसे पाए
 रेलवे में टीसी कैसे बने  Government जॉब पाने के ट्रिक्स
 पायलट कैसे बने   बैंक में नौकरी कैसे पाए

इस तरह की रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे व इस जानकारी को अपने मित्र व Social sites पर शेयर करे।

4 thoughts on “फ्लाइट इंजीनियर कैसे बने, Flight Engineer बनने के लिए क्या करे, जाने यहां”
  1. Kishor Khushwa says:

    Bahut hi achchhi jankari share ki gai hai. Maine kuch dino pahle “flight engineer kaise bante hai” yah jaankari serch kiya tha lekin muze nahi mili thi lekin aaj yah jaankari dekh kar dil khush ho gaya.

  2. Thanks for visit.. आप Abletricks.Com इस वेबसाइट के बारे अपने दोस्तों को भी जरुर बताये..

  3. 10th ke bad flight engineer banne ke lea kon sa subject le

  4. 10वी के बाद PCM से 11वी – 12वी करे उसके बाद ऐरोनॉटिकल इंजीनियरिंग में डिग्री करनी होगी. राहुल जी इसकी अधिक जानकारी आर्टिकल में दी गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *