एरोनॉटिकल इंजीनियर कैसे बने, Aeronautical Engineer बनने के लिए क्या करे, जाने यहां
आज इस आर्टिकल में हम एक Educational tips के बारे में जानने वाले है। इस आर्टिकल का टॉपिक है.. (Aeronautical Engineer Kaise Bane) एरोनॉटिकल इंजीनियर कैसे बनते है, एरोनॉटिकल इंजीनियर बनने के लिए क्या करे। इसमें हम जानेंगे की Aeronautical Engineer हेतु शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए, यह इंजीनियर कौनसे कार्य करता है, इस इंजीनियर की सैलरी कितनी होती है, आदि सभी जानकारी।
एरोनॉटिकल इंजीनियर (Aeronautical engineer) जिसे हिंदी में वैमानिक अभियंता कहा जाता है। हममें से कई सारे लोग नहीं जानते है की, वैमानिक अभियंता अर्थात एरोनॉटिकल इंजीनियर कौन है और इसके कार्य कौनसे होते है। यदि आप इस जानकारी से अपरिचित है तो कोई बात नहीं, हम आपको इस आर्टिकल में बता देते है.. वैमानिक अभियंता के कार्य एवं वैमानिक अभियंता कैसे बने (Aeronautical engineer kaise bane) इस बारे में आवश्यक जानकारी।
.
एरोनॉटिकल इंजीनियर व उसके कार्य (Aeronautical engineer and his work)
जैसे की आप जानते होंगे हर क्षेत्र में किसी भी काम की डेवलपिंग, रिपेरिंग, मेंटेनेंस, मैनेज करने के लिए इंजीनियरस होते है, कंप्यूटर सॉफ्टवेयर क्षेत्र में computer software engineer, सिविल क्षेत्र में civil engineer उसी तरह aeronautical engineering क्षेत्र में एरोनॉटिकल इंजीनियर होते है।
वैमानिक अभियंता के कई सारे कार्य होते है, जैसे.. हवाई जहाज़ में इलेक्ट्रॉनिक यंत्रो की जाँच करना, यंत्रो का मेंटेनेंस, नए उपकरण बनाना, हवाई जहाज़ में कोयले की रीफिलिंग करना, हवाई जहाज़ बनाने वाली कंपनियों में उपकरणों की डिजाइनिंग तथा डेवलपमेंट, आदि कार्य तथा विमान सबंधीं aeronautical engineering schools, aeronautical engineering colleges क्षेत्रों में नए स्टूडेंट को गाइडेन्स करना, उन्हें सिखाना, ट्रेनिंग देना यह काम भी वैमानिक अभियंता करते है।
.
एरोनॉटिकल इंजीनियर के लिए कौनसी शिक्षा ले (Education for Aeronautical Engineer)
यदि आप हवाई जहाज़ इंजीनियर (Aeronautical Engineer) बनना चाहते है तो आपको निम्नलिखित शैक्षणिक कोर्सेस करना अनिवार्य है –
1. यदि आपको एरोनॉटिकल इंजीनियर बनना है तो सबसे पहले आपको 12th class में फिजिक्स और गणित विषय से पास होना आवश्यक है।
2. यदि आप 12th class pass कर लेते है तो उसके बाद आपको तीन वर्षीय डिप्लोमा लेना आवश्यक है। जैसे – बीई (B.E) या बीटेक (B.Tech) की ग्रेजुएट डिग्री आदि।
यदि आप हवाई जहाज़ इंजीनियर (Aeronautical Engineer) बनना चाहते है तो आपको उपरोक्त शैक्षणिक कोर्सेस करना अनिवार्य है, तभी आप एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग क्षेत्र में अपना कैरियर बना सकते है।
.
वैमानिकी इंजीनियर वेतन (Aeronautical engineer salary)
हर देश में एरोनॉटिकल इंजीनियर (वैमानिकी इंजीनियर) का वेतन बहुत ही अच्छा होता है, उसी तरह हमारे भारत देश में भी हवाई जहाज़ इंजीनियर (Aeronautical Engineer) को काफी अच्छी सैलरी और कुछ विशेष सुविधाएं दी जाती है। हमारे भारत में एक अनुभवी वैमानिकी अभियंता प्रति वर्ष 650,000 रुपये के लगभग वेतन अर्जित करता है।
- Read : कस्टम ऑफिसर कैसे बने, जाने यहां
- Read : डीएसपी कैसे बने, जाने यहां
- Read : रेलवे में क्लास 1 ऑफिसर कैसे बने
- Read : डॉक्टर कैसे बने..जाने यहां
- Read : सॉफ्टवेयर इंजीनियर कैसे बने..जाने यहां
- Read : कंप्यूटर इंजीनियर कैसे बने..जाने यहां
- Read : सॉफ्टवेयर आर्किटेक्ट कैसे बने..जाने यहां
- Read : मकैनिकल इंजीनियर कैसे बने..जाने यहां
Bohat Achhi jaankari di aapne. Aise hi post daalte rahiye.
Very useful information
Keep visiting
Great Guidance and Nice Post! This is the best Website to get valuable and reliable information about Aerospace Engineering career. Thanx for sharing this informative post. I have read all the post and really found them interesting. I truly appreciate the information shared in this post.
थैंक्स Nupur जी, हमारी इस वेबसाइट पर विजिट करते रहे और अपने फ्रेंड्स को इस वेबसाइट के बारे में जरुर बताये. Thanks again for comment.
Aromatically injiniyar kese bane ham