Dailyhunt Se Paise Kaise Kamaye, How to make money from Dailyhunt, लिखे और डेलीहंट से पैसे कैसे कमाएं, डेलीहंट से पैसे कमाने का तरिका, आगे पढ़े पूरी जानकारी.
Dailyhunt Se Paise Kaise Kamaye_लिखे और डेलीहंट से पैसे कैसे कमाएं
दोस्तों, कुछ दिनों पहले हमने इस ब्लॉग पर “Career in writing“ यह लेख प्रकाशित किया था, जिसमे हमने बताया था कि- आप Writing में अपना Career कैसे बना सकते है, आपको लिखने का शौक है, तो आप लेखन में करियर कैसे बना सकते है.
उसमें हमने News channel, Magazines, Brands, eNews paper, Freelance blogs और Freelance websites के लिए Content लिख कर पैसे कमाने की जानकारी प्रकाशित की थी.
इसके अलावा, एक और लेख में हमने प्रकाशित किया था, जिसमे- खुद का ब्लॉग बना कर उसमे Useful content लिख कर Google से पैसे कमाने की जानकारी प्रकाशित की थी. अगर आपने वह दोनों लेख नहीं पढ़े है, तो आप निम्नलिखित Links पर जाए और पढ़े.
दोस्तों, यह दोनों लेख पढ़ कर आपको Content writing की अच्छी समझ हो जायेगी, साथ ही आपको यह भी ज्ञात हो जाएगा कि- आप खुद का Blog बना कर उस पर Useful content लिख कर Google से पैसे कैसे कमा सकते है.
*****
दोस्तों, यहां पर मै आपको एक बात स्पष्ट करके बताना चाहता हूँ कि- आप खुद का Blog बना कर उसमे Useful content लिख कर अपना एक बेहतर Career जरुर बना सकते है, लेकिन यह प्रक्रिया केवल एक या दो-चार महीनो की बिल्कुल भी नहीं है.
बल्कि इसमें आपको इमानदारी से 3 से 4 साल तक कड़ी मेहनत करनी होगी, और लगे रहना होगा, तभी आप इसमें अपना एक बेहतरीन Career बना सकते है, क्योंकि वर्तमान में इस Field में Competition दिनों दिन बढ़ रहा है.
एक रिसर्च के अनुसार आपको बता दूँ कि- प्रतिदिन हजारो नए Blogs और Websites बनाए जा रहे है, और उन Blogs और Websites पर 10 हजार से ज्यादा प्रतिदिन लेख प्रकाशित किये जा रहे है.
ऐसे में अपने Blog और Blog पर लिखे Content को Rank कराना या Google के Top page पर लाना आसान नहीं है. और जब तक हमारा Blog Rank नहीं होगा, जब तक हमारा Blog या उस पर लिखे Content गूगल के Top page पर नहीं आयेंगे, हमें Google से अच्छी कमाई नहीं होगी.
*****
दोस्तों, अगर आप इस झमेले में नहीं फ़सना चाहते है, आप केवल Content writing करके हर महीने Salary पाना चाहते है, या पैसे कमाना चाहते है, तो आप News channel, Magazines, Brands, eNews paper, Freelance blogs और Freelance websites के लिए Content लिख कर भी अच्छे खासे पैसे कमा सकते है.
अगर उपरोक्त Platform (News channel, Magazines, Brands, eNews paper, Freelance blogs और Freelance websites) पर भी आपको Content writing का काम नहीं मिलता है, तो आप Dailyhunt के लिए Content writing का काम कर सकते है. इस पर आपको Content writing का काम मिल जाएगा.
जीं हाँ, आप Dailyhunt के लिए Content writing करके घर बैठे पैसे कमा सकते है, आज हम इस लेख में “Dailyhunt Se Paise Kaise Kamaye” इसी टॉपिक पर महत्वपूर्ण जानकारी देने जा रहे है.
तो आइये अब बिना समय गवाए, Dailyhunt क्या है, Dailyhunt पर Content कैसे लिखे, और डेलीहंट से पैसे कैसे कमाएं (How to make money from Dailyhunt), इसके बारे में जानते है.
Dailyhunt क्या है?
डेलीहंट (Dailyhunt) एक News app है. जिसमे विभिन्न श्रेणियों के Content publish किये जाते है. Dailyhunt पर आप 14 भारतीय भाषाओं में News पढ़ सकते है, Video news देख सकते है. क्योंकि यह भारत का News app है,
वर्तमान में Dailyhunt से भारत के 26 करोड़ से ज्यादा लोग जुड़े है. इससे आप यह अनुमान लगा सकते है कि Dailyhunt कितना फेमस News app है. अगर आप Dailyhunt पर अपने Content post करते है, तो आपके द्वारा पोस्ट किये गए Content को लाखो लोग देख सकते है.
आप Dailyhunt पर Article, Video, Image/meme, Photo Gallery पोस्ट कर सकते है, जितने ज्यादा लोग आपके द्वारा पोस्ट किये गए Content को देखेंगे, उतनी ही ज्यादा आपकी कमाई होगी.
तो आइये अब बिना समय गवाएं आगे बढ़ते है और जानते है- Dailyhunt पर Account कैसे बनाए? Dailyhunt पर Content कैसे लिखे? डेलीहंट पर आर्टिकल कैसे लिखे? इसके बारे में..
Dailyhunt पर Content कैसे लिखे?
डेलीहंट (Dailyhunt) पर Account बनाना और उस पर Content पोस्ट करना बहुत आसान है. आप निम्नलिखित Steps को Follow करके यह सब बहुत ही आसानी से कर सकते है.
Steps 1 – Dailyhunt Se Paise Kaise
–> सबसे पहले आप https://dhcreator.dailyhunt.in/ इस लिंक पर जाए.
–> उसके बाद अगले पेज में Sign up करने के 3 आप्शन दिखाई देंगे. उनमे आप आप अपने अनुसार चुन सकते है.
- Sign in With Phone Number
- Sign-in With Google
- Sign in With Facebook
–> जैसे यदि आप Sign in With Phone Number पर क्लिक करते है, तो अगले पेज में आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा.
–> उसके बाद आपके दर्ज किये गए मोबाइल नंबर पर एक OTP जाएगा, उसे अगले पेज में OTP Box में दर्ज करना है. साथ ही Your Name में अपना Name दर्ज करना है. और फिर Verify बटन पर क्लिक करना है.
Steps 2 – Dailyhunt Se Paise Kaise
–> फिर उसके बाद अगले पेज में आपको 2 आप्शन मिलेंगे, उसमे से आप कोई भी चुन सकते है.
- Link your Google account
- Link your Facebook account
–> उसके बाद आप Dailyhunt Dashboard में पहुँच जायेंगे. उस पेज मे Right side में ऊपर की ओर प्रोफाइल का आप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करके My profile पर क्लिक करे.
Steps 3 – Dailyhunt Se Paise Kaise
–> फिर उसके बाद आपके सामने एक Form आएगा, उसमे निम्नलिखित जानकारी दर्ज करना है.
- सबसे पहले आपको अपनी Profile picture या Logo अपलोड करना है.
- उसके बाद Display Name में आप अपना नाम या उससे संबंधित नाम लिख सकते है.
- फिर उसके बाद Handle में User name लिखना है, जो आप रखना चाहते है.
- उसके बाद Your Bio में आप अपने बारे में जानकारी दे.
- फिर उसके बाद ईमेल में अपनी Email ID दर्ज करे.
- उसके बाद Date of Birth में अपनी जन्म तारीख दर्ज करे.
- फिर उसके बाद Gender में Male or Female सिलेक्ट करे.
- उसके बाद Location में अपना राज्य सिलेक्ट करे.
- फिर उसके बाद Languages में आप जो-जो Language समझते है, वो सिलेक्ट करे.
- उसके बाद Social Links में आप अपने Social account की Links add करे, जो एक्टिव है. (Facebook, Twitter, Instagram, Youtube)
- फिर उसके बाद Terms and conditions को Accept करे.
- उसके बाद नीचे दिए Submit पर क्लिक करे.
- फिर उसके बाद अगले पेज में आपको Thank You For Your Interest यह मैसेज दिखाई देगा.
अब आपको 1 से 2 घंटो के अंदर अप्रूवल मिल जाएगा. दोस्तों, कभी कभी यह अप्रूवल मिलने में 2 दिन भी लग जाते है. इसलिए आपको इन्तजार करना होगा. जब आपको अप्रूवल मिल जाएगा, तब आपको इसकी सुचना Email पर मिल जाएगी. जिसमे लिखा होगा कि- Your Account is approved.
उसके बाद आप https://dhcreator.dailyhunt.in/ इस लिंक पर जाकर Login करके, वहां दिए Create post बटन पर क्लिक करके Post create कर सकते है. आइये आगे इसके बारे में यानी Dailyhunt पर पोस्ट कैसे करे, Article कैसे लिखे, इसके बारे में विस्तार से जानते है.
Dailyhunt पर Post या Article कैसे लिखते है?
–> सबसे पहले आप https://dhcreator.dailyhunt.in/ इस लिंक पर जाए.
–> उसके बाद Right side में ऊपर की ओर देखे, आपको Create post आप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करे.
–> फिर उसके बाद अगले पेज में आपको Article, Video, Image/meme, Photo Gallery यह 4 आप्शन दिखाई देंगे.
–> उसके बाद यदि आप Article लिखना चाहते है, तो Article आप्शन पर क्लिक करे.
–> फिर उसके बाद अगले पेज में Title of your article बॉक्स में आर्टिकल के लिए Title लिखे.
–> उसके बाद Type here content here box में आर्टिकल को विस्तार से लिखे.
–> नीचे दिए गए आप्शन से आप आर्टिकल में किसी भी Word या Sentences को Bold, Italic या Underline कर सकते है. साथ ही आर्टिकल में Image या Links आदि ऐड कर सकते है.
–> आर्टिकल पूरा लिखकर होने के बाद नीचे दिए गए Next बटन पर क्लिक करे.
–> उसके बाद Thumbnail के लिए एक इमेज बनाए Thumbnail सेक्शन में अपलोड करे.
–> फिर उसके बाद Genre और Subgenre में Categories चुने.
–> उसके बाद Hashtag में # लगा कर Tag लिखे.
–> फिर उसके बाद अंत में Publish बटन पर क्लिक करे, Publish बटन पर क्लिक करते ही आपका आर्टिकल Publish हो जाएगा.
दोस्तों, इस तरह आप Dailyhunt पर Article लिख सकते है. जितने ज्यादा आप Article लिखेंगे, जितने ज्यादा आपके Article पर View आयेंगे, उतनी ही ज्यादा आपकी कमाई होगी.
Dailyhunt से पेमेंट कैसे मिलेगा?
जब आपका Dailyhunt account approved हो जाएगा, तो उसके सात दिनों के अंदर आपके ईमेल पर Dailyhunt की तरफ से Google docs का एक Form आएगा, जिसमे आपको अपनी Pan Details, अपनी Bank account details देनी होगी, जिस पर आपको हर महीने 14 से 25 तारीख तक Payment मिल जाएगा.
Dailyhunt से कितने View पर कितना पेमेंट मिलता है?
यह बिल्कुल भी निर्धारित नहीं किया गया है, कि Dailyhunt इतने View पर इतना Payment देता है. क्योंकि हमें कई बार 1 लाख View पर 600 रुपये से 900 रुपये तक Payment मिला है.
यहीं नहीं- हमने इस बारे में कई Creators से बात भी की, तो उनमें से कई लोगों का कहना है कि उन्हें कई बार 1 लाख View पर 500 रुपये से 1000 रुपये तक पेमेंट मिला है. इससे हम केवल अनुमान ही लगा सकते है, कि Dailyhunt 1 लाख View पर 500 रुपये से 1000 रुपये तक Payment देता है.
जो Blog से होने वाली Income की तुलना में बहुत ही कम है. हालाँकि ब्लॉग की तुलना में Dailyhunt पर View बहुत ही आसानी से मिल जाते है, और यहीं इसका Plus point है, इसलिए कई Content writer डेलीहंट के लिए Content writing करते है.
दोस्तों, अगर आप Dailyhunt पर रोजाना चार-पाचं Trending post, Unique post और Useful post publish करते है, तो आप Dailyhunt से भी अच्छी कमाई कर सकते है. क्योंकि कई लोग Dailyhunt से भी अच्छी खासी कमाई कर रहे है.
आप डेलीहंट पर Article लिखने के अलावा Video, Image/meme, Photo Gallery भी Upload कर सकते है. जानकारी के लिए आपको बता दूँ कि- डेलीहंट Video view पर Article view से ज्यादा पैसे देता है. और Image/meme और Photo gallery view पर सबसे कम पैसे देता है.
तो यदि आप लिखने और विडियो बनाने के शौक़ीन है, तो आप यह दोनों काम Dailyhunt पर कर सकते है. शुरुआत में आपको इससे Income बहुत ही कम होगी, लेकिन जैसे-जैसे आपके Follower बढ़ते जायेंगे, वैसे-वैसे आपकी Income भी बढ़ने लगेगी.
Dailyhunt पर काम करने के फायदे
–> डेलीहंट पर Blog और Youtube की तुलना में बहुत कम कमाई होती है, पर इसमें आप बिना Blog बनाए, बिना ऐड लगाए, केवल आर्टिकल लिखकर या विडियो अपलोड करके कमाई कर सकते है.
–> Blog बनाने के बाद, उसमे कुछ आर्टिकल पब्लिश करने के बाद, Adsense के सभी नियम और शर्तो का पालन करके Adsense के लिए Apply करना पड़ता है, तब कहीं Adsense का Approval मिलता है. लेकिन Dailyhunt पर Account बनाने के बाद कुछ ही घंटो में आपका Account approved हो जाता है.
–> जिन लोगों के ब्लॉग पर Adsense approve नहीं हुआ है, वे लोग Dailyhunt पर काम कर सकते है.
–> वे लोग, जो किसी दुसरे के लिए 20 रुपये से 50 रुपये Per article के तौर पर Article लिखते है, वे लोग Dailyhunt के लिए Article लिख सकते है.
–> डेलीहंट पर Content writing work करने के लिए किसी खास योग्यता की आवश्यकता नहीं है, अगर आप लिखना जानते है, तो आप Dailyhunt Content writing work कर सकते है.
–> कई Creators के मुताबिक, अन्य Platform की तरह, यदि कोई व्यक्ति Dailyhunt पर Quality content post करता है, तो Dailyhunt उसे अच्छा भुगतान करता है.
Dailyhunt पर काम करने के नुकसान
डेलीहंट पर काम करने का केवल एक ही नुकसान है, क्योंकि वह काफी कम पैसे देता है. इसके पीछे यह वजह है- Dailyhunt खुद Advertisement से पैसे कमाता है, और वो उसी कमाई में से कुछ प्रतिशत हिस्सा वह Creators को देता है.
Dailyhunt पर कौन कौन काम कर सकते है?
जैसे कि हमने ऊपर बताया है कि Dailyhunt पर भारत के 26 करोड़ से अधिक लोग न्यूज़ पढ़ते है, न्यूज़ देखते है, तो यदि आप उनके लिए News लिख सकते है, अच्छे और उपयोगी लेख लिख सकते है, तो यह Platform आपके लिए ही है. Dailyhunt पर वो सभी लोग काम कर सकते है, जो लिखना जानते है, जो Video और Photo बनाना जानते है.
Note: This information is based on our own experience and the Internet. If you find anything wrong in this, then you must tell us through comments. We will fix it soon.
अंतिम शब्द – Dailyhunt Se Paise Kaise
दोस्तों, इस लेख में हमने, “Dailyhunt Se Paise Kaise Kamaye_डेलीहंट से पैसे कमाने का तरिका” इसके बारे में जानकारी दी है. हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख कई लोगो के लिए उपयोगी साबित होगा. इसके अलावा यदि किसी का इस लेख से सबंधित कोई भी सुझाव या सवाल है तो वे हमें कमेंट करके पूछ सकते है.
यह लेख भी जरुर पढ़े
- गूगल से पैसे कैसे कमाए, 3 तरीके
- करोड़पति कैसे बने? टिप्स
- गूगल एप्प से पैसे कैसे कमाए
- गूगल से जुड़े और घर बैठे हजारों लाखो
- सबसे ज्यादा सैलरी देनेवाली कंपनियां
- रोजधन एप्प से पैसे कैसे कमाए
- अमेजन फ्लेक्स से पैसे कमाए
- क्या आप अमीर बनना चाहते है
- पैसे कमाने के यह तरीके भी जरुर पढ़े
- सिर्फ 1 रुपये में लखपति बन सकते है
- रोज 10 रूपये बचाकर 1 करोड़ रू. कैसे पाए
Dailyhunt Se Paise Kaise Kamaye, How to make money from Dailyhunt, लिखे और डेलीहंट से पैसे कैसे कमाएं, डेलीहंट से पैसे कमाने का तरिका.
Banking Loans and Insurance Articles
Car Bike Auto loans | Emergency Loans | Home loans | Instant loans | Business loans | Education loans | Mudra Loans | Credit card | Kisan credit card | Car – Bike Insurance | Life insurance policy loans | Property loans | FD loans | Shares loans | Personal loans | Shiksha loans | Pashupalan loans | Treatment loans | App loans | Udyog loans | Schemes loans | PMEGP loans||
Educations and Job Articles
DM | IAS | RAS | IPS | IFS | IRS | Tahsildar | Patwari | BDO | SDO | Software engineer | Computer engineer | Doctor | Lawyer | Journalist | Bank Manager | UPSC | SSC | IB jobs | Army jobs | Navy jobs | Air force jobs | Raw agent | Isro jobs | Bank PO | Bank SO | Police SI | Cid officer | Cbi officer | Income tax officer | RTO | IBPS Ecam | NDA Exam | Sarkari naukri | Bank clerk
sir dailyhunt bahut hi kam payment deta hai. mai ek sal se dailyhunt par kam kar rahi hu. mujhe 1 lakh view par 600 se 700 rs hi milte hai. vaise thanks aapne bahut achchi jankari share ki hai.
Dailyhunt se paise Kamana chahta hu. Kya yah sach me paise deta hai.
हाँ पैसे देता है..
mai dailyhunt se paise kamana chahta hu. likhne ka bahot shaukin hu. mujhe yah kam mil sakta hai kya.
हाँ मिल जाएगा..
बहुत अच्छी जानकारी दी आपने, क्या मैं अपने ब्लाग और डेली हंट न्यूज का आर्टिकल सेम टू सेम रख सकती हुं। अपने ब्लाग के कांटेट डेली हंट पर लिख सकती।
सेम टू सेम मत रखिये, थोडा बहुत चेंज जरुर कीजियेगा.