रोजधन ऐप से पैसे कैसे कमाये (RozDhan app se paise kaise kamaye) रोजधन ऐप से पैसे कमाने के तरीके (How to earn money with Rozdhan app) आगे पढ़े पूरी जानकारी.
वर्तमान में कई ऐसे मोबाइल ऐप उपलब्ध हो चुके हैं जिनके माध्यम से आप पैसे कमा सकते हैं. जैसे टिक टोक ऐप, विगो विडियो ऐप, तेज ऐप, वन ऐड ऐप, उसी तरह आप रोजधन ऐप से भी पैसे कमा सकते है. आज हम इस लेख में रोजधन ऐप से पैसे कैसे कमाए (RozDhan app se paise kaise kamaye) से संबंधित विस्तृत जानकारी देने जा रहे हैं. यदि आप इससे संबंधित विस्तृत जानकारी चाहते हैं, तो इस लेख को अंत तक जरुर पढ़ें.
क्या है रोजधन ऐप (What is RozDhan app)
आज के समय में, इंटरनेट पर कई मनोरंजन ऐप उपलब्ध हो चुके हैं, उसी तरह रोजधन ऐप भी एक मनोरंजन ऐप है. आप इस ऐप पर वीडियो बनाकर अपलोड कर सकते हैं, आर्टिकल लिख सकते है, गेम खेल सकते है, क्योंकि यह एक मनोरंजन ऐप है. इतना ही नहीं, इस ऐप पर आप न्यूज़ पढ़ सकते हैं, वीडियो भी देख सकते है.
जानकारी के लिए आपको बता दें कि आप रोजधन ऐप से मनोरंजन के साथ पैसे भी कमा सकते हैं. अगर इस ऐप को मनी मेकिंग ऐप कहा जाए, तो कहना गलत नहीं होगा. क्योंकि इस ऐप से आप घर बैठे हजारों रुपये कमा सकते हैं और इससे पैसे कमाना भी बहुत आसान है. आपको ज्यादा दिमाग लगाने की जरूरत नहीं है, इसकी अवधारणा स्पष्ट है.
बता दें कि रोजधन ऐप एक बहुत ही अच्छा और भरोसेमंद ऐप है, आप इसकी रिव्यु गूगल प्ले स्टोर पर देख सकते हैं. इस ऐप के बारे में किसी ने भी गलत नहीं लिखा है, जबकि 60 हजार से ज्यादा लोगों ने इसकी रिव्यु लिखी है. इस ऐप को आप गूगल प्ले स्टोर से फ्री में अपने मोबाइल में इंस्टाल कर सकते हैं, इस ऐप को कई मिलियन्स लोग इस्तेमाल कर रहे हैं, आप भी कर सकते हैं.
रोजधन ऐप से पैसे कैसे कमाएं (RozDhan app se paise kaise kamaye)
जैसा कि हमने इस लेख में ऊपर बताया कि, इस ऐप के जरिए आप घर बैठे पैसे कमा सकते हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि आप इससे पैसे कैसे कमा सकते हैं? तो जानकारी के लिए आपको बता दें कि इस ऐप में हर दिन कई टास्क मिलते हैं, जिन्हें पूरा करने पर आपको पैसे मिलते हैं. इतना ही नहीं, इसमें एक रेफर एंड अर्न (Refer and earn) प्रोग्राम भी है, जिसके तहत भी आप कमाई कर सकते हैं, इसमें आप अपने बनाये वीडियो भी अपलोड कर सकते है, आर्टिकल लिख सकते है, जिसके आप काफी अच्छी कमाई कर सकते है. आइये, रोजधन ऐप से पैसे कैसे कमाए? (How to earn money with RozDhan app) इसके बारे में आगे विस्तार से जानते हैं.
रोजधन ऐप से पैसे कमाने के तरीके (Ways to earn money from RozDhan app)
इस एप से आप कई प्रकार से कमाई कर सकते है. इस एप्प से कमाए गए पैसे पहले कॉइन के रूप में दिखाई देते है, बाद में वह कॉइन रुपये में कन्वर्ट होते है, जिसे आप अपने बैंक खाते में ले सकते है. आप रोजधन ऐप से निम्नलिखित तरीके से पैसे कमा सकते है.
- Refer and Earn प्रोग्राम के तहत पैसे कमा सकते है.
- आर्टिकल शेयर करके पैसे कमा सकते है.
- रैंकिंग लिस्ट शेयर करके पैसे कमा सकते है.
- न्यू यूजर इवेंट से पैसे कमा सकते है.
- वीडियो अपलोड करके पैसे कमा सकते है.
- आर्टिकल लिखकर पैसे कमा सकते है.
- वीमीडिया कॉम्पीटिशन से पैसे कमा सकते है.
- प्ले एंड शेयर गेम से पैसे कमा सकते है.
इसके अलावा जब आप रोजधन ऐप पर अपना अकाउंट बनाते हैं, तो आपको 25 रुपये मिलते हैं. जिस व्यक्ति के माध्यम से आप इस ऐप में अकाउंट बनाते हैं, उसका रेफर कोड “Add invite code” बॉक्स में दर्ज करने पर आपको 25 रुपये मिलते हैं. इस तरह आप तुरंत 50 रुपये कमा लेते है. यहीं नहीं, आपको अपनी प्रोफ़ाइल अपडेट करने पर भी पैसे मिलते है. एफएक्यू (FAQ) पढने और देखने पर भी पैसे मिलते है.
इस तरह रोजधन ऐप से पैसे कमाए (How to earn money with RozDhan app)
- सबसे पहले आपको रोजधन एप को गूगल प्ले स्टोर से अपने मोबाइल इंस्टाल करना है.
- उसके बाद उस एप में आपको “Sing up” करना है.
- आप मोबाइल नंबर, जीमेल या फेसबुक के जरिये इस ऐप पर अपना अकाउंट बना सकते है.
- इस एप में आपको पहली बार प्रवेश करने पर 25 रुपए का बोनस मिलता है.
- उसके बाद “Add invite code” बॉक्स में 095QNF यह कोड दर्ज करने पर आपको और 25 रूपए मिलते है.
- उसके बाद “Invite Friends” आप्शन पे क्लिक करना होगा, जहां आपका रेफर कोड/इनवाइट कोड दिखाई देगा.
- उसमे नीचे दिए गए व्हाट्सएप्प बटन पर क्लिक करना होगा और उसे अपने फ्रेंड्स में शेयर करना होगा.
- आप अपनी रेफरल लिंक और रेफर कोड शेयर करने के लिए एसएमएस, ईमेल, फेसबुक, इन्स्टाग्राम ट्विटर का भी इस्तेमाल कर सकते है.
- जितने लोग आपके शेयर किए गए लिंक और रेफर कोड के जरिये जुड़ेंगे आपको हर एक पे 1500 कॉइन मिलेंगे.
- 250 कॉइन की वाल्यु 1 रुपए है. इसका मतलब यह है कि यदि आप एक व्यक्ति को जोड़ते है तो आपको 6 रुपये मिलेंगे.
- अगर आपके लिंक और कोड के जरिये 100 लोग जुड़ते हैं तो आपको 600 रुपये मिलेंगे. अगर 1000 लोग जुड़ते हैं तो आपको 6000 हजार रुपये मिलेंगे.
- इस तरह आप रेफर एंड अर्न प्रोग्राम के तहत कमाई कर सकते है.
रोजाना टास्क कंप्लीट करके पैसे कमाए (Earn money by completing tasks)
- आर्टिकल शेयर करके रोजाना 100 कॉइन कमा सकते है.
- रैंकिंग लिस्ट शेयर करके रोजाना 20 कॉइन कमा सकते है.
- इस एप्प को रोजाना चेक करने पर भी कुछ कॉइन मिलते है.
रोजधन वीमीडिया (WeMedia) ज्वाइन करे और पैसे कमाए
- आप रोजधन वीमीडिया पर वीडियो अपलोडिंग और आर्टिकल राइटिंग से काफी अच्छी इनकम कर सकते हैं.
- बहुत से लोग रोजधन वीमीडिया के लिए विडियो मेकिंग और आर्टिकल राइटिंग का काम करके अच्छी इनकम कर रहे है.
- यहीं नहीं, आप वीमीडिया कॉम्पीटिशन के वीनर होकर भी पैसे कमा सकते है.
- वीमीडिया ज्वाइन करने के लिए “Me” आप्शन में जाए और “Join our WeMedia” पे क्लिक करे.
- उसके बाद “Sign up” पे क्लिक करे और मोबाइल नंबर या जीमेल के जरिये अपना अकाउंट बनाए.
- उसके बाद आप वहां पर अपने बनाये विडियो या आर्टिकल पब्लिश कर सकते है.
पैसे विड्रॉल कैसे करे? (How to withdraw money)
जब आप रोज़धन ऐप से 200 रुपये कमाते हैं तो उसके बाद आप पेटीएम वॉलेट में पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं. जानकारी के लिए बता दें कि आप एक साथ 200 रुपये से अधिक रुपये विड्रॉल नहीं कर सकते हैं और आप एक दिन में केवल 5 बार ही विड्रॉल कर सकते हैं.
- टिक टोक ऐप से पैसे कैसे कमाए
- विगो ऐप से पैसे कैसे कमाए
- वन ऐड ऐप से पैसे कैसे कमाए
- तेज ऐप से पैसे कैसे कमाए
अंतिम शब्द (Last Word)
दोस्तों, इस लेख में हमने, रोजधन ऐप से पैसे कैसे कमाये? इसके बारे में जानकारी दी है. हमें पूरी उम्मीद है कि RozDhan app se paise kaise kamaye? यह लेख कई लोगों के लिए उपयोगी साबित होगा. इसके अलावा यदि किसी का इस लेख से सबंधित कोई भी सुझाव या सवाल है तो वे हमें कमेंट करके पूछ सकते है.
यह लेख भी जरुर पढ़े
- नौकरी चाहिए तो इन बातों का रखें ध्यान
- सरकारी इंजीनियर कैसे बने
- पीएचडी क्या है? कैसे करे?
- इंडियन नेवी कैसे ज्वाइन करे
- आईटी इंजीनियर कैसे बने
- हार्डवेयर इंजीनियर कैसे बने
- बीई/बीटेक क्या है कैसे करे?
- किसानों को मिलेंगे 50 हजार रुपये
- NIA में नौकरी कैसे पाए
- IT के 5 बेस्ट कोर्स
- 12 वीं के बाद मर्चेंट नेवी में नौकरी
Tags: रोजधन ऐप से पैसे कैसे कमाये (RozDhan app se paise kaise kamaye) रोजधन ऐप से पैसे कमाने के तरीके (How to earn money with Rozdhan app) इन हिंदी.
Vamesh Gajbhiye says
Roj Dhan app se paise kamane ke tarike kafi useful lage.
Vamesh Gajbhiye says
Rojdhan app se paise kamana hai, maine ranking list chek ki waha bahut se log kafi achchi income kar rahe hai. kya utni income posible hai.
Tricks King says
जी हां Possible है.
सतिराम says
,मेरे पैसे मेरे पेटीएम में नहीं पहुंचे हैं कृपया मेरे पैसे मेरे पेटीम वैलेट टान्टफर करें । 993694XXXX यह मेरा पेटीम नंम्बर है।
Tricks King says
कितने दिन हुए, आपने विद्र्वोल किये हुए?
Bhagat sori says
Nice post. Refer code 0CICEU
Jayesh says
Rosedhan app me game khel kr pese kese kamaye qki link to browser me khulti h or level up kese kre usme app install ka bhi kuch ni mil ra h ese kai task hai jese survey
Dilip Kumar says
Shayad ab is app ke bhi din bharte aa gaye, pahle pahle ye app paise dete hai aur bad me nahi dete hai.