सबसे ज्यादा सैलरी देने वाली कंपनियां / नौकरियां, (Highest Paying Companies / Jobs) भारत में सबसे अधिक वेतन देने वाली कंपनियां और जॉब्स.
सबसे ज्यादा सैलरी देने वाली कंपनियां/नौकरियां (Highest Paying Companies / Jobs)
क्या आप उन कंपनियों के बारे में जानते हैं जो सबसे अधिक सैलरी देती हैं? क्या आप दुनिया की उन कंपनियों के बारे में जानते हैं जो दुनियाभर में सबसे अधिक सैलरी देने के लिए फेमस है? यदि नहीं जानते हैं, तो इस लेख को अंत तक पढ़ें, यकीनन इससे संबंधित आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी. आज हम इस लेख में दुनिया भर की उन कंपनियों के बारे में जानने वाले हैं, जिनका नाम सबसे ज्यादा सैलरी देने वाली कंपनियों (Highest Paying Companies) में शुमार है.
दुनिया की सबसे ज्यादा सैलरी देने वाली कंपनियां (World’s highest salary companies)
दुनिया भर में लाखों-करोड़ों कंपनियां हैं, जो अपने हिसाब से कर्मचारियों को सैलरी देती हैं, लेकिन उनमे से कुछ चुनिंदा कंपनियों का नाम सबसे ज्यादा सैलरी देने वाली कंपनियों (Highest Paying Companies) में शामिल है. जिनका नाम आपने कई बार सुना होंगा या आपने उन कंपनियों के बारे में कई बार पढ़ा भी होगा. आइए, अब देर न करते हुए उन कंपनियों के बारे में जानते हैं.
- गूगल (Google)
- फेसबुक (Facebook)
- सेल्सफोर्स (Salesforce)
- माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft)
- नेटफ्लिक्स (Netflix)
- ऐपल (Apple)
गूगल में सैलरी (Salary in google)
यह दुनिया की सबसे प्रसिद्ध कंपनी है, आज के समय में हर छोटा-बड़ा गूगल के बारे में जानता है. गूगल एक अमेरीकी बहुराष्ट्रीय सार्वजनिक कंपनी है. इसका मुख्यालय गूगलप्लेक्स माउंटेन व्यू, कैलिफोर्निया, संयुक्त राज्य अमेरिका में है. इस कंपनी का उद्योग इंटरनेट, कंप्यूटर सॉफ्टवेयर पर आधारित है. यह कंपनी अपने कर्मचारियों को सबसे अधिक वेतन प्रदान करती है. यदि औसतन सैलरी की बात करें तो यह करीब 1.19 करोड़ रुपये (1 करोड़ 19 लाख रुपये) है. इसमें इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट में काम करने वाले कर्मचारियों को सबसे ज्यादा सैलरी मिलती है.
फेसबुक में सैलरी (Salary in Facebook)
यह दुनिया की सबसे बड़ी सोशल मीडिया कंपनी है, आज के समय में हर छोटा-बड़ा फेसबुक के बारे में जानता है. फेसबुक इंटरनेट पर स्थित एक मुफ्त सोशल नेटवर्किंग सर्विस है. जिसके माध्यम से इसके सदस्य अपने मित्रों, परिवार और परिचितों से संपर्क रख सकते हैं. इसका मुख्यालय मेनलो पार्क, कैलिफोर्निया में है. इस कंपनी में काम करने वाले कर्मचारियों की औसतन सैलरी 1.15 करोड़ रुपये (1 करोड़ 15 लाख रुपये) है.
सेल्सफोर्स में सैलरी (Salary in Salesforce)
सेल्सफोर्स एक क्लाउड कंप्यूटिंग कंपनी है, यह एक क्लाउड आधारित सॉफ़्टवेयर कंपनी है जिसका मुख्यालय सैन फ्रांसिस्को, कैलिफ़ोर्निया में है. इस कंपनी ने पिछले कुछ दिनों पहले (सन 2018 में) दुनिया की मशहूर टाइम मैग्जीन को 19 करोड़ डॉलर में खरीदा है. इस कंपनी में काम करने वाले कर्मचारियों की औसतन सैलरी 1.13 करोड़ रुपये (1 करोड़ 13 लाख रुपये) है.
माइक्रोसॉफ्ट में सैलरी (Salary in Microsoft)
यह दुनिया की एक जानी मानी बहुराष्ट्रीय और सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी है, मुख्य रूप से यह कंपनी कंप्यूटर इंजीनियरिंग के क्षेत्र में उद्योग करती है. इस कंपनी का मुख्यालय रेडमंड, वाशिंगटन, संयुक्त राज्य अमेरिका में है. इस कंपनी की शाखाएं 100 से अधिक देशों में फैली हुई हैं. इस कंपनी में काम करने वाले कर्मचारियों की औसतन सैलरी 1.12 करोड़ रुपये (1 करोड़ 12 लाख रुपये) है.
नेटफ्लिक्स में सैलरी (Salary in Netflix)
नेटफ्लिक्स एक अमेरिकी मीडिया सर्विस प्रोवाइडर कंपनी है, जो उपयोग अनुसार इंटरनेट के माध्यम से लोगों को मीडिया उपलब्ध कराती है. इस कंपनी का मुख्यालय लॉस गैटोस, कैलिफ़ोर्निया, संयुक्त राज्य अमेरिका में है. इस कंपनी में इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट में काम करने वाले कर्मचारियों को औसतन सैलरी 1.12 करोड़ रुपये (1 करोड़ 12 लाख रुपये) तक मिलती है.
ऐपल में सैलरी (Salary in Apple)
ऐपल दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है, यह अमेरिकी टेक्नोलॉजी कंपनी है. यह दुनिया की सबसे स्मार्ट और हाईटेक प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी है. यह कंप्यूटर हार्डवेयर, कंप्यूटर सॉफ्टवेयर, उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स, ऑनलाइन सेवाएं, डिजिटल वितरण, फैबलेस सिलिकॉन डिजाइन अर्धचालक, कॉर्पोरेट उद्यम पूंजी, वित्तीय सेवाएं, वित्तीय प्रौद्योगिकी आदि, उद्योग करती है. इस कंपनी में इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट में काम करने वाले कर्मचारियों को औसतन सैलरी 1.11 करोड़ रुपये (1 करोड़ 11 लाख रुपये) तक मिलती है.
नोट: ये जानकारी जॉब पर रिसर्च करने वाली कंपनी कम्पेरेबली नें 10,000 कंपनियों और करीब 50 लाख कर्मचारियों के रिव्यू पर किए गए सर्वे के आधार पर वर्ष 2018 में जारी की है.
भारत में सबसे ज्यादा कमाई वाली नौकरियां (Highest earning jobs)
- व्यापार विश्लेषक (Business Analytics)
- निवेश बैंकर (Investment Bankers)
- सॉफ्टवेयर आर्किटेक्ट (Software architect)
- सिक्योरिटी इंजीनियर (Security engineer)
- प्रबंधन पेशेवर (Management Professionals)
- सॉफ्टवेयर इंजीनियर (Software Engineer)
- एनालिटिक्स मैनेजर (Analytics manager)
- आईटी मैनेजर (IT manager)
- चार्टर्ड एकाउंटेंट (Chartered Accountant)
- डेटा साइंटिस्ट (Data scientist)
- कानून पेशेवर (Law professionals)
- मेडिकल प्रोफेशनल्स (Medical professionals)
- एविएशन प्रोफेशनल्स (Aviation professionals)
इतना वेतन केवल अनुभवी पेशेवर लोगों को ही मिलता है, शुरूआत में सभी क्षेत्रों में वेतन कम ही मिलता है, यानी 1 लाख रुपये के अंदर ही मिलता है, लेकीन जैसे जैसे अनुभव बढ़ता जाता है, वेतन भी बढ़ता जाता है.
भारत में सबसे ज्यादा सैलरी देने वाली कंपनियां (Highest salary companies in India)
- दवा और स्वास्थ्य सेवा कंपनियां
- आईटी कंपनियां
- विमानन कंपनियां
- आटोमोबाइल कंपनियां
- टेक प्रोडक्ट कंपनियां
सभी कंपनियों में अलग अलग वेतन दिया जाता है, विदेशी कंपनियों की तरह कुछ देशी कंपनियों में भी कर्मचारयों को अच्छा वेतन मिलता है, जिसमे दवा और स्वास्थ्य सेवा कंपनियां कर्मचारयों को अधिक वेतन देने के मानले में आगे है. रैंडस्टैंड इंडिया के शोध एवं विश्लेषण विभाग, ‘रैंडस्टैंड इनसाइट्स’ ने यह रिपोर्ट जारी की है.
अंतिम शब्द (Last Word)
दोस्तों, इस लेख में हमने, “सबसे ज्यादा सैलरी देने वाली कंपनियां / नौकरियां” इसके बारे में जानकारी दी है. हमें पूरी उम्मीद है कि “Highest Paying Companies / Jobs“ यह लेख कई लोगो के लिए उपयोगी साबित होगा. इसके अलावा यदि किसी का इस लेख से सबंधित कोई भी सुझाव या सवाल है तो वे हमें कमेंट करके पूछ सकते है.
यह लेख भी जरुर पढ़े
- स्पेशल फ्रंटियर फोर्स में नौकरी कैसे पाए
- BSF में नौकरी कैसे पाए
- नेवी में नौकरी कैसे पाए
- SSB में नौकरी कैसे पाए
- नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी में नौकरी
- CRPF में नौकरी कैसे पाए
- ITBP में नौकरी कैसे पाए
- आर्मी में नौकरी कैसे पाए
- मर्चेंट नेवी में नौकरी कैसे पाए
- अर्धसैनिक बलों में नौकरी: कैसे पाए
- कृषि विभाग में नौकरी: कैसे पाए
Tags: सबसे ज्यादा सैलरी देने वाली कंपनियां / नौकरियां, (Highest Paying Companies / Jobs) भारत में सबसे अधिक वेतन देने वाली कंपनियां. Sabse jyada salary dene wali company / naukri.
Nice research, Sabse jyada salry dene wali company yo ki jaankari me kafi achchi lagi.
Google ek software engineer ko kitni salary de sakta hai?
करोड़ो के पैकेज में सैलरी दे सकता है.