आज हम इस आर्टिकल में एक महत्वपूर्ण Google Chrome Tips के बारे में जानने वाले है। इस आर्टिकल का Main Topic है – यदि आप इंटरनेट पर वेबपेज पढ़ना चाहते है लेकिन आपके पास वेबपेज पढ़ने का समय नहीं है अथवा आप कोई दूसरा काम कर रहे है और आप चाहते है की आपको कोई वेबपेज पढ़कर सुनाये तब Google Chrome आपकी इच्छा पूरी कर सकता है।
Who does not know Google
दोस्तों आज के समय में गूगल को कौन नहीं जानता है। इस समय यदि इंटरनेट का लिया जाए तो गूगल का ही नाम आगे आता है। कहीं लोग तो गूगल को इंटरनेट समझते है। लेकिन ऐसा नहीं है गूगल मात्र एक Search Engine है जो सभी वेबसाइट की जानकारी स्कैन करता है और हमें दिखाता है। जब हम Google search पर कुछ भी सर्च करते है तब वह Search Engine एक ही सेकंद में हजारो-लाखो परिणाम दिखाता है। गूगल की सभी सर्विसेस बहुत ही कमाल की होती है उसी में एक Google Chrome है।
What is google chrome
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
SpeakIt Extension : Convert Text To Speech
SpeakIt Extension यह एक बहुत ही Useful Extension है क्रोम उपयोगकर्ताओं के लिए। यह एक्सटेंशन गूगल क्रोम में ऐड करने के बाद क्रोम ब्राउज़र में Text-to-speech बटन ऐड होती है जिससे द्वारे गूगल क्रोम हमें गूगल क्रोम में खुलने वाले सभी वेबपेज पढ़कर सुनाएगा। आगे जाने कैसे होती है यह प्रक्रिया।
Follow Step :
Download SpeakIt Extension From Google
➛ सबसे पहले Google से SpeakIt Extension गूगल क्रोम ब्राउज़र में ऐड करें।
➛ SpeakIt Extension ऐड होने के बाद राइट साइड टॉप में SpeakIt बटन ऐड हुई होगी, आप चेक कर सकते है।
➛ अब यदि आप चाहते है की गूगल क्रोम ब्राउज़र आपको वेबपेज पढ़कर सुनाए तो पहले Text सिलेक्ट करें जिसे आप सुनना चाहते है। उसके बाद SpeakIt बटन पर क्लिक करें।
➛ अब गूगल क्रोम सिलेक्ट किये गए Text को पढ़कर आपको सुनाएगा। इस तरह आप किसी भी Text आवाज में कन्वर्ट कर सकते है।
दोस्तों हम इस एक्सटेंशन को अपने तरीके से कण्ट्रोल कर सकते है। उसमे ऐसे बहुत से विकल्प है जैसे: Text to speech engine में Language setting, Male-Female, Digital Sound Quality आदि।
यदि किसी को इस ट्रिक का प्रयोग करने में कोई परेशानी हो रही है तो वोह हमें टिप्पणी कर निश्चित रूप से बताएं और इस लेख को अपने मित्रों को शेयर करना ना भूलें।
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
Related Article
Really Very Usefull trick. thanks for share this wonderful tricks.
Welcome Asmita Ji