आज हम इस लेख में एक उपयोगी Gmail Tips के बारे में जानने वाले है। इस लेख का टॉपिक है – Kaise Use Kare Bina Internet Ke Gmail : ऑफलाइन जीमेल खाता कैसे चलाए। जानिए कैसे बिना Internet Connection के भी जीमेल अकाउंट का उपयोग कर सकते है
Use offline Gmail without internet
इंटरनेट के बिना भी Offline Gmail का उपयोग करना बहुत आसान है। जिस तरह हम Online Gmail का उपयोग करते है उसी तरह हम ऑफलाइन जीमेल का उपयोग कर सकते है। जीमेल खाते के कई सारे फीचर्स का उपयोग कर सकते है। आगे जाने कौन कौनसी जीमेल सेवाओं का लाभ ले सकते है ऑफलाइन जीमेल सर्विस के माध्यम से।
Kaise Use Kare Bina Internet Ke Gmail
बिना इंटरनेट के भी जीमेल का उपयोग करना बहुत आसान है। आगे जाने स्टेप बाय स्टेप।
1. सबसे पहले गूगल क्रोम ब्राउज़र में Gmail Offline Apps ऐड करें।
2. अब अपना यूजरनेम और पासवर्ड दर्ज कर साइन इन करें।
3. वहां पर आपसे जीमेल ऑफलाइन करने के लिये परमिशन मांगी जाएगी वहां पर Allow Offline Mail टिक मार्क लगाए और Continue पर क्लिक करें।
4. अब आप बिना इंटरनेट के भी अपना जीमेल चला सकते है। मेल भेज सकते है, मेल प्राप्त कर सकते है।ध्यान रहे : ऑफलाइन जीमेल का प्रयोग सिर्फ Personal Computer पर ही करें। ऑफिस या फिर साइबर कैफे में यह ट्रिक प्रयोग ना करें। यदि आप ऑफिस या फिर साइबर कैफे में यह ट्रिक प्रयोग करते है तो आपका सभी जीमेल डाटा सार्वजनिक हो सकता है।
यदि किसी को इस ट्रिक का प्रयोग करने में कोई परेशानी हो रही है तो वोह हमें टिप्पणी कर निश्चित रूप से बताएं और इस लेख को अपने मित्रों को शेयर करना ना भूलें।
Related Article
Badhiya jankari Offline Gmail ke bare me .
Thanks Ajit Bhai
Good tips