सीबीआई में सब इंस्पेक्टर कैसे बने (CBI Sub Inspector Kaise Bane) सीबीआई में सब इंस्पेक्टर बनने के लिए क्या करे (सीबीआई उप निरीक्षक) (How to become a sub inspector in the CBI) हाउ टू बिकम अ सब इंस्पेक्टर इन द सेंट्रल ब्यूरो ऑफ़ इन्वेस्टीगेशन।
सीबीआई में सब इंस्पेक्टर कैसे बने, CBI Sub Inspector बनने के लिए क्या करे, जाने यहां
नमस्कार दोस्तों AbleTricks.Com में आपका स्वागत है। आज हम इस आर्टिकल में Educational tips के बारे में जानने वाले है। इस आर्टिकल का टॉपिक है.. सीबीआई में सब इंस्पेक्टर कैसे बने (CBI Sub Inspector Kaise Bane) सीबीआई में सब इंस्पेक्टर बनने के लिए क्या करे।
कई स्टूडेंट्स CBI Join करना चाहते है, सीबीआई में एक अच्छी नौकरी प्राप्त करना चाहते है, लेकिन उन्हें सीबीआई जॉब के बारे में सही जानकारी न होने की वजह से उनके उम्मीदों पे पानी फिर जाता है। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा.. Abletricks.Com इस जॉब बारे में उन सभी को जो CBI Join करना चाहते है उन्हें इस आर्टिकल के माध्यम से सही गाइडेंस करने का प्रयास करेगी।
इस वेबसाइट पर पहले से ही CBI Join कैसे करे, 12वीं के बाद सीबीआई में नौकरी कैसे पाए, CBI Officer कैसे बने, इस बारे में आर्टिकल लिखे हुए है। यदि आपने वो आर्टिकल नहीं पढ़े है तो आप निचे दिए हुए लिंक के जरिये वो आर्टिकल पढ़ सकते है।
- Read : 12वीं के बाद सीबीआई में नौकरी कैसे पाए
- Read : CBI Join कैसे करे, जाने यहां
- Read : CBI Officer कैसे बने, जाने यहां
- Read : SSC CGL परीक्षा की जानकारी
आज हम इस आर्टिकल में सीबीआई सब इंस्पेक्टर कैसे बने (CBI Sub Inspector Kaise Bane) इस बारे में जानकारी शेयर कर रहे है, इस जानकारी में निचे दिए पॉइंट पर चर्चा होगी।
- सीबीआई में सब इंस्पेक्टर बनने के लिए आवश्यक योग्यता
- सीबीआई में सब इंस्पेक्टर बनने के लिए शैक्षणिक योग्यता
- सीबीआई में सब इंस्पेक्टर बनने के लिए शारीरिक योग्यता
- सीबीआई में सब इंस्पेक्टर बनने के लिए आयुसीमा
- सीबीआई सब इंस्पेक्टर परीक्षा
- सीबीआई सब इंस्पेक्टर चयन प्रक्रिया
- सीबीआई सब इंस्पेक्टर वेतन
उपरोक्त पॉइंट पर इस आर्टिकल में चर्चा की जायेगी.. उम्मीद करते है, यह जानकारी उन सभी के लिए उपयोगी साबित होगी जो लोग CBI Join करना चाहते है, जो लोग CBI Sub Inspector बनना चाहते है। चलिए अब देर न करते हुए इस आर्टिकल के मुख्य टॉपिक की तरफ बढ़ते है और जानते है, सीबीआई में सब इंस्पेक्टर कैसे बने (CBI Sub Inspector Kaise Bane) सीबीआई में सब इंस्पेक्टर बनने के लिए क्या करे, इस बारे में।
- Read : इलेक्ट्रिकल इंजीनियर कैसे बने
- Read : आर्किटेक्ट इंजीनियर कैसे बने
- Read : सिविल इंजीनियर कैसे बने
सीबीआई में सब इंस्पेक्टर बनने के लिए आवश्यक योग्यता (Eligibility to become sub inspector in CBI)
- उम्मीदवार भारत का नागरिक होना चाहिए।
- उम्मीदवार शारीरिक और मानसिक रूप से फिट होना चाहिए।
- उम्मीदवार को किसी भी तरह की नसे की लत नही होना चाहिए।
- सीबीआई सब इंस्पेक्टर पोस्ट के लिए पुरुष एवं महिला दोनों उम्मीदवार अप्लाई कर सकते है।
- उम्मीदवार को अच्छे बुरे की समज होनी चाहिए।
सीबीआई में सब इंस्पेक्टर बनने के लिए शैक्षणिक योग्यता (Educational Eligibility for becoming Sub Inspector in CBI)
जो उम्मीदवार सीबीआई में शामिल होना चाहता है, जो उम्मीदवार CBI Sub Inspector बनना चाहता है वह उम्मीदवार किसी भी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में स्नातक पास होना अनिवार्य है, उसके बाद ही वह आगे की प्रक्रिया के लिए पात्र हो सकता है।
- Read : पायलट कैसे बने.. जाने यहां
- Read : एयरफोर्स ऑफिसर कैसे बने
सीबीआई में सब इंस्पेक्टर बनने की शारीरिक योग्यता (Physical Eligibility to become sub inspector in CBI)
>> सीबीआई में उपनिरीक्षक (CBI Sub Inspector) बनने के लिए पुरुष उम्मीदवार की न्यूनतम ऊँचाई 165 सेमी होनी चाहिए। इसके अलावा अनुसूचित जाती/जनजाति एवं पहाड़ी क्षेत्र में रहने वाले उम्मीदवारों के लिए कुछ वर्षो की छुट दी गई है।
>> सीबीआई में सब इंस्पेक्टर बनने के लिए महिला उम्मीदवार की न्यूनतम ऊँचाई 150 सेमी होनी चाहिए।
>> सीबीआई में सब इंस्पेक्टर बनने के लिए पुरुष उम्मीदवार की छाती विस्तार के बिना 76 सेमी होनी चाहिए।
>> नजर.. पुरुष और महिला उम्मीदवारों के लिए 6/6 और 6/ 9 होनी चाहिए।
सीबीआई में सब इंस्पेक्टर बनने के लिए आयु सीमा (Age limit for becoming sub inspector in CBI)
सीबीआई में सब इंस्पेक्टर बनने के लिए उम्मीदवार न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष होना चाहिए। इसके अलावा भारत सरकार के नियमो के अनुसार OBC उम्मीदवारों को 3 साल की छुट और SC/ST उम्मीदवारों को 5 साल की छुट दी हुई है।
- Read : एयर होस्टेस कैसे बने
- Read : एयरफोर्स में नौकरी कैसे पाए
सीबीआई सब इंस्पेक्टर परीक्षा (CBI Sub Inspector Exam)
सीबीआई में सब इंस्पेक्टर पोस्ट के लिए उम्मीदवार को एसएससी सीजीएल (SSC CGL) परीक्षा की तैयारी करनी चाहिए, इस परीक्षा के जरिये सीबीआई में सब इंस्पेक्टर चुने जाते है, यह एक 4 टीयर परीक्षा है, इस परीक्षा की अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।
सीबीआई सब इंस्पेक्टर चयन प्रक्रिया (CBI Sub Inspector Selection Process)
जैसे की हमने ऊपर बताया की यह एक 4 टीयर परीक्षा है, इन चारो टीयर परीक्षाओं के दौरान कुछ टेस्ट किये जाते है। जो उम्मीदवार 4 टीयर परीक्षा एवं टेस्ट में अच्छे अंकों के साथ सफल हो जाते है, उनका चुनाव सीबीआई में सब इंस्पेक्टर पोस्ट पर किया जाता है।
सीबीआई सब इंस्पेक्टर वेतन (CBI Sub Inspector Salary)
सीबीआई में हर पोस्ट के लिए अलग अलग सैलरी निर्धारित की गई है। इसमें एक सब इंस्पेक्टर को 9300 रुपये से 34,800 रपये तक प्रतिमाह सैलरी मिलती है, इसके अलावा, अन्य सुविधाएं भी अलग से दी जाती हैं।
इस तरह की रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे व इस जानकारी को अपने मित्र व Social sites पर शेयर करे।
Arts ke students de sakte hai kya ssc ka exam
हाँ दे सकते है.
cbi ke savi post ka kay kay name hai ?
Special Director/Addl. Director, Joint Director, Dy. Inspr. General of Police, Inspector, Sub-Inspector, Assistant Sub-Inspector, Head Constable and Constable.