CBI में कॉन्स्टेबल कैसे बनें, CBI कॉन्स्टेबल बनने के लिए क्या करें, CBI कॉन्स्टेबल के लिए आवश्यक शिक्षा क्या होनी चाहिए? CBI me Constable Kaise Bane in Hindi.
नमस्कार दोस्तों Abletricks.Com में आपका स्वागत है. आज हम आपको CBI की एक नौकरी के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं. अगर आप 12 वीं पास हैं और सीबीआई में नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो आज का यह लेख आपके लिए उपयोगी हो सकता है. क्योंकि, आज हम इस लेख में सीबीआई कॉन्स्टेबल बनने के बारे में जानकारी दे रहे हैं. इस लेख का विषय है: CBI में कॉन्स्टेबल कैसे बनें, CBI कॉन्स्टेबल बनने के लिए क्या करें, CBI कॉन्स्टेबल के लिए आवश्यक शिक्षा क्या होनी चाहिए?
सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टीगेशन जिसे शॉर्ट में CBI कहा जाता है. हर साल सीबीआई विभिन्न पदों पर भर्ती कराता है, जिसमें ज्यादातर भर्तियां कॉन्स्टेबल के लिए ही होती हैं. इसलिए आज हम यहाँ पर सीबीआई कॉन्स्टेबल के बारे में जानकारी प्रकाशित कर रहे हैं. आइए अब बिना देर किए आगे बढ़ते हैं और इस लेख के मुख्य विषय के बारे में जानते हैं. CBI me Constable Kaise Bane in Hindi.
सीबीआई में कांस्टेबल कैसे बने – CBI me Constable Kaise Bane
इस प्रतियोगिता के जमाने मे किसी भी सरकारी क्षेत्र में नौकरी पाना आसान नहीं है. लेकिन नामुमकिन भी नहीं है. क्योंकि, हर साल हजारों लोगों को सीबीआई में नौकरी मिलती है. आपको भी मिल सकती है. लेकिन इसके लिए आपको कड़ी मेहनत करनी पड़ सकती है. क्योंकि, बिना मेहनत किए CBI में नौकरी पाना आसान नहीं है. इसके लिए आपको कई प्रतियोगियों का सामना करना पड़ सकता है.
सीबीआई कांस्टेबल के लिए पात्रता – Eligibility for CBI Constable
शैक्षणिक योग्यता – Educational Eligibility
सीबीआई में एक कांस्टेबल के लिए उम्मीदवारों को कम से कम 12 वीं कक्षा पास होना चाहिए. इसके बाद ही उम्मीदवार इसके लिए आवेदन कर सकते हैं.
आयु सीमा – Age Limit
सीबीआई में एक कांस्टेबल के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए और अधिकतम आयु 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. इसके अलावा आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों को केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार कुछ वर्ष की छुट दी गई है. वह इस प्रकार है:
- एससी/एसटी उम्मीदवारों के लिए: 5 वर्ष
- ओबीसी उम्मीदवारों के लिए: 3 साल
ऊंचाई, छाती, दृष्टि – Height, Chest, Vision
- ऊंचाई: पुरुषों के लिए न्यूनतम ऊंचाई 165 सेंटीमीटर होनी चाहिए जबकि महिलाओं के लिए यह 150 सेंटीमीटर होनी चाहिए. इसमें, पहाड़ी और आदिवासियों के लिए 5 सेंटीमीटर की छूट दी गई है.
- छाती: पुरुष उम्मीदवारों के लिए: विस्तार के बिना छाती 76 सेमी होनी चाहिए.
- दृष्टि: दूर दृष्टि के मामले में एक आंख में 6/6 और दूसरी दृष्टि में 6/9 होना चाहिए, जबकि निकट दृष्टि के लिए यह आवश्यकता एक आंख में 0.6 और दूसरी आंख में 0.8 होनी चाहिए.
सिलेबस और परीक्षा पैटर्न – Syllabus and Exam Patterns
- Logical Reasoning
- Numerical ability
- English Grammar
- Current Affairs
इस परीक्षा में जनरल अवेयरनेस, रीजनिंग, इंग्लिश ग्रामर और अंकगणित से ऑब्जेक्टिव टाइप के प्रश्न पूछे जाते हैं. इसलिए, उम्मीदवारों को इन विषयों का अध्ययन करना चाहिए. इसके लिए, उम्मीदवारों को नौवीं से बारहवीं की NCERT पुस्तकों का अध्ययन करना चाहिए.
इसके अलावा, उम्मीदवार “CBI Constable exam book” खरीद सकते हैं और सीबीआई परीक्षा का अध्ययन कर सकते हैं. यह पुस्तक बाजार और ऑनलाइन स्टोर पर मिल जायेगी.
चयन प्रक्रिया – Selection Process
- Written Test of Objective type
- Typing Test
- Interview
- Medical Test
सीबीआई कांस्टेबल वेतन – CBI Constable Salary
- सीबीआई कांस्टेबल वेतन: Rs.5200-20200 /- इसके अलावा, अन्य सुविधाएं भी अलग से दी जाती हैं.
Read in English: How to Become Constable in the CBI
यह भी जरुर पढ़े
- दसवीं पास के लिए रेलवे नौकरियां
- रेलवे में टीसी कैसे बने
- रेलवे में लोको पायलट कैसे बने
- रेलवे में इंजीनियर कैसे बने
Tags: CBI me Constable Kaise Bane, CBI Constable ki job-naukari kaise paye, CBI Constable eligibility, CBI Constable Job Details in Hindi.
Related keyword: CBI में कॉन्स्टेबल कैसे बनें, CBI कॉन्स्टेबल बनने के लिए क्या करें, CBI कॉन्स्टेबल के लिए आवश्यक शिक्षा क्या होनी चाहिए? CBI me Constable Kaise Bane in Hindi.
दोस्तों, यदि आपको “CBI me Constable Kaise Bane” यह जानकारी उपयोगी लगे तो, इसे अपने दोस्तों में एवं परिचित लोगों में शेयर जरुर करे तथा इस आर्टिकल से रिलेटेड आपका कोई भी सुझाव या सवाल हो तो आप निचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हमें पुछ सकते है.
ये आर्टिकल भी जरुर पढ़े:
CBI Constable eligibility, CBI Constable ki job kaise paye.
इस तरह की रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे व इस जानकारी को अपने मित्र व Social sites पर शेयर करे.
Yogendra Singh says
Nice post.