हार्ट अटैक से भी ज्यादा खतरनाक है कार्डियक अरेस्ट पढ़े पूरी जानकारी (Cardiac arrest is more dangerous than heart attack)

हार्ट अटैक से भी ज्यादा खतरनाक है कार्डियक अरेस्ट

कुछ विशेषज्ञों के अनुसार पता चला है की कार्डियक अरेस्ट हार्ट अटैक से भी ज्यादा खतरनाक है। यह अच्छे खासे स्वस्थ और तंदरुस्त इंसान को भी मौत के मुंह में पहुंचा सकता है। क्या आप जानते है क्या है ये कार्डियक अरेस्ट.. कैसे होते इसके लक्षण.. कैसे बचा जा सकता है इस समस्या से.. चलिए आगे जानते है कार्डियक अरेस्ट के बारे में सविस्तर जानकारी।

इस विषयों पर होगा सवाद 

  1. कार्डियक अरेस्ट क्या है ?
  2. हार्ट अटैक और कार्डियक अरेस्ट में अंतर
  3. अभिनेत्री श्रीदेवी के मौत की वजह
  4. कार्डियक अरेस्ट के लक्षण
  5. कार्डियक अरेस्ट की बिमारी से कैसे बचें ?
  6. कार्डियक अरेस्ट का इलाज

 

कार्डियक अरेस्ट क्या है (What is a cardiac arrest in Hindi)

कार्डियक अरेस्ट यह एक तरह का अटैक ही है, जब दिल को ऑक्सिजन नहीं मिलता है और माशपेशियों को खून ना मिले तब हार्ट बीट अचानक रुक जाती है, दिल धडकना बंद कर देता है, सांस बंद हो जाती है, इस स्थिति को कार्डियक अरेस्ट कहा जाता है। हालांकि इसके कई कारण हो सकते है जैसे.. धड़कन अनियंत्रित हो जाना, माशपेशियों को कोई समस्या हो जाना, खून दूषित हो जाना आदि।

 

हार्ट अटैक और कार्डियक अरेस्ट में अंतर (Differences in Heart Attack and Cardiac Arrest)

हार्ट अटैक में ह्रदय के कुछ हिस्सों में खून का बहाव जम जाता है, मांसपेशी में खून का संचार रुक जाता है, जिस वजह से हार्ट अटैक होता है लेकिन कार्डियक अरेस्ट में हृदय सही तरीके से काम करना बंद कर देता है, कार्डियक अरेस्ट हृदय में खून का संचार बंद कर देता है, ऐसे में मरीज की मौत भी हो सकती है या फिर वह कोमा में भी जा सकता है।

जानकारी के अनुसार पता चला है की बॉलीवुड अभिनेत्री श्रीदेवी की मौत भी कार्डियक अरेस्ट से ही हुई है। इसके लिए इसके पहले बॉलीवुड की ‘फेवरेट मां’ रीमा लागू की मौत भी कार्डिक अरेस्ट के कारण हुई थी। तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता की मौत का कारण भी कार्डियक अरेस्ट ही था। इनके अलावा कई सेलेब्रिटीज इस बीमारी के शिकार हो चुके है।

 

कार्डियक अरेस्ट के लक्षण (Symptoms of cardiac arrest)

हृदय का धकधकाना, थकान का एहसास होना, सांसों का छोटा होना, हृदय में दर्द महसूस होना, चक्कर आना आदि कार्डियक अरेस्ट के लक्षण है। अगर आपके शरीर ऐसे लक्षण दिखाई पड़े तो इन्हें अनदेखा ना करे और जल्द से जल्द डॉक्टर को बताये।

हार्ट अटैक के मरीजों के कार्डिक अरेस्ट खा खतरा अधिक रहता है इसके अलावा जो लोग अधिक धुम्रपान करते है, या किसी ह्रदय से सबंधित बीमारी के शिकार है उन्हें कार्डिक अरेस्ट खा खतरा अधिक रहता है।

 

कार्डियक अरेस्ट की बिमारी से कैसे बचें (How To Avoid The Disease Of The Cardiac Arrest)

कार्डिक अरेस्ट यह एक दिल की बीमारी है, इसे होने से बचने लिए हमें अपने खान-पान मे अपने दैनंदिन जीवनशैली में थोडा बदलाव करना बेहद आवश्यक है। जैसे हम कुछ उदहारण निचे दे रहे है जिन्हें फोल्लो करके हम इस समस्या पर रोक लगा सकते है।

  • सभी प्रकार की नशीली चीजो का सेवन त्याग दे।
  • रोजाना विटामिन युक्त और पौष्टिक आहार ही सेवन करे।
  • भरपूर नींद ले, यह बहुत जरुरी है।
  • हमेशां तनावमुक्त रहने का प्रयास करे।
  • रोजाना सुबह श्याम हल्का हल्का व्यायाम जरुर करे।
 

कार्डियक अरेस्ट का इलाज (Treatment of cardiac arrest)

अगर इस समस्या से ग्रस्त मरीज का तुरंत इलाज किया जाए तो मरीज की जान बच सकती है। जैसा हमने ऊपर बताया.. कार्डियक अरेस्ट यह एक तरह का अटैक ही है, जब दिल को ऑक्सिजन नहीं मिलता है और माशपेशियों को खून ना मिले तब हार्ट बीट रुक जाती है, दिल धडकना बंद कर देता है, सांस बंद हो जाती है।

ऐसी स्थिति में मरीज के सीने को जोर जोर से 100 से 120 बार तक दबाना चाहिए और दबाने के बाद बीच बीच में मरीज की सांसें जांचते रहना चाहिए।

इस प्रक्रिया के बाद भी अगर कुछ भी फर्क ना दिखाई पड़े तो इसका और एक इलाज है इलेक्ट्रिक शॉक। इलेक्ट्रिक शॉक कार्डियक अरेस्ट के मरीजों के लिए आखिरी उम्मीद होती है।

लेखिका : पूजा एस

ये आर्टिकल भी जरुर पढ़े :

जिला मजिस्ट्रेट कैसे बने.. जाने यहाँ  मिनी बैंक कैसे खोले, बैंक मित्र कैसे बने
बैंक कर्मचारियों के खिलाफ शिकायत कैसे दर्ज करे बैंक में PO कैसे बने जाने यहाँ
सरकार दे रही है एक लाख रुपये..पढ़े पूरी जानकारी बैंक में क्लर्क की जॉब कैसे प्राप्त करे
Upsc सिविल सर्विस परीक्षा की तैयारी कैसे करे PF अकाउंट को आधार कार्ड से ऐसे करे
DM कैसे बने, डीएम बनने के लिए क्या करे रेलवे में जॉब-नौकरी कैसे पाए
अब मोबाइल से बनवा सकेंगे इलेक्शन कार्ड  बैंक में जॉब करना चाहते है तो ये जरुर पढ़े
पैन कार्ड बनाने वालो हो जाओ सावधान CSC सेण्टर खोले और पैसे कमाए
डीएसपी बनने के लिए क्या करे जाने यहाँ बाइक बीमा कैसे करे घर बैठे
बैंकिंग यूजर हो जाओ सावधान सरकारी जॉब पाने के लिए यह जरुर पढ़े
वोटर कार्ड में सुधार ऐसे करे घर बैठे IRCTC Offer – दस हजार रुपये कमाने का मौक़ा
मिनी बैंक खोले और हजारों कमाए गैस सब्सिडी आपको मिल रही है या नहीं कैसे पता करे

उपरोक्त जानकारी यदि आपको अच्छी लगे तो इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक शेयर करे एवं निचे दिए हुए शोशल साइट्स पर शेयर करना ना भूले !

2 thoughts on “हार्ट अटैक से भी ज्यादा खतरनाक है कार्डियक अरेस्ट पढ़े पूरी जानकारी (Cardiac arrest is more dangerous than heart attack)”
  1. Bahut achhi jankari Pooja ji

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *