आँखों की रोशनी बढ़ाने के तरीके, आँखों की रोशनी बढ़ाने का घरेलू नुस्खे, Aakho ki roshni badhaye ghar baithe, दृष्टि में वृद्धि के लिए घरेलू उपचार :
आँखों की रोशनी बढ़ाने के घरेलु तरीके | Aankho Ki Roshani Badhane Ke Gharelu Tarike
दोस्तों, आज हम इस लेख में आँखों की रोशनी बढ़ाने के तरीके कुछ बता रहे हैं, जिनसे हमारे आँखों की रोशनी बढ़ती है, और आंखों की बहुत सारी कमजोरिया दूर हो जाती है। आँखें हमारे शरीर की महत्वपूर्ण अंगों में से एक है, हमसे जितना हो सके उतना आँखों का ख़याल रखना चाहिए। Man’s eyes are a gift given to God, always keeping it healthy and safe.
बढ़ती उम्र के साथ हमारे आँखों की मांसपेशियों कमजोर हो जाती है, और हमारे आँखों की रोशनी भी कम हो जाती है। आँखें सबसे अनमोल रत्न है, इसका ख़याल रखना बहुत ही जरूरी है। भगवान ने दुनिया को देखने के लिए इंसान के शरीर में आंखें दी हैं, इनकी हमें नितांत देखभाल करना बहुत ही आवश्यक है। आइए आगे हम कुछ उपाय जानते हैं अपनी आँखों को सुरक्षित रखने और आँखों की रोशनी बढ़ाने के लिए।
आँखों की क्षमता और आँखों की रोशनी बढ़ाने के तरीके | The ability of eyes and ways to increase eyesight
- प्रातःकाल सूर्योदय से पहले 15-20 मिनट हरी घास पर टहलने से आँखों की रोशनी बढ़ती है।
- बालो में रंग, हेअर डाई, शम्मु का ज्यादा उपयोग नहीं करे, इनसे आँखों की रोशनी पर बहुत गहरा प्रभाव होता है।
- प्रतिदिन एक आवला खाये, आवला आँखों के लिए बहुत फायदेमंद है। आवला बहुत सारे रोगों से मुक़्त कराता है।
- अंगूर अधिक खाये, अंगूर खाने से आँखों की क्षमता बढ़ती है, और निम्बू, संतरा और पपीता खाने से आँखों की रोशनी में वृद्धि होती है।
- पैरो के तलवे की सरसो तेल से प्रतिदिन मालिश करें, और स्नान के 10-15 मिनट पहले पैरो की अंघुठे को सरसो तेल से तरंग रखने से आँखों की रोशनी तेज हो जाती है, और लंबे समय तक स्थिर रहती है।
- 8-10 गुलाब का पत्तियो को एक ग्लास पानी में डालकर रखे, बाद में उस पानी को छान कर आँखे धोए, इससे आँखें स्वस्थ और आँखों की क्षमता बढ़ जाती है।
- आँखों को स्वस्थ रखने के लिए आँखों का इंफेक्शन दूर करने और आँखों की रोशनी बढ़ाने के लिए Vitamin A की बहुत ज़रूरत होती है। मूली में भरपूर मात्रा में Vitamin A पाया जाता है। इसलिये खाने में मूली का अधिक से अधिक प्रयोग करें
- गाजर में आँखों को स्वस्थ रखने के लिए पोषक तत्व होते हैं, दृष्टि में वृद्धि करने के लिए कच्चा गाजर और गाजर का रस बनाकर पीए आँखों की दृष्टि में वृद्धि होगी।
- अनार के 5-6 पत्ते को पीस कर दिन में 2 बार आँखों पर लेप करने से आँखों का दर्द दूर हो जाता है, और आँखों की रोशनी बढ़ती है।
- पालक, पत्ता गोभी, हरी सब्जिया और पीले फल अधिक खाए, यह आँखों के लिए फायदेमंद है, इससे आँखों की क्षमता बढ़ती है, और इससे आँखों की रोशनी भी बढ़ती है।
अगर उपरोक्त जानकारी अच्छी लगी तो इस Article को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक Share करे तथा इस लेख संबंधी अगर किसी का कोई भी सुझाव या सवाल है तो वो हमें Comment कर के पूछ सकते है।
Related keyword : आँखों की रोशनी बढ़ाने के उपाय, ऐसे बढ़ेगी आँखों की रोशनी, आँखों की रोशनी बढ़ाने का देशी इलाज, 10 तरीके आँखों की रोशनी बढ़ाने के !
नोट : इस वेबसाइट के सभी हेल्थ टिप्स लेख लोगों के अनुभवों के आधार पर तथा आयुर्वेद के उपायों के परीक्षण किए गए प्रयोगों के आधार पर तैयार किए गए है कृपया कोई भी उपाय आजमाने से पहले किसी अच्छे चिकित्सक की सलाह जरुर ले।
ये आर्टिकल भी जरुर पढ़े :
आँखों की रोशनी बढ़ाने हेतु काफी अच्छी जानकारी लिखी है..धन्यवाद..
Keep visiting Ramprasad ji
Hello I am Mukesh Sharma from Meerut. I want to typing work online or offline please give me information about Government sites those give this type of data typing work. because the sites in previous you have give we cant access them due to some problems. Please give the government sites those works like this.
Thank you.
फिलहाल हमारे पास ये जानकारी उपलब्ध नहीं है. लेकिन जल्द ही आपको इसके बारे में जानकारी दी जायेगी.