Free me Browser app kaise banaye, How to make a browser app, Indian Browser के जैसा मोबाइल ब्राउज़र ऐप कैसे बनाये जाने हिंदी में.


यदि आप Free me Browser app kaise banayeयह जानना चाहते है, तो आप सही जगह पर आए है. आज हम इस लेख में Indian Browser के जैसा ब्राउज़र ऐप कैसे बनाते है, इसके बारे में जानने वाले वाले है.

Browser app kaise banaye

Browser App Kaise Banaye in Hindi

दोस्तों पिछले आर्टिकल में हमने बताया था कि “फ्री में Messenger app कैसे बनाते है” यदि आपने वह आर्टिकल नहीं पढ़ा है तो आप यहां क्लिक करके वह लेख पढ़ सकते है.

आज हम इस लेख में जानेंगे “Free me Browser app kaise banaye” और Browser app बनाने के लिए आपको किन-किन चीजो की आवश्यकता पड़ सकती है, इसके बारे में.

दोस्तों, इंटरनेट पर बहुत से Mobile Browser app उपलब्ध है. लेकिन उनमे सबसे ज्यादा फेमस Chrome browser, Firefox browser, Opera browser, Dolphin browser, Samsung Internet Browser Beta और Indian Browser है.

यह सभी मोबाइल ब्राउज़र गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है, और इन सभी Mobile browser से काफी अच्छी Internet browsing कर सकते है. लेकिन इन सभी Mobile browser में Chrome browser और Firefox browser वर्ल्ड में सबसे ज्यादा यूज किये जाते है.

अगर आप इन ब्राउज़र की तरह ब्राउज़र एप्प बनाना चाहते है, तो बना सकते है, इसके लिए आपको Programming language का अच्छा ख़ासा नॉलेज होना चाहिए और आपको Coding करते आना चाहिए.

या फिर आप किसी App developer से कांटेक्ट करके Chrome browser और Firefox browser की तरह Browser app बना सकते है, लेकिन इसके लिए App developer आपसे हजारों-लाखो रुपये की मांग कर सकता है.

खैर, इस बात को हम यहीं बंद करते है, और हम बात करते है Free Mobile Browser app की, जो हम इस आर्टिकल में बनाना सीखने वाले है. दोस्तों यह मोबाइल ब्राउज़र एप्प हम Appsgeyser website से बनाने वाले है.

जाने Appsgeyser website के बारे में

यह वेबसाइट Free app maker वेबसाइट है, जो कई प्रकार के एंड्राइड एप्प फ्री में बनाने की सुविधा प्रदान करती है. आप इस वेबसाइट के जरिये वेबसाइट एप्प, ब्राउज़र एप्प, गेमिंग एप्प, मेसेंजर एप्प, न्यूज़ एप्प, फोटो एडिटर एप्प, म्यूजिक एप्प, टीवी एप्प, इत्यादि के अलावा भी कई प्रकार के एंड्राइड एप्प फ्री में बना सकते है.

इस वेबसाइट पर कोई भी अपना अकाउंट बना कर केवल 5 से 10 मिनट Android app बना सकता है. क्योंकि इस वेबसाइट पर Mobile app बनाने के लिए आपको किसी भी प्रकार की Coding करने की आवश्यकता नहीं होती है.

जिन्हें Coding नहीं आती है, वो भी इस वेबसाइट से फ्री में अपना खुद का Android app बना सकते है और $25 Pay करके उसे गूगल प्ले स्टोर में सबमिट कर सकते है.

आइये अब बिना देर किये आगे बढ़ते है और जानते है- “Free me Mobile Browser app kaise banaye” और इसके लिए आपके पास क्या क्या चीजे जरुरी है.

Free में Browser app कैसे बनाये

यदि आप AppsGeyser से फ्री में Browser app बनाना चाहते है, तो आपको बता दूँ कि आपके पास कोई भी एक इन्टरनेट आयडी होनी चाहिए, जैसे- ईमेल आयडी, फेसबुक आयडी या ट्विटर आयडी. यदि इनमे से कुछ भी नहीं है तो बना लीजिये.

इसके अलावा, आपके पास एक अच्छा Smartphone या Computer होना जरुरी है, जिस पर आप मोबाइल ब्राउज़र ऐप डिजाइन कर सके, ब्राउज़र ऐप बना सके. तो आइये अब फ्री में Mobile Browser app बनाने की प्रोसेस जानते है.

स्टेप्स बाय स्टेप फॉलो करे

Step – 1Browser app kaise banaye

–> सबसे पहले आप https://appsgeyser.com/ इस वेबसाइट पर जाए.

–> उसके बाद “Create app for free” बटन पर क्लिक करे.

Free me Mobile Browser app kaise banaye

–> उसके बाद एक नई विंडो खुलेगी, उसमें आपको Browser आइकॉन पर क्लिक करना है.

Free me Mobile Browser app kaise banaye

–> “Browser” आइकॉन पर क्लिक करने के बाद, एक नई विंडो खुलेगी, उसमें आपको “Next” बटन पर क्लिक करना है.

Free me Mobile Browser app kaise banaye

–> उसके बाद एक नई विंडो खुलेगी, उसमें कम से कम आपको 6 वेबसाइटो के Title के साथ Link ऐड करना है. जैसे आप Google, Facebook, Wikipedia, YouTube, Twitter, Yahoo आदि को ऐड कर सकते है, या आप अपने हिसाब से भी रख सकते है.

मोबाइल ब्राउज़र ऐप कैसे बनाये

–> Title और Link ऐड करने के बाद Attach image पर क्लिक करके आप उन वेबसाइट का आइकॉन ऐड कर सकते है.

–> उसके बाद आप नीचे स्क्रॉल करेंगे तो आपको Background image का आप्शन दिखाई देगा उसमे आपको अपने पसंद का कोई भी इमेज ऐड करना है और फिर “Next” बटन पर क्लिक करना है.

मोबाइल ब्राउज़र ऐप कैसे बनाये

–> फिर उसके बाद एक नई विंडो ओपन होगी, उसमें आपको Widgets setting करना है. या आप जैसा है वैसा (Default) भी रख सकते है. उसके बाद आपको “Next” बटन पर क्लिक करना है.

–> उसके बाद एक नई विंडो ओपन होगी, उसमें आपको Appearance settings करना है. या आप जैसा है वैसा (Default) भी रख सकते है, उसके बाद आपको “Next” बटन पर क्लिक करना है.

मोबाइल ब्राउज़र ऐप कैसे बनाये

–> फिर उसके बाद एक नई विंडो ओपन होगी, उसमें आपको “App Name” लिखना है. यानी आप जो Browser app बना रहे है उसको नाम देना है.

–> उसके बाद एक नई विंडो ओपन होगी, उसमें आपको Browser app के लिए “Icon” सिलेक्ट करना है या Custom icon पर क्लिक करके अपने पसंद का कोई भी “Icon” ऐड कर सकते है. फिर उसके बाद “Next” बटन पर क्लिक करना है.

–> उसके बाद फिर से एक नई विंडो ओपन होगी, उसमे आपको Create बटन पर क्लिक करना है.

How to make a browser app

Step – 2 – Browser app kaise banaye

–> जैसे ही आप क्रिएट बटन पर क्लिक करेंगे तो आपको Sign Up करने के लिए कहा जाएगा, उसके बाद आपको अपने ईमेल आयडी या फेसबुक आयडी या अन्य से Sign Up करना है. अगर आप ईमेल आयडी से Sign Up करते है, तो आपको अपना Email verify करना होगा.

–> फिर उसके बाद आप सीधे AppsGeyser Dashboard में रिडाईरेक्ट हो जायेंगे. फिर उसके बाद आपको “Download APK” बटन पर क्लिक करना होगा, फिर कुछ सेकंड में एप्प बनकर तैयार हो जाएगा, उसके बाद आप “डाउनलोड आइकॉन” पर क्लिक करके वह एप्प डाउनलोड कर सकते है.

 

How to make a browser app

–> उसके बाद आप उस App को अपने मोबाइल में Download करके Install कर सकते है और App कैसा दिख रहा है, ये देख सकते है.

–> फिर उसके बाद अगर आपको उस एप्प में कुछ Change करना रहा तो आप AppsGeyser Dashboard में जाये, लेफ्ट साइड में जो “Edit” बटन है, उस पर क्लिक करके एडिट कर सकते है.

How to make a browser app

–> उसके बाद फिर से एडिटेड एप्प अपने मोबाइल में डाउनलोड करके और इन्स्टाल करके देख सकते है. अगर सही दिख रहा है तो ठीक है, वरना आप उसे फिर से एडिट कर सकते है.

–> AppsGeyser Dashbord में जो “My info” का आप्शन दिख रहा है, उस पर जाकर आप अपनी पर्सनल डिटेल Submit कर सकते है.

Note – Browser app kaise banaye

दोस्तों ये थी जानकारी- Free me Mobile Browser app kaise banaye, इसके बारे में, हम अगले आर्टिकल में बताएँगे Quiz Game App Kaise Banaye इसके बारे में.

अंतिम शब्द – Browser app kaise banaye

दोस्तों, इस लेख में हमने, “Free me Mobile Browser app kaise banaye? How to make Mobile Browser app?” इसके बारे में जानकारी दी है. हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख कई लोगो के लिए उपयोगी साबित होगा. इसके अलावा यदि किसी का इस लेख से सबंधित कोई भी सुझाव या सवाल है तो वे हमें कमेंट करके पूछ सकते है.


यह भी जरुर पढ़े

## Free me Browser app kaise banaye, How to make a browser app, Indian Browser के जैसा मोबाइल ब्राउज़र ऐप कैसे बनाये.


Banking Loans and Insurance Articles

Car Bike Auto loans | Emergency Loans | Home loans | Instant loans | Business loans | Education loans | Mudra Loans | Credit card | Kisan credit card | Car – Bike Insurance | Life insurance policy loans | Property loans | FD loans | Shares loans | Personal loans | Shiksha loans | Pashupalan loans | Treatment loans | App loans | Udyog loans | Schemes loans | PMEGP loans

Educations and Job Articles

DM | IAS | RAS | IPS | IFS | IRS | Tahsildar | Patwari | BDO | SDO | Software engineer | Computer engineer | Doctor | Lawyer | Journalist | Bank Manager | UPSC | SSC | IB jobs | Army jobs | Navy jobs | Air force jobs | Raw agent | Isro jobs | Bank PO | Bank SO | Police SI | Cid officer | Cbi officer | Income tax officer | RTO | IBPS Ecam | NDA Exam | Sarkari naukri | Bank clerk

5 thoughts on “फ्री में Browser app कैसे बनाए | मोबाइल ब्राउज़र ऐप कैसे बनाये”
  1. Nikhil Chahwan says:

    sir maine is article me likhi jaankari follow karke ek browser bana liya hai. aaj mujhe khud par bahut garv ho raha hai. mai 10th class me hu. mai ek software engineer banna chahta hu. sir kya aap mujhe bata sakte hai ki software engineer banne ke liye mujhe aage kya karna chahiye

  2. Hlo sir how to sell my app and how to earn rupess my app

  3. Sunilkumar I says:

    Free fire app jasa

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *