Preparation of BDO Exam: बीडीओ परीक्षा की तैयारी कैसे करे, बीडीओ एग्जाम टिप्स इन हिंदी, घर बैठे करे बीडीओ परीक्षा की तैयारी. BDO exam ki tayari kaise kare in Hindi.

नमस्कार दोस्तों Abletricks.Com में आपका स्वागत है. आज हम इस लेख में एजुकेशनल टिप्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं. यक़ीनन यह लेख कई लोगों के लिए उपयोगी साबित होगा. इस लेख का विषय है: बीडीओ परीक्षा की तैयारी कैसे करे. बीडीओ एग्जाम टिप्स (BDO exam Tips in Hindi).

BDO exam ki tayari

कुछ दिनों पहले, इस वेबसाइट पर, “बीडीओ अधिकारी कैसे बनें” यह लेख प्रकाशित हुआ था. जिसमें कई लोगों ने टिप्पणियों के माध्यम से हमसे पूछा था कि, बीडीओ परीक्षा की तैयारी कैसे करें, इसके लिए किस प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करनी चाहिए, परीक्षा कैसे होगी, पाठ्यक्रम क्या होगा, इत्यादि, कई प्रश्न थे. इन्ही सवालो को ध्यान में रखते हुए, यह लेख लिखा जा रहा है. आइए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं कि बीडीओ परीक्षा की तैयारी कैसे करते हैं? इसके बारे में.

 

बीडीओ परीक्षा की तैयारी कैसे करें – BDO exam ki tayari kaise kare in Hindi

किसी भी परीक्षा की तैयारी के लिए उस परीक्षा के पाठ्यक्रम के बारे में जानना बेहद जरुरी होता है. यदि आपको परीक्षा पाठ्यक्रम (Exam syllabus) की जानकारी नहीं होगी तो आप परीक्षा की तैयारी अच्छी तरह कभी नहीं कर पायेंगे. तो चलिए सबसे पहले जानते हैं बीडीओ परीक्षा के सिलेबस के बारे में.

 

बीडीओ परीक्षा का सिलेबस – BDO Examination Syllabus

  • General Knowledge
  • Current airfares
  • Mathematics
  • General English
  • Reasoning ability
  • Quantitative Aptitude

अगर आपको बीडीओ परीक्षा की तैयारी करनी है तो आपको इन विषयों की पढाई करनी चाहिए, इसके लिए आपको आठवीं से बारहवीं तक की एनसीईआरटी किताबों (History, Geography, Political science, Economics) की मदद लेनी चाहिए. इसके अलावा, आपको रोजाना समाचार पत्र भी पढ़ना चाहिए. आइए अब आगे जानते हैं कि बीडीओ परीक्षा की तैयारी कैसे करें? इसके बारे में.

 

यह भी जरुर पढ़े

बीडीओ परीक्षा की तैयारी कैसे करें – How to Prepare for the BDO Exam

🔘 जिस तरह, किसी भी परीक्षा की तैयारी के लिए परीक्षा पाठ्यक्रम के बारे में जानकारी होनी चाहिए, ठीक उसी तरह किसी भी परीक्षा की तैयारी के लिए परीक्षा पैटर्न (Exam pattern) के बारे में भी जानकरी होनी चाहिए. इससे आप परीक्षा की तैयारी अच्छी तरह से तैयारी कर पाएंगे.

🔘 परीक्षा पैटर्न के बारे में जानकारी के लिए पिछले वर्ष की परीक्षा के प्रश्न पत्र प्राप्त करें और परीक्षा पैटर्न को ठीक से समझ लें.

🔘 पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र प्राप्त करने के लिए आप इंटरनेट की मदद ले सकते हैं. यह प्रश्न पत्र प्राप्त करने के लिए Google में “bdo exam previous question papers” इस तरह लिखकर सर्च करे. यदि यह नहीं मिलते हैं, तो आप “SPSC Exam” प्रश्न पत्र खोज सकते हैं.

🔘 क्योंकि, बीडीओ परीक्षा राज्य लोक सेवा आयोग (SPSC) द्वारा आयोजित की जाती है. इसलिए आपको “SPSC Exam” की ही तैयारी करनी होगी.

🔘 दोस्तों, एसएससी (SSC) और एसपीएससी (SPSC) परीक्षा में बहुत फर्क हैं. ये दोनों अलग-अलग परीक्षाएँ हैं. कई छात्र इसमें ही कन्फ्यूज्ड रहते हैं. इसकी अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे, आपको इन दोनों के बीच का फर्क पता चल जाएगा.

🔘 बहुत से छात्र इसके लिए स्टेट पीएससी (State public service commission) की कोचिंग लगाते हैं. यदि आप चाहे तो, आप भी कोचिंग की मदत लेकर अपना नॉलेज बढा सकते हैं.

🔘 एक बात आपको हमेशा ध्यान में रखनी होगी. राज्य पीएससी परीक्षा में जनरल स्टडीज से ही ज्यादातर प्रश्न आते हैं. इसलिए, आपको जनरल स्टडीज पर अधिक ध्यान केंद्रित करना चाहिए.

🔘 जनरल स्टडीज के लिए आपको उपरोक्त सिलेबस की पढाई करनी होगी. जिसके लिए आपको आठवीं से बारहवीं तक की एनसीईआरटी किताबों की पढाई करनी चाहिए. इसके अलावा, आपको रोज़ाना समाचार पत्र भी पढ़ना चाहिए. यदि आपको समाचार पत्र पढ़ने के दौरान कोई भी न्यूज़ रोचक लगे, तो उसे नोट करके जरुर रखे. ताकि आप बाद में उनकी भी पढाई कर सकें.

🔘 स्टेट पीएसएससी परीक्षा में कुछ राज्य-विशिष्ट प्रश्न पूछे जाते हैं. इसलिए, राज्य मामलों के लिए अपने राज्य की कोई भी प्रकाशन की पुस्तक खरीदें और उसकी पढाई करे.

🔘 किसी भी परीक्षा की तैयारी के लिए, उस परीक्षा के पिछले साल के प्रश्न-पत्र का अभ्यास करना, इस तरह के प्रश्न-पत्रों को रोजाना हल करना, इस तरह रोजाना प्रैक्टिस करना सबसे अच्छा होता है.

🔘 एक बात हमेशा याद रखें कि, आप जितना अधिक पढ़ेंगे, उतने ही अधिक बढ़ेंगे. बीडीओ परीक्षा में अच्छी रैंक पाने के लिए आपको बहुत मेहनत करनी पड़ेगी. इसलिए आपको पढ़ाई पर बहुत अधिक ध्यान केंद्रित करना होगा. बहुत अधिक पढाई करना होगा.

🔘 इसके लिए, आप किसी ऐसे व्यक्ति की मदद लें जो हर दिन इस परीक्षा के लिए प्रश्न पत्र तैयार करेगा. प्रत्येक प्रश्न पत्र में नए नए प्रश्न शामिल किए जाने चाहिए. आप इसके लिए अपने दोस्तों, भाइयों और बहनों की मदद ले सकते हैं. आप जितने अधिक प्रश्न पत्र हल करेंगे, जितने अधिक प्रश्न हल करेंगे, आप उतने ही सफलता की ओर बढ़ते जायेंगे.

🔘 मुख्य परीक्षा में अच्छी रैंक पाने वाले उम्मीदवारों को ही इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है. इसलिए आपको अधिक से अधिक अंक प्राप्त करने का प्रयास करना चाहिए. ताकि आगे आपको इंटरव्यू में बुलाया जाए.

🔘 बीडीओ परीक्षा तीन भागों में विभाजित की गई है: प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और पर्सनल इंटरव्यू. इसलिए आपको लिखित परीक्षा के अलावा इंटरव्यू के लिए भी तैयार होना है. अधिकांश इंटरव्यू में नौकरी से सबंधित सवाल पूछे जाते है, सामान्य ज्ञान से सबंधित सवाल पूछे जाते है, कई बार ट्रिकी सवाल भी पूछे जाते है. इसलिए किसी भी सवाल का जवाब देने से पहले, उस सवाल को अच्छे समझे, उसके बाद उस सवाल का जवाब दे.

🔘 मुख्य परीक्षा के अंकों एवं इंटरव्यू के अंकों के आधार पर ही मेरिट लिस्ट (Merit list) जारी की जाती है और यहीं से उम्मीदवारों को नियुक्त किया जाता है.

Read in English: How to Prepare for the BDO Exam

सरकारी नौकरियां

यह भी जरुर पढ़े 

Tags: BDO exam ki tayari kaise kare, BDO exam ki tayari kaise kare, BDO pariksha ki taiyari, BDO pariksha ki taiyari kaise kare in Hindi.

Related keyword: बीडीओ परीक्षा की तैयारी कैसे करे, बीडीओ एग्जाम टिप्स इन हिंदी, घर बैठे करे बीडीओ परीक्षा की तैयारी. BDO exam ki tayari kaise kare in Hindi.

दोस्तों, यदि आपको “बीडीओ परीक्षा की तैयारी कैसे करें” यह जानकारी उपयोगी लगे तो, इसे अपने दोस्तों में एवं परिचित लोगों में शेयर जरुर करे तथा इस आर्टिकल से रिलेटेड आपका कोई भी सुझाव या सवाल हो तो आप निचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हमें पुछ सकते है.

ये आर्टिकल भी जरुर पढ़े:

कंप्यूटर इंजीनियर कैसे बने न्यूज़ रिपोर्टर कैसे बने
आर्मी भर्ती की तैयारी कैसे करे 12 वी के बाद नेवी में जॉब कैसे पाए
एयरफ़ोर्स में जॉब कैसे पाए Raw एजेंट कैसे बने
बैंक में क्लर्क की जॉब कैसे पाए बैंक प्रोबेशनरी ऑफिसर कैसे बने
RTO ऑफिसर कैसे बने DSP कैसे बने
फ़ॉरेस्ट ऑफिसर कैसे बने आर्किटेक्चर कैसे बने
वेब डेवलपर कैसे बने जिला मजिस्ट्रेट कैसे बने
डीएम कैसे बने कॉल सेंटर में जॉब कैसे पाए
रेलवे में जॉब कैसे पाए गूगल में जॉब कैसे पाए
 रेलवे में टीसी कैसे बने Government जॉब पाने के ट्रिक्स
पायलट कैसे बने  बैंक में नौकरी कैसे पाए

इस तरह की रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे व इस जानकारी को अपने मित्र व Social sites पर शेयर करे.

10 thoughts on “बीडीओ परीक्षा (BDO exam) की तैयारी कैसे करें, पढ़े पूरी जानकारी”
  1. Sir
    bank manager ki tyaari k liye full details chahiye please sir

  2. आप यहां क्लिक करे, सबंधित जानकारी आपको मिल जायेगी. जल्द ही इसके लिए तैयारी कैसे करे, इस बारे में लेख प्रकाशित करेंगे.

  3. Vikash kumar says:

    Sir …rajasthan mein BDO banane ke liye RPSC ki coaching lagani hoti h.. Jaipur mein top 2 coaching institutes ke name batayein
    BDO post ke liye special Alag se coaching nhi hoti kya kyonki क्योंकि प्रत्येक पोस्ट (जॉब )से रिलेटेड क्वेश्चन पूछे जाते हैं
    Please help me sir

  4. >> जयपुर में इसके लिए TOP के क्लासेज है. अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे
    >> जी नहीं विकाश जी इसके लिए अलग से कोचिंग नहीं होती है. हाँ SPSC परीक्षा में प्रत्येक पोस्ट के हिसाब से प्रश्न पूछे जाते है. इसलिए आपको इस परीक्षा के लिए थोड़ी एक्स्ट्रा मेहनत करनी पड़ सकती है. NCERT के अलावा आपको राज्य लेवल की पढाई पर अधिक ध्यान देना होगा.

  5. sneha pandey says:

    Sir bdo ke liye bharti kab aati h aur hamlogo ko pta kaise chalega sir bacancy ke bare me please tell me sir
    Sir kya aap hamlogo ko jankari de sakte h jab bacancy ayegi BDO ki
    Sir kya girl student bhi bdo ke liye avedan kar sakti h

    J

  6. आपको अपने राज्य के नाम के साथ Google में “BDO भर्ती” या “bdo recruitment” लिखकर सर्च करना होगा. सबंधित जानकारी मिल जायेगी.

  7. Ankita sinha says:

    Sir plz help me, bro ki taiyari ke liye koi online class hoti hai kya?? Kya search kru, koi Vebsite ya application h, plz tell me sir, iska course kaise kru

  8. इसके लिए आप राज्य लोक सेवा आयोग परीक्षा (SPSC EXAM) की तैयारी कर सकते है. इसकी OFFLINE CLASS मिल जायेगी, ऑनलाइन मिलना मुस्किल है. इसके लिए कोई स्पेशल वेबसाइट या एप्प नहीं है. तैयारी कैसे करना है, इसकी जानकारी के लिए आर्टिकल में दिए तरीके फॉलो करे.

  9. Anand Kumar says:

    Sir, BDO ki teyari Patna me kese rahega aur hmm abhi B.A 1st year me h kya abhi hm Patna Jake teyari kr skte h , total coaching fish aur room raint milake Kitna money spend Hoga sir aur ptna Jake teyari krne me Kitna time lgta h sir,. I hope reply jarur dijiyega sir

  10. Anand जी आपको पहले अपना ग्रेजुएशन पूरा कर लेना चाहिए.. उसके बाद इसके बारे में सोचना चाहिए..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *