बैंक में आईटी ऑफिसर कैसे बने, IT Officer बनने के लिए क्या करे, बैंक में आईटी ऑफिसर की नौकरी कैसे पाए, आईटी ऑफिसर की जॉब कैसे पाए, IT Officer Kaise Bane, How to become IT Officer in Bank in Hindi.
बैंक में आईटी ऑफिसर कैसे बने, IT Officer बनने के लिए क्या करे
नमस्कार दोस्तों Abletricks.Com में आपका स्वागत है। आज हम इस आर्टिकल में एक Banking job tips के बारे में जानने वाले है। इस आर्टिकल का टॉपिक है “किसी भी बैंक में आईटी ऑफिसर की नौकरी कैसे पाए, बैंक में आईटी ऑफिसर बनने के लिए क्या करे” How to Get IT Officer Job in Bank, How to be a IT Officer in Bank.
दोस्तों अगर आप बैंक में आईटी ऑफिसर (IT Officer) कैसे बनते है इस बारे में जानकारी तलाश रहे है तो आप सही जगह पर आये है। आज हम इस आर्टिकल में IBPS SO IT Officer कैसे बनते है एवं बैंक में आईटी ऑफिसर की जॉब कैसे पाए इस बारे में सभी जानकारी विस्तार से बताने जा रहे है, कृपया इस आर्टिकल को अंतः तक जरुर पढ़े।
- Read : 12वीं के बाद सीबीआई में नौकरी कैसे पाए
- Read : CBI Join कैसे करे, जाने यहां
- Read : CBI Officer कैसे बने, जाने यहां
- Read : SSC CGL परीक्षा की जानकारी
बैंकिंग क्षेत्र में आईटी ऑफिसर के कार्य (Work of IT Officer in Banking Sector)
एक आईटी ऑफिसर बैंकिंग क्षेत्र में कई तरह के कार्य करता है, जैसे.. Technical Support, Software and Hardware Handling, Customer Support, Bank Network Security Management आदि कार्य करता है इसके अलावा System Management में निचे दिए हुए सभी कार्य करता है।
- Data Center,
- ATM Section,
- Project Office,
- Security Section,
- MIS and Application Section
चलिए अब आगे बढ़ते और जानते है.. आईबीपीएस एस.ओ आईटी ऑफिसर (IBPS SO IT Officer) बनने के लिए शैक्षणिक योग्यता, बैंक में आईटी ऑफिसर हेतु आवेदन करने के लिए आयुसीमा, IT Officer Exam Pattern/Syllabus/Selection Process/Salary के बारे में।
बैंक में आईटी ऑफिसर बनने के लिए शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification for becoming IT Officer)
A) 4 year Engineering/ Technology Degree in Computer Science/ Computer Applications/ Information Technology/ Electronics/ Electronics & Telecommunications/ Electronics & Communication/ Electronics & Instrumentation
OR
B) Post Graduate Degree in Electronics/ Electronics & Tele Communication/ Electronics & Communication/ Electronics & Instrumentation/ Computer Science/ Information Technology/ Computer Applications
OR
C) Graduate having passed DOEACC ‘B’ level.
बैंक आईटी ऑफिसर के लिए आयुसीमा (Age limit for bank IT Officer)
- IT Officer : Scale I : के लिए न्युत्तम आयु 20 और अधिकतम 30 होनी चाहिए।
- IT Officer : Scale II : के लिए न्युत्तम आयु 20 और अधिकतम 35 होनी चाहिए।
इन दोनों Scale में भारत सरकार के नियमो के अनुसार कुछ अनुसूचित जाती/जनजाति विकलांग और एक्स सर्विसमैन को कुछ वर्षो की छुट दी गई है।
- एससी / एसटी : 5 साल
- ओबीसी : 3 साल
- पीडब्ल्यूडी : 10 साल
- पूर्व सैनिक : 5 साल
- जम्मू-कश्मीर राज्य में रहने वाले व्यक्ति : 5 साल (1-1-80 से 31-12-89 अवधि के दौरान)
- 1984 के दंगों से प्रभावित व्यक्ति : 5 साल
आईटी ऑफिसर के लिए सिलेबस (Syllabus for IT Officer)
- Reasoning,
- English
- Quantitative Aptitude
- Professional Knowledge (IT)
आईटी ऑफिसर परीक्षा पैटर्न (IT Officer Exam Pattern)
- आईबीपीएस आईटी ऑफिसर (IBPS IT Officer) परीक्षा तीन भागो में विभाजित की गई है। प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू।
- Read : 12वीं पास के लिए नौकरियां
- Read : आईबी ऑफिसर कैसे बने
- Read : डॉक्टर कैसे बने..जाने यहां
प्रारभिक परीक्षा (Preliminary examination)
- रीजनिंग (Reasoning) : 50 प्रश्न : 50 मार्क
- अंग्रेज़ी (English) : 50 प्रश्न : 25 मार्क
- क्वांटिटेटिव एप्टीटुड (Quantitative aptitude) : 50 प्रश्न : 50 मार्क
- टोटल मार्क : 125
- कुल समय : 2 घंटे
मुख्य परीक्षा (Main examination)
- रीजनिंग (Reasoning) : 50 प्रश्न : 50 मार्क
- अंग्रेज़ी (English) : 50 प्रश्न : 25 मार्क
- क्वांटिटेटिव एप्टीटुड (Quantitative aptitude) : 50 प्रश्न : 50 मार्क
- प्रोफेशनल नॉलेज (Professional Knowledge) : 50 प्रश्न : 75 मार्क
- टोटल मार्क : 200
- कुल समय : 2 घंटे
नोट : आईबीपीएस आर.आर.बी ऑफिस असिस्टेंट (IBPS RRB Office Assistant) परीक्षा में निगेटिव मार्किंग का प्रावधान है इसलिए सोच समजकर एवं सावधानी के साथ प्रश्नों के उत्तर लिखना है।
इंटरव्यू (Interview : 100 मार्क)
- इंटरव्यू कुल 100 मार्क होगा इसमें आपको जॉब से रिलेटेड सवाल किये जायेगे, सवाल हिंदी/इंग्लिश भाषा में पूछे जा सकते है साथ ही आईटी ऑफिसर सिलेबस विषयों पर सवाल पूछे जा सकते है। इसलिए इंटरव्यू के लिए भी तैयारी करना बहुत जरुरी है।
चयन प्रक्रिया (Selection Process)
- प्रारंभिक परीक्षा पास होने के बाद उम्मीदवार मुख्य परीक्षा के लिए पात्र होता है उसके बाद उसे मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जाता है। जब उम्मीदवार मुख्य परीक्षा हो जाता है तब उसे इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है। मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर एक मेरिट लिस्ट तैयार की जाती है और वहीँ उम्मीदवार का चयन किया जाता है।
आईटी ऑफिसर वेतन (IT Officer Salary)
- बैंकों में एक आईटी ऑफिसर को उसके जॉब के अनुसार ठीक ठाक सैलरी दी जाती है। जानकारी के अनुसार एक IT Officer को 23700 रुपयों से 42020 रुपयों से अधिक प्रतिमाह वेतन मिलता है।
Related keyword : बैंक में आईटी ऑफिसर कैसे बने, IT Officer बनने के लिए क्या करे, बैंक में आईटी ऑफिसर की नौकरी कैसे पाए, आईटी ऑफिसर की जॉब कैसे पाए, IT Officer Kaise Bane, How to become IT Officer in Bank in Hindi.
इस तरह की रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे व इस जानकारी को अपने मित्र व Social sites पर शेयर करे।
अभय इस बारे में आर्टिकल में जानकारी दी हुई है..आप आर्टिकल पढ़िए..
Sir 10 class ⁸% ke sath aur inter 12 bialogy/science/phycics/social 85% se app bata sakte ki age abhi aur kitni pari ki jaroorat hai p.o bane ke liye mera sertificate bhi bana hua hai
आप ग्रेजुएशन पूरा करे, उसके बाद आप Bank PO के लिए अप्लाई कर सकते है.