Indian Army में Soldier, Soldier Technical, Clerk, Store Keeper, Tradesman, Fireman, Havildar, Nursing Assistant, Officer or Commando कैसे बनते है?
*****
आर्मी में सोल्जर, सोल्जर टेक्निकल, क्लर्क, स्टोर कीपर, ट्रेड्समैन, फायरमैन, हवलदार, नर्सिंग असिस्टेंट, ऑफिसर या कमांडो कैसे बनते है? इसके लिए क्या योग्यता होनी चाहिए? आगे पढ़े पूरी जानकारी.
Indian Army में Soldier, Clerk, Store Keeper, Tradesman, Fireman, Havildar, Nursing Assistant, Officer or Commando कैसे बनते है?
भारतीय सेना, जिसे “Indian Army” के नाम से जाना जाता है या इसे थलसेना भी कहा जाता है. यह सेना भारतीय सशस्त्र बलों (Indian Armed Forces) का सबसे बड़ा हिस्सा है और यह दुनिया की सबसे बड़ी सेनाओं में से एक है.
भारतीय सेना का प्राथमिक उद्देश्य राष्ट्रीय सुरक्षा और राष्ट्रवाद की एकता सुनिश्चित करना, देश को बाहरी आक्रमण और आंतरिक खतरों से बचाव, एवं अपनी सीमाओं पर शांति और सुरक्षा को बनाए रखना हैं.
बता दूँ कि Indian Army में समय-समय पर जरूरत के अनुसार भर्ती (Recruitment) की जाती है. जिसमें, आवेदक अपनी शैक्षिक योग्यता (Educational eligibility) और शारीरिक मानदंडों (Physical criteria) के अनुसार आवेदन कर सकते हैं.
वर्तमान में, Indian Army में बारह लाख से भी ज्यादा सैनिक कार्यरत है, इसलिए हर साल हजारों सैनिक सेवानिवृत्त होते हैं और इसी वजह से ही Indian Army में हर साल हजारों पदों पर भर्ती होती है.
जिसमे Soldier, Soldier Technical, Tradesman, Nursing Assistant, Clerk, Store Keeper, Fireman, Havildar, Nayak, Lance Nayak, Subedar, Naib Subedar, Officer जैसे कई पद शामिल है.
इन पदों पर कठिन परिक्षण (Physical, Medical and Written Examination) के बाद युवाओं को नियुक्त किया जाता है उसके बाद उन्हें पदों के अनुसार कुछ महिनो की Training दी जाती है, और Training के बाद उन्हें नौकरी सौपी जाती है.
इंडियन आर्मी में Officer level तक अधिकतर पदों पर Direct भर्ती होती है. लेकिन Army में कुछ ऐसे भी पद है, जिन पर केवल Promotion के माध्यम से या Soldier / Officers के Better performance के माध्यम से ही जा सकते है.
आज हम इस लेख में Indian Army में Soldier, Soldier Technical, Clerk, Store Keeper, Tradesman, Fireman, Havildar, Nursing Assistant, Officer or Commando कैसे बनते है? इसके लिए क्या पात्रता होनी चाहिए? इसके बारे में जानने वाले है.
यकीनन, यह लेख उन सभी युवाओं के उपयोगी साबित होगा जो Indian Army में Soldier, Soldier Technical, Clerk, Store Keeper, Tradesman, Fireman, Havildar, Nursing Assistant, Officer or Commando बनना चाहते है, या इससे जुडी जानकारी चाहते है.
आर्मी के पद और पदों के अनुसार पात्रता
–> सोल्जर (Soldier)
–> सोल्जर टेक्निकल (Soldier Technical)
–> क्लर्क (Clerk)
–> स्टोर कीपर (Store Keeper)
–> ट्रेड्समैन (Tradesman)
–> फायरमैन (Fireman)
–> हवलदार (Havildar)
–> नर्सिंग असिस्टेंट (Nursing Assistant)
–> ऑफिसर (Officer)
–> कमांडो (Commando)
आर्मी सोल्जर (Soldier) के लिए पात्रता
शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)
इंडियन आर्मी में Soldier के लिए आपको किसी भी Recognized board से 10वीं या 12वीं क्लास उत्तीर्ण होना चाहिए. तभी आप Indian Army में Soldier बनने के लिए आवेदन कर सकते है.
आयुसीमा (Age Limit)
इंडियन आर्मी में Soldier पदों के लिए आवेदन करने के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 17 ½ वर्ष और अधिकतम 21 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
शारीरिक योग्यता (Physical abilities)
- आवेदन करने वाला उम्मीदवार भारत का नागरिक होना चाहिए.
- आवेदन करने वाला उम्मीदवार शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए.
- उम्मीदवार किसी अन्य बीमारी जैसे हाइड्रोसील, बवासीर, तथा हड्डि की बीमारी इत्यादि से ग्रसित नही होना चाहिए.
- या वह किसी भी तरह की गंभीर बीमारी से पीड़ित नहीं होना चाहिए.
- उम्मीदवार को आंखों की कोई समस्या नहीं होनी चाहिए या रंगों का अंधापन नहीं होना चाहिए.
- प्रत्येक आंख के साथ दूर दृष्टि चार्ट में 6/6 पढ़ने में सक्षम होना चाहिए.
- पुरुष उम्मीदवार की ऊंचाई कम से कम 160 सेमी होनी चाहिए. आर्मी भर्ती: Height, Chest, Weight
- शरीर का वजन शरीर के ऊंचाई के अनुसार होना चाहिए. पुरुषों का सीना फूलाने पर 81 सेमी और साधारण स्थिति में 77 सेमी होना चाहिये.
यह पढ़े – इंडियन आर्मी में Soldier कैसे बने
आर्मी सोल्जर टेक्निकल (Soldier Technical) के लिए पात्रता
शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)
जो उम्मीदवार भारतीय सेना में सैनिक तकनीकी (Soldier Technical) बनना चाहते है या सैनिक तकनीकी पद पर नौकरी पाना चाहते है, वे 10+2 में विज्ञान फैकल्टी से फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स और इंग्लिश विषय में 50% अंको के साथ और प्रत्येक विषय में 40% अंको के साथ उत्तीर्ण होने चाहिए.
आयुसीमा (Age Limit)
जो उम्मीदवार भारतीय सेना में सैनिक तकनीकी (Soldier Technical) बनना चाहते है या सैनिक तकनीकी पद पर नौकरी पाना चाहते है उनकी आयु 17 ½ से 23 साल तक होनी चाहिए.
शारीरिक योग्यता (Physical abilities)
- आवेदन करने वाला उम्मीदवार भारत का नागरिक होना चाहिए.
- आवेदन करने वाला उम्मीदवार शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए.
- उम्मीदवार किसी अन्य बीमारी जैसे हाइड्रोसील, बवासीर, तथा हड्डि की बीमारी इत्यादि से ग्रसित नही होना चाहिए.
- या वह किसी भी तरह की गंभीर बीमारी से पीड़ित नहीं होना चाहिए.
- उम्मीदवार को आंखों की कोई समस्या नहीं होनी चाहिए या रंगों का अंधापन नहीं होना चाहिए.
- प्रत्येक आंख के साथ दूर दृष्टि चार्ट में 6/6 पढ़ने में सक्षम होना चाहिए.
- पुरुष उम्मीदवार की ऊंचाई कम से कम 157 सेमी होनी चाहिए. आर्मी भर्ती: Height, Chest, Weight
- शरीर का वजन शरीर के ऊंचाई के अनुसार होना चाहिए. पुरुषों का सीना फूलाने पर 81 सेमी और साधारण स्थिति में 77 सेमी होना चाहिये.
यह पढ़े – इंडियन आर्मी में Soldier Technical कैसे बने
आर्मी क्लर्क (Clerk) के लिए पात्रता
शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)
इंडियन आर्मी में Clerk की Naukri के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार किसी भी संकाय (Arts, Commerce, Science) से कम से कम 12 वीं पास होना जरूरी है. साथ ही 12 वीं में प्रत्येक विषय में 50 प्रतिशत अंक, और कुल 60 प्रतिशत अंकों के साथ उतीर्ण होना चाहिए.
इसमें यह ध्यान दें कि इंडियन आर्मी में Clerk की Naukri के लिए केवल वही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, जिनके पास 12 वीं कक्षा में English or Maths or Accounts or Book keeping थी.
आयुसीमा (Age Limit)
इंडियन आर्मी में Clerk की Naukri के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 17 ½ वर्ष (17 years 6 months) और अधिकतम आयु 23 वर्ष तक होनी चाहिए.
शारीरिक योग्यता (Physical abilities)
- आवेदन करने वाला उम्मीदवार भारत का नागरिक होना चाहिए.
- आवेदन करने वाला उम्मीदवार शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए.
- उम्मीदवार किसी अन्य बीमारी जैसे हाइड्रोसील, बवासीर, तथा हड्डि की बीमारी इत्यादि से ग्रसित नही होना चाहिए.
- या वह किसी भी तरह की गंभीर बीमारी से पीड़ित नहीं होना चाहिए.
- उम्मीदवार को आंखों की कोई समस्या नहीं होनी चाहिए या रंगों का अंधापन नहीं होना चाहिए.
- प्रत्येक आंख के साथ दूर दृष्टि चार्ट में 6/6 पढ़ने में सक्षम होना चाहिए.
- पुरुष उम्मीदवार की ऊंचाई कम से कम 160 सेमी होनी चाहिए. आर्मी भर्ती: Height, Chest, Weight
- शरीर का वजन शरीर के ऊंचाई के अनुसार होना चाहिए. पुरुषों का सीना फूलाने पर 81 सेमी और साधारण स्थिति में 77 सेमी होना चाहिये.
यह पढ़े – इंडियन आर्मी में Clerk कैसे बने
आर्मी स्टोर कीपर (Store Keeper) के लिए पात्रता
शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)
भारतीय सेना में स्टोर कीपर की नौकरी के लिए, उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 60% अंकों के साथ किसी भी स्ट्रीम से 12 वीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है. साथ ही, प्रत्येक विषय में न्यूनतम 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण होना आवश्यक है.
आयुसीमा (Age Limit)
भारतीय सेना में स्टोर कीपर (Store Keeper) की नौकरी के लिए, आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 17 ½ वर्ष और अधिकतम आयु 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
शारीरिक योग्यता (Physical abilities)
- आवेदन करने वाला उम्मीदवार भारत का नागरिक होना चाहिए.
- आवेदन करने वाला उम्मीदवार शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए.
- उम्मीदवार किसी अन्य बीमारी जैसे हाइड्रोसील, बवासीर, तथा हड्डि की बीमारी इत्यादि से ग्रसित नही होना चाहिए.
- या वह किसी भी तरह की गंभीर बीमारी से पीड़ित नहीं होना चाहिए.
- उम्मीदवार को आंखों की कोई समस्या नहीं होनी चाहिए या रंगों का अंधापन नहीं होना चाहिए.
- प्रत्येक आंख के साथ दूर दृष्टि चार्ट में 6/6 पढ़ने में सक्षम होना चाहिए.
- पुरुष उम्मीदवार की ऊंचाई कम से कम 160 सेमी होनी चाहिए. आर्मी भर्ती: Height, Chest, Weight
- शरीर का वजन शरीर के ऊंचाई के अनुसार होना चाहिए. पुरुषों का सीना फूलाने पर 81 सेमी और साधारण स्थिति में 77 सेमी होना चाहिये.
यह पढ़े – इंडियन आर्मी में Store Keeper कैसे बने
आर्मी ट्रेड्समैन (Tradesman) के लिए पात्रता
शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)
सोल्जर ट्रेड्समैन (Syce, Mess Keeper and House Keeper) के लिए 8 वीं में हर विषय में 33% अंक जरूरी है. सोल्जर ट्रेड्समैन (All arms) के लिए 10 वीं में हर विषय में कम से कम 33% अंक जरूरी है.
आयुसीमा (Age Limit)
भारतीय सेना में ट्रेड्समैन (Tradesman) की नौकरी के लिए, आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 17 ½ वर्ष और अधिकतम आयु 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
शारीरिक योग्यता (Physical abilities)
- आवेदन करने वाला उम्मीदवार भारत का नागरिक होना चाहिए.
- आवेदन करने वाला उम्मीदवार शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए.
- उम्मीदवार किसी अन्य बीमारी जैसे हाइड्रोसील, बवासीर, तथा हड्डि की बीमारी इत्यादि से ग्रसित नही होना चाहिए.
- या वह किसी भी तरह की गंभीर बीमारी से पीड़ित नहीं होना चाहिए.
- उम्मीदवार को आंखों की कोई समस्या नहीं होनी चाहिए या रंगों का अंधापन नहीं होना चाहिए.
- प्रत्येक आंख के साथ दूर दृष्टि चार्ट में 6/6 पढ़ने में सक्षम होना चाहिए.
- पुरुष उम्मीदवार की ऊंचाई कम से कम 160 सेमी होनी चाहिए. आर्मी भर्ती: Height, Chest, Weight
- शरीर का वजन शरीर के ऊंचाई के अनुसार होना चाहिए. पुरुषों का सीना फूलाने पर 81 सेमी और साधारण स्थिति में 77 सेमी होना चाहिये.
यह पढ़े – इंडियन आर्मी में Tradesman कैसे बने
आर्मी फायरमैन (Fireman) के लिए पात्रता
शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)
उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10 वीं कक्षा उत्तीर्ण या समकक्ष होना चाहिए. इसमें 12 वी या अग्निशमन / फायरमैन कोर्स करने वाले को प्राथमिकता दी जाती है.
आयुसीमा (Age Limit)
भारतीय सेना में फायरमैन (Fireman) की नौकरी के लिए, आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
शारीरिक योग्यता (Physical abilities)
- आवेदन करने वाला उम्मीदवार भारत का नागरिक होना चाहिए.
- आवेदन करने वाला उम्मीदवार शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए.
- उम्मीदवार किसी अन्य बीमारी जैसे हाइड्रोसील, बवासीर, तथा हड्डि की बीमारी इत्यादि से ग्रसित नही होना चाहिए.
- या वह किसी भी तरह की गंभीर बीमारी से पीड़ित नहीं होना चाहिए.
- उम्मीदवार को आंखों की कोई समस्या नहीं होनी चाहिए या रंगों का अंधापन नहीं होना चाहिए.
- प्रत्येक आंख के साथ दूर दृष्टि चार्ट में 6/6 पढ़ने में सक्षम होना चाहिए.
- पुरुष उम्मीदवार की ऊंचाई कम से कम 165 सेमी होनी चाहिए. आर्मी भर्ती: Height, Chest, Weight
- शरीर का वजन शरीर के ऊंचाई के अनुसार होना चाहिए. पुरुषों का सीना फूलाने पर 81 सेमी और साधारण स्थिति में 77 सेमी होना चाहिये.
यह पढ़े – इंडियन आर्मी में Fireman कैसे बने
आर्मी हवलदार (Havildar) के लिए पात्रता
शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)
गणित और विज्ञान विषयों के साथ 12 वीं उत्तीर्ण कर चुके और उसके बाद बीएससी या बीए कर चुके उम्मीदवार आर्मी हवलदार (Army havildar) के लिए आवेदन करने के लिए पात्र होंगे.
आयुसीमा (Age Limit)
भारतीय सेना में हवलदार की नौकरी के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
शारीरिक योग्यता (Physical abilities)
- आवेदन करने वाला उम्मीदवार भारत का नागरिक होना चाहिए.
- आवेदन करने वाला उम्मीदवार शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए.
- उम्मीदवार किसी अन्य बीमारी जैसे हाइड्रोसील, बवासीर, तथा हड्डि की बीमारी इत्यादि से ग्रसित नही होना चाहिए.
- या वह किसी भी तरह की गंभीर बीमारी से पीड़ित नहीं होना चाहिए.
- उम्मीदवार को आंखों की कोई समस्या नहीं होनी चाहिए या रंगों का अंधापन नहीं होना चाहिए.
- प्रत्येक आंख के साथ दूर दृष्टि चार्ट में 6/6 पढ़ने में सक्षम होना चाहिए.
- पुरुष उम्मीदवार की ऊंचाई कम से कम 160 सेमी होनी चाहिए. आर्मी भर्ती: Height, Chest, Weight
- शरीर का वजन शरीर के ऊंचाई के अनुसार होना चाहिए. पुरुषों का सीना फूलाने पर 81 सेमी और साधारण स्थिति में 77 सेमी होना चाहिये.
यह पढ़े – इंडियन आर्मी में Havildar कैसे बने
आर्मी नर्सिंग असिस्टेंट (Nursing Assistant) के लिए पात्रता
शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)
उम्मीदवार फिजिक्स, केमिस्ट्री, बॉयोलॉजी और इंग्लिश विषयों के साथ 10+2 में न्यूनतम 50% अंकों के साथ और प्रत्येक विषय में न्यूनतम 40% अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए.
अथवा
बॉटनी / जूलॉजी / बॉयो-साइंस और इंग्लिश विषयों के साथ बीएससी डिग्री पास होना चाहिए, तभी उम्मीदवार आवेदन के पात्र होंगे.
आयुसीमा (Age Limit)
भारतीय सेना में नर्सिंग सहायक (Nursing Assistant) की नौकरी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 17 ½ से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
शारीरिक योग्यता (Physical abilities)
- आवेदन करने वाला उम्मीदवार भारत का नागरिक होना चाहिए.
- आवेदन करने वाला उम्मीदवार शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए.
- उम्मीदवार किसी अन्य बीमारी जैसे हाइड्रोसील, बवासीर, तथा हड्डि की बीमारी इत्यादि से ग्रसित नही होना चाहिए.
- या वह किसी भी तरह की गंभीर बीमारी से पीड़ित नहीं होना चाहिए.
- उम्मीदवार को आंखों की कोई समस्या नहीं होनी चाहिए या रंगों का अंधापन नहीं होना चाहिए.
- प्रत्येक आंख के साथ दूर दृष्टि चार्ट में 6/6 पढ़ने में सक्षम होना चाहिए.
- पुरुष उम्मीदवार की ऊंचाई कम से कम 157 सेमी होनी चाहिए. आर्मी भर्ती: Height, Chest, Weight
- शरीर का वजन शरीर के ऊंचाई के अनुसार होना चाहिए. पुरुषों का सीना फूलाने पर 81 सेमी और साधारण स्थिति में 77 सेमी होना चाहिये.
यह पढ़े – इंडियन आर्मी में Nursing Assistant कैसे बने
आर्मी ऑफिसर (Officer) के लिए पात्रता
शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)
जानकारी के लिए आपको बता दूँ कि आप पाच-छह एंट्री स्कीम के जरिये इंडियन आर्मी में ऑफिसर बन सकते है, जिनकी सूची नीचे दी गई है.
- NDA (National Defense Academy)
- CDS (Combined Defense Service)
- TES (Technical Entry Scheme)
- Indian Army technical Entry For Engineers
- AEC Men (Army Education Corps)
- SSC (Short Service Commission)
सेना अधिकारी बनने के लिए आवेदक को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 12वीं या ग्रेजुएशन पास पास होना चाहिए. यदि आप 12वीं पास है, तो आप “आर्मी एनडीए परीक्षा” के लिए अप्लाई कर सकते है.
आयुसीमा (Age Limit)
भारतीय सेना में अधिकारी (Officer) की नौकरी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 17 ½ से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
शारीरिक योग्यता (Physical abilities)
- आवेदन करने वाला उम्मीदवार भारत का नागरिक होना चाहिए.
- आवेदन करने वाला उम्मीदवार शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए.
- उम्मीदवार किसी अन्य बीमारी जैसे हाइड्रोसील, बवासीर, तथा हड्डि की बीमारी इत्यादि से ग्रसित नही होना चाहिए.
- या वह किसी भी तरह की गंभीर बीमारी से पीड़ित नहीं होना चाहिए.
- उम्मीदवार को आंखों की कोई समस्या नहीं होनी चाहिए या रंगों का अंधापन नहीं होना चाहिए.
- प्रत्येक आंख के साथ दूर दृष्टि चार्ट में 6/6 पढ़ने में सक्षम होना चाहिए.
- पुरुष उम्मीदवार की ऊंचाई कम से कम 157 सेमी और महिलाओं की 152 होनी चाहिए. आर्मी भर्ती: Height, Chest, Weight
- शरीर का वजन शरीर के ऊंचाई के अनुसार होना चाहिए. पुरुषों का सीना फूलाने पर 81 सेमी और साधारण स्थिति में 77 सेमी होना चाहिये.
यह पढ़े – इंडियन आर्मी में Officer कैसे बने
आर्मी कमांडो (Commando) के लिए पात्रता
यदि आप सेना में कमांडो बनना चाहते हैं तो पहले आपको सेना में सोल्जर या ऑफिसर के रूप में शामिल होना होगा. भारतीय सेना समय-समय पर कमांडो की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी करती रहती है.
जब कमांडो की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की जाती है तो उसमे सेना में पहले नौकरी कर रहे सोल्जर और ऑफिसर आवेदन कर सकते है. आवेदन करने वाले सोल्जर और ऑफिसर्स में से बेहतर परफॉमन्स वालों को ट्रेनिंग के लिए चुना जाता है.
उसके बाद उन्हें कई महीनो तक कड़ी ट्रेनिंग दी जाती है, उस ट्रेनिंग में कमांडोज लगभग सभी तरह के हमलो से निपटने की ट्रेनिंग दी जाती है. ताकि किसी भी स्थिति में दुश्मन का मंसूबा नाकाम किया जा सके.
देश में सभी प्रकार के कमांडोज (NSG commando, Marcos commando, Para commando, Cobra commando, Garud commando & Ghatak commandos, etc) के लिए एक अलग चयन प्रक्रिया और एक अलग प्रशिक्षण प्रक्रिया निर्धारित की गई है.
अब यह आप पर निर्भर करता है कि आप कौन से कमांडो बनना चाहते है, कौन सी सेना के कमांडो बनना चाहते है. जानकारी के लिए आपको बता दें कि अधिकांश कमांडो फोर्सेस में केवल उन्हीं जवानों को जाने का मौका मिलता है जो पहले किसी सशश्त्र बल या अर्धसैनिक बल में सेवा में है.
यह पढ़े – इंडियन आर्मी में Commando कैसे बने
अंतिम शब्द
दोस्तों, इस लेख में हमने, “Indian Army में Soldier, Soldier Technical, Clerk, Store Keeper, Tradesman, Fireman, Havildar, Nursing Assistant, Officer or Commando कैसे बनते है?” इसके बारे में जानकारी दी है. हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख कई लोगो के लिए उपयोगी साबित होगा. इसके अलावा यदि किसी का इस लेख से सबंधित कोई भी सुझाव या सवाल है तो वे हमें कमेंट करके पूछ सकते है.
यह लेख भी जरुर पढ़े
- आईएएस से डीएम बनने में कितने साल लगते है
- नौकरी चाहिए तो इन बातों का रखें ध्यान
- कृषि इंजीनियर कैसे बने, जाने यहा
- 10वीं के बाद क्या करे, करियर विकल्प
- बैंक से पैसे काटने पर शिकायत कैसे करे
- आईटी इंजीनियर कैसे बनें, जाने यहा
- बैंक नौकरी के लिए जरुरी योग्यता, जाने यहा
- आर्मी में कमांडो कैसे बने, जाने यहां
- क्या मै 12 वीं के बाद IBPS Exam दे सकता हूँ
- क्या हिंदी मीडियम से वकील बन सकते है
Indian Army में Soldier, Soldier Technical, Clerk, Store Keeper, Tradesman, Fireman, Havildar, Nursing Assistant, Officer or Commando कैसे बनते है.
Banking Loans and Insurance Articles
Car Bike Auto loans | Emergency Loans | Home loans | Instant loans | Business loans | Education loans | Mudra Loans | Credit card | Kisan credit card | Car – Bike Insurance | Life insurance policy loans | Property loans | FD loans | Shares loans | Personal loans | Shiksha loans | Pashupalan loans | Treatment loans | App loans | Udyog loans | Schemes loans | PMEGP loans||
Educations and Job Articles
DM | IAS | RAS | IPS | IFS | IRS | Tahsildar | Patwari | BDO | SDO | Software engineer | Computer engineer | Doctor | Lawyer | Journalist | Bank Manager | UPSC | SSC | IB jobs | Army jobs | Navy jobs | Air force jobs | Raw agent | Isro jobs | Bank PO | Bank SO | Police SI | Cid officer | Cbi officer | Income tax officer | RTO | IBPS Ecam | NDA Exam | Sarkari naukri | Bank clerk
soldier aur soldier technical dono alag post hai kya, mujhe soldier banna hai.
हा दोनों अलग अलग पद है, Army soldier कैसे बने, इसकी लिंक आर्टिकल में दी गई है.
Army me Clerk aur Store keeper ke liye same Height aur Chest hai kya?
हाँ Same है..
Kya girl bhi army officer ban sakti hai.
हाँ ग्रेजुएशन के बाद Girls भी आर्मी में ऑफिसर बनने के लिए अप्लाई कर सकती है.