EPF UAN Details Online Correction | ऐसे सुधारें पीएफ डिटेल्स मिस्टेक्स

पीएफ खाते में है कोई भी गलती तो ऐसे ठीक करें (epf uan name, gender and dob correction online) अगर PF में आपका नाम, जेंडर, जन्मतारीख या अन्य जानकारी अलग है तो उसे ऐसे ठीक करे, पीएफ डिटेल्स सुधार ऑनलाइन।

EPF UAN Details Online Correction

How To Correct Name And Other Details Of EPF account Online :

यदि आपके ईपीएफ यूएएन खाते (EPF UAN Account) में नाम, जन्मतारीख या अन्य डिटेल अलग है तो आप उसे अपने घर ही सुधार सकते है। जी हां.. आप अपने पीएफ खाते (Pf account) की गलत जानकारी अपने घर ऑनलाइन ही ठीक कर सकते है। पीएफ खातेधारकों को पहले सबसे बड़ी यही दिक्कत थी, आसान नहीं था पीएफ अकाउंट मिस्टेक करेक्शन (Pf Account Mistake Correction) करना। लेकिन अब सब कुछ आसान हो रहा है, अब यह काम भी आसान हो गया, आप बहुत ही आसानी से अपने पीएफ खाते में मौजूद गलतियों को कहने का मतलब गलत डिटेल्स (नाम, जेंडर, जन्मतारीख, आदि) को ठीक कर सकते है।

कई लोगों के ईपीएफ अकाउंट में नाम या अन्य जानकारी सही नहीं होती है, इस वजह से उन्हें कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, खास करके पीएफ निकालते वक्‍त ज्यादा दिक्कते आती है। ऐसी कई परेशानीयों को देखते हुए ईपीएफओ ने इसके लिए हल निकाला है, इसके जरिये आप ईपीएफ यूएएन डिटेल्स ऑनलाइन करेक्शन (EPF UAN Details Online Correction) कर सकते है।

पहले ऐसे करेक्शन सिर्फ ऑफलाइन ही होते थे जो की काफी परेशानी वाला काम था। कई छोटे छोटे कामो के लिए नियोक्ता से मदद लेनी पड़ती थी या ईपीएफओ ऑफिस जाना पड़ता था, इसे साफ़ और सीधी भाषा में कहा जाए तो वो काफी परेशानी वाला काम था। लेकिन ईपीएफओ इसे ऑनलाइन कर इस काम को आसान बना दिया है। अब आप बहुत कुछ अपने घर पर ही कर सकते है, हर छोटे मोटे कामो के लिए आपको ईपीएफओ ऑफिस (EPFO Office) जाने की जरुरत नहीं और न ही नियोक्ता (Employer) की मदद लेने की आवश्यकता है।

इन्हें ध्यान से पढ़े :

  • इस ऑनलाइन सुविधा का लाभ लेने के लिए आपके ईपीएफ यूएएन खाते में आपका मोबाइल नंबर ऐड होना चाहिए और वो मोबाइल नंबर आपके पास मौजूद होना चाहिए।
  • इस ऑनलाइन सुविधा का लाभ लेने के लिए आपको आपके ईपीएफ खाते का यूएएन नंबर पता होना चाहिए और वो एक्टिवेट होना चाहिए साथ ही उसका पासवर्ड आपको पता होना चाहिए।
  • यदि आपके पास आपके ईपीएफ यूएएन खाते में रजिस्टर्ड किया गया मोबाइल नंबर मौजूद है और आपका आपका यूएएन एक्टिवेट है तो आप इस सुविधा का लाभ ले सकते है।

Read : अपने ईपीएफ अकाउंट में अपना नया मोबाइल नंबर चेज/अपडेट कैसे करे, जाने यहां
Read : अपने ईपीएफ अकाउंट का यूएएन नंबर कैसे पता करे, जाने यहां
Read : अपने ईपीएफ अकाउंट का यूएएन नंबर एक्टिवेट कैसे करें, जाने यहां

चलिए अब मान लेते है की आपके पास रजिस्टर्ड मोबाइल मोबाइल उपलब्ध है और आपके ईपीएफ खाते का यूएएन नंबर भी एक्टिवेट है, तो अब आगे बढ़ते और जानते है, “पीएफ डिटेल्स करेक्शन कैसे करे” इस बारे में।

 

ऐसे सुधारें पीएफ डिटेल्स मिस्टेक्स (How To Correct PF Details Mistake)

फॉलो स्टेप्स : 

  • सबसे पहले EPFO-Unified Portal वेबसाइट पर पहुच जायेंगे।
  • अब आपको अपना यूएएन नंबर और उसका पासवर्ड डालकर लॉग इन करना है।
  • लॉग इन हो जाने के बाद आपको ऊपर दिए हुए मैनेज (Manage) आप्शन पे क्लिक करना होगा।
  • मैनेज आप्शन पे क्लिक करने के बाद ३ आप्शन खुलेंगे। उसमे से मॉडिफाई बेसिक डिटेल्स (Modify basic details) इस आप्शन पे क्लिक करना है।
  • उसके बाद एक पेज खुलेगा, उसमे आपकी जो डिटेल मिस्टेक उसे सुधारना है। जैसे.. आधार नंबर, नाम, डेट ऑफ़ बिर्थ, जेंडर, आदि।

इस बात का ध्यान रहे : 

  1. आपके आधार कार्ड के अनुसार ही जानकारी अपडेट करनी होगी। आप जो जानकारी अपडेट कर रहे है वो जानकारी आधार से मैच होनी चाहिए। यदि आपके आधार कार्ड में कोई मिस्टेक है तो उसे पहले सुधार लीजिये, उसके बाद ही यह प्रोसेस करे।
  2. सही जानकारी भरने के बाद आपको अपडेट (Update) आप्शन के क्लिक करना है। अपडेट आप्शन पे क्लिक करते ही एक विंडो में आपसे पूछा जाएगा की, क्या आप सच में इस जानकारी को अपडेट करना चाहते है (Do you really to want update details) आप यहां पर एस (Yes) बटन पे क्लिक करे।
  3. अब आपकी डिटेल सबमिट हो चुकी होंगी, अब आपकी रिक्वेस्ट पेंडिंग में दिखेगी। जब तक इस रिक्वेस्ट को आपके नियोक्ता एक्सेप्ट नहीं कर लेते तब तक यह रिक्वेस्ट पेंडिंग ही दिखाई देगी। जब वह एक्सेप्ट कर लेंगे तब आपकी डिटेल अपडेट हो जाएगी। इसके लिए अधिकतम 1 महीने का समय भी लग सकता है, इसलिए अब आपको इंतजार करना होगा। धन्यवाद।
Related keyword : Epf uan name, gender and dob correction online, PF details correction kaise kare in Hindi, EPF Name, Gender & Date of Birth Change Online Kaise Kare in Hindi.

किसी भी विषय में करे सवाल जवाब

दोस्तों यदि “ऐसे सुधारें पीएफ डिटेल्स मिस्टेक्स” इस आर्टिकल से सबंधित आपका कोई सवाल है, जैसे आपको कुछ पूछना है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते है।

ये आर्टिकल भी जरुर पढ़े :
.
सॉफ्टवेयर इंजीनियर कैसे बने  न्यूज़ रिपोर्टर कैसे बने
आर्मी भर्ती की तैयारी कैसे करे  12 वी के बाद नेवी में जॉब कैसे पाए
एयरफ़ोर्स में जॉब कैसे पाए  Raw एजेंट कैसे बने
बैंक में क्लर्क की जॉब कैसे पाए  बैंक प्रोबेशनरी ऑफिसर कैसे बने
RTO ऑफिसर कैसे बने  DSP कैसे बने
फ़ॉरेस्ट ऑफिसर कैसे बने  आर्किटेक्चर कैसे बने
वेब डेवलपर कैसे बने  जिला मजिस्ट्रेट कैसे बने
डीएम कैसे बने  कॉल सेंटर में जॉब कैसे पाए
 रेलवे में जॉब कैसे पाए  गूगल में जॉब कैसे पाए
 रेलवे में टीसी कैसे बने  Government जॉब पाने के ट्रिक्स
 पायलट कैसे बने   बैंक में नौकरी कैसे पाए

इस तरह की रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे व इस जानकारी को अपने मित्र व Social sites पर शेयर करे।

25 thoughts on “EPF UAN Details Online Correction | ऐसे सुधारें पीएफ डिटेल्स मिस्टेक्स”

  1. Maine apke bataye tarike ko follow kiya. abhi requset pending hai.

  2. अपडेटिंग के लिए अभी आपको कुछ दिन इन्तजार करना होगा.

  3. Mere PF account ki dob alag hai, kya wo correcton ho jaayegi.

  4. हां करेक्शन हो जायेगी. आप आर्टिकल में दिया ट्रिक फॉलो करे.

  5. Sir muze pf account mobile number change karna hai. help kijiye.

  6. Muze mere pf khate uan number pata karna hai kaise hoga.

  7. hello sir mera nam pramod kumar h mere 6 uan no h mujhe sare uan no ko miakr ik h un no me paise transfar krne h kaise honge or ik uan no m mere detail galat darj or mera employer she nhe krta me kya kr sakta hu mera she margdarshan kre

  8. Panchsheel Wellington

  9. Aapne epf me sare tarike btaaya lekin fothers name misteck aap ne nahi bataaya

  10. क्या आपको father name करेक्शन करना है ?

  11. Gender update karne ke liy kay dcomenat lge ga

  12. iske liye koi documents nahi lagenge. Gender select karke update kijiye. kuch dino bad acc me Gender update ho jayega.

  13. Mere pas uan no. Hai magar password, mo no. Nahi hai or dob galat hai kya Kati sir help Kare

  14. तो फिर आप ऑनलाइन करेक्शन नहीं कर सकते है.

  15. To phir kese karu
    Sirji

  16. आप अपने नियोक्ता से कांटेक्ट करके PF डिटेल्स करेक्शन कर सकते है.

  17. Vo kese sirji unko PTA nAhi hai

  18. तो फिर आप को PF ऑफिस जाना पड़ सकता है. अगर आप PF ऑफिस जायेंगे तो सभी करेक्शन कर लीजियेगा. साथ ही मोबाइल नंबर भी ऐड कीजियेगा, ताकि भविष्य में कोई करेक्शन करना रहा तो आप ऑनलाइन कर सकें.

  19. sir mera epf account me register mobile number kho gaya hai, aur mera epf account me aadhar number bhi link nahi hai to main epf account me mobile number badalne ke liye kya karun. sir mera mobile number 8320057498 hai.

  20. आप अपने नियोक्ता से संपर्क करे, वो कर देंगे.

  21. Uan registerd mobile number mere pass nahi hai

  22. मोबाइल नंबर बहुत जरुरी है, आप नया मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड करा लीजिये भविष्य में काम आएगा.

Leave a Comment