30 April ka Itihas‘ इस लेख में आप देश-दुनिया की 30 अप्रैल की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ यानी 30 अप्रैल की ऐतिहासिक घटनाएं, 30 अप्रैल को जन्मे और निधन हुए प्रमुख व्यक्ति. इसके अलावा 30 अप्रैल के त्यौहार, उत्सव आदि के बारे में जानेंगे.

तो आइये अब बिना देर किये आगे बढ़ते है और ‘30 April History in Hindi‘ यानी 30 अप्रैल का इतिहास क्या है और कौन कौन सी महत्त्वपूर्ण घटनाएँ 30 अप्रैल को घटी है, इसके के बारे में जानते है.

 

30 अप्रैल का इतिहास (30 April History in Hindi)

आज से पहले 30 अप्रैल के दिन यानी 30 अप्रैल के इतिहास में देश-विदेश में कई ऐतिहासिक घटनाएं घट चुकी हैं, जिनमें से कुछ प्रमुख घटनाओं का विवरण इस प्रकार है-

30 अप्रैल की ऐतिहासिक घटनाएँ

30 अप्रैल 1598 – अमेरिका में पहली बार थियेटर का आयोजन.

30 अप्रैल 1563 – यहूदियों को चार्ल्स VI के आदेश पर फ्रांस से निकाला गया.

30 अप्रैल 1789 – जॉर्ज वॉशिंगटन प्रथम सर्वसम्मति से अमेरिका के पहले राष्ट्रपति चुने गए.

30 अप्रैल 1812 – ओरियंस का क्षेत्र लुईसियाना नाम के तहत 18वां अमेरिकी राज्य बना था.

30 अप्रैल 1838 – निकरागुआ केंद्रीय अमेरिकी संघ से आजादी की घोषणा.

30 अप्रैल 1863 – ईस्ट इंडिया कंपनी की भारतीय नौसैनिक ब्रिटिश नौसेना में भेजे गए.

30 अप्रैल 1864 – न्यूयॉर्क अमेरिका का ऐसा राज्य बना जहां शिकार के लिए लाइसेंस फीस लागू किया गया.

30 अप्रैल 1907 – होनोलूलू, स्वतंत्र हवाई शहर बन गया.

30 अप्रैल 1908 – खुदीराम बोस और प्रफुल्ल चाकी ने मुजफ्फरपुर में किंग्सफोर्ड के मजिस्ट्रेट की हत्या करने के लिए बम फेंका.

30 अप्रैल 1936 – महात्मा गांधी ने अपना आवास बदला और वर्धा में सेवाग्राम आश्रम में रहने लगे.

30 अप्रैल 1945 – जर्मन तानाशाह हिटलर एवं उसकी पत्नी इवा ब्राउन ने आत्महत्या की.

30 अप्रैल 1956 – अमेरिका के पूर्व उप राष्ट्रपति और सीनेटर एल्बेन बार्कली की वर्जीनिया में एक भाषण के दौरान मौत.

30 अप्रैल 1973 – अमेरिका के राष्ट्रपति रिचर्ड निक्सन ने देश के राष्ट्रपति के नाते वॉटरगेट काँड की ज़िम्मेदारी ली हालांकि उन्होंने साफ तौर पर कहा कि वह निजी तौर पर इसके लिए जिम्मेदार नहीं हैं.

30 अप्रैल 1975 – वियतनाम युद्ध का अंत हुआ.

30 अप्रैल 1985 – अमेरिकी पर्वतारोही रिचर्ड डिक बास (55 वर्ष) माउंट एवरेस्ट पर सर्वाधिक उम्र में चढ़ने वाले व्यक्ति बने.

30 अप्रैल 1991 – अंडमान में ज्वालामुखी सक्रिय हुआ.

30 अप्रैल 1993 – जर्मनी के हैम्बर्ग शहर में एक मैच के दौरान उस समय की दुनिया की नंबर एक टेनिस खिलाड़ी ‘मोनिका सेलेज़’ को छुरा मारकर घायल कर दिया गया.

30 अप्रैल 1999 – लेविंस्की-क्लिंटन मामले को दुनिया के सामने लाने वाले पत्रकार माइकल इशिकॉफ़ को अंग्रेज़ी साप्ताहिक पत्रिका न्यूज वीक का’नेशनल मैंगनीज अवार्ड प्रदान किया गया.

30 अप्रैल 2000 – आतंकवाद से निपटने के लिए सहयोग के आहवान के साथ जी -77 शिखर सम्मेलन हवाना में सम्पन्न.

30 अप्रैल 2001 – फिलीपींस में एरुत्रादा समर्थकों द्वारा तख्ता पलट का प्रयास.

30 अप्रैल 2002 – पाकिस्तान में राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ़ के अगले 5 वर्षों के कार्यकाल में वृद्धि के लिए जनमत संग्रह सम्पन्न.

30 अप्रैल 2004 – फजुला ईराक हिंसा में 10 अमेरिकी सैनिक मारे गये.

30 अप्रैल 2005 – नरेश के असाधारण अधिकार बरकरार रखते हुए नेपाल में इमरजेंसी समाप्त.

30 अप्रैल 2006 – क्रिकेट विश्वकप 2011 की मेजबानी भारतीय उपमहाद्वीप को मिली.

30 अप्रैल 2007 – नेत्रहीन पायलट माइल्स हिल्टन ने विमान से आधी दुनिया का चक्कर लगाकर रिकार्ड बनाया.

30 अप्रैल 2008 – चालक रहित विमान “लक्ष्य” का उड़ीसा के बालासोर ज़िले के चाँदीपुर समुद्र तट से सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया.

30 अप्रैल 2010 – हिन्दी चलचित्रों के सदाबहार अभिनेता देव आनंद को मुंबई में दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से तथा प्राणको “फाल्के आइकॉन” से सम्मानित किया गया.

30 अप्रैल 2013 – नीदरलैंड की महारानी बीट्रिक्स ने पद छोड़ा और विलियम अलेक्जेंडर नीदरलैंड के राजा बने.

30 अप्रैल 2017 – नेपाल के उच्चतम न्यायालय की पहली महिला मुख्य न्यायाधीश सुशीला कार्की पर महाभियोग का प्रस्ताव.

 

30 अप्रैल को जन्मे प्रमुख व्यक्ति

30 अप्रैल 1870 – भारत के प्रसिद्ध फ़िल्म निर्माता-निर्देशक एवं पटकथा लेखक दादासाहब फालके का जन्म.

30 अप्रैल 1896 – आध्यात्मिक गुरू मां आनंदमयी का जन्म.

30 अप्रैल 1909 – भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राजनीतिज्ञ तथा केरल के भूतपूर्व मुख्यमंत्री आर. शंकर का जन्म.

30 अप्रैल 1927 – सर्वोच्च न्यायालय की पूर्व न्यायाधीश फातिमा बीबी का जन्म.

30 अप्रैल 1949 – संयुक्त राष्ट्र संघ के नौवें महासचिव एंटोनियो गुटेरेस का जन्म.

30 अप्रैल 1967 – भारतीय जनता पार्टी की राजनीतिज्ञ और सक्रिय राजनेता मीनाक्षी लेखी का जन्म.

 

30 अप्रैल को निधन हुए प्रमुख व्यक्ति

30 अप्रैल 1030 – गजनी के सुलतान महमूद का निधन.

30 अप्रैल 1837 – महाराजा रणजीत सिंह के सेनाध्यक्ष हरि सिंह नलवा का निधन.

30 अप्रैल 2011 – अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे दोरजी खांडू का निधन.

30 अप्रैल 2020 – हिंदी सिने जगत के जाने-माने अभिनेता ऋषि कपूर का कैंसर से निधन.

30 अप्रैल 2021 – भारतीय समाचार वक्ता रोहित सरदाना का निधन.

 

अंतिम शब्द

30 April History in Hindi – 30 अप्रैल का इतिहास  इस लेख में हमने 30 अप्रैल को घटी उन महत्वपूर्ण घटनाओं के बारे में बताया है जिनका उल्लेख आज के इतिहास में होना तय है. इस लेख में, हमने आज के दिन हुई सभी महत्वपूर्ण घटनाओं का उल्लेख करने की पूरी कोशिश की है, फिर भी हम यहां उन सभी घटनाओं का उल्लेख नहीं कर सके जो आज के दिन हुई थीं.

यदि आप में से कोई आज के इतिहास की उन घटनाओं के बारे में जानता है जिनका उल्लेख इस लेख में नहीं किया गया है, तो कृपया कमेंट बॉक्स में उन घटनाओं का उल्लेख जरुर करें और इस लेख को बेहतर बनाने में हमारी सहायता करें.

इसके अलावा अगर आपको ‘30 अप्रैल का इतिहास’ इस लेख में कुछ गलतियां नजर आती हैं तो हमें कमेंट के जरिए जरूर बताएं, ताकि हम इस लेख को और बेहतर बना सकें.

 

यह भी पढ़े

People also search: 30 अप्रैल का इतिहास, 30 अप्रैल विश्व का इतिहास, 30 अप्रैल देश – दुनिया का इतिहास, इतिहास के पन्नों में 30 अप्रैल, 30 अप्रैल की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ, 30 अप्रैल की ऐतिहासिक घटनाएं, 30 April ka Itihas, 30 April history in hindi, 30 April day, 30 April historical events.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *