‘18 March ka Itihas‘ इस लेख में आप देश-दुनिया की 18 मार्च की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ यानी 18 मार्च की ऐतिहासिक घटनाएं, 18 मार्च को जन्मे और निधन हुए प्रमुख व्यक्ति. इसके अलावा 18 मार्च के त्यौहार, उत्सव आदि के बारे में जानेंगे.
तो आइये अब बिना देर किये आगे बढ़ते है और ‘18 March History in Hindi‘ यानी 18 मार्च का इतिहास क्या है और कौन कौन सी महत्त्वपूर्ण घटनाएँ 18 मार्च को घटी है, इसके के बारे में जानते है.
18 मार्च का इतिहास (18 March History in Hindi)
आज से पहले 18 मार्च के दिन यानी 18 मार्च के इतिहास में देश-विदेश में कई ऐतिहासिक घटनाएं घट चुकी हैं, जिनमें से कुछ प्रमुख घटनाओं का विवरण इस प्रकार है-
18 मार्च की ऐतिहासिक घटनाएँ
➡ 18 मार्च 1801 – भारत में पहले आयुध निर्माण कारखाने की स्थापना हुई.
➡ 18 मार्च 1910 – स्वतंत्रता सेनानी गोपाल कृष्ण गोखले ने मुफ्त और अनिवार्य प्राथमिक शिक्षा प्रावधान के लिए ब्रिटिश विधान परिषद के समक्ष प्रस्ताव रखा.
➡ 18 मार्च 1915 – डिफेंस ऑफ इंडिया एक्ट को मंजूरी दी गई.
➡ 18 मार्च 1919 – रॉलेट एक्ट पारित किया गया और इसने 1915 में पारित डिफेंस ऑफ इंडिया एक्ट की जगह ली. इसके जरिए भारतीयों के नागरिक और राजनीतिक अधिकारों को कुचलने का काम किया गया.
➡ 18 मार्च 1922 – ब्रितानी अदालत ने सविनय अवज्ञा आंदोलन के बाद सन राजद्रोह मामले में महात्मा गांधी को छह साल की सजा सुनाई थी.
➡ 18 मार्च 1940 – मुसोलिनी और अडोल्फ़ हिटलर के बीच हुए मीटिंग में मुसोलिनी ने ब्रिटेन और फ्रांस के खिलाफ़ युद्ध में जर्मनी का साथ देने पर अपनी सहमती जताई.
➡ 18 मार्च 1944 – नेताजी सुभाषचंद्र बोस की आजाद हिंद फौज ने में बर्मा की सीमा पार की.
➡ 18 मार्च 1953 – पश्चिमी तुर्की में आए भूकंप के कारण 250 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई.
➡ 18 मार्च 1965 – सोवियत संघ के वायुसेना पायलट एलेक्सी लियोनोव ने पहली बार स्पेसवॉक किया था.
➡ 18 मार्च 1966 – इंडोनेशिया में जनरल सुहार्तो ने सरकार बनाई.
➡ 18 मार्च 1971 – पेरू में भूस्खलन से 200 लोगों की मौत.
➡ 18 मार्च 1972 – नई दिल्ली में पहले विश्व पुस्तक मेले का उद्घाटन हुआ.
➡ 18 मार्च 1978 – पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री जुल्फिकार अली भुट्टो को फांसी देने का फैसला हुआ.
➡ 18 मार्च 1990 – अमरीकी संग्रहालय से लगभग 500 मिलियन डॉलर की कलाकृतियों की चोरी हो गई.
➡ 18 मार्च 1997 – तुर्की में रूस का विमान दुर्घटनाग्रस्त होने से 50 लोगों की मौत.
➡ 18 मार्च 2000 – उगांडा में प्रलय दिवस सम्प्रदाय के 230 सदस्यों ने आत्मदाह किया.
➡ 18 मार्च 2003 – ब्रिटेन की संसद ने ब्रिटेन के इराक पर हमले को अमेरिका के साथ मिलकर चलाने को सही ठहराया था.
➡ 18 मार्च 2006 – संयुक्त राष्ट्र ने ‘मानवाधिकार परिषद’ के गठन का प्रस्ताव मंजूर किया.
➡ 18 मार्च 2007 – उत्तर कोरिया ने परमाणु कार्यक्रम बन्द करने का कार्य प्रारम्भ किया.
➡ 18 मार्च 2007 – वर्ल्ड कप 17 मार्च 2007 को आयरिश टीम ने सबीना पार्क जमैका में पाकिस्तान को ग्रुप मैच में हरा दिया था, इस हार के बाद पाकिस्तान वर्ल्ड कप से बाहर हो गया था. लेकिन उसे इससे भी बड़ा झटका एक दिन बाद लगा जब पाकिस्तान के क्रिकेट कोच बॉब वूल्मर 18 मार्च 2007 को किंग्सटन में होटल के बाथरुम में मृत पाए गए.
➡ 18 मार्च 2008 – टाटा समूह के अध्यक्ष रतन टाटा को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, खड़गपुर में डॉक्टर ऑफ़ सांइस की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया.
➡ 18 मार्च 2008 – भारती इंटरप्राइजेज के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुनील भारती मित्तल अमेरिका के विशिष्ट उद्यमी अकादमी में शामिल होने वाले पहले भारतीय बने.
➡ 18 मार्च 2009 – केन्द्रीय मंत्री मण्डल ने मेघालय में राष्ट्रपति शासन लगाने की सिफ़ारिश की.
➡ 18 मार्च 2013 – 60वें राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कारों की घोषणा.
➡ 18 मार्च 2013 – ‘पान सिंह तोमर’ को 60वें राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार समारोह में वर्ष 2012 का सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म चुना गया.
➡ 18 मार्च 2017 – योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के 21वें मुख्यमन्त्री बने.
18 मार्च को जन्मे प्रमुख व्यक्ति
➡ 18 मार्च 1914 – आज़ाद हिन्द फ़ौज के अधिकारी गुरबख्श सिंह ढिल्लों का जन्म.
➡ 18 मार्च 1914 – अन्तरराष्ट्रीय न्यायालय के पूर्व अध्यक्ष एवं भारत के पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त रह चुके नागेन्द्र सिंह का जन्म.
➡ 18 मार्च 1926 – अक्किथम अछूथन नंबूथिरी का जन्म, यह मलयालम भाषा के कवि थे.
➡ 18 मार्च 1938 – हिन्दी सिनेमा जगत के प्रसिद्ध अभिनेताओं में से एक शशि कपूर का जन्म.
➡ 18 मार्च 1953 – डी. वी. सदानंद गौड़ा का जन्म, यह भारतीय राजनीतिज्ञों में से एक हैं.
➡ 18 मार्च 1858 – डीजल इंजन के खोजकर्ता रूडोल्फ डीजल का जन्म.
➡ 18 मार्च 1955 – रावसाहेब दानवे का जन्म, यह भारतीय जनता पार्टी से संबद्ध राजनेता हैं.
➡ 18 मार्च 2000 – माना पटेल का जन्म, यह ओलंपिक क्वालीफाई करने वाली पहली भारतीय महिला तैराक हैं.
18 मार्च को निधन हुए प्रमुख व्यक्ति
➡ 18 मार्च 1956 – प्रसिद्ध मराठी विद्वान नारायण शास्त्री मराठे का निधन.
➡ 18 मार्च 1980 – समाजशास्त्री व मनोवैज्ञानिक एरिक फ्रॉम का निधन.
➡ 18 मार्च 2000 – हिन्दी सिनेमा की जानीमानी गायिका राजकुमारी दुबे का निधन.
➡ 18 मार्च 2007 – पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कोच बॉब वूल्मर का निधन.
अंतिम शब्द
18 March History in Hindi – 18 मार्च का इतिहास – इस लेख में हमने 18 मार्च को घटी उन महत्वपूर्ण घटनाओं के बारे में बताया है जिनका उल्लेख आज के इतिहास में होना तय है. इस लेख में, हमने आज के दिन हुई सभी महत्वपूर्ण घटनाओं का उल्लेख करने की पूरी कोशिश की है, फिर भी हम यहां उन सभी घटनाओं का उल्लेख नहीं कर सके जो आज के दिन हुई थीं.
यदि आप में से कोई आज के इतिहास की उन घटनाओं के बारे में जानता है जिनका उल्लेख इस लेख में नहीं किया गया है, तो कृपया कमेंट बॉक्स में उन घटनाओं का उल्लेख जरुर करें और इस लेख को बेहतर बनाने में हमारी सहायता करें.
यह भी पढ़े
- 17 मार्च का इतिहास
- 16 मार्च का इतिहास
- 15 मार्च का इतिहास
- 14 मार्च का इतिहास
- 13 मार्च का इतिहास
- 12 मार्च का इतिहास
- 11 मार्च का इतिहास
- 10 मार्च का इतिहास
- 9 मार्च का इतिहास
- 8 मार्च का इतिहास
People also search: 18 मार्च का इतिहास, 18 मार्च विश्व का इतिहास, 18 मार्च देश – दुनिया का इतिहास, इतिहास के पन्नों में 18 मार्च, 18 मार्च की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ, 18 मार्च की ऐतिहासिक घटनाएं, 18 March ka Itihas, 18 March history in hindi, 18 March historical events.