‘29 March ka Itihas‘ इस लेख में आप देश-दुनिया की 29 मार्च की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ यानी 29 मार्च की ऐतिहासिक घटनाएं, 29 मार्च को जन्मे और निधन हुए प्रमुख व्यक्ति. इसके अलावा 29 मार्च के त्यौहार, उत्सव आदि के बारे में जानेंगे.
तो आइये अब बिना देर किये आगे बढ़ते है और ‘29 March History in Hindi‘ यानी 29 मार्च का इतिहास क्या है और कौन कौन सी महत्त्वपूर्ण घटनाएँ 29 मार्च को घटी है, इसके के बारे में जानते है.
29 मार्च का इतिहास (29 March History in Hindi)
आज से पहले 29 मार्च के दिन यानी 29 मार्च के इतिहास में देश-विदेश में कई ऐतिहासिक घटनाएं घट चुकी हैं, जिनमें से कुछ प्रमुख घटनाओं का विवरण इस प्रकार है-
29 मार्च की ऐतिहासिक घटनाएँ
➡ 29 मार्च 1549 – ब्राजील की पहली राजधानी सल्वाडोर द बहीया की नींव डली.
➡ 29 मार्च 1561 – अकबर ने मालवा की राजधानी ‘सारंगपुर’ पर हमला करके बाजबाहुदर को हरा दिया.
➡ 29 मार्च 1798 – सन स्वीट्जरलैंड गणराज्य बना.
➡ 29 मार्च 1804 – हैती में हजारों गोरे लोगों की हत्या की गई.
➡ 29 मार्च 1804 – जर्मनी के खगोलविद् विल्हेम ओल्बर्स ने क्षुद्रग्रह वेस्ता खोजा, इसे आसमान का सबसे चमकदार छोटा तारा कहा गया.
➡ 29 मार्च 1831 – महान बोस्नियाई विद्रोह: तुर्की के खिलाफ बोस्नियास्क विद्रोह शुरू हुआ था.
➡ 29 मार्च 1849 – दिलीप सिंह ने अपने दिवंगत पिता रणजीत सिंह का सिंहासन छोड़ दिया और पंजाब पर ईस्ट इंडिया कंपनी का कब्जा हो गया.
➡ 29 मार्च 1857 – भारत में ब्रिटिश शासन के ख़िलाफ़ बंगाल नेटिव इन्फैंट्री विद्रोहों और लंबे समय से चल रहे 1857 के सिपाही स्वतंत्रता संग्राम में सिपाही मंगल पांडे स्वतंत्रता सेनानी के रूप में जाने गये.
➡ 29 मार्च 1859 – बहादुर शाह जफर द्वितीय 1857 की क्रांति में भागीदारी का दोषी पाया गया और अंग्रेज सरकार ने उन्हें देश निकाला देकर रंगून भेज दिया.
➡ 29 मार्च 1867 – ब्रिटिश संसद ने कनाडा के गठन के लिए उत्तरी अमेरिका अधिनियम पारित किया.
➡ 29 मार्च 1901 – ऑस्ट्रेलिया में पहला संघीय चुनाव हुआ.
➡ 29 मार्च 1906 – अमेरिका में अधिक वेतन की मांग को लेकर पांच लाख खनिकाें ने काम करना बंद कर दिया.
➡ 29 मार्च 1932 – अमेरिका में जैक बेनी ने पहली बार रेडियो पर अपने कार्यक्रम की शुरुआत की.
➡ 29 मार्च 1943 – स्वतंत्रता सेनानी एवं नेता लक्ष्मण नायक को बरहामपुर की जेल में फांसी पर लटका दिया गया.
➡ 29 मार्च 1951 – चीनी ने कोरिया में एक संघर्ष विराम के लिए मैकआर्थर के प्रस्ताव को खारिज कर दिया.
➡ 29 मार्च 1953 – तेनजिंग नोर्गे तथा हिलैरी द्वारा विश्व की सर्वोच्च चोटी माउंट एवरेस्ट पर विजय.
➡ 29 मार्च 1954 – भारतीय लोक प्रशासन संस्थान का उद्घाटन किया गया.
➡ 29 मार्च 1967 – फ्रांस ने पहली बार अपनी परमाणु पनडुब्बी की शुरआत की.
➡ 29 मार्च 1981 – पहला लंदन मैराथन नार्वेजियन इजेज सिमंसेंन द्धारा जीता गया.
➡ 29 मार्च 1982 – तेलुगु देशम पार्टी (भारत क्षेत्रीय राजनीतिक पार्टी) एन.टी. रामाराव द्वारा स्थापित की गई.
➡ 29 मार्च 1992 – विशेषज्ञ समिति ने बिहार से झारखंड क्षेत्र के लिए एक स्वायत्त परिषद की सिफारिश की.
➡ 29 मार्च 1999 – अमेरिकी शेयर इंडेक्स डाऊ जोंस पहली बार 10000 अंक के पार गया.
➡ 29 मार्च 1999 – हिमालय की तलहटी में आये भूकंप में कम से कम 87 लोगों की मौत हो गई.
➡ 29 मार्च 1999 – उत्तर प्रदेश के कुमायूं और चमोली (अब उत्तराखंड) में आधी रात के ठीक बाद आए 6.8 वेग के भूकंप में 100 से ज्यादा लोगों की मौत.
➡ 29 मार्च 1954 – राष्ट्रीय आधुनिक कला संग्रहालय (नेशनल गैलरी आफ मॉडर्न आर्ट) का दिल्ली में शुभारंभ.
➡ 29 मार्च 1999 – पराग्वे के राष्ट्रपति रॉल क्यूबास का इस्तीफ़ा.
➡ 29 मार्च 2001 – संयुक्त राज्य अमेरिका का ग्लोबल वार्मिंग पर क्योटो संधि को मानने से इंकार.
➡ 29 मार्च 2002 – दिल्ली और बीजिंग के बीच सीधी वाणिज्यिक उड़ान सेवा फिर से शुरू.
➡ 29 मार्च 2003 – तुर्की एयरलाइंस विमान के अपहर्त्ताओं ने आत्मसमर्पण किया.
➡ 29 मार्च 2004 – आयरलैंड कार्यस्थलों पर ध्रूम्रपान प्रतिंबंधित करने वाला पहला देश बना.
➡ 29 मार्च 2004 – बुल्गारिया, एस्टोनिया, लाटविया, लिथुआनिया, रोमानिया, स्लोवाकिया, और स्लोवेनिया नाटो के पूर्ण सदस्य के रूप में शामिल हो गए थे.
➡ 29 मार्च 2008 – दुनिया के 370 शहरों ने पहली बार ऊर्जा बचत करने के लिए अर्थ आवर मनाने की शुरूआत की.
➡ 29 मार्च 2008 – उज्जैन के संस्कृत विद्वान् प्रो. श्रीनिवास रथ को उत्तर प्रदेश संस्कृति पुरस्कार प्रदान करने की घोषणा की गई.
➡ 29 मार्च 2008 – इराक में हुए अमेरिकी बम विस्फोट में लगभग 50 लोगों की मृत्यु.
➡ 29 मार्च 2010 – मास्को मेट्रो ट्रेन में दो आत्मघाती हमले हुए उसमें तक़रीबन 40 की जान गयी.
➡ 29 मार्च 2013 – वाणिज्यिक पूंजी में दार अस सलाम, तंजानिया में एक 16 मंजिला इमारत गिरने पर कम से कम 36 लोग मारे गए थे.
➡ 29 मार्च 2014 – इंग्लैंड एण्ड वेल्स में पहला समलैंगिक विवाह आयोजित किया गया.
29 मार्च को जन्मे प्रमुख व्यक्ति
➡ 29 मार्च 1913 – हिन्दी के प्रसिद्ध कवि और लेखक भवानी प्रसाद का आज ही के दिन जन्म.
➡ 29 मार्च 1928 – दिल्ली के उपराज्यपाल तथा त्रिपुरा, गोवा और उत्तर प्रदेश के भूतपूर्व राज्यपाल रोमेश भंडारी का जन्म.
➡ 29 मार्च 1929 – भारतीय फिल्म अभिनेता उत्पल दत्त का जन्म.
➡ 29 मार्च 1943 – इंग्लैंड के प्रधानमन्त्री जॉन मेजर का जन्म.
➡ 29 मार्च 1951 – न्यूजीलैंड के क्रिकेट खिलाड़ी जॉन हावर्थ का जन्म.
➡ 29 मार्च 1998 – भारतीय प्रोफेशनल गोल्फर अदिति अशोक का जन्म.
29 मार्च को निधन हुए प्रमुख व्यक्ति
➡ 29 मार्च 1963 – हिन्दी के प्रसिद्ध साहित्यकार सियारामशरण गुप्त का निधन.
➡ 29 मार्च 2020 – दूरदर्शन के प्रसिद्ध धारावाहिक ‘रामायण’ में सुग्रीव की भूमिका निभाने वाले कलाकार श्याम सुंदर कलानी का निधन.
29 मार्च के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव
➡ आर्य समाज स्थापना दिवस (1875)
अंतिम शब्द
29 March History in Hindi – 29 मार्च का इतिहास – इस लेख में हमने 29 मार्च को घटी उन महत्वपूर्ण घटनाओं के बारे में बताया है जिनका उल्लेख आज के इतिहास में होना तय है. इस लेख में, हमने आज के दिन हुई सभी महत्वपूर्ण घटनाओं का उल्लेख करने की पूरी कोशिश की है, फिर भी हम यहां उन सभी घटनाओं का उल्लेख नहीं कर सके जो आज के दिन हुई थीं.
यदि आप में से कोई आज के इतिहास की उन घटनाओं के बारे में जानता है जिनका उल्लेख इस लेख में नहीं किया गया है, तो कृपया कमेंट बॉक्स में उन घटनाओं का उल्लेख जरुर करें और इस लेख को बेहतर बनाने में हमारी सहायता करें.
इसके अलावा अगर आपको ‘29 मार्च का इतिहास’ इस लेख में कुछ गलतियां नजर आती हैं तो हमें कमेंट के जरिए जरूर बताएं, ताकि हम इस लेख को और बेहतर बना सकें.
यह भी पढ़े
- 28 मार्च का इतिहास
- 27 मार्च का इतिहास
- 26 मार्च का इतिहास
- 25 मार्च का इतिहास
- 24 मार्च का इतिहास
- 23 मार्च का इतिहास
- 22 मार्च का इतिहास
- 21 मार्च का इतिहास
- 20 मार्च का इतिहास
- 19 मार्च का इतिहास
- 18 मार्च का इतिहास
- 17 मार्च का इतिहास
- 16 मार्च का इतिहास
- 15 मार्च का इतिहास
- 14 मार्च का इतिहास
- 13 मार्च का इतिहास
- 12 मार्च का इतिहास
- 11 मार्च का इतिहास
- 10 मार्च का इतिहास
- 9 मार्च का इतिहास
- 8 मार्च का इतिहास
People also search: 29 मार्च का इतिहास, 29 मार्च विश्व का इतिहास, 29 मार्च देश – दुनिया का इतिहास, इतिहास के पन्नों में 29 मार्च, 29 मार्च की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ, 29 मार्च की ऐतिहासिक घटनाएं, 29 March ka Itihas, 29 March history in hindi, 29 March day, 29 March historical events.
Leave a Reply