25 March ka Itihas‘ इस लेख में आप देश-दुनिया की 25 मार्च की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ यानी 25 मार्च की ऐतिहासिक घटनाएं, 25 मार्च को जन्मे और निधन हुए प्रमुख व्यक्ति. इसके अलावा 25 मार्च के त्यौहार, उत्सव आदि के बारे में जानेंगे.

तो आइये अब बिना देर किये आगे बढ़ते है और ‘25 March History in Hindi‘ यानी 25 मार्च का इतिहास क्या है और कौन कौन सी महत्त्वपूर्ण घटनाएँ 25 मार्च को घटी है, इसके के बारे में जानते है.

 

25 मार्च का इतिहास (25 March History in Hindi)

आज से पहले 25 मार्च के दिन यानी 25 मार्च के इतिहास में देश-विदेश में कई ऐतिहासिक घटनाएं घट चुकी हैं, जिनमें से कुछ प्रमुख घटनाओं का विवरण इस प्रकार है-

25 मार्च की ऐतिहासिक घटनाएँ

25 मार्च 421 – इटली में वेनिस शहर की स्थापना हुई.

25 मार्च 1306 – रॉबर्ट ब्रूस को स्कॉटलैंड का नया राजा बनाया गया.

25 मार्च 1655 – शनि के सबसे बड़े उपग्रह टाइटन की खोज हुई.

25 मार्च 1668 – अमेरिका में पहली बार घुड़दौड़ का आयोजन.

25 मार्च 1669 – सिसदी द्वीप पर मौजूद ज्वालामुखी माउंट एटना में भयंकर विस्फोट, 20 हजार से अधिक लोगो की जान गई.

25 मार्च 1700 – इंग्लैंड, नीदरलैंड और फ्रांस ने दूसरी उन्मूलन समझौते पर हस्ताक्षर की.

25 मार्च 1788 – समाचारपत्र ‘कलकत्ता गैजेट’ में भारतीय भाषा बांग्ला का पहला विज्ञापन प्रकाशित.

25 मार्च 1807 – इंग्लैंड में सबसे पहले रेलवे यात्री सेवा की शुरुआत हुई.

25 मार्च 1807 – ब्रिटेन की संसद ने दास व्यापार समाप्त कर दिया.

25 मार्च 1814 – नीदरलैंड बैंक की स्थापना.

25 मार्च 1821 – ग्रीस ने तुर्की से स्वतंत्रता हासिल की.

25 मार्च 1883 – विश्व के सबसे आधुनिक समुद्र विज्ञान अनुसंधान पोत ‘सागर केन्या’ का जलावतरण.

25 मार्च 1896 – यूनान की राजधानी एथेंस में आधुनिक ओलंपिक खेलों की शुरूआत.

25 मार्च 1898 – स्वामी विवेकानंद ने सिस्टर निवेदिता को ब्रह्मचर्य की दीक्षा.

25 मार्च 1901 – अमेरिका के मार्शल टाउन के पास राक आइलैंड ट्रेन पटरी से उतर जाने से लगभग 60 लोगों की मौत.

25 मार्च 1924 – ग्रीक ने अपने गणतंत्र बनने की घोषणा की.

25 मार्च 1954 – देश के पहले हेलीकाप्टर “एस-55” को दिल्ली में उतारा गया.

25 मार्च 1965 – नागरिक अधिकारों के लिए संघर्षरत मार्टिन लूथर किंग जूनियर का चार दिवसीय मार्च संपन्न.

25 मार्च 1975 – सऊदी अरब के शासक शाह फैसल की उनके ही भतीजे राजकुमार फैसल बिन मुसाद ने हत्या कर दी.

25 मार्च 1980 – ब्रिटेन ओलंपिक संघ ने ब्रितानी सरकार के विरोध के बावजूद मॉस्को में होने वाले ओलंपिक में भाग लिया था.

25 मार्च 1987 – दक्षेस (सार्क) देशों का स्थायी सचिवालय नेपाल की राजधानी काठमांडू में खोला गया.

25 मार्च 1988 – नासा ने अंतरिक्ष यान एस 206 का प्रक्षेपण किया.

25 मार्च 1995 – विख्यात मुक्केबाज माइक टायसन तीन साल की कैद के बाद जेल से रिहा.

25 मार्च 1999 – भारत द्वारा पाकिस्तानी नागरिकों के आठ वर्गों को वीसा मामले में छूट देने की घोषणा.

25 मार्च 2001 – अफगानिस्तान की राजधानी काबुल से 100 मील दूर आए जबरदस्त भूकंप की चपेट में आकर एक हजार से अधिक लोगों की मौत.

25 मार्च 2003 – इराक का फरात पुल और सद्दाम नहर पर कब्ज़ा.

25 मार्च 2005 – संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने सूडान के लिए शांति सेना की मंजूरी दी.

25 मार्च 2007 – टीम इंडिया विश्वकप क्रिकेट से बाहर.

25 मार्च 2008 – टाटा ग्रुप की पुणे स्थित फर्म ‘कम्यूटेशन रिसर्च लैबरटरीज’ ने इंटरनेशनल फर्म ‘याहू’ से गठजोड़ किया.

25 मार्च 2008 – अंतरिक्ष यान एंडेवर सफलतापूर्वक अपने मिशन को अंजाम देने के बाद अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से रवाना हुआ.

25 मार्च 2011 – उड़ीसा का नाम ‘ओडिशा’ किए जाने संबंधी विधेयक को लोकसभा के बाद राज्यसभा में भी मंजूरी दे दी गई. उड़ीसा विधानसभा में 28 अगस्त 2008 को इसका प्रस्ताव पारित किया गया था, जिसे बाद में केन्द्र को भेज दिया गया था.

25 मार्च 2017 – राजस्‍थान के बीकानेर की तनुश्री पारीक ने देश की पहली सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की महिला अधिकारी बनकर देश और प्रदेश का गौरव बढ़ाया.

 

25 मार्च को जन्मे प्रमुख व्यक्ति

25 मार्च 1838 – भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस के अध्यक्ष विलियम वेडरबर्न का जन्म.

25 मार्च 1905 – प्रसिद्ध भारतीय राजनेता मिर्जा राशिद अली बेग का जन्म.

25 मार्च 1914 – नोबेल पुरस्कार विजेता अमेरिकी कृषि विज्ञानी नॉर्मन बोरलॉग का जन्म.

25 मार्च 1920 – स्वाधीनता सेनानी और गांधीवादी नेता उषा मेहता का जन्म.

25 मार्च 1927 – दो बार पुडुचेरी के मुख्यमंत्री रहे पी. शानमुगम का जन्म.

25 मार्च 1933 – पद्म श्री और पद्म भूषण से सम्मानित भारतीय वैज्ञानिक वसंत गोवारिकर का जन्म.

25 मार्च 1943 – भारतीय कवि तेज राम शर्मा का जन्म.

25 मार्च 1948 – बॉलीवुड के मशहूर कलाकार फारुख शेख का जन्म.

 

25 मार्च को निधन हुए प्रमुख व्यक्ति

25 मार्च 1931 – आज ही के दिन प्रसिद्ध समाज-सेवी, कुशल राजनीतिज्ञ और स्वतंत्रता सेनानी गणेशशंकर विद्यार्थी का निधन.

25 मार्च 1940 – चिकित्सक अरस्तु यार जंग का निधन.

25 मार्च 1975 – भारतीय राजनीतिज्ञ देइवा ज़िवारात्तीनम का निधन.

25 मार्च 2003 – पहले पोर्टेबल कम्प्यूटर बनाने वाले एडम ओस्बोर्न का निधन.

25 मार्च 2011 – हिन्दी के प्रसिद्ध आलोचक कमला प्रसाद का निधन.

25 मार्च 2014 – प्रसिद्ध फ़िल्म अभिनेत्री नन्दा का निधन.

25 मार्च 2020 – भारतीय सिनेमा में 60 के दशक की खूबसूरत अभिनेत्री निम्मी का निधन.

 

25 मार्च के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव

गणेशशंकर विद्यार्थी बलिदान दिवस

 

अंतिम शब्द

25 March History in Hindi25 मार्च का इतिहास  इस लेख में हमने 25 मार्च को घटी उन महत्वपूर्ण घटनाओं के बारे में बताया है जिनका उल्लेख आज के इतिहास में होना तय है. इस लेख में, हमने आज के दिन हुई सभी महत्वपूर्ण घटनाओं का उल्लेख करने की पूरी कोशिश की है, फिर भी हम यहां उन सभी घटनाओं का उल्लेख नहीं कर सके जो आज के दिन हुई थीं.

यदि आप में से कोई आज के इतिहास की उन घटनाओं के बारे में जानता है जिनका उल्लेख इस लेख में नहीं किया गया है, तो कृपया कमेंट बॉक्स में उन घटनाओं का उल्लेख जरुर करें और इस लेख को बेहतर बनाने में हमारी सहायता करें.

इसके अलावा अगर आपको ‘25 मार्च का इतिहास’ इस लेख में कुछ गलतियां नजर आती हैं तो हमें कमेंट के जरिए जरूर बताएं, ताकि हम इस लेख को और बेहतर बना सकें.

 

यह भी पढ़े

People also search: 25 मार्च का इतिहास, 25 मार्च विश्व का इतिहास, 25 मार्च देश – दुनिया का इतिहास, इतिहास के पन्नों में 25 मार्च, 25 मार्च की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ, 25 मार्च की ऐतिहासिक घटनाएं, 25 March ka Itihas, 25 March history in hindi, 25 March day, 25 March historical events.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *