28 April ka Itihas‘ इस लेख में आप देश-दुनिया की 28 अप्रैल की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ यानी 28 अप्रैल की ऐतिहासिक घटनाएं, 28 अप्रैल को जन्मे और निधन हुए प्रमुख व्यक्ति. इसके अलावा 28 अप्रैल के त्यौहार, उत्सव आदि के बारे में जानेंगे.
तो आइये अब बिना देर किये आगे बढ़ते है और ‘28 April History in Hindi‘ यानी 28 अप्रैल का इतिहास क्या है और कौन कौन सी महत्त्वपूर्ण घटनाएँ 28 अप्रैल को घटी है, इसके के बारे में जानते है.
28 अप्रैल का इतिहास (28 April History in Hindi)
आज से पहले 28 अप्रैल के दिन यानी 28 अप्रैल के इतिहास में देश-विदेश में कई ऐतिहासिक घटनाएं घट चुकी हैं, जिनमें से कुछ प्रमुख घटनाओं का विवरण इस प्रकार है-
28 अप्रैल की ऐतिहासिक घटनाएँ
➡ 28 अप्रैल 1788 – मैरी लैंड अमेरिकी संविधान की पुष्टि करने वाला सातवां राज्य बना.
➡ 28 अप्रैल 1829 – यूरोपीय देश नीदरलैंड की संसद ने नये प्रेस कानून पारित किये.
➡ 28 अप्रैल 1847 – जार्ज बी. वेशन अमेरिका के न्यूयाॅर्क न्यायालय में जाने वाले पहले अश्वेत नागरिक बने.
➡ 28 अप्रैल 1910 – इंग्लैंड में क्लोड ग्राहम व्हाइट नाम के पायलट ने पहली बार रात में विमान उड़ाया.
➡ 28 अप्रैल 1914 – अमेरिका में वेस्ट वर्जीनिया के एस्सेल्स इलाके में एक कोयला खदान हादसे में 181 लोगों की मौत.
➡ 28 अप्रैल 1916 – बीजी तिलक ने भारतीय गृह नियम लीग की स्थापना की.
➡ 28 अप्रैल 1920 – अजरबैजान को सोवियत संघ में जोड़ा गया.
➡ 28 अप्रैल 1923 – वेम्बली स्टेडियम खोला गया, जिसे शुरुआत में साम्राज्य स्टेडियम के रूप में नामित किया गया था.
➡ 28 अप्रैल 1932 – इंसानों के लिए पीत ज्वर का टीका विकसित करने की घोषणा की गई.
➡ 28 अप्रैल 1935 – रूस की राजधानी मास्को में अंडरग्राउंड ट्रेन ‘मेट्रो’ की शुरुआत.
➡ 28 अप्रैल 1943 – नेताजी सुभाष चंद्र बोस जर्मनी से जापान की अपनी यात्रा के दौरान मेडागास्कर के निकट एक जर्मन पनडुब्बी से जापानी पनडुब्बी में सवार हुए.
➡ 28 अप्रैल 1945 – इटली के तानाशाह बेनितो मुसोलिनी, उनकी प्रेमिका क्लारा पेटाची और उनके कुछ सहयोगियो की हत्या हुई.
➡ 28 अप्रैल 1956 – फ्रांस के आखिरी सैनिक ने वियतनाम छोड़ स्वदेश वापसी की.
➡ 28 अप्रैल 1964 – जापान आर्थिक सहयोग और विकास संगठन (ओईसीडी) शामिल हुआ.
➡ 28 अप्रैल 1969 – फ्रांस के तत्कालीन राष्ट्रपति चार्ल्स डी गॉल ने अपने पद से इस्तीफा दिया.
➡ 28 अप्रैल 1986 – सोवियत संघ ने हादसे के दो दिन बाद स्वीकारा कि 25 अप्रैल को यूक्रेन के चेरनोबिल में परमाणु रिसाव हुआ.
➡ 28 अप्रैल 1993 – जाम्बिया के एक विमान के गेबोन के लिबरविले में दुर्घटनाग्रस्त होने से 30 फुटबाल खिलाड़ियों की मौत.
➡ 28 अप्रैल 1995 – दक्षिण कोरिया में मेट्रो में हुए गैस विस्फोट में 103 की मौत.
➡ 28 अप्रैल 1995 – श्रीलंका के पलाली में विमान दुर्घटना में 52 यात्रियों की मौत.
➡ 28 अप्रैल 1996 – आस्ट्रेलिया के बंदूकधारी मार्टिन ब्रायंट ने तस्मानिया के पोर्ट आर्थर इलाके में गोलियां बरसाकर 35 लोगों की जान ले ली. इसे उस समय देश के इतिहास में गोलीबारी की भीषणतम घटना बताया गया, जिसके बाद शस्त्र नियमों को कड़ा किया गया.
➡ 28 अप्रैल 1999 – अमेरिका वैज्ञानिक डाक्टर रिचर्ड सीड व्दारा एक वर्ष के अन्दर मानव क्लोन बनाने की घोषणा.
➡ 28 अप्रैल 2001 – अमेरिकी बिजनेस मैन डेनिस एंथोनी पहले स्पेस टूरिस्ट बन इतिहास रच दिया.
➡ 28 अप्रैल 2001 – पहला अंतरिक्ष सैलानी टेनिस टीटो अंतरिक्ष स्टेशन के लिए रवाना.
➡ 28 अप्रैल 2002 – बुकर पुरस्कार का नया नाम “मैन प्राइज फार फिक्शन” रखा गया.
➡ 28 अप्रैल 2003 – दुनिया भर में 2003 में कर्मचारी सुरक्षा और स्वास्थ्य दिवस मनाया गया.
➡ 28 अप्रैल 2004 – थाबोम्बेकी ने दक्षिण अफ़्रीका के राष्ट्रपति पद की शपथ ली.
➡ 28 अप्रैल 2007 – श्रीलंका को हराकर ऑस्ट्रेलिया चौथी बार विश्व चैंपियन बना.
➡ 28 अप्रैल 2008 – भारतीय अन्तरिक्ष अनुसन्धान संगठन ने पीएसएलवी-सी9 के साथ छोड़कर एक नया इतिहास रचा.
➡ 28 अप्रैल 2008 – पाकिस्तान की प्रधानमंत्री रहीं बेनजीर भुट्टो को मरणोपरान्त प्रतिष्ठित टिपरी इंटरनेशनल पुरस्कार प्रदान किया गया.
28 अप्रैल को जन्मे प्रमुख व्यक्ति
➡ 28 अप्रैल 1791 – महाराजा रणजीत सिंह के सेनाध्यक्ष हरि सिंह नलवा का जन्म.
➡ 28 अप्रैल 1897 – चीन में सेना प्रमुख के अध्यक्ष ये जियानयिंग का जन्म.
➡ 28 अप्रैल 1924 – ज़ाम्बिया के पहले राष्ट्रपति केनेथ कौंडा का जन्म.
➡ 28 अप्रैल 1929 – भारतीय फिल्मों की प्रसिद्ध डिजाइनर भानु अथैया का जन्म.
➡ 28 अप्रैल 1937 – इराक के तानाशाह सद्दाम हुसैन का जन्म.
➡ 28 अप्रैल 1940 – भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राजनेता समीर रंजन बर्मन का जन्म.
➡ 28 अप्रैल 1971 – हिंदी फिल्म निर्देशक और पटकथा लेखक निखिल आडवाणी का जन्म.
➡ 28 अप्रैल 1981 – भारत की सत्रहवीं लोकसभा की सांसद व नरेन्द्र मोदी सरकार की सबसे युवा मंत्री अनुप्रिया पटेल का जन्म.
28 अप्रैल को निधन हुए प्रमुख व्यक्ति
➡ 28 अप्रैल 1719 – मुग़ल वंश के अजीमुश्शान का पुत्र फ़र्रुख़सियर का निधन.
➡ 28 अप्रैल 1740 – मराठा शासक पेशवा बाजीराव प्रथम का निधन.
➡ 28 अप्रैल 1740 – बाजीराव प्रथम की दूसरी पत्नी मस्तानी का निधन.
➡ 28 अप्रैल 1955 – भारतीय उद्योगपति और ऑटोमोबाइल क्षेत्र के अग्रणी उद्यमी टी. वी. सुन्दरम अयंगर का निधन.
➡ 28 अप्रैल 1992 – ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित कन्नड़ भाषा के प्रमुख साहित्यकार विनायक कृष्ण गोकाक का निधन.
अंतिम शब्द
28 April History in Hindi – 28 अप्रैल का इतिहास – इस लेख में हमने 28 अप्रैल को घटी उन महत्वपूर्ण घटनाओं के बारे में बताया है जिनका उल्लेख आज के इतिहास में होना तय है. इस लेख में, हमने आज के दिन हुई सभी महत्वपूर्ण घटनाओं का उल्लेख करने की पूरी कोशिश की है, फिर भी हम यहां उन सभी घटनाओं का उल्लेख नहीं कर सके जो आज के दिन हुई थीं.
यदि आप में से कोई आज के इतिहास की उन घटनाओं के बारे में जानता है जिनका उल्लेख इस लेख में नहीं किया गया है, तो कृपया कमेंट बॉक्स में उन घटनाओं का उल्लेख जरुर करें और इस लेख को बेहतर बनाने में हमारी सहायता करें.
इसके अलावा अगर आपको ‘28 अप्रैल का इतिहास’ इस लेख में कुछ गलतियां नजर आती हैं तो हमें कमेंट के जरिए जरूर बताएं, ताकि हम इस लेख को और बेहतर बना सकें.
यह भी पढ़े
- 27 अप्रैल का इतिहास
- 26 अप्रैल का इतिहास
- 25 अप्रैल का इतिहास
- 24 अप्रैल का इतिहास
- 23 अप्रैल का इतिहास
- 22 अप्रैल का इतिहास
- 21 अप्रैल का इतिहास
- 20 अप्रैल का इतिहास
- 19 अप्रैल का इतिहास
- 18 अप्रैल का इतिहास
- 17 अप्रैल का इतिहास
- 16 अप्रैल का इतिहास
- 15 अप्रैल का इतिहास
- 14 अप्रैल का इतिहास
- 13 अप्रैल का इतिहास
- 12 अप्रैल का इतिहास
- 11 अप्रैल का इतिहास
- 10 अप्रैल का इतिहास
- 9 अप्रैल का इतिहास
- 8 अप्रैल का इतिहास
- 7 अप्रैल का इतिहास
- 6 अप्रैल का इतिहास
- 5 अप्रैल का इतिहास
- 4 अप्रैल का इतिहास
- 3 अप्रैल का इतिहास
- 2 अप्रैल का इतिहास
- 1 अप्रैल का इतिहास
- 31 मार्च का इतिहास
- 30 मार्च का इतिहास
- 29 मार्च का इतिहास
- 28 मार्च का इतिहास
- 27 मार्च का इतिहास
- 26 मार्च का इतिहास
- 25 मार्च का इतिहास
- 24 मार्च का इतिहास
- 23 मार्च का इतिहास
- 22 मार्च का इतिहास
- 21 मार्च का इतिहास
- 20 मार्च का इतिहास
- 19 मार्च का इतिहास
- 18 मार्च का इतिहास
- 17 मार्च का इतिहास
- 16 मार्च का इतिहास
- 15 मार्च का इतिहास
- 14 मार्च का इतिहास
- 13 मार्च का इतिहास
- 12 मार्च का इतिहास
- 11 मार्च का इतिहास
- 10 मार्च का इतिहास
- 9 मार्च का इतिहास
- 8 मार्च का इतिहास
People also search: 28 अप्रैल का इतिहास, 28 अप्रैल विश्व का इतिहास, 28 अप्रैल देश – दुनिया का इतिहास, इतिहास के पन्नों में 28 अप्रैल, 28 अप्रैल की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ, 28 अप्रैल की ऐतिहासिक घटनाएं, 28 April ka Itihas, 28 April history in hindi, 28 April day, 28 April historical events.