“18 June History in Hindi – 18 जून का इतिहास” आज से पहले 18 जून के दिन देश-दुनिया में जो भी महत्त्वपूर्ण घटनाएं घटी हैं, वे सभी महत्त्वपूर्ण घटनाएं इतिहास के पन्नों में दर्ज हुई हैं. इस लेख में हम आपको 18 जून को घटी उन्हीं ऐतिहासिक घटनाओं से रूबरू कराने जा रहे हैं.
“18 June Ka Itihas” इस लेख में आप देश-दुनिया की 18 जून की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ यानी 18 जून की ऐतिहासिक घटनाएं, 18 जून को जन्मे और निधन हुए प्रमुख व्यक्ति. इसके अलावा 18 जून के त्यौहार, उत्सव आदि के बारे में जानेंगे.
तो आइये अब बिना देर किये आगे बढ़ते है और 18 June History in Hindi यानी 18 जून का इतिहास क्या है और कौन कौन सी महत्त्वपूर्ण घटनाएँ 18 जून को घटी है, इसके के बारे में जानते है.
18 जून का इतिहास (18 June History in Hindi)
आज से पहले 18 जून के दिन यानी 18 जून के इतिहास में देश-विदेश में कई ऐतिहासिक घटनाएं घट चुकी हैं, जिनमें से कुछ प्रमुख घटनाओं का विवरण इस प्रकार है-
18 जून की ऐतिहासिक घटनाएँ
➡ 18 जून 1576 – महाराणा प्रताप और मुगल साम्राज्य के शासक अकबर के बीच हल्दीघाटी का युद्ध शुरू हुआ.
➡ 18 जून 1658 – औरंगजेब ने आगरा के किले पर कब्जा कर लिया.
➡ 18 जून 1778 – जेम्स कुक ने ‘हवाई द्वीपसमूह’ की खोज की और इसे ‘सेंडविच आइलैंड’ का नाम दिया.
➡ 18 जून 1812 – अमेरिका और ब्रिटेन के बीच युद्ध शुरू हुआ.
➡ 18 जून 1815 – वाटरलू में ब्रिटेन से हारने के बाद नेपोलियन से फ्रांस की सत्ता छीनी गई थी.
➡ 18 जून 1817 – लंदन स्थित टेम्स नदी पर बना वाटरलू ब्रिज खोला गया.
➡ 18 जून 1837 – स्पेन ने नया संविधान अपनाया.
➡ 18 जून 1896 – ‘एक्सरे मशीन’ का पहली बार प्रदर्शन किया गया.
➡ 18 जून 1900 – चीन के महारानी डोवेगर सिक्सी ने विदेशी राजनयिकों और उनके परिवारों सहित सभी विदेशियों को मारने का आदेश दिया था.
➡ 18 जून 1908 – फिलीपींस विश्वविद्यालय की स्थापना हुई थी.
➡ 18 जून 1911 – फ्रांसिस्को खाड़ी में खड़े जंगी जहाज पेंसिलवेनिया के उड़ान मंच पर अमेरिका के पायलट यूजीन बर्टन एली ने पहली बार विमान उतारा.
➡ 18 जून 1923 – इटली में माउंट एटना के पुनः जाग्रत होने से साठ हजार लोग बेघर हो गए.
➡ 18 जून 1928 – एविएटर अमेलिया ईयरहार्ट अटलांटिक महासागर में एक विमान में उड़ने वाली पहली महिला बन गई.
➡ 18 जून 1930 – रवीन्द्रनाथ टैगोर ने महात्मा गांधी के साबरमती आश्रम की यात्रा की.
➡ 18 जून 1938 – राजनीतिक कैदियों का अंतिम जत्था अंडमान और निकोबार के पोर्ट ब्लेयर से मुख्यभूमि के लिए रवाना हुआ.
➡ 18 जून 1940 – नेताजी सुभाष चंद्र बोस द्वारा भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के फॉरवर्ड ब्लॉक की स्थापना हुई थी.
➡ 18 जून 1941 – तुर्की ने नाजी जर्मनी के साथ शांति समझौते पर हस्ताक्षर किया.
➡ 18 जून 1946 – डॉ राम मनोहर लोहिया की अगुवाई में गोवा में पुर्तगाल के शासन के खिलाफ पहला सत्याग्रह आंदोलन शुरू हुआ था.
➡ 18 जून 1956 – हिंदू उत्तराधिकार अधिनियम पारित हुआ.
➡ 18 जून 1972 – ब्रिटिश यूरोपीयन एयरवेज़ का जहाज़ खुले मैदान में जा गिरा और इस हादसे में 118 लोग मारे गए.
➡ 18 जून 1976 – फ्रांस ने जासूसी के आरोप में 40 सोवियत अधिकारियों को देश से निष्कासित किया.
➡ 18 जून 1979 – अमेरिकी राष्ट्रपति जिम्मी कार्टर एवं सोवियत राष्ट्रपति ब्रेझनेव द्वारा साल्ट-द्वितीय समझौते पर वियना में हस्ताक्षर हुए.
➡ 18 जून 1980 – शकुंतला देवी ने दो 13 डिजिट के नंबरों का गुणा किया और 28 सेकंड्स में सही उत्तर दे दिया.
➡ 18 जून 1987 – एम.एस.स्वामीनाथन को पहला विश्व खाद्य पुरस्कार मिला.
➡ 18 जून 1991 – कोई पूर्ण बहुमत न होने के बावजूद कांग्रेस लोकसभा में सबसे बड़ी पार्टी बन गई.
➡ 18 जून 1993 – बेंगलुरु में 14 वें राष्ट्रीय परिषद की भाजपा ने हिंदुत्व को इस दिन शपथ दिलाई.
➡ 18 जून 1997 – प्रकाश पदुकोण ने भारतीय बैडमिंटन परिसंघ (आईबीसी) की शुरुआत की.
➡ 18 जून 1997 – कंबोडिया के खमेर रूज के नेता और 20 लाख से ज़्यादा लोगों का हत्यारा माओवादी पोलपोट ने अपना आत्मसमर्पण किया.
➡ 18 जून 1999 – 35 यूरोपीय देशों के बीच लंदन में पेयजल समझौते पर हस्ताक्षर.
➡ 18 जून 1999 – लातविया में वाइके फ़्रेबरेमा को देश का नया राष्ट्रपति चुना गया.
➡ 18 जून 2001 – तालिबान ने संयुक्त राष्ट्र अमेरिका के ख़िलाफ़ लादेन का फ़तवा रद्द किया.
➡ 18 जून 2002 – अमेरिका ने भारत को अत्याधुनिक हथियार देने पर सहमति जताई.
➡ 18 जून 2002 – सियरा लिओन में गृहयुद्ध की समाप्ति की घोषणा, जिसमें 50 हजार से ज्यादा लोग मारे गये थे और करीब 20 लाख लोग बेघर हुये थे.
➡ 18 जून 2003 – गूगल ने इंटरनेट प्रोग्राम एडसेंस को लांच किया
➡ 18 जून 2004 – चाड के सैनिकों ने 69 सूडानी मिलिशियाई को मार गिराया.
➡ 18 जून 2008 – भारत सरकार ने गुर्जरों को ओबीसी कोटे में 5% आरक्षण देने की घोषणा की.
➡ 18 जून 2008 – भारत यात्रा पर आये सीरिया के राष्ट्रपति बशहर अल असद और प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के बीच तीन समझोते पर हस्ताक्षर हुए.
➡ 18 जून 2008 – फ़ार्मा कम्पनी रैनबैक्सी ने अमेरिका फ़ार्मा कम्पनी फ़ाइजर के साथ पेटेंट विवाद को एक समझौते के तहत सुलझाया.
➡ 18 जून 2008 – वियतनाम ने विश्व बाज़ार में आपूर्ति की स्थिति में सुधार के लिए चावल के निर्यात पर लगी पाबंदी हटाई.
➡ 18 जून 2009 – नासा ने चांद पर पानी की खोज के लिए टोही यान भेजा.
➡ 18 जून 2009 – श्रीलंकाई सेना ने तमिल टाइगर्स (लिबरेशन टाइगर्स ऑफ़ तमिल ईलम) को हरा दिया और इस तरह 26 साल के सैन्य अभियान के बाद श्रीलंकाई गृहयुद्ध समाप्त हो गया.
➡ 18 जून 2012 – सोशल नेटवर्किंग कंपनी फेसबुक इंक ने नास्डैक में ट्रेडिंग करना शुरू किया.
➡ 18 जून 2013 – इराक की राजधानी बगदाद में दो आत्मघाती हमलों में 31 लोग मारे गए और 60 घायल हुए.
➡ 18 जून 2013 – पाकिस्तान के शेरगढ़ में आत्मघाती हमले में 27 लोगों की मौत.
➡ 18 जून 2017 – आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान ने भारत को हरा कर ख़िताब जीता.
18 जून को जन्मे प्रमुख व्यक्ति
➡ 18 जून 1817 – नेपाल के पहले राणा प्रधानमन्त्री तथा राणा राजवंश के संस्थापक जंगबहादुर का जन्म.
➡ 18 जून 1842 – महाराष्ट्र के महान विद्वान महादेव गोविंद रानाडे का जन्म.
➡ 18 जून 1852 – तमिलनाडु के सेलम ज़िला में प्रसिद्ध राष्ट्रीय नेता सी. विजय राघवा चारियर का जन्म.
➡ 18 जून 1887 – भारत के स्वतंत्रता सेनानी, शिक्षक, वकील, राजनीतिज्ञ तथा आधुनिक बिहार के निर्माता अनुग्रह नारायण सिन्हा का जन्म.
➡ 18 जून 1899 – स्वतंत्रता सेनानी, गाँधीवादी चिन्तक और प्रसिद्ध लेखक दादा धर्माधिकारी का जन्म.
➡ 18 जून 1922 – फ्रांसीसी पियानोवादक क्लॉड हेलफ़र का जन्म.
➡ 18 जून 1931 – राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पाँचवें सरसंघचालक के एस सुदर्शन का जन्म.
➡ 18 जून 1931 – ब्राज़ील के पूर्व राष्ट्रपति फर्नांडो हेनरिक कार्डोसो का जन्म.
➡ 18 जून 1958 – नौकायन में भारत के श्रेष्ठ खिलाड़ी होमी डैडी मोतीवाला का जन्म.
➡ 18 जून 1986 – रिचर्ड गैस्के का जन्म.
➡ 18 जून 1987 – इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोईन अली का बर्मिंघम में जन्म.
18 जून को निधन हुए प्रमुख व्यक्ति
➡ 18 जून 1974 – सेनानी, सांसद तथा हिन्दी के साहित्यकार सेठ गोविन्द दास का निधन.
➡ 18 जून 1974 – सोवियत संघ के रक्षामंत्री जॉर्जी ज़ुकोव का निधन.
➡ 18 जून 2002 – हिन्दी फ़िल्मों की प्रसिद्ध अभिनेत्री नसीम बानो का निधन.
➡ 18 जून 2005 – पूर्व भारतीय क्रिकेटर और टेस्ट बल्लेबाज मुश्ताक अली का निधन.
➡ 18 जून 2009 – प्रसिद्ध भारतीय संगीतकार, शास्त्रीय गायक और सरोद वादक अली अकबर ख़ाँ का निधन.
18 जून के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव
➡ गोवा क्रान्ति दिवस
➡ ह्यूमन राइट्स डे
अंतिम शब्द
18 June History in Hindi : 18 जून का इतिहास – इस लेख में हमने 18 जून को घटी उन महत्वपूर्ण घटनाओं के बारे में बताया है जिनका उल्लेख आज के इतिहास में होना तय है. इस लेख में, हमने आज के दिन हुई सभी महत्वपूर्ण घटनाओं का उल्लेख करने की पूरी कोशिश की है, फिर भी हम यहां उन सभी घटनाओं का उल्लेख नहीं कर सके जो आज के दिन हुई थीं.
यदि आप में से कोई आज के इतिहास की उन घटनाओं के बारे में जानता है जिनका उल्लेख इस लेख में नहीं किया गया है, तो कृपया कमेंट बॉक्स में उन घटनाओं का उल्लेख जरुर करें और इस लेख को बेहतर बनाने में हमारी सहायता करें.
इसके अलावा अगर आपको “18 जून का इतिहास” इस लेख में कुछ गलतियां नजर आती हैं तो हमें कमेंट के जरिए जरूर बताएं, ताकि हम इस लेख को और बेहतर बना सकें.
यह भी पढ़े
- 17 जून का इतिहास
- 16 जून का इतिहास
- 15 जून का इतिहास
- 14 जून का इतिहास
- 13 जून का इतिहास
- 12 जून का इतिहास
- 11 जून का इतिहास
- 10 जून का इतिहास
- 9 जून का इतिहास
- 8 जून का इतिहास
- 7 जून का इतिहास
- 6 जून का इतिहास
- 5 जून का इतिहास
- 4 जून का इतिहास
- 3 जून का इतिहास
- 2 जून का इतिहास
- 1 जून का इतिहास
- 31 मई का इतिहास
- 30 मई का इतिहास
- 29 मई का इतिहास
- 28 मई का इतिहास
- 27 मई का इतिहास
- 26 मई का इतिहास
- 25 मई का इतिहास
- 24 मई का इतिहास
- 23 मई का इतिहास
- 22 मई का इतिहास
- 21 मई का इतिहास
- 20 मई का इतिहास
- 19 मई का इतिहास
- 18 मई का इतिहास
People also search: 18 जून का इतिहास, 18 जून विश्व का इतिहास, 18 जून देश – दुनिया का इतिहास, इतिहास के पन्नों में 18 जून, 18 जून की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ, 18 जून की ऐतिहासिक घटनाएं, 18 June ka Itihas, 18 June history in hindi, 18 June day, 18 June historical events.