अब आप व्हाट्सएप के जरिये लोन ले सकते है (WhatsApp Loan Service in Hindi) लोन के लिए व्हाट्सएप ने शुरू की ये सेवा, व्हाट्सएप लोन लेने में करेगा आपकी मदद

WhatsApp Loan सुविधा के बारे में जाने

व्हाट्सएप के जरिये लोन ले, WhatsApp Loan सुविधा के बारे में जाने

यदि आप लोन लेना चाहते है तो आपको लोन जरुर मिलेगा, इसमें व्हाट्सएप आपकी मदद कर सकता है। व्हाट्सएप अपने यूजर्स के लिए यूजर फ्रेंडली (User friendly) नए नए फीचर्स ऐड कर रहा है, जिस वजह से व्हाट्सएप यूजर्स (WhatsApp users) की संख्या दिनोंदिन बढ़ते ही जा रही है। कोई भी इसे बहुत ही आसानी से यूज कर सकता है, सबसे ख़ास बात ये फ्री और उपयोगी एप्प है, इस वजह से वर्तमान समय में लगभग सभी लोग इसका उपयोग कर रहे है।

हाल ही में व्हाट्सएप ने एक उपयोगी और बेहतरीन फीचर्स (Useful features) व्हाट्सएप एप्प में ऐड किया है, जिसके जरिये आप फ्री में अपना क्रेडिट स्कोर (Credit score) चेक कर सकते है और लोन प्राप्त कर सकते है। किसी भी जगह से किसी भी तरह का लोन लेने के लिए आपको अपने क्रेडिट स्कोर या सिबिल स्कोर की जांच करनी पड़ती है। क्रेडिट स्कोर से पता कर सकते है की आपको लोन मिलेगा या नहीं।

अब आप फ्री में व्हाट्सएप के जरिये बहुत ही आसानी से अपना क्रेडिट स्कोर चेक (Credit score check) कर सकते है और पता कर सकते है की आपको लोन मिलेगा या नहीं या फिर लोन मिलने की संभावना कितनी है। जब हम किसी जगह से लोन लोन के लिए आवेदन करते है तब हमारे मन में एक सवाल होता है कि लोन मंजूर (Loan approve) होगा या नहीं। लेकिन अब आप यह अपने घर बैठे अपने मोबाइल पर व्हाट्सएप के जरिये चुटकियों में पता कर सकते है।

जानकारी के लिए आपको बता दे की, व्हाट्सएप ने WISHFIN नाम की एक कंपनी के साथ साझेदारी की है जिसके जरिए व्हाट्सएप अपने यूजर्स को क्रेडिट स्कोर (Credit score) जांचने की सुविधा मुफ्त में दे रहा है। अगर आपका क्रेडिट स्कोर (Credit score) ठीक है तो आपको लोन आसानी से मिल सकता है। जानकारी के अनुसार, यूजर्स का क्रेडिट स्कोर 300 से 900 के बीच होता है। अगर आपका क्रेडिट स्कोर 900 के करीब है तो आपको आसानी से लोन मिल सकता है, यदि आपका क्रेडिट स्कोर 300 के करीब है तो लोन मिलने की संभावना बहुत कम होती है।

वॉट्सऐप पर इस तरह पता करें अपना क्रेडिट स्कोर

फॉलो स्टेप्स :
1. सबसे पहले आपको इस नंबर 8287151151 पर मिस्ड कॉल (Missed calls) करना होगा।
2. जब आप इस नंबर पे मिस्ड कॉल करते है तब आपका नंबर व्हाट्सएप चैट (Whatsapp chat) में जुड़ जाएगा।
3. उसके बाद वहां पे अपना नाम, जन्मतिथि और जेंडर की अधिकारिक डिटेल्स डालनी होगी।
4. उसके बाद आपको अपना पैन नंबर (PAN number) डालना होगा।
5. उसके बाद आपको वह पत्ता (Address) डालना होगा जो बैंक अकाउंट में दिया गया हो।
6. उसके बाद आपको अपना शहर, राज्य और पिन कोड डालना होगा।
7. उसके बाद आपको अपनी ईमेल आयडी डालनी होगी।
8. अब आपको वहां दिए टर्म एंड कंडीशन (Term and condition) को एक्सेप्ट करना होगा, इसके लिए Yes टाइप करें।
9. उसके बाद वहां इंस्ट्रक्शन फॉलो करे और सवालो के सही जवाब या उन्हें छोड़ भी सकते हैं।
10. अब आपके मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर वन टाइम पासवर्ड (OTP) आएगा, जिसे डालने के बाद वेरिफिकेशन प्रोसेस (Verification process) पूरा हो जाएगा।
11. उसके बाद आपका क्रेडिट स्कोर (Credit score) व्हाट्सएप चैट बॉक्स में भेज दिया जाएगा। उसके बाद आपको खुद ब खुद चैट से हटा दिया जाएगा।

Related keyword : अब आप व्हाट्सएप के जरिये लोन ले सकते है (WhatsApp Loan Service in Hindi) लोन के लिए व्हाट्सएप ने शुरू की ये सेवा, व्हाट्सएप लोन लेने में करेगा आपकी मदद।

रिलेटेड आर्टिकल :

यह आर्टिकल भी जरुर पढ़े :

 Banking Tips Article  Banking Tips Article
भारत में कितने प्रकार के लोन दिए जाते है.. जानिये PF Loan कैसे ले – पीएफ लोन लेने के लिए क्या करे
25 लाख का लोन पाए 35 % सब्सिडी के साथ  Marksheet Loan कैसे प्राप्त करे, जाने यहां
गोल्ड लोन (Gold loan) कैसे ले, जाने यहां   कॉर्पोरेट लोन कैसे ले, जाने यहां
Personal loan इस तरह मिलेगा  प्रोजेक्ट लोन कैसे ले, जाने यहां
शेयर पर लोन कैसे ले, जाने यहां  Home Loan कैसे ले, जाने यहां
 प्रॉपर्टी पर लोन कैसे ले, जाने यहां  वाहन लोन कैसे ले, जाने यहां
जीवन बीमा पॉलिसी पर लोन कैसे ले  बिना इंटरनेट के पैसे ट्रांसफर करे ऐसे
एफडी लोन (FD Loan) कैसे ले, जाने यहां  बिना ATM card के ATM machine से पैसे कैसे निकाले
Business loan कैसे ले, जाने यहां  बैंक मैनेजर बनने लिए क्या करे
Education Loan कैसे ले, जाने यहां  बैंक आकउंट में पैन कार्ड लिंक ऐसे करे

इस तरह की रोचक खबरे प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक जरुर करे और इस लेख को Social sites पर Share करना ना भूले।

4 thoughts on “व्हाट्सएप के जरिये लोन ले, WhatsApp Loan सुविधा के बारे में जाने”
  1. Sadhana Kadao says:

    Good article. keep writing.

  2. sourav kumar says:

    kafi acchi article aur jo aapne bataya whatsapp ke through aap wishfin se contact krke loan ke liye approval le sakte hai ye acha laga jaankar. thanks for sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *