अब हम इंटरनेट के बिना पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं! (Now we can transfer money without internet)
आज के समय में घर बैठे Bank में Money transfer करने के लिए कई तरह के सर्विस मौजूद है। कई तरह के Banking service व Wallet इन्टरनेट पर मौजूद है, हम इस सेवाओं के माध्यम से बहुत ही आसानी पैसे बैंक में ट्रान्सफर कर सकते है। कुछ सर्विस यह सुविधा निशुल्क प्रदान करते है तो कुछ कुछ जगह पर इसके लिए अतिरिक्त चार्ज लिया जाता है। अभी मौजूद ऐसे Wallet एवं Banking Services लगभग 100 के करीब होंगे लेकिंन यह सभी Online work करते है। बिना इन्टरनेट के ये सर्विसेस काम नहीं करते इनके लिए कंप्यूटर या मोबाइल में Internet connection होना आवश्यक है। इन सेवाओं से बिना इंटरनेट पैसे ट्रांसफर नहीं कर सकते, इनके लिए डिवाइस में इंटरनेट कनेक्शन होना अनिवार्य है। लेकिन आज हम इस आर्टिकल में आपको बताएँगे की कैसे बिना इंटरनेट के भी पैसे ट्रांसफर कर सकते है, साथ ही इसके Simple process के बारे में भी बताएंगे। जानकारी के लिए आपको बता दे की आप यह काम किसी भी Simple mobile handset से कर सकते है। आप अपना Mobile balance जिस तरह चेक करते है उसी तरह इसकी बहुत ही सरल प्रक्रिया है। हाल ही में इस सुविधा का शुभारंभ मोदी सरकार द्वारे किया गया है, यह बहुत ही उपयोगी Banking service है। इस बैंकिंग सर्विस के बारे में आप शायद जानते भी होंगे जिसे *99# USSD Banking service के नाम से जाना जाता है। इस सर्विस का लाभ लेने के लिए Bank account में Mobile number और Aadhar card link होना जरुरी है तभी आप इस सुविधा का लाभ ले सकते है। चलिए अब आगे जानते है, कैसे हम बिना इंटरनेट के भी पैसे ट्रांसफर कर सकते है व *99# USSD Banking service की प्रक्रिया के बारे में ! .बिना इंटरनेट के भी पैसे करें ट्रांसफर, बस डायल करना होगा यह नंबर
1. सबसे पहले अपने मोबाइल *99# डायल करना है ! 2. उसके बाद आपके मोबाइल स्क्रीन पर Welcome to USSD का पॉप अप आएगा उसमे Ok करे ! 3. अब वह पर आपको भाषा सिलेक्ट करने के लिए कहा जाएगा उसमे अपनी भाषा सिलेक्ट करे ! 4. उसके बाद आपको वहां स्क्रीन पर Name of bank या IFSC कोड डालने के लिए कहा जाएगा, उसे दर्ज कर दें। 5. उसके बाद आपको वहां पर 3 ऑप्शन दिखाई देंगे Money transfer करने के लिए, जैसे – ➔ Send money using MMID ➔ Send Money using IFSC ➔ Send money using Aadhar Number 6. अब आगे वाले व्यक्ति के पास जो आप्शन उपलब्ध है वोह चुने। उदाहरण के लिए : Send money using MMID 7. जिसे पैसे भेजना है उसका Mobile number और MMID दर्ज करे ! 8. रक्कम और अपना MPIN Pin दर्ज करे !
9. उसके बाद सिंगल स्पेस दे और अपने खाता नंबर के 4 अंक दर्ज करे !
10. बस कुछ ही समय में पैसे ट्रांसफर हो जायेंगे !
Read : *99# USSD BANKING सर्विस का कैसे इस्तेमाल करे इस अधिक जानकारी लिए यहाँ क्लिक करे !
अगर उपरोक्त यह जानकारी अच्छी लगी तो इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक शेअर करे तथा इस लेख संबंधी अगर किसी का कोई भी सुझाव या सवाल है तो वो हमें कमेंट कर के पूछ सकते है।
यह लेख भी जरुर पढ़े
- गूगल से पैसे कैसे कमाए, 3 तरीके
- करोड़पति कैसे बने? टिप्स
- गूगल एप्प से पैसे कैसे कमाए
- गूगल से जुड़े और घर बैठे हजारों लाखो
- सबसे ज्यादा सैलरी देनेवाली कंपनियां
- टिकटोक एप्प से पैसे कैसे कमाए
- अमेजन फ्लेक्स से पैसे कमाए
- क्या आप अमीर बनना चाहते है
- पैसे कमाने के यह तरीके भी जरुर पढ़े
- सिर्फ 1 रुपये में लखपति बन सकते है
- रोज 10 रूपये बचाकर 1 करोड़ रू. कैसे पाए
Sir aapne bahut achha article likha hai. Aapke iss article se meze bahut help hui hai. Aapke har ek bat ko samzaneka tarika bhut achha hai. Aap aise hi article hamare liye likhte rahe taki hamri help ho sake.