प्रोजेक्ट लोन, परियोजना ऋण कैसे प्राप्त करे, प्रोजेक्ट लोन लेने के लिए क्या करे (Project Loan Kaise Le) पूरी जानकारी।
प्रोजेक्ट लोन कैसे ले, Project Loan लेने के लिए क्या करे, जानिये सभी जानकारी
आज हम इस लेख में Project Loan के बारे में जानने वाले है, प्रोजेक्ट लोन कैसे प्राप्त कर सकते है एवं इससे जुडी सभी आवश्यक जानकारी।
पर्सनल लोन, होम लोन, बिज़नेस लोन, गोल्ड लोन, प्रॉपर्टी लोन, प्रोजेक्ट लोन उसी तरह Project Loan भी एक लोन का प्रकार है। यह लोन आप किसी भी Government एवं Private bank से प्राप्त कर सकते है लेकिन यह Loan किसी भी बैंक से आसानी से नहीं मिलता। बैंक आपके प्रोजेक्ट की बारीकी से जांच करता है सभी Document एवं Security की भी जाँच करता है, सभी प्रोसेस कम्प्लेट करने के बाद ही आप बैंक से Project Loan प्राप्त कर सकते है।
बहुत ही कम लोग इस लोन के बारे में जानते है, कई लोगो ने तो इस Loan का नाम भी नहीं सुना होगा। क्योंकि यह लोन सिर्फ प्रोजेक्ट पर मिलता है, इसलिए इसे Project Loan कहा जाता है। यह लोन Business loan की तरह होता है लेकिन यहाँ पर बिज़नेस के जगह प्रोजेक्ट होता है। अगर आपका Project profitable है तो बैंक भी आपको लोन देने से मना नहीं कर पायेगा।
बैंक मे सीधी और सरल भाषा अपने प्रोजेक्ट का विवरण करे जो उन्हें आसानी से समज़ आये, अगर एक बार Bank manager ने आपका Project pass दिया तो आपको लोन आसानी से मिल जाएगा। हमारे भारत में ऐसे कई Bank एवं Finance Services है जो Project Loan देते है, चलिए आगे जानते उनके बारे में।
.
प्रोजेक्ट लोन देने वाले लोकप्रिय Bank एवं Finance Services
1. Mahindra Finance – Project Loans (महिंद्रा फाइनांस प्रोजेक्ट लोन)
2. Project Finance – SBI Bank (एसबीआई बैंक – प्रोजेक्ट लोन)
3. ICICI Bank – Project Finance (आईसीआईसीआई बैंक – प्रोजेक्ट फाइनांस)
4. Bank of India – Project Finance (बैंक ऑफ इंडिया – प्रोजेक्ट फाइनांस)
5. IPFS- Ideal Project Finance (आईपीएफएस प्रोजेक्ट फाइनांस सर्विस)
6. IndiaMART Project Finance – (इंडियामार्ट प्रोजेक्ट फाइनांस सर्विस)
7. Federal bank – Project Loans (फेडरल बैंक – प्रोजेक्ट लोन)
8. Project Loan – Indexia Finance (प्रोजेक्ट लोन – इंडेक्सिया फाइनांस)
9. Project Finance – Bank of Baroda (प्रोजेक्ट फाइनांस बैंक ऑफ़ बरोदा)
10. Project Finance – Union Bank Of India (प्रोजेक्ट फाइनांस – यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया)
.
प्रोजेक्ट लोन पर ब्याज दर (Interest rate on project loan)
सभी Bank एवं Finance companies का ब्याज दर अलग अलग होता है और आवेदक को लोन उठाने से पहले इसकी सभी जानकारी प्राप्त कर लेना चाहिए, जैसे.. Project Loan पर कितना Rate of interest होता है कितनी EMI बनेगी, अन्य चार्जेस कितने लग सकते है आदि सभी प्रोजेक्ट लोन से सबंधित जानकारी। जानकारी के अनुसार Project Loan का Rate of interest 8 प्रतिशत से लेकर 15 प्रतिशत तक रहता है।
.
प्रोजेक्ट लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज (Document required for project loan
कैसे मिलेगा प्रोजेक्ट लोन (How to get project loan)
1. सबसे पहले आप पता करे की आपके एरिया में कौनसी बैंक एवं कौनसी फाइनांस सर्विस Project Loan देती है !
2. उसके बाद उस Bank or finance service में अपना प्रोजेक्ट लेकर जाए !
3. बैंक / ब्राँच मैनेजर आपके प्रोजेक्ट की बारीकी से जांच करेगा !
4. यदि आपका प्रोजेक्ट प्रॉफिटेबल होगा तो आपको प्रोजेक्ट जरूर मिलेगा, बैंक / ब्राँच मैनेजर आपको सभी Term and condition बता देगा !
5. यदी आपका Project pass हो जाता है तो आपको Bank / Brunch Manager ने बताये टर्म और कंडीसन को फॉलो करे, आपको लोन मिलने में आसानी होगी !
- Read : PF Loan कैसे ले – पीएफ लोन लेने के लिए क्या करे
- Read :Personal loan इस तरह मिलेगा
- Read :शेयर पर लोन कैसे ले
- Read : प्रॉपर्टी पर लोन कैसे ले
- Read :जीवन बीमा पॉलिसी पर लोन कैसे ले
- Read :FD Loan कैसे ले
- Read :Business loan कैसे ले
- Read :Education Loan कैसे ले
- Read :Gold loan कैसे ले
- Read :वाहन लोन कैसे ले
- Read : Home Loan कैसे ले
- Read :प्रोजेक्ट लोन कैसे ले
- Read :कॉर्पोरेट लोन कैसे ले
- Read :Marksheet Loan कैसे प्राप्त करे
Related keyword : bank and finance service se project loan kaise le, how to take project loan in Hindi.दोस्तों अगर आपको यह लेख अच्छा लगे तो हमें कमेंट करके जरुर बताये एवं हमारे फेसबुक पेज को लाइक करके इस लेख को अपने मित्रों में शेयर जरुर करे साथ ही इस लेख जुड़ा किसी का कोई भी सुझाव या सवाल है तो वह हमें कमेंट करके पूछ सकते है।
यह आर्टिकल भी जरुर पढ़े :
सर हमें अच्छा लगा यह लेख, अपको बहुत धन्यवाद
Thanks Rajesh Jii..