यदि आप समाज सेवा करते है तो यह स्कॉलरशिप आपके लिए है, जल्द करे आवेदन, टॉपटल स्कॉलरशिप के लिए ऐसे करे आवेदन, Toptal Scholarships info in Hindi. 

समाजसेवा करने वाले महिलाओं के लिए स्कॉलरशिप, जल्द करे आवेदन

समाज सेवा करने वाले महिलाओं के लिए स्कॉलरशिप, जल्द करे आवेदन 

Toptal Scholarships for Women: Empowering Future Female Leaders to Change the World

यह स्कॉलरशिप उन महिलाओं के लिए है, जो समाज सेवा करती है, जो समाज के लिए कुछ नया कर रही है, जो समाज के हित में काम कर रही है, जो महिलाए समाज सेवा में लगी हुई है। यह स्कॉलरशिप उन छात्राओं के लिए है जो किसी समाज और समुदाय में सार्थक बदलाव लाने की दिशा में काम कर रही हैं।

कुछ पुरुषों की तरह कुछ महिलाएं भी सोशल वर्क करने में बेहद इंट्रेस्टेड होते है, जो समाज को विकास की ओर ले जाना चाहते है और उसके लिए वो काफी मेहनत भी करते है, ऐसे महिलाओं को Toptal की ओर से $10,000 यानी की सात लाख रुपये से अधिक की स्कॉलरशिप दी जा रही है, योग्य महिला छात्राएं इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकती है।

जानकारी के लिए आपको बता दे की, टॉपटल की यह स्कॉलरशिप सामाजिक कामों में जुटी उन लड़कियों/ महिलाओं के लिए है जिनकी अभी पढ़ाई-लिखाई चल रही हो या वह किसी कॉलेज-यूनिवर्सिटी की छात्रा हो और वो समाज कार्यों में अपना महत्वपूर्ण योगदान देती हो, जो समाज में नया परिवर्तन लाने के लिए कार्य कर रही हो, ऐसी महिला छात्राएं इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकती है।

 

टॉपटल स्कॉलरशिप आवेदन हेतु आवश्यक योग्यता

>> सिर्फ वो ही महिला छात्राएं इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकती है, जिनकी उम्र कम से कम 16 वर्ष पूरी है।

>> सिर्फ वो ही महिला छात्राएं इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकती है, जिनकी अभी पढ़ाई-लिखाई चल रही हो या वह किसी कॉलेज-यूनिवर्सिटी की छात्रा है।

>> सिर्फ वो ही महिला छात्राएं इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकती है, जो समाज सेवा के कार्य करती है।

>> वह महिला छात्राएं टॉपटल स्कॉलरशिप के आवेदन नहीं कर सकती है जो टॉपटल से जुड़े कर्मचारी या उनके परिजन है।

>> इस स्कॉलरशिप के लिए यूरोप, अमेरिका, अफ्रीका, एशिया और ओशिनिया (ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड जैसे देश) की महिलाए भी आवेदन कर सकती है।

.

चयनित महिलाओं को मिलेगा यह सपोर्ट

>> टॉपटल के तहत स्कॉलरशिप के लिए पांच महिलाओं को चयनित किया जाएगा।

>> टॉपटल के तहत स्कॉलरशिप के लिए चयनित महिलाओं को $10,000 यानी की सात लाख रुपये से अधिक की स्कॉलरशिप दी जाएगी।

>> इसके अलावा उन्हें एक साल तक इसमें मेंटरशिप भी दी जायेगी, मतलब की उन्हें उनके लक्ष्य को पाने के लिए मार्गदर्शन भी मिलेगा।

.

टॉपटल स्कॉलरशिप के लिए कैसे अप्लाई करे ?

>> इसके लिए आपको एक ब्लॉग बनाना होगा और उसमे एक पोस्ट लिखना होगा, जो कम से कम 1000 शब्दों का होना चाहिए।

>> ब्लॉग का विषय- आप किस तरह दुनिया को और बेहतर बना सकती हैं..

>> पोस्ट में स्पष्ट रूप से यह बताना अनिवार्य है कि आप किस तरह अपने लक्ष्य को पा सकती हैं..

>> ध्यान रहे की, एक आवेदक सिर्फ एक ही आवेदन कर सकता है, यदि कोई एक से अधिक आवेदन करता है तो उसका आवेदन रद्द किया जा सकता है।

>> पोस्ट लिखने के बाद उसे अपने ब्लॉग पर पब्लिश कर दे और उस ब्लॉग पोस्ट का लिंक कॉपी कर ले।

>> अब आपको https://www.toptal.com/scholarships-for-women/apply इस पेज पर जाना होगा।

>> उसके बाद एक फॉर्म खुलेगा, उसके मांगी गई सभी आवश्यक जानकारी आपको भरनी होगी। जैसे अपना कंट्री नेम, अपना नाम, ईमेल आयडी, आपके जहां पढ़ते है उसका नाम, ब्लॉग पोस्ट का लिंक, आदि।

>> ध्यान रहे, जिसमे स्टार (*) लगा हुवां है उसमे मांगी गई जानकारी आपको भरनी जरुरी है, उसके बाद आपको “I agree to the Toptal Scholarships Official Rules” को एक्सेप्ट करके Submit Application बटन पे क्लिक करना है।

>> अब आपका आवेदन फॉर्म सबमिट हो जाएगा। इस ऑफर के अधिक जानकारी के लिए इसके ऑफिसियल रुल जरुर पढ़े, इसके लिए यहां क्लिक करे।

Related article:

Tags: Online Colleges, Degree Course, Classes, Salary, Scholarship Scheme, Personal, Car, Motor Loan Insurance, Toptal Scholarships Scheme.

Related keyword यदि आप समाज सेवा करते है तो यह स्कॉलरशिप आपके लिए है, जल्द करे आवेदन, टॉपटल स्कॉलरशिप के लिए ऐसे करे आवेदन, Toptal Scholarships info in Hindi.

दोस्तों, यदि आपको “Toptal Scholarships info in Hindi” यह जानकारी उपयोगी लगे तो इसे अपने दोस्तों में एवं परिचित लोगों में शेयर जरुर करे तथा इस आर्टिकल से रिलेटेड आपका कोई भी सुझाव या सवाल हो तो आप निचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हमें पुछ सकते है।

ये आर्टिकल भी जरुर पढ़े:

कंप्यूटर इंजीनियर कैसे बने न्यूज़ रिपोर्टर कैसे बने
आर्मी भर्ती की तैयारी कैसे करे 12 वी के बाद नेवी में जॉब कैसे पाए
एयरफ़ोर्स में जॉब कैसे पाए Raw एजेंट कैसे बने
बैंक में क्लर्क की जॉब कैसे पाए बैंक प्रोबेशनरी ऑफिसर कैसे बने
RTO ऑफिसर कैसे बने DSP कैसे बने
फ़ॉरेस्ट ऑफिसर कैसे बने आर्किटेक्चर कैसे बने
वेब डेवलपर कैसे बने जिला मजिस्ट्रेट कैसे बने
डीएम कैसे बने कॉल सेंटर में जॉब कैसे पाए
रेलवे में जॉब कैसे पाए गूगल में जॉब कैसे पाए
 रेलवे में टीसी कैसे बने Government जॉब पाने के ट्रिक्स
पायलट कैसे बने  बैंक में नौकरी कैसे पाए

इस तरह की रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे व इस जानकारी को अपने मित्र व Social sites पर शेयर

2 thoughts on “समाजसेवा करने वाले महिलाओं के लिए स्कॉलरशिप, जल्द करे आवेदन”
  1. Prerana Tiwari says:

    Very good. समाज सेवा करने वालों के लिए ऐसे ऑफर आये तो बड़ा अच्छा लगता है.

  2. जीं हां, यदि ऐसे ऑफर मिलते रहे तो उन्हें भी ऐसे काम करने में मजा आएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *