पेपल से पैसे कैसे कमाए, पेपल रेफ़र एंड अर्ण प्रोग्राम से पैसे कैसे कमाए (PayPal Se Paise Kaise Kamaye in Hindi) पूरी जानकारी।
पेपल से पैसे कैसे कमाए (PayPal Se Paise Kaise Kamaye in Hindi)
नमस्कार दोस्तों, Abletricks.Com में आपका स्वागत है। आज हम आपको इस आर्टिकल में पेपल मनी मेकिंग टिप्स (PayPal Money Making Tips) के बारे में जानकारी देने जा रहे है। इस आर्टिकल का टॉपिक है, पेपल क्या है, पेपल से पैसे कैसे कमाए (PayPal Se Paise Kaise Kamaye) इस बारे में पूरी जानकारी।
पेपल क्या है, इससे पैसे कैसे कमा सकते है (Paypal kya hai, PayPal Se Paise Kaise Kamaye)
पेपल यह एक इंटरनेशनल ऑनलाइन पेमेंट मेथड (International online payment method) है, जिसके अंतर्गत ऑनलाइन पेमेंट करना, ऑनलाइन पेमेंट भेजना, ऑनलाइन पेमेंट प्राप्त करना, ऑनलाइन शॉपिंग करना आदि काम कर सकते है। यह एक अमेरिकी कंपनी है, जो की दुनिया की सबसे बड़ी ऑनलाइन पेमेंट कंपनियों में से एक है।
पेपल दुनिया की सबसे पॉपुलर ऑनलाइन पेमेंट सर्विस (Online payment service) कंपनी है, इसे 1998 में शुरू किया गया था। अभी कुछ सालो पहले Ebay कंपनी ने इसे खरीद लिया है, अब वो इसे चला रही है। आज के समय में 190 देशों में पेपल का इस्तेमाल किया जा रहा है, उनमे से हमारा देश भी एक है।
पेपल सबसे पुरानी और एक भरोसेमंद ऑनलाइन पेमेंट सर्विस कंपनी (Online payment service company) है, इसलिए आज के समय में इसके 100 मिलियन से अधिक मेम्बर है। आपको बता दे की, पेपल ऑनलाइन पेमेंट सर्विस का इस्तेमाल करना भी बहुत ही आसान है, हर कोई इसे बहुत ही आसानी से इस्तेमाल कर सकता है।
यदि आप भी इसे इस्तेमाल करना चाहते है तो आपको पहले इसपे अपना अकाउंट बनाना होगा उसके बाद आप इस सर्विस का जैसे चाहे वैसे इस्तेमाल कर सकते है। पेपल पे अकाउंट कैसे बनाए, यदि आप इस बारे में जानकारी चाहते है तो यहां क्लिक करे, आपको पूरी जानकारी मिल जायेगी। आइये अब आगे जानते है, पेपल से पैसे कैसे कमाए (PayPal Se Paise Kaise Kamaye) इस बारे में पूरी जानकारी हिंदी में।
पेपल अकाउंट से पैसे कैसे कमाए (PayPal Se Paise Kaise Kamaye in Hindi)
पेपल ने अपने बिसिनेस को बढ़ाने के लिए एक रेफ़रल प्रोग्राम (Referral program) शुरू किया है, आप उसके अंतर्गत घर बैठे कमाई कर सकते है। आइये पेपल रेफरल प्रोग्राम से पैसे कैसे कमाए (Paypal referral program se paise kaise kamaye ) इस बारे में जानते है।
पेपल रेफरल प्रोग्राम से पैसे कैसे कमाए ( Paypal referral program se paise kamaye)
जानकारी के लिए आपको बता दे की पेपल कंपनी (Paypal company) एक फ्रेंड्स को रेफ़र करने पर 400 रुपये दे रही है, लेकिन इसके लिए कुछ टर्म्स एंड कंडीशन भी है, जिसे आपको फॉलो करना जरुरी है, तभी आप पेपल के रेफरल प्रोग्राम से पैसे कमा सकते है, आइये उन टर्म्स एंड कंडीशन के बारे में जानते है।
पेपल रेफरल प्रोग्राम्स टर्म्स एंड कंडीशन (Paypal Referral Program Terms and Conditions)
>> इस ऑफर का लाभ लेने के लिए आपका पहले से पेपल अकाउंट होना जरुरी है, तभी आप इस ऑफर का लाभ ले सकते है, यदि अकाउंट नहीं है तो पहले बना लीजिये।
>> आपके पेपल अकाउंट में इंटरनेशनल पेमेंट कम से कम 100 डॉलर Receive किया हवा होना चाहिए या फिर नेशनल पेमेंट 20 हजार रुपये Receive किया हुवा होना चाहिए, तभी आप इस ऑफर का लाभ ले सकते है। यह ऑफर सिर्फ 20 दिसम्बर तक ही उपलब्ध है।
>> इसकी अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे, आपको इस ऑफर की सभी टर्म्स एंड कंडीशन की पूरी जानकारी मिल जायेगी।
इस इमेज में देखे, आपको इसके टर्म्स एंड कंडीशन्स (Terms and Conditions) दिखाई देंगे, अब आप इसे पढ़कर आगे के प्रोसेस के बारे में सोच सकते है। आइये अब देर न करते हुए आगे जानते है, पेपल रेफरल प्रोग्राम में अकाउंट कैसे बनाए, इस बारे में।
पेपल रेफरल प्रोग्राम में अकाउंट कैसे बनाये (Paypal referral program me account kaise banaye)
>> सबसे पहले आप यहां क्लिक करे, अब आप पेपल के रेफरल प्रोग्राम पेज पर पहुँच जायेंगे।
>> अब आपको Refer Now बटन पे क्लिक करना है।
>> अब एक पेज खुलेगा उसमे आपको अपना नाम अपनी पेपल आयडी और अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना है। उसके बाद Get Referral link बटन पे क्लिक करना है।
>> अब फिर से एक पेज खुलेगा, उसमे आपको आपकी पेपल रेफरल लिंक (Paypal referral link) दिखाई देगी, उसे कॉपी करले।
>> अब आपको वह रेफरल लिंक कॉपी करनी है, इसके लिए आपको Your Unique Referral link के आगे Copy link बटन पे क्लिक करना है।
>> अब आपकी रेफरल लिंक कॉपी हो जायेगी, अब आप उसे कहीं भी शेयर करके, उस लिंक द्वारे अपने दोस्तों को ज्वाइन करवाके पैसे कमा सकते है। लेकिन ऊपर दी हुई टर्म्स एंड कंडीशन को भी आपको ध्यान में रखना जरुरी है।
.
यह भी जरुर पढ़े:
- iWriter से पैसे कैसे कमाए
- बिना पैसा लगाए पैसा कमाए
- फेसबुक पैसे कैसे कमाती है
- गूगल से लाखो रुपये कमाए
- फ्लिपकार्ट से पैसे कमाए
Tags: Online Colleges, Degree Course, Classes, Salary, Money, Personal, Car, Motor Loan Insurance, Guru Se Paise Kaise Kamaye.
Related keyword: पेपल से पैसे कैसे कमाए, पेपल रेफ़र एंड अर्ण प्रोग्राम से पैसे कैसे कमाए (PayPal Se Paise Kaise Kamaye in Hindi) पूरी जानकारी।
दोस्तों, यदि आपको “PayPal Se Paise Kaise Kamaye in Hindi” यह जानकारी उपयोगी लगे तो इसे अपने दोस्तों में एवं परिचित लोगों में शेयर जरुर करे तथा इस आर्टिकल से रिलेटेड आपका कोई भी सुझाव या सवाल हो तो आप निचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हमें पुछ सकते है।
ये आर्टिकल भी जरुर पढ़े:
इस तरह की रोचक खबरे प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक जरुर करे और इस लेख को Social sites पर Share करना ना भूले।
Good info. but this is not a proposal for me.
Okey Dinesh ji.
Nice article bro
nice