गुरु डॉट कॉम से पैसे कैसे कमाए, Guru Freelance Site Se Paise Kaise Kamaye, गुरु वेबसाइट से पैसे कमाने की पूरी जानकारी हिंदी में।
Online Colleges, Degree Course, Classes, Salary, Money, Personal, Car, Motor Loan Insurance, Guru Se Paise Kaise Kamaye.
गुरु फ्रीलांस साइट से पैसे कैसे कमाए (Guru Freelance Site Se Paise Kamaye)
नमस्कार दोस्तों, Abletricks.Com इस वेबसाइट में आपका स्वागत है। आज हम इस आर्टिकल में घर बैठे पैसे कैसे कमाए इस बारे में जानकारी देने जा रहे है। इस आर्टिकल का टॉपिक है, Guru.Com से पैसे कैसे कमाए, Guru.Com से पैसे कैसे कमाए जाते है।
अब आप लोग सोच रहे होंगे की Guru.Com क्या है, इस वेबसाइट से पैसे कैसे कमाए जाते है, इस वेबसाइट पे किस तरह के काम करने होते है, क्या इस वेबसाइट पे काम पाने के लिए कोई Investment तो नहीं करना पडेगा ना.. आइये पहले इन सवालों के बारे में थोडा जान लेते है।
Guru.Com क्या है, इसपे किस तरह के काम करने होते है ?
दोस्तों हमने पिछले कुछ दिनों पहले इस वेबसाइट पर iWriter.Com, Upwork.Com, Fiverr.Com, Truelancer.Com, Freelancer.in और Amazon Mturk साइट से पैसे कैसे कमाए इस बारे में आर्टिकल प्रकाशित किये थे। यह सभी फ्रीलांसर वेबसाइटे है, ठीक उसी तरह Guru.Com भी एक फ्रीलांसर वेबसाइट है।
यह एक बहुत बड़ी Freelancer Website है, आप इस वेबसाइट पे आसानी Online job खोज सकते है। जानकारी के लिए आपको बता दे की, इस वेबसाइट पे 3 मिलियन से भी ज्यादा मेंबर हैं और इसपे 1 मिलियन से भी अधिक जॉब्स कम्पलीट की जा चुकी हैं साथ ही इस वेबसाइट का पेआउट भी $250,000,000 से अधिक है, इससे आप खुद अंदाजा लगा सकते है की ये कितनी Popular और Famous website है।
इस वेबसाइट पे आपको लगभग हर तरह के Freelancing job प्रदान किये जाते है, इसकी अधिक जानकारी के लिए Guru.Com पे विजिट करे आपको इस बारे में पूरी जानकारी मिल जायेगी। यह Ultimate website है, इस वेबसाइट के जरिये आप किसी को जॉब भी दे सकते है और जॉब भी पा सकते है। खैर.. हम यहां पे बात करेंगे इस वेबसाइट Online job कैसे पाए इसके बारे।
इन सभी Job category मे से आप जिस भी जॉब कैटेगरी का हुनर रखते है तो आप उसपे क्लिक करके उससे संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते है, इसके लिए आपको Guru.Com पे जाना होगा। आइये अब आगे जानते है, Guru.Com से पैसे कमाने के लिए Guru.Com पे अकाउंट कैसे बनाये इस बारे में।
Guru.Com पे अकाउंट कैसे बनाये ?
>> सबसे पहले आप Guru.Com पे विजिट करे।
>> उसके बाद I Want to Work इस ऑप्शन पे क्लिक करे।
>> उसके बाद एक पेज खुलेगा उसमे आपको अपना नाम, ईमेल आयडी और पासवर्ड दर्ज करना है, और उसके बाद Join Guru पे क्लिक करना होगा। निचे दिए इमेज के अनुसार।
>> जैसे ही आप Join Guru पे क्लिक करते ही एक कैप्चा आएगा उसे सॉल्व करना होगा और Verify बटन पे क्लिक करना होगा।
>> जब आप Verify बटन पे क्लिक करते है उसके बाद आपके दर्ज किये गए ईमेल आयडी पे एक वेरीफिकेशन ईमेल जाता है।
>> अब आपको अपनी ईमेल में जाकर Guru.com का प्राप्त हुवा ईमेल चेक करना है और खोलके Verify Now की बटन पे क्लिक करना होगा।
>> अब आपकी ईमेल वेरीफाई हो जायेगी, उसके बाद Guru.Com का लॉगिन पेज खुलेगा उसमे ईमेल और पासवर्ड डालके लॉगिन करना है।
>> लॉगिन हो जाने के बाद कुछ सिक्योरिटी सवालों के जवाब सबमिट करना है और Continue बटन पे क्लिक करना है।
>> अब एक पेज खुलेगा उसमे आपको अपना मोबाइल नंबर वेरीफाई करना होगा। इसके आपको उस पेज में अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा और Send Code बटन पे क्लिक करना होगा।
>> उसके बाद आपके मोबाइल पे एक 4 डिजिट कोड आएगा वो कोड इस पे में इंटर करना है और Submit Code बटन पे क्लिक करना है।
>> Submit Code बटन पे क्लिक करते ही आपका मोबाइल नंबर वेरीफाई हो जाएगा, अब एक नया पेज खुलेगा उसमे आपको अपनी Contact information सबमिट करना है और Continue बटन पे क्लिक करना है।
>> अब एक नया पेज खुलेगा उसमें आपको अपने Job Description की जानकारी लिखना है। यह जानकारी आपको बहुत ही अच्छे से लिखना है, ताकि यदि कोई क्लाइंट आपकी प्रोफाइल देखे तो उसे आपका स्किल, आप कौनसा काम कर सकते है, यह अच्छी तरह समज में आना चाहिए, सभी जानकारी भरने के बाद Publish Now पे क्लिक करना है।
>> अब आप Find job सेक्शन में जाकर अपने स्किल के अनुसार जॉब के लिए अप्लाई कर सकते है। जब आप किसी क्लाइंट का काम लेते है और उसे आप समय के अंदर कर देते है तो यह आपके लिए ही अच्छा है, जिससे उस क्लाइंट का आपपे भरोसा हो जाएगा और वो आपको और काम प्रोवाइड करेगा।
Guru.Com से कमाए हुए पैसे कैसे प्राप्त करे ?
इस वेबसाइट पे पेमेंट प्राप्त करने के कई ऑप्शन है, जैसे आप Bank account, PayPal account, Wire Transfer, Payoneer account, Credit card आदि अकाउंट में पेमेंट ले सकते है।
उम्मीद करते है, यह जानकारी आपको समज आ चुकी होगी। यदि फिर भी आप Guru.Com के बारे में अधिक जानकारी चाहते है तो यहां क्लिक करे।
यह भी जरुर पढ़े:
- iWriter से पैसे कैसे कमाए
- बिना पैसा लगाए पैसा कमाए
- फेसबुक पैसे कैसे कमाती है
- गूगल से लाखो रुपये कमाए
- फ्लिपकार्ट से पैसे कमाए
Tags: Online Colleges, Degree Course, Classes, Salary, Money, Personal, Car, Motor Loan Insurance, Guru Se Paise Kaise Kamaye.
Related keyword: गुरु डॉट कॉम से पैसे कैसे कमाए (Guru Website Se Paise Kaise Kamaye) गुरु वेबसाइट से पैसे कमाने की पूरी जानकारी हिंदी में।
दोस्तों, यदि आपको “Guru Freelance Site Se Paise Kamaye” यह जानकारी उपयोगी लगे तो इसे अपने दोस्तों में एवं परिचित लोगों में शेयर जरुर करे तथा इस आर्टिकल से रिलेटेड आपका कोई भी सुझाव या सवाल हो तो आप निचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हमें पुछ सकते है।
ये आर्टिकल भी जरुर पढ़े:
इस तरह की रोचक खबरे प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक जरुर करे और इस लेख को Social sites पर Share करना ना भूले।
Rajkumar Bhonde says
Wow nice information bro.. keep work
Tricks King says
Thanks Rajkumar ji..