एसपी कैसे बने (SP kaise bane) पुलिस अधीक्षक कैसे बने (Police Officer kaise bane) पुलिस अधिकारी कैसे बने, How to become a Superintendent of Police in Hindi.


SP kaise bane

एसपी कैसे बने (How to become a Superintendent of Police in Hindi)

नमस्कार दोस्तों, Abletricks.Com पर आपका स्वागत है. आज हम इस आर्टिकल में पुलिस विभाग के एक प्रतिष्ठित पोस्ट के बारे में जानने वाले है. इस आर्टिकल का टॉपिक है- SP (Superintendent of police) Kaise Bane, पुलिस अधीक्षक बनने के लिए क्या करे.

SP full form in police: Superintendent of police – इसे हिंदी में “पुलिस अधीक्षक” या Police Officer के रूप में जाना जाता है, और इसे ही शॉर्ट में एस.पी (SP) कहा जाता है.

दोस्तों, पिछले कुछ दिनों पहले हमने इस वेबसाइट पर IPS Officer कैसे बने, ACP कैसे बने, DSP कैसे बने, Police inspector कैसे बने, Police Sub Inspector कैसे बने, Police constable कैसे बने, 12वी के बाद पुलिस में नौकरी कैसे पाए, इस बारे में जाना है.

यदि आपने वह आर्टिकल नहीं पढ़े है, तो आप नीचे दिए गए लिंक पर जाकर वह सभी आर्टिकल एक एक करके पढ़ सकते है. यकीनन, आपको उन सभी आर्टिकल में काफी उपयोगी जानकारी मिलेगी.

दोस्तों, आज हम इस आर्टिकल में “SP Kaise Bane in Hindi” के बारे में जानने वाले है. तो आइये अब देर न करते हुए आगे बढ़ते है और जानते है- Superintendent of police यानी SP कैसे बने, इस बारे में जानते है.

 

एसपी कैसे बने, SP (Superintendent of police) बनने के लिए क्या करे

पुलिस विभाग में एस.पी यानी Superintendent of police की पोस्ट, एक प्रतिष्ठित पोस्ट है. यह IPS या DSP की सीनियर पोस्ट है. इसलिए आप इस पोस्ट पर डायरेक्ट नहीं जा सकते है.

इसके लिए पहले आपको IPS officer या DSP बनना होगा, उसके बाद आप पदोन्नति के माध्यम से SP बन सकते है. जानकारी के लिए आपको बता दूँ कि- आप UPSC (Union public service commission) और State public service commission (State PSC) इन दो परीक्षाओं के जरिये SP बन सकते है.

जैसे- UPSC Civil service examination पास करके आप IPS officer की पोस्ट प्राप्त कर सकते है. IPS officer बनने के बाद लगभग 5 वर्ष के अन्दर आप पुलिस में SP बन सकते है.

उसी तरह State public service commission यानी State PSC परीक्षा पास करके आप DSP की पोस्ट प्राप्त कर सकते है. DSP बनने के बाद लगभग 10-15 साल में आप SP बन सकते है.

आइये अब आगे जानते है- पुलिस में SP बनने के लिए उम्मीदवार कितना पढ़ा-लिखा होना चाहिए, इसके लिए आयुसीमा कितनी निर्धारित की गई है, इसमें शारीरिक योग्यता में क्या-क्या होना जरुरी है, आदि.

 

पुलिस अधीक्षक बनने के लिए शैक्षणिक योग्यता (Education for becoming superintendent of police)

जो उम्मीदवार SP अर्थात “पुलिस अधीक्षक” बनना चाहते है, वे किसी भी Stream से, किसी भी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से, कम से कम स्नातक (Graduation) पास होना अनिवार्य है, तभी वे उम्मीदवार आगे की प्रोसेस के लिए पात्र हो सकते है.

 

पुलिस अधीक्षक बनने के लिए आयु सीमा (Age limit for becoming superintendent of police)

  • इसके लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए.
  • जनरल उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु 32 वर्ष तक है.
  • ओबीसी उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु 35 वर्ष तक है.
  • एससी / एसटी- उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु 37 वर्ष तक है.

 

पुलिस अधीक्षक बनने के लिए शारीरिक योग्यता (Physical fitness to become superintendent of police)

  • उम्मीदवार शारीरिक और मानसिक रूप से फिट होने चाहिए.
  • पुरुषों के लिए न्यूनतम ऊंचाई 165 सेमी होनी चाहिए.
  • महिलाओं के लिए न्यूनतम ऊंचाई 150 सेमी होनी चाहिए.
  • पुरुष उम्मीदवारों की छाती 84 सेमी होनी चाहिए.
  • इसमें आरक्षित जाती के उम्मीदवारों को ऊंचाई और छाती में कुछ सेमी की छुट दी गई है.
  • नजर – 6/6 or 6/9 होनी चाहिए.

 

एसपी परीक्षा की तैयारी और चयन प्रक्रिया (SP exam Preparation and Selection process)

अगर आप UPSC Civil service परीक्षा के जरिये IPS से SP बनना चाहते है, तो आपको UPSC Civil service परीक्षा की तैयारी करनी चाहिए. इसी परीक्षा के जरिये आप कम समय में SP बन सकते है. UPSC Civil service परीक्षा और तैयारी की अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे.

इसके अलावा आप DSP पद से पदोन्नति के जरिये SP बन सकते है. आप UPSC Civil service परीक्षा या State PSC परीक्षा के जरिये DSP बन सकते है. इस वेबसाइट पर “DSP कैसे बने” इस बारे में पहले से ही एक आर्टिकल लिखा गया है, आप यहां क्लिक करके वो आर्टिकल पढ़ सकते है.

एसपी मासिक वेतन (SP monthly salary)

पुलिस विभाग में SP यानी “पुलिस अधीक्षक” को उसके जॉब के अनुसार ठीक-ठाक वेतन दिया जाता है. जानकारी के आपको बता दूँ कि- एक पुलिस अधीक्षक को 15,600 से 39,000 रुपये प्रतिमाह वेतन साथ 7,600 ग्रेड दिया जाता है. इसके अलावा उसे कई सुविधाए भी दी जाती है.

Related keyword एसपी कैसे बने (SP kaise bane) पुलिस अधीक्षक कैसे बने (Police Officer kaise bane) पुलिस अधिकारी कैसे बने, How to become a Superintendent of Police in Hindi.
.
दोस्तों यदि “SP Kaise Bane in Hindi” इस आर्टिकल से सबंधित आपका कोई भी सवाल है, जैसे आपको कुछ भी पूछना है, तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते है.
ये आर्टिकल भी जरुर पढ़े :
.
बैंकिंग क्षेत्र में बनाएं अपना करियर  न्यूज़ रिपोर्टर कैसे बने
आर्मी भर्ती की तैयारी कैसे करे  12 वी के बाद नेवी में जॉब कैसे पाए
एयरफ़ोर्स में जॉब कैसे पाए  Raw एजेंट कैसे बने
बैंक में क्लर्क की जॉब कैसे पाए  बैंक प्रोबेशनरी ऑफिसर कैसे बने
RTO ऑफिसर कैसे बने  DSP कैसे बने
फ़ॉरेस्ट ऑफिसर कैसे बने  आर्किटेक्चर कैसे बने
वेब डेवलपर कैसे बने  जिला मजिस्ट्रेट कैसे बने
डीएम कैसे बने  कॉल सेंटर में जॉब कैसे पाए
 रेलवे में जॉब कैसे पाए  गूगल में जॉब कैसे पाए
 रेलवे में टीसी कैसे बने  Government जॉब पाने के ट्रिक्स
 पायलट कैसे बने   बैंक में नौकरी कैसे पाए

इस तरह की रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे व इस जानकारी को अपने मित्र व Social sites पर शेयर करे.

54 thoughts on “एसपी कैसे बने, SP (Superintendent of police) बनने के लिए क्या करे, जाने यहां”
  1. Sejal Jagtap says:

    SP Kaise Bante Hai, yah article M Kahi dino se dekh raha tha par mila nahi net pe, aapne likhkar meri help ki hai. Thanks u sir ji..

  2. Vishal Diwan says:

    पुलिस अधीक्षक और एस.पी एक ही है क्या ? थोडा कन्फ्यूज्ड हु.

  3. हां जी.. पुलिस अधीक्षक और एसपी एक ही है..

  4. वेबसाइट पर आते रहिये..

  5. Rahul Singh says:

    cbi sub inspector kaise bante hain all criteria physical

  6. राहुल जी जल्द ही हम (cbi sub inspector kaise bante hain) इसके बारे में स्पेशल आपके लिए आर्टिकल प्रकाशित करेंगे.. कृपया 1-2 दिन इन्तजार करे..

  7. Davend jangde says:

    Hello sir ji

    Mujhe na inspector banna hai to iske liye kya krna badega or koun si book ki padai kru.plz help me sir.

  8. यदि आप ग्रेजुएट है तो UPSC या State PSC की तैयारी करे. पुलिस इंस्पेक्टर कैसे बने इस बारे में अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे

  9. Rohit Solanki says:

    Me jald se jald S.P Banana chahta hu…. Mera dream hai S.P mujhe ishq-e-mohabbat hai is post se…. Me desh bhakti jan seva Karna chahta hu to plz aap mujhe motivation dijiye……. Jai hind

  10. Nice.. आपको इसके लिए पुलिस एक्साम बुक्स की पढाई करनी चाहिए.. इसके अलावा सबसे जरुरी है upsc या स्टेट psc परीक्षा की तैयारी करना.. इसमें सफलता प्राप्त करने के लिए आपको कड़ी मेहनत करनी पड़ सकती है. अधिक जानकारी के लिए आप हमारी वेबसाइट के Upsc की तैयारी कैसे करे, एक्सपर्ट टिप्स” ये आर्टिकल पढ़ सकते है..

  11. Rohit Solanki says:

    Me psc ki taiyyari kar Raha hu but or mehnat karna chahta hu jisase ki me jald se jald is post ko hasil kar saku

  12. Rakesh Gupta says:

    मै भी कर रहा हु, मै चंडीगढ़ से हु, आप कहां से हो.

  13. Rohit Solanki says:

    Indore se Hu or MPPSC ki taiyyari Manthan academy se kar Raha hu

  14. Rakesh Gupta says:

    बहुत अच्छे भाई, मेरे पापाजी पुलिस में कांस्टेबल है, मै SP बनना चाहता हु, इसके लिए मै बहुत मेहनत कर रहा हु, मेरे ख़याल से आपको MPPSC के साथ UPSC की भी तैयारी करना चाहिए , मै भी कर रहा हु.

  15. Sir ,SP ke job recruetment kab yata hai.

  16. Birju जी इसके डायरेक्ट Requirement नहीं आते है, यह पोस्ट पदोन्नति के माध्यम से प्राप्त कर सकते है.. आर्टिकल में इस बारे में बताया गया है..

  17. Rohit Solanki says:

    Jarur karunga upsc bhi lekin mujhe Abhi thodi mehnat mppsc ke liye karni hai….. Aap jaisa batayenge me waisa hi Karna chahta Hu…… Jai hind

  18. Sachidanandroy says:

    Sir agar hight kam rahega to nahi lega aise ham abhi 12th me padh rahe hai kis trahbse taiyari kare sir

  19. वैसे अभी आपकी हाइट कितनी है..

  20. Apne kaafi achu post likhi hai. SP se related kaafi usefull info di apne. Thanks

  21. Vikram Rahangdale says:

    हां दूसरे राज्य में भी ट्रांसफर ले सकते है.

  22. Shivani nayak says:

    Hello Sir mujhe sp banna he ye mera or mere mom Dad ka sapna He but mujhe nhi pta me jaldi se jaldi kese banu or kya kya padu jise mujhe banne Me aasani ho or kya kya karu is bare me mujhe kuchh nnhi Pta to pls Help me

  23. Shivani आपको पहले ग्रेजुएशन करना चाहिए. उसके बाद UPSC की तैयारी करनी चाहिए.

  24. IPS syllabus PDF उपलब्ध कराये

  25. Click here
    Click here
    .
    दोनों लिंक चेक करे, अधिक जानकारी के लिए गूगल पर सर्च करे.

  26. MOHD ALAM says:

    Me bhi IAS banna chata hu meri high school me 75% he is year me 12th class me hu inter pas karna ki bad ias coaching karooga ias me khintne percentage chaiye batana

  27. जितने ज्यादा % ला सकते है, लाइए. वैसे % की कोई शर्त नहीं है. लेकिन अंतिम चरण में दौरान इन चीजो पर भी फोकस किया जाता है.

  28. Prathmesh Bochare says:

    सर एसपी बनने की पुरी ईनफॉरमेशन क्या आप मेरे ईमेल में भेज देंगे

  29. आर्टिकल में SP कैसे बने? इसके बारे में जानकारी दी गई है. यदि आप कुछ पूछना चाहते है तो यहीं पे पूछ सकते है.

  30. Anoop Tiwari says:

    Class 12th ke baad kon sa form bhare

  31. पुलिस कांस्टेबल का फॉर्म भर सकते है? upsc या spsc के लिए ग्रेजुएट पास होना जरुरी है.

  32. Pragti srivastava says:

    Sp ke kun kun se form bhar sakte hai plzz iske bare me hme detail se btaye

  33. SP बनने के लिए UPSC exam और State PSC exam का फॉर्म भर सकते है.

  34. sir meri right eye ki eye side kafi kam hi to kya me SP ban sakta hu
    or mere legs bhi flat hi
    plz sir mujko jaldii se sahi jankari de di jia

  35. अगर आप मेडिकल पास कर लेते है तो आप SP बन सकते है, आपको इसके लिए किसी अच्छे मेडिकल ऑफिसर की मदद लेना चाहिए.

  36. sir
    per kese kis trha se help lu kuch hints de di jiye
    mene eye test kervaya tha to pata cha ki left eye 6/6 or right eye 6/36 hi
    sir plz mujko bataiye ki me kese help lu or kis time help leni hogi

  37. आँखों के डॉक्टर से मदद ले सकते है या जो मेडिकल टेस्ट करते है उनसे आँखे टेस्ट करवा सकते है.

  38. MAHENDRA VAISHNAV says:

    Hello sir, mujhe sp banna hai but mere number ka chasma lga huaa hai ..me soch rha hu agar operation krwa du too is post me physical problem me reject to nhi houga naa, and aap mujhe kuch books btaye jisse me jaldi se jaldi sp ban jaau or desh ki sewa kru

  39. >> आपको मेडिकल ऑफिसर की मदद लेनी चाहिए.. जो मेडिकल टेस्ट करते है.
    >> आप कौनसी परीक्षा की तैयारी करना चाहते है UPSC या State PSC? उसके अनुसार आप अमेज़न से बुक खरीद सकते है. वैसे इसके लिए पुलिस भर्ती परीक्षा बुक की पढाई करनी चाहिए..

  40. dipali prakash tawade says:

    polis ki nokri karni hai

  41. आपको पहले पुलिस भर्ती की तैयारी करनी चाहिए..

  42. suraj kumar says:

    sir meri left eyes sight 6/6 or right eye 6/12 chasme ke sath hi or flat foot bhi hi to kya me SP ban sakta hu

  43. Vishwas Sharma says:

    The corrected vision should be 6/6 or 6/9.

  44. Neetu Kumar says:

    Sir me 12th class me hu me sp Banna chata hu esky liye kon se books padhu

  45. आप पहले अपना GRADUATION पूरा कर लीजिये.. उसके बाद आप UPSC या State PSC परीक्षा की तैयारी करे. इसके लिए NCERT की किताबो का अध्ययन अधिक फायदेमंद होगा.

  46. sir kya mein haryana mein hcs clear karne ke baad sp bn skti hu plzz btaye

  47. Haryana Public Service Commission (HPSC) conducts the Haryana Civil Service (HCS) exam
    .
    हाँ HCS exam पास करने के बाद पहले DSP, उसके बाद SP बन सकते है.

  48. Warkad sagar says:

    Sir me s.p. Bankar desh ki seva karna chahata hu.aur mera sapna pura karna chahata hu.jay hind

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *