स्पेशल फ्रंटियर फोर्स में नौकरी कैसे पाए (SFF me job kaise paye) एसएफएफ कैसे ज्वाइन करे? एसएफएफ में नौकरी (How to get a job in SFF) इन हिंदी.
स्पेशल फ्रंटियर फोर्स में नौकरी (SFF me job kaise paye? in Hindi)
बहुत से लोग केवल देश की प्रमुख तीन सेनाओं यानी भारतीय सेना, वायु सेना और नौसेना के बारे में ही जानते हैं. लेकिन इन सेनाओं के अलावा और भी कई अन्य सैन्य बल हैं, जिनका देश की सुरक्षा में महत्वपूर्ण योगदान है. यहां हम अर्धसैनिक बलों के बारे में बात कर रहे हैं और उन सभी अर्धसैनिक बलों में से आज का यह लेख एसएफएफ यानी स्पेशल फ्रंटियर फोर्स (Special frontier force) के बारे में है. आइये आगे जानते है “स्पेशल फ्रंटियर फोर्स” से जुड़ी विस्तृत जानकारी.
स्पेशल फ्रंटियर फोर्स क्या है (What is Special Frontier Force)
देश में कई तरह के अर्धसैनिक बल है, जैसे सीआरपीएफ, बीएसएफ, आईटीबीपी, सीआईएसएफ, एसपीजी, एसएसबी, एनएसजी, भारतीय तटरक्षक, असम राइफल्स उसी तरह स्पेशल फ्रंटियर फोर्स यानी एसएफएफ यह भी एक अर्धसैनिक बल है. स्पेशल फ्रंटियर फोर्स 14 नवंबर 1962 को गठित भारत की एक विशेष अर्धसैनिक बल है. इसका मुख्यालय चकराता (उत्तराखंड) में है.
जवहार लाल नेहरू की सरकार ने 1962 में चीन के साथ युद्ध के बाद अमेरिकी खुफिया एजेंसी सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी यानी सीआईए की मदद से इसका गुप्त रूप से गठन किया था.
जानकारी के लिए आपको बता दें कि स्पेशल फ्रंटियर फोर्स में वर्तमान में 10,000 सैनिक कार्यरत हैं. इस फोर्स का मुख्य लक्ष्य मूल रूप से चीन के साथ अगले संघर्ष की तैयारी करना था साथ ही इसका गठन चीनी सेना की गतिविधियों को अपनी सेना तक पहुंचाने के लिए किया गया था. इस बल को आतंकवाद गतिविधियों को रोकने, युद्ध और खुफिया जानकारी जुटाने के लिए प्रशिक्षित किया गया था.
पहले यह बल “इंटेलिजेंस ब्यूरो” के अधीन था, लेकिन वर्तमान में यह देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी यानी “रॉ” और देश की अन्य खुफिया एजेंसियों के निर्देशन में काम करता है. सीधा प्रधानमंत्री इसका निरिक्षण करते हैं. इसकी देखरेख रक्षा मंत्रालय के सुरक्षा महासचिव करते हैं. स्पेशल फ्रंटियर फोर्स यह रॉ की एक शाखा है. रॉ के डायरेक्टर जनरल इसके चीफ होते हैं. इस बल ने अब तक कई सफल ऑपरेशन किए हैं.
स्पेशल फ्रंटियर फोर्स के ऑपरेशन्स (Special Frontier Force Operations)
14 नवंबर 1962 को गठित किये गए इस स्पेशल फ्रंटियर फोर्स (Special frontier force) ने अब तक कई सफल ऑपरेशन्स किए हैं. उन ऑपरेशन्स की सूचि इस प्रकार है-
- भारत-पाक युद्ध (1971)
- ऑपरेशन ब्लू स्टार
- कारगिल वॉर (1999)
- ऑपरेशन पवन
- ऑपरेशन कैक्टस
- आपरेशन रक्षक
एसएफएफ यानि स्पेशल फ्रंटियर फोर्स ने इन गुप्त अभियानों में अपनी बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. यह फोर्स पूरी तरह से अपरंपरागत युद्ध और गुप्त अभियान करने में माहिर हैं.
स्पेशल फ्रंटियर फोर्स में विशेषता (Specialty in Special Frontier Force)
बता दें कि स्पेशल फ्रंटियर फोर्स का काम करने का तरीका मिशन के अनुसार बदलता रहता है. क्योंकि यह बल लगभग सभी प्रकार के कार्यों में निपुण होता है. यह बल इतना निपुण होता है कि है कि अचानक युद्ध की स्थिति में भी यह सबसे बेहतरीन काम कर सकता है. इसलिए इसे पैरामिलिट्री फोर्स की स्पेशल यूनिट कहा जाता है.
जानकारी के लिए आपको बता दें कि स्पेशल फ्रंटियर फोर्स कई तरह के कार्य करने में सक्षम होता है और वह उन्हें बखूबी से पूरा करता है.
- विशेष टोही
- सीधी कार्रवाई
- बंधक बचाव
- आतंकवाद विरोधी
- अपरंपरागत युद्ध
- गुप्त आपरेशनों
इस तरह के सभी कार्यों के लिए इस बल को काफी अच्छी तरह से प्रशिक्षित किया जाता है, इसलिए आपात स्थिति में भी यह बल बेहतरीन कार्य कर सकता है. इस फोर्स के ऑपरेशन की जानकारी भारतीय सेना को भी नहीं होती है. हालाँकि किसी भी मिशन से पहले, प्रधानमंत्री को जानकारी देनी होती है. यह बल कैबिनेट सचिवालय के महानिदेशालय के माध्यम से सीधे प्रधानमंत्री को जानकारी देता है.
स्पेशल फ्रंटियर फोर्स भारत की सबसे ख़तरनाक फोर्सेस में से एक है-
बता दें कि स्पेशल फ्रंटियर फोर्स भारत की सबसे ख़तरनाक फोर्सेस में से एक है, जो किसी के नजर में आए बिना दुश्मनों के दांत खट्टे करने का हुनर जानती है. इस फोर्स के सोल्जर काफी जाबांज और हिम्मती होते हैं, जिसके नाम से ही दुश्मन थर्राते है. यह फोर्स भारतीय सीमाओं की सुरक्षा में हमेशा अग्रसर रहती है.
स्पेशल फ्रंटियर फोर्स में नौकरी कैसे पाए (SFF me job kaise paye)
बता दें कि कर्मचारी चयन आयोग यानी एसएससी के जरिए SSC CGL, SSC CHSL परीक्षाओं के तहत, आप स्पेशल फ्रंटियर फोर्स में नौकरी पा सकते हैं. हालाँकि इस फोर्स के लिए भर्ती बार बार और अधिक पदों के लिए भर्ती नहीं होती है, इसमें पद सीमित होते हैं और आवश्यकता होने पर ही इस फोर्स के लिए भर्ती आयोजित की जाती है. बाकि अर्धसैनिक बलों कि तुलना में नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी (NIA) और स्पेशल फ्रंटियर फोर्स (SFF) में सीमित पदों के लिए जवानों की भर्ती होती है.
जब भी स्पेशल फ्रंटियर फोर्स (SSF) में भर्ती होती है तो उसकी अधिसूचना की जानकारी कर्मचारी चयन आयोग के अधिकारिक वेबसाइट पर यानी https://ssc.nic.in इस पोर्टल पर प्रदर्शित की जाती है. आप इस पोर्टल पर जाकर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते है.
कर्मचारी चयन आयोग के अधिकारिक वेबसाइट पर आपको “Latest News” सेक्शन में ही भर्ती अधिसूचना की जानकारी मिल जायेगी. नीचे दिया गया स्क्रीनशॉट देखे, यह कर्मचारी चयन आयोग के अधिकारिक वेबसाइट से लिया गया है.
नौकरी के लिए आवेदन कैसे करे? कितने पदों के लिए भर्ती है? कितनी शिक्षा आवश्यक है? क्या क्या योग्यता आवश्यक है? यह सभी जानकारी भर्ती अधिसूचना में आपको मिल जायेगी.
भारत के अन्य अर्धसैनिक बल
- सीआरपीएफ में नौकरी कैसे पाए
- बीएसएफ में नौकरी कैसे पाए
- आईटीबीपी में नौकरी कैसे पाए
- सीआईएसएफ में नौकरी कैसे पाए
- एसपीजी के बारे में जाने
- एसएसबी में नौकरी कैसे पाए
- एनआईए में नौकरी कैसे पाए
- एनएसजी के बारे में जाने
- भारतीय तटरक्षक में नौकरी कैसे पाए
- असम राइफल्स में नौकरी कैसे पाए
भारत के 3 प्रमुख सेनाए
अंतिम शब्द (Last Word)
दोस्तों, इस लेख में हमने, स्पेशल फ्रंटियर फोर्स में नौकरी कैसे पाए? इसके बारे में जानकारी दी है. हमें पूरी उम्मीद है कि SFF me job kaise paye? यह लेख बहुत से लोगो के लिए उपयोगी साबित होगा. इसके अलावा यदि किसी का इस लेख से सबंधित कोई भी सुझाव या सवाल है तो वे हमें कमेंट करके पूछ सकते है.
यह लेख भी जरुर पढ़े
- नौकरी चाहिए तो इन बातों का रखें ध्यान
- सरकारी इंजीनियर कैसे बने
- पीएचडी क्या है? कैसे करे?
- इंडियन नेवी कैसे ज्वाइन करे
- आईटी इंजीनियर कैसे बने
- हार्डवेयर इंजीनियर कैसे बने
- बीई/बीटेक क्या है कैसे करे?
- किसानों को मिलेंगे 50 हजार रुपये
- NIA में नौकरी कैसे पाए
- IT के 5 बेस्ट कोर्स
- 12 वीं के बाद मर्चेंट नेवी में नौकरी
Tags: स्पेशल फ्रंटियर फोर्स में नौकरी कैसे पाए (SFF me job kaise paye) एसएफएफ कैसे ज्वाइन करे? एसएफएफ में नौकरी (How to get a job in SFF) इन हिंदी.
sir, SFF me bharti har sal hoti hai kya? SSF me naukri karna chahta hu.
हां, SFF में भर्ती हर साल होती है.