एसबीआई से हर महीने 15 हजार रुपये कमाने का यह मौका ना गवाए, SBI देगा हर महीने 15 हजार, युवाओं के लिए कमाई का मौका, SBI Se Paise Kamaye in Hindi, Make money From SBI.

Make money from SBI

भारत की सबसे बड़ी बैंक, State Bank of India के अंतर्गत आप हर महीने 15 हजार रुपये महीना कमा सकते है। जी हां आप हर महीने 15000 रुपये महिना कमा सकते है। इसके लिए आपको क्या करना है AbleTricks.Com आपको बताएगा, जिसके लिए आपको यह आर्टिकल अन्तः तक पढ़ना होगा।

 

एसबीआई से पैसे कैसे कमाए (SBI Se Paise Kamaye in Hindi)

कोई भी बैंक किसी को भी बेवजह पैसा नहीं देती है, एसबीआई भी आपको बेवजह पैसा नहीं देगी यह ध्यान रखे। अगर आपको SBI हर महीने 15000 रुपये देने का दावा कर रही है तो वह आपसे कुछ काम करवाना चाहती है। SBI का एक प्रोग्राम है जिसमे जुडके आप हर महीने 15000 रुपये महिना कमा सकते है, तो चलिए आगे जानते है उस प्रोग्राम के बारे में।

 

एसबीआई  के साथ समाजसेवा करे : Social service with SBI

यदि आप State bank of india के साथ मिलकर समाज सेवा करते है तो State bank of india आपको हर महीने 15000/- रुपये देगा साथ ही आने जाने का यात्रा भत्ता भी देगा। आज तक आपने ऐसा ऑफर आपने कभी नहीं सुना होगा। क्योंकि समाज सेवा करने पर आपको पैसा भी दिया जायेगा, 15 हजार प्रति महीना तथा यात्रा भत्ता।

पहले हमें समाज सेवा करने के लिए अपने जेब से पैसा खर्चा करना पड़ता था लेकिन आज आपको समाज सेवा करने पर पैसा दिया जायेगा। दूसरों की मदद करने के साथ अपनी भी आर्थिक मदद हो सकती है। 15 हजार रुपये में हम अपना कुछ घर खर्चा भी चला सकते है। समाज सेवा करने पर समाज का प्यार, इज्जत, मान-सन्मान भी मिलता है और अभी पैसा भी मिलेगा।

State bank of india हमें एक बढ़िया ऑफर दे रहा है, State bank of india ने Youth fellowship program सुरु किया है। Youth fellowship program के तहत गांव का विकास करना, गांव को प्रगती के ओर लेके जाना इस तरह की समाज सेवा करना है, जिसके आपको हर महीने 15000/- रूपये दिए जायेंगे।

गांव का विकास कैसे करना है, गांव को प्रगती के ओर कैसे ले जाना है इस बारे में State bank of india आपको ट्रेनिंग भी देगा उसमे आपको सब कुछ बताया जायेगा की कैसे क्या करना है।

यह भी पढ़े :

 

Sbi Youth Fellowship Program

Youth Fellowship Program यह १३ महीने का प्रोग्राम है, जो सामाजिक विकास, सामाजिक दायित्व के आधार पर रहेगा। इस प्रोग्राम के तहत Graduate and Young Professionals को अनुभवी NGO के साथ मिलकर गांवों में काम करने का मौका दिया गया है। इस प्रोग्राम में बहुत से छोटे-मोठे प्रोजेक्ट भी शामिल किये गए है, जैसे बच्चो को पढ़ाना, लोगों को आत्मनिर्भर करना और आर्थिक विकास करने के तरीके आदि।

 

Youth fellowship program में जुड़ने के फायदे

  • जानकारी के अनुसार Youth fellowship program में काम करने वाले Selected Candidates को 15000/- रुपये प्रतिमहीना, 1000/- रुपये प्रतिमहीना यात्रा खर्चा, Medical Insurance, ट्रेनिंग खर्चा तथा प्रोग्राम पूरा होने के बाद 30000/- रुपये Re-Adjustment Allowance भी दिया जायेगा।

 

पात्रता Youth fellowship program में जुड़ने के लिए

  • वह भारत का नागरिक हो।
  • Qualification : Graduation / PG / Diploma Course or Professional.
  • Age : आवेदन करने के लिए आयु 21 से 32 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
.

आवेदन और प्रक्रिया : Application and process

  • सबसे पहले http://www.youthforindia.org/ इस वेबसाइट पर जाये।
  • अब इस साइट पर Youth fellowship program के लिए आवेदन करे।
  • चुने गए उम्मीदवारों को Interview के लिए बुलाया जाएगा।
  • इंटरव्यू के बाद आपकी ट्रेनिंग होगी उसमे आपको सभी जानकारी बताई जाएगी।
  • अधिक जानकारी के लिए संबंधित शाखा से संपर्क करें या वेबसाइट पर जाएं

 

ये आर्टिकल भी जरुर पढ़े :

Money Making Tips
Bitcoin फ्री में कैसे पाए – Bitcoin से फ्री में पैसे कमाए यह एप्प दे रहा है अपने सभी यूजर्स को 9000 रुपये
OneAd App से लाखो रुपये कमाए एमसेन्ट ब्राउज़र से पैसा कमाए
Swagbucks Se Paisa Kamaye ट्विटर से पैसे कैसे कमाए
Photo Sell करे और पैसा कमाए Ghar Baithe Kamaye1000 to 5000 Rs. Monthly
UC News के लिए Article लिखे और पैसे कमाए समाज सेवा करे और 15000 रुपये प्रतिमाह कमाएं
यह एप्प देगा आपको 10000 रुपये CHAMPCASH से पैसा कमाए
ANDROID MOBILE से पैसा कमाये बिटकॉइन से मुक्त में लाखों रुपये कमाए
मोबाइल स्क्रीन पर उंगली घुमाने से पैसा मिलेगा AbleTricks.Com के पाठको के लिए खुशखबरी
Earn FREE $ 3 – This Offer Is Still Open, Don’t Miss This opportunity Earn Free 1 Bitcoin, Earn Daily Bitcoin, Earn Money Form Bitcoin
खुद का Mobile app बनाये और पैसे कमाए Bidvertiser Se Paisa Kamaye

इस तरह की रोचक खबरे प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक जरुर करे और इस लेख को Social sites पर Share करना ना भूले।

5 thoughts on “SBI से हर महीने 15 हजार कमाने का मौका न गवाए | SBI Se Paise Kamaye in Hindi”
  1. Khant pankajbhai lalabhai says:

    10 pass or c.c.c komputer take padhai ki he. Ham kar sakate he. Yahi kam

  2. Bansi lal rebari says:

    सर् कोनसे state में जॉब मिलेगी और ओर राजस्थान के लिए भी है क्या?

  3. यह सभी राज्यों के लिए है, लेकिन अभी यह ऑफर चल रहा है या नहीं कन्फर्म नहीं है. आप साइट पर जाकर चेक करे.

  4. Veer Gautam says:

    Shayad nahi. par aap apply karke jarur dekhe.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *