ICare Data Recovery Software के द्वारे पेन ड्राइव का डिलीट हुवा डाटा वापस लाए

आज हम इस लेख में एक उपयोगी पेन ड्राइव टिप्स के बारे में जानने वाले है। इस लेख का टॉपिक है – ICare Data Recovery Software Se Pen Drive Ka Deleted Data Kaise Recover Kare : पेन ड्राइव का डिलीट हुवा डाटा वापस लाए ICare Data Recovery Software की मदद से।

हमने अपने पिछले आर्टिकल में पेन ड्राइव का डिलीट हुवा कैसे वापस लाया जाता है यह सीखा है। लेकिन उस तरीके से सिर्फ 500 तक डाटा रिकवर कर सकते है। वह आर्टिकल आप निचे दी गई लिंक से पढ़ सकते है।

Method: 1

Pen Drive का डिलीट हुवा डाटा वापस लाने का तरीका

अगर आपने हमारा पिछला आर्टिकल अर्थात पेन ड्राइव का डिलीटेड डाटा कैसे वापस लाये – Method:1 – यह आर्टिकल नहीं पढ़ा होगा तो आप ऊपर दी गई लिंक पर विजिट करके वो आर्टिकल पढ़ सकते है।

आज हम इस आर्टिकल में पेन ड्राइव का डिलीटेड डाटा कैसे वापस लाये Method:2 के बारे में जानने वाले है। इस Method से हम 1gb तक का डाटा रिकवर कर सकते है। वो भी बिल्कुल फ्री में। Method:1 में हम सिर्फ 500mb तक ही डाटा रिकवर कर सकते थे लेकिन Method:2 में हम 1000mb अर्थात 1gb तक डाटा रिकवर कर सकते है।

पेन ड्राइव का 1gb डाटा रिकवर करने के लिए आपको एक सॉफ्टवेयर डाउनलोड करना पड़ेगा जिसका साइज सिर्फ 5mb तक ही है। यह सॉफ्टवेयर निचे दी गई लिंक से डाउनलोड करें।
.
.
यदि उपरोक्त लिंक से सॉफ्टवेयर डाउनलोड नहीं हो रहा है या फिर इंस्टॉल नहीं हो रहा है तो आप Google search में  ICare Data Recovery Software Pro Free Edition नाम लिख के सर्च करें और ICare Data Recovery Software डाउनलोड कर इंस्टॉल करे। आगे जाने पेन ड्राइव का डिलीट हुवा डाटा इस सॉफ्टवेयर से कैसे वापस लाया जाता है।
.
.

Pen Drive Ka Deleted Data Kaise Recover Kare

♦ सबसे पहले उपरोक्त लिंक अथवा गूगल से ICare Data Recovery Software डाउनलोड करे।

♦ उसके बाद उस सॉफ्टवेयर को अपने कंप्यूटर में इंस्टॉल करे।

♦ उसके बाद उस सॉफ्टवेयर को ओपन करें। वोह सॉफ्टवेयर इस तरह खुलेगा।

ICare Data Recovery Software
♦ अब Deleted File Recovery के विकल्प पर क्लिक करें। अब आपको वहां पर कंप्यूटर के सभी ड्राइव दिखाई देंगे।
.
♦ अब जिस ड्राइव में आपकी पेन ड्राइव दिखाई दे रही होंगी उसे सिलेक्ट करे और निचे Next बटन पर क्लिक करें।
.
ICare Data Recovery Software

 

 

 

 

 

 

 

 

♦ अब आपका सभी Deleted Data स्कैन होने लगेगा। जो डाटा स्कैन नहीं हुवा है उसके लिए Deep Scan Recovery पे क्लिक करके Next पे क्लिक करें।

 .
ICare Data Recovery Software

 

 

 

 

 

 

 

♦ Next पे क्लिक करने के बाद सभी डिलेटेड डाटा स्कैन होना सुरु हो जायेगा। इसमें जितना डाटा रहेगा उतना अधिक समय लगेगा।

♦ अब कुछ देर बाद सभी स्कैन हो जायेगा। अब जो जो डाटा रिकवर करना है उसे सिलेक्ट करे और Next बटन पे क्लिक करें।

ICare Data Recovery Software

 

 

 

 

 

 

 

♦ अब कुछ ही देर में आपका सिलेक्टेड डाटा रिकवर हो जायेगा। इस तरह आप 1gb तक का डिलेटेड डाटा रिकवर कर सकते है।  लेकिन 1gb से अधिक डाटा रिकवर करने के लिए आपको इस टूल्स को अपग्रेड करना पड़ेगा अर्थात पैसे लगेंगे क्योकि यह एक Paid tools भी है।

इस तरह हम अपने पेन ड्राइव का Deleted Data Recover कर सकते है। यदि किसी को इस ट्रिक का प्रयोग करने में कोई परेशानी हो रही है तो वोह हमें टिप्पणी कर निश्चित रूप से बताएं और इस लेख को अपने मित्रों को शेयर करना ना भूलें।

Related Article

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *