खराब मेमोरी कार्ड-पेन ड्राइव कैसे सुधारे जाने यहां, करप्टेड मेमोरी कार्ड-पेन ड्राइव कैसे सुधारे जाने यहाँ, कंप्यूटर से मेमोरी कार्ड-पेन ड्राइव सुधारने का।
Corrupted Memory Card-Pen Drive कैसे सुधारे, जाने प्रोसेस
नमस्कार दोस्तों.. Abletricks.Com में आपका स्वागत है। मेरा नाम है प्रवीन। आज मै इस वेबसाइट पर एक Tech Tricks शेयर करने जा रहा हु। इस आर्टिकल का टॉपिक है.. Corrupted Memory Card-Pen Drive कैसे सुधारे, खराब मेमोरी कार्ड-पेन ड्राइव सुधारने का तरीका।
दोस्तों आपने देखा होगा कई बार मेमोरी कार्ड-पेन ड्राइव अपने आप ही Corrupt हो जाते है या कभी कभी वायरस आने के वजह से Corrupt हो जाते है। लेकिन इस तरह की समस्या को हम घर बैठे ही हल कर सकते है। हम किसी भी Corrupted memory card-Pen Drive को घर बैठे सुधार सकते है।
आज इस आर्टिकल में हम जो तरिका बताने जा रहे है उससे Memory card, Pen drive और Computer की कोई भी Disk बहुत ही आसानी से Format कर सकते है। लेकिन इस ट्रिक का प्रयोग करने के लिए आपके पास Computer होना बहुत जरुरी है, क्योंकि यह ट्रिक सिर्फ कंप्यूटर पर ही प्रयोग कर सकते है।
Corrupted Memory Card-Pen Drive कैसे सुधारे जाने यहां
यहां पे हम करप्टेड मेमोरी कार्ड-पेन ड्राइव सुधारने का तरिका बताने जा रहे है, यह तरिका बहुत आसान है। हर कोई इस तरीके का बहुत ही आसानी से उपयोग कर सकता है। लेकिन इस तरीके का प्रयोग करने के लिए आपके पास Computer होना अनिवार्य है। क्योंकि यह तरिका सिर्फ कंप्यूटर पर ही प्रयोग कर सकते है। चलिए आगे जानते है उस तरीके के बारे में।
CMD Prompt की मदद से सुधारे करप्टेड मेमोरी कार्ड-पेन ड्राइव
फॉलो स्टेप्स :
- सबसे पहले अपने कंप्यूटर में Corrupted Memory Card – Pen Drive अटैच करे।
- उसके बाद अपने कंप्यूटर में स्टार्ट मेनू में जाए।
- उसके बाद वहां सर्च बॉक्स में CMD टाइप करे और Enter बटन दबाये।
- अब ऊपर देखे CMD आप्शन दिखाई देगा उसपे क्लिक करे।
- अब CMD बॉक्स Open हो जाएगा।
- अब उसमे Diskpart टाइप करे और Enter बटन दबाये।
- उसके बाद Diskpart स्समने List disk टाइप करे।
- अब उस बॉक्स में एक Disk list दिखाई देगी उसमे से Corrupted Memory Card – Pen Drive की डिस्क पहचाने। आप यहां पर साइज़ देख कर पहचान सकते है।
- पहचानने के बाद उस फाइल को सिलेक्ट करे और Diskpart के सामने जो भी नंबर पर आपका मेमोरी कार्ड-पेन ड्राइव है वो नंबर टाइप करे। उदा. Diskpart > select disk 4
- अब उसके बाद Enter बटन दबाये।
- अब Diskpart के सामने Clean टाइप करे। उदा. Diskpart > clean
- अब उसके बाद Enter बटन दबाये।
- अब आपका मेमोरी कार्ड-पेन ड्राइव फोर्मेट हो जाएगा।
ध्यान रहे : सिर्फ पेन ड्राइव या मेमोरी कार्ड वाला ही Disk number टाइप करे वरना आपके कंप्यूटर का कोई भी डिस्क फोर्मेट हो सकता है।
यह भी पढ़े :
Related keyword : Corrupted Memory Card-Pen Drive Kaise Sudhaare, How To Recover Corrupted Memory Card Or Pen Drive in Hindi. Kharab Memory Card Kaise Sudhare in Hindi.
दोस्तों अगर आपको यह लेख अच्छा लगे तो हमें कमेंट करके जरुर बताये एवं हमारे फेसबुक पेज को लाइक करके इस लेख को अपने मित्रों में शेयर जरुर करे साथ ही इस लेख जुड़ा किसी का कोई भी सुझाव या सवाल है तो वह हमें कमेंट करके पूछ सकते है।
यह आर्टिकल भी जरुर पढ़े :
इस तरह की रोचक खबरे प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक जरुर करे और इस लेख को Social sites पर Share करना ना भूले।