पढ़िए, विश्वास और हिम्मत की एक कहानी

आसमान की ऊंचाईयों पर एक हवाई जहाज उड़ रहा था, कुछ समय बाद अचानक अपना संतुलन खो बैठा और इधर-उधर लहराने लगा। सभी यात्री अपनी मृत्यु को समीप देखकर डर के मारे चीखने-चिल्लाने लगे। शिवाय एक 5-6 साल बच्ची के, जो मुस्कुराते हुए चुपचाप खिलौने से खेल रही थी, वोह बिल्कुल भी डर नहीं रही थी।

कुछ देर बाद हवाई जहाज सकुशल सुरक्षीत उतरा और यात्रियों ने राहत की सास ली। उसके बाद कुछ यात्रियों ने उत्सुकतावश उस बच्ची से पूछा कि बेटा हम सभी डर के मारे कॉप रहे थे, पर तुम तो बिल्कुल भी नही डर रही थी ऐसा क्यों ?

बच्ची ने जवाब दिया, क्योंकि इस हवाई जहाज के पायलट मेरे पिता हैं, मुझे पता था कि वह मुझे कुछ नहीं होने देंगे। उस लड़की का अपने पिता पर इतना विश्वास देखकर कुछ यात्रियों की आंखों में आंसू आ गए।

ऐसा हादसा कभी भी किसी के साथ भी हो सकता है, लेकिन मुसीबत के समय पर खुद को संभालने से दुसरो को भी हिम्मत मिलती है। हम आपको ऐसा नहीं कहते की तुम All is well कहो, लेकिन अगर आपको All is well कहने से हिम्मत मिलती है तो जरुर कहो। आपको All is well पर विश्वास है तो जरुर कहो, क्योंकि विश्वास से हिम्मत का जन्म होता है।

इसलिए कहते है हिम्मत-ए-मर्दा तो मदद-ए-खुदा। उस बच्ची में शायद इतनी हिम्मत ना थी लेकिन उसका उसके पापा पे पूरा विश्वास था कि वो अपने बच्ची को कुछ नही होने देंगे। उसके विश्वास में इतनी हिम्मत थी, इसलिए वो बच्ची बिलकुल भी नहीं डर रही थी।

ऊपर दिया हुवा All is well सिर्फ एक उदहारण था ना की हिम्मत बढाने का कोई मंत्र। विश्वास तो दिल से पैदा होता है और विश्वास से हिम्मत।

 

इस कहानी से क्या सीख मिलती है

इस कहानी से हमे यह सीख मिलती है कि विश्वास तो दिल से पैदा होता है, लेकिन उस विश्वास से हमें हिम्मत मिलती है।

 

ये आर्टिकल भी जरुर पढ़े

गंजेपन की समस्या सफल इलाज सेब सेवन होते है ये नुकसान, जाने यहां
चश्मा हटाए और अपने आँखों की रोशनी बढ़ाये खाने के बाद कभी न करे ये काम
बाल झड़ने-टूटने लगे तो अपनाए ये तरिका खासी व् सुखी खासी का घरेलु इलाज
कंप्यूटर यूजर अपने आँखों की देखभाल ऐसे करे  चहरे से मुहांसे के गड्डे कैसे भरे 
पेट की चर्बी कम करने के 10 घरेलु उपाय कील मुहांसों का सफाया कैसे करे
पेट का मोटापा कम करे कुछ ही दिनों में थकान व् कमजोरी का घरेलु इलाज
हाइट बढ़ाने के कुछ आसान उपाय दिमाग तेज करने व् याददास्त बढ़ाने के घरेलु उपाय
कमर दर्द का सफल इलाज आलस दूर करने के घरेलु उपाय
जानिये पेट में क्यों होती है गैस तंदरुस्त व् सेहतमंद रहने के घरेलु उपाय
चहरे पर काले दाग धब्बे आने के 10 कारण शरीर में तेजी से खून बढ़ाने के उपाय
चहरे से काले दाग धब्बे मिटाने के उपाय  जल्द नींद ना आने के कारण व् उपाय
One thought on “पढ़िए, विश्वास और हिम्मत की एक कहानी”
  1. Hindi Vishwa says:

    बहुतही प्रेरनादायी कहानी है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *