Keel-Muhase Kaise Hataye Gharelu Ilaj-Upay In Hindi | Pimples Kaise Hataye Gharelu Upayआज हम इस लेख में एक बढ़िया Skin care tips के बारे में हैं। आज का टॉपिक है “कील-मुहासों का सफाया कैसे करें” आजकल युवावस्था में चेहरे पर मुहांसे (Pimples) आना आम बात है लेकिन यह मुहांसे चेहरे की सुंदरता ख़राब कर देते है।
मुहांसों की समस्या : Pimple Problem
Competition का जमाने हर किसी को सबसे आगे निकल जाना चाहता है, चाहे तरक्की के बारे में हो या फिर कोई ओर बात हो तो भी हम लोग खुद को आगे देखना चाहते हैं। उसी तरह चेहरे और सुंदरता का Competition भी चल रहा है हर कोई खुद को सुन्दर और अच्छा देखना चाहता है, लेकिन उन सभी की बाधा ये मुहांसे है।
मुहांसे से चेहरे की स्थिति बहुत खराब हो जाती है, खूबसूरत चेहरे बदसूरत दिखने लगते हैं। मुहांसे चेहरे पर काले दाग धब्बे तथा गहरे निशान व गड्ढे छोड़ जाते हैं जिससे चेहरे की सुंदरता खराब हो जाती है।आमतौर पर मुंहासों की समस्या उत्पन्न होने के कई कारण होते है जिसके बारे में हम आगे जानने वाले हैं।
मुंहासे होने के कारण : Causes Of Pimples Problems
वैसे तो किशोरावस्था में चेहरे पर मुहांसे आना एक आम बात है लेकिन चेहरे पर मुहांसे आने के लिए कुछ निम्न कारण भी है, हम उन कारणों के बारे में यहां पर जानने वाले हैं।
1. तैलीय त्वचा के कारण
2. पेट के विकार के कारण
3. अधिक तैलीय तथा मसालेदार खाना खाने के कारण
4. हार्मोन्स में बदलाव के कारण
5. चेहरे पर धूल-मिट्टी मैल के कारण
उपरोक्त कारणों से हमारे चेहरे पर मुंहासों की समस्या उत्पन्न होती है लेकिन इस समस्या को कुछ ही दिनों में दूर सकते है। मुहांसे की दवा हमारे घर पर ही होती है इसलिये हम मुहांसो का इलाज अपने घर पर ही कर सकते हैं।
कील-मुहांसे हटाने के लिए घरेलू उपचार: Home remedies for removal of Pimples
कील-मुहांसो से छुटकारा पाने के के लिए हम नीचे कुछ मुहांसे मिटाने के असरदार उपाय बताने वाले है, उनके द्वारे हम अपने चेहरे के मुहांसे दूर कर सकते है, मुहांसो का सफाया कर सकते है।
➨ एलोवेरा का प्रयोग : Use Aloe Vera
एलोवेरा एक बहुत ही गुणकारी औषधि है. आयुर्वेद में मुहांसे के उपचार के लिए सबसे ज्यादा प्राथमिकता एलोवेरा को दी गई है। यदि आपको मुहांसे से छुटकारा पाना है तो एलोवेरा का बहुत जल्द से जल्द इस्तेमाल करना शुरू कर दे।
एलोवेरा के पत्तों के अंदर का रस मुहांसो पर लगाएं, दिन में 2 बार विशेष रूप से सोने से पहले निश्चित रूप से लगाए और सुबह स्वच्छ पानी से चेहरा धो ले, कुछ ही दिनों मुहांसे गायब होना सुरु हो जायेंगे।
➨ मेथी का प्रयोग : Use of fenugreek
मेथी बहुत ही गुणकारी औषधी है, मेथी हमारे चेहरे को साफ रखने में मददगार है। मेथी हमारे चेहरे के दाग – धब्बे हटाने काफी मदद करती है।
मेथी के बीजो को उबालकर पेस्ट बनाये और जहां पर मुहांसे निकल आये है वहां पर लगाए, या फिर इसके पेस्ट को पुरे चेहरे पर भी लगा सकते है। 20 मिनट तक चेहरे लगाए रखे और फिर स्वच्छ पानी से चेहरा धो ले। इसका प्रयोग 15-20 दिन तक करे, मुहांसे जल्द ही गायब होने सुरु हो जायेंगे।
➨ चंदन का उपयोग : Use of sandalwood
चेहरे सुंदरता के लिए चंदन एक रामबाण इलाज है, चंदन, हल्दी पाउडर और दूध इनका पेस्ट बनाएं और मुहांसे तथा पूरे चेहरे पर लगाए। अब उसे ३० मिनट सूखने दे, अब चेहरा स्वच्छ पानी से धो ले, इस प्रक्रिया रोजाना एक महीने तक दोहराए, मुहांसे गायब हो जायेंगे।
➨ नीम के पत्ते का उपयोग : Neem leaves
मुहांसे हटाने के लिए नीम के पत्ते बहुत ही प्रभावशाली है, नीम के पत्तों को पीस दे और साथ में हल्दी मिलाके चेहरे पर लगाए तो मुहांसे गायब हो जाएंगे।
➨ मुल्तानी मिटटी का उपयोग : Use of soil
मुहांसे को हटाने के लिए एक और घर नुस्खा है कि आप मुल्तानी मिटटी, एलोवेरा का रस और हल्दी का मिश्रण बनाये और मुहासों पर लगाएं, इसे सूखने तक रहने दे। अब 20 मिनट बाद चेहरे को स्वच्छ पानी से धो ले, ऐसा रोजाना एक महीने तक करें, मुहांसे गायब हो जाएंगे।
➨ करेला का उपयोग : Bitter gourd
मुहांसे हटाने के लिए करेला बहुत ही असरदार है, करेले का रस सवेरे खाली पेट पिए और करेले की सब्जी खाए और इसे पीस के चेहरे पर लगाने से मुहांसे कम हो जाते है।
3. नींद पूरी करें।
4. नियमित व्यायाम करें।
5. पेट के विकार को दूर करें।
6. तेल और मसालेदार चीजे ना खाये।
7. खाने में हरी सब्जियां, फल सेवन करें।
8. दिन में 2-4 बार स्वच्छ पानी से चेहरा साफ करे।
9. चेहरे को साबुन ना लगाए (मुल्तानी मिट्टी या आटे का प्रयोग करें)
10. केमिकल युक्त क्रीम का प्रयोग बंद करे।
इन तरीकों से भी चेहरे पर मुंहासे आने से रोका जा सकता है। आप उपरोक्त उपाय प्रयोग करके मुहांसो से छुटकारा पा सकते है। यदि मुहासों के बारे में आपका कोई भी सवाल है तो आप हमें Comment करके पूछ सकते है।
➨ हमारे वेबसाइट के सभी लेख यहां
दोस्तों, यदि आप इस लेख के लेखन से संतुष्ट हैं तो आप अपनी टिप्पणी कर हमें बता सकते हैं। और यदि आप इस लेख को अपने दोस्तों को शेयर करना चाहते हैं तो निश्चित रूप से शेयर करें।
⍗ यदि आपका इस लेख से जुड़ा कोई भी सवाल है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते है।
Mam hamare muh me bahat sare kil muhase hai jisase mera muh bahut bekar dikhta hai iss ke liye koe upaye bataye
1. पहली बात आप मुहांसों को फोड़े नहीं..
2. ना ही मार्केट से इसके लिए कोई भी मेडिसिन ख़रीदे.. हां पर आप स्किन स्पेस्यलिस्ट को दिखा सकते है. उनके अनुसार उपचार सुरु कर सकते है.
3. अगर आप घर पर इसका इलाज करना चाहते है तो इसके लिए कम से कम 3 महीने का समय लगेगा..
4. आपको मुहांसे क्यों रहे है इसका कारण जानना होगा.. जैसे.. पेट की समस्याओ के कारण, गलत खानपान के कारण, जवानी में गलत आदतों के कारण.. अगर आप इसका कारण का पता कर लेते है तो मुहासों का इलाज कर इन्हें हमेशा के लिए दूर सकते है और अपनी स्किन पहले जैसी बना सकते है.