रेलवे में क्लर्क कैसे बने, बनने के लिए क्या करे, रेलवे क्लर्क परीक्षा की तैयारी कैसे करें, How to become a clerk in the Railway, Railway Clerk Kaise Bane in Hindi.
नमस्कार दोस्तों, एबल ट्रिक्स डॉट कॉम में आपका स्वागत है. आज हम इस लेख में एक शैक्षिक विषय पर चर्चा करने जा रहे हैं. इस लेख का विषय है: रेलवे में क्लर्क कैसे बनें, रेलवे में क्लर्क की नौकरी कैसे प्राप्त करें, रेलवे क्लर्क परीक्षा की तैयारी कैसे करें, रेलवे में क्लर्क बनने की पूरी जानकारी. Railway Clerk Kaise Bane in Hindi.
रेलवे में क्लर्क कैसे बने, रेलवे में क्लर्क जॉब कैसे पाए (Railway Clerk Kaise Bane in Hindi)
वर्तमान में, रेलवे क्षेत्र सबसे अधिक रोजगार देने वाला क्षेत्र है. इसलिए ज्यादातर लोग इस क्षेत्र से आकर्षित हो रहे हैं. आपको पता ही होगा कि, रेलवे विभाग हर साल विभिन्न पदों पर भर्ती कराता है और विभिन्न पदों पर रेलवे कर्मियों को नियुक्त करता है. लेकिन वर्तमान में रेलवे में कोई भी नौकरी पाना आसान नहीं है. ये तो आपको पता ही होगा. इसकी पहली वजह है बेरोजगारी और दूसरी वजह प्रतियोगिता है.
वर्तमान में, यदि आप रेलवे में कोई भी नौकरी चाहते है तो इसके लिए आपको कड़ी मेहनत करनी पड़ सकती है. क्योंकि आपका सामना सिर्फ हजारों लोगों के साथ नहीं होता है, बल्कि लाखों लोगों के साथ होता है. इससे आप खुद अंदाजा लगा सकते हैं कि जॉब पाने के लिए आपको कितना संघर्ष करना पड़ सकता है. फिर भी हजारों लोग हर साल रेलवे में नौकरी प्राप्त कर लेते है. क्योंकि वह इस नौकरी को पाने के लिए कड़ी मेहनत करते है और सफलता प्राप्त करते है.
अगर आप भी सफल होना चाहते हैं, तो आपको कड़ी मेहनत करनी होगी. नौकरी पाने के लिए आपको परफेक्ट तैयारी करनी होगी. तभी आप इस क्षेत्र में नौकरी पा सकते हैं.
अब बिना देर किए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं कि, रेलवे में क्लर्क कैसे बनें, रेलवे में क्लर्क बनने के लिए क्या करें, रेलवे क्लर्क परीक्षा की तैयारी कैसे करे, इस बारे में पूरी जानकारी. Railway Clerk Kaise Bane in Hindi.
यह भी जरुर पढ़े
- सफल होने के लिए पढ़े चाणक्य की यह बातें
- सफलता पाने के लिए यह जरुर पढ़े
- मोटिवेशनल स्टेटस इन हिंदी
- संदीप महेश्वरी की सकरात्मक बातें
रेलवे में क्लर्क की नौकरी पाने की पूरी जानकारी (Railway Clerk Job Pane ki Jankari)
यदि आप रेलवे में क्लर्क की नौकरी पाना चाहते है तो आपको कुछ बातों की जानकारी होनी चाहिए. जैसे.. शैक्षिक योग्यता, आयु सीमा योग्यता, पाठ्यक्रम, परीक्षा पैटर्न आदि. आइये पहले इन बातों के बारे में जान लेते हैं.
रेलवे में क्लर्क बनने के लिए शैक्षिक योग्यता (Educational Qualification to become Clerk in Railways)
रेलवे क्लर्क की भर्ती में नौकरी का आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को कम से कम 12वीं कक्षा पास, स्नातक पास होना चाहिए. अधिकांश भर्तियों में 12वी पास ही शैक्षिक योग्यता की मांग की जाती है, इसलिए भर्ती अधिसूचना की जानकारी के अनुसार आवेदन करना चाहिए.
रेलवे में क्लर्क बनने के लिए आयु सीमा योग्यता (Age limit eligibility for clerk to become railway)
रेलवे क्लर्क की भर्ती में नौकरी का आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए. अधिकतम आयु कभी कभी किसी भर्ती में कम या ज्यादा हो जाती है. इसलिए, भर्ती अधिसूचना की जानकारी के अनुसार आवेदन करना चाहिए. इसके अलावा, आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में नियमों के अनुसार छूट दी गई है.
रेलवे क्लर्क भर्ती परीक्षा का सिलेबस (Railway Clerk Recruitment Examination Syllabus)
- General intelligence
- Reasoning
- General Awareness
- Arithmetic
- General Science
रेलवे क्लर्क भर्ती परीक्षा में मैथ्स, जनरल इंटेलिजेंस, रीजनिंग, जनरल साइंस, जनरल अवेयरनेस, करंट अफेयर से जुड़े प्रश्न पूछे जाते है. इसलिए आपको इन विषयों की पढाई करना चाहिए. इसके लिए आप “रेलवे भर्ती परीक्षा बुक” की मदद ले सकते हैं.
रेलवे क्लर्क भर्ती परीक्षा पैटर्न (Railway Clerk Recruitment Exam Pattern)
वर्ष 2018 में परीक्षा पैटर्न में बदलाव किया गया है. अब कम्प्यूटर बेस्ड परीक्षा (CBT) होगी. सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव होंगे. सीबीटी में निगेटिव मार्किंग होगी. इसलिए किसी भी प्रश्न का गलत उत्तर न लिखें.
रेलवे क्लर्क परीक्षा की तैयारी कैसे करें (How to prepare for the Railway Clerk Exam)
नोट: रेलवे भर्ती परीक्षा में सभी सवाल ऑब्जेक्टिव टाइप के आते हैं, प्रश्न पत्र में एक प्रश्न के लिए 4 आप्शन दिए जाते हैं, उनमें से आपको एक सही उत्तर चुनना होता है.
🔘 सबसे पहले, उस परीक्षा के पुराने प्रश्न पत्र प्राप्त करें जिसके लिए आप तैयारी करना चाहते हैं, आप जितने अधिक प्रश्न पत्र प्राप्त करेंगे, उतना ही आपके लिए बेहतर ही होगा.
🔘 पिछले वर्षों के प्रश्नों पत्रों के लिए आप इंटरनेट की मदद लें सकते है, इसके अलावा आप बाजार से ऐसी बुक भी खरीद सकते है जिसमें पिछलें सालों के पुराने प्रश्न पत्रों का समावेश हो.
🔘 आप अपने दोस्तों या भाई-बहनों से इस परीक्षा के लिए अलग-अलग डेमो प्रश्न पत्र बनाने के लिए भी कह सकते है| इसके अलावा, रेलवे परीक्षा के मॉडल पेपर बाजार में उपलब्ध रहते है, आप मॉडल पेपर की मदद भी ले सकते हैं|
🔘 प्रश्न पत्र देखने के बाद आपको यह ज्ञात हो जाएगा कि, परीक्षा का सिलेबस क्या है और उसमें किस-किस आधार पर प्रश्न पूछे जाते हैं.
🔘 इससे आपको परीक्षा पैटर्न की अच्छी समझ हो जाएगी और आप अच्छी तरह से परीक्षा की तैयारी कर पाएंगे.
🔘 अब आप यह सुनिचित करें कि, आपको किस विषय में दिक्कत हो रही है और किस क्षेत्र में आप मजबूत हैं| इसके आधार पर, अलग अलग विषयों को टाइम दें और परीक्षा की तैयारी में जुट जाएं.
🔘 रेलवे भर्ती परीक्षा के अध्ययन लिए आप “रेलवे भर्ती परीक्षा बुक” की मदद जरुर ले, इस बुक की सहायता से आप काफी अच्छी तैयारी कर सकते हैं. इसके अलावा आप नौवीं-दसवीं कक्षा की एनसीईआरटी की बुक भी जरुर पढ़े.
🔘 आपने जितने भी प्रश्न पत्र, मॉडल पेपर जमा किये है, उनके सभी प्रश्न एक जगह लिख ले या फिर उनका एक नोटबुक तैयार कर ले, उसके बाद उन सभी प्रश्नों को हल करें.
🔘 अपने दोस्तों को या भाई बहनों को, रेलवे भर्ती परीक्षा किताबों से एवं न्यूज़पेपर, टीवी पर आनेवाले रेलवे सबंधित कंटेंट से डेमो प्रश्न बनाने के लिए कहे और आप उन्हें परीक्षा की समय अवधि को ध्यान में रखकर हल करें.
🔘 आप उन प्रश्नों की एक सूची बनाएं जिन्हें आप हल कर सकते हैं और उन प्रश्नों की भी एक सूची बनाएं जिन्हें आप हल नहीं कर सकते हैं और उनके लिए अध्ययन करे ताकि आप आगे उन्हें हल कर सके. अगर किसी प्रश्न का उत्तर किताबों में न मिले तो आप इन्टरनेट की मदद जरुर ले.
🔘 टाइम मैनेजमेंट का ध्यान रखे.. क्योंकि परीक्षा के दौरान आपको प्रश्न पत्र को हल करने के लिए एक निश्चित समय दिया जाता है, उसी समय में आपको पूरे प्रश्न पत्र को हल करना होता है.
🔘 किसी भी प्रश्न को अनदेखा न करें क्योंकि यह भी एक प्रतियोगी परीक्षा ही है, इसमें हर कोई अधिक अंक अर्जित करने के लिए कड़ी मेहनत करता है, ऐसे में आप किसी प्रश्न को अनदेखा करते है या छोड़ते है तो सफल होने से चूक सकते हैं.
🔘 कभी भी किसी भी प्रश्न का गलत उत्तर न लिखें क्योंकि इस परीक्षा में नकारात्मक अंकन का प्रावधान है, प्रत्येक गलत उत्तर के लिए कुछ अंक काट लिए जाएंगे.
🔘 परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए अधिक से अधिक अंक प्राप्त करने की कोशिश करें, क्योंकि अंतिम चयन अंको की मेरिट के आधार पर निर्भर करता है.
🔘 अंतीम बात.. यदि आप इस परीक्षा में सफलता प्राप्त करना चाहते है तो आपको समय अवधि का ध्यान रखते हुए रोजाना एक मॉडल पेपर को हल करना होगा. इसके लिए आपको कई सारे मॉडल पेपर बनाने या खरीदने पड़ सकते है.
Read in English: How to become a clerk in the Railway
यह भी जरुर पढ़े
- दसवीं पास के लिए रेलवे नौकरियां
- रेलवे में टीसी कैसे बने
- रेलवे में लोको पायलट कैसे बने
- रेलवे में इंजीनियर कैसे बने
Tags: Railway Clerk Jobs, RRB Clerk Jobs, Become a clerk in the Railway, Prepare for the Railway Clerk Exam.
Related keyword: रेलवे में क्लर्क कैसे बने, बनने के लिए क्या करे, रेलवे क्लर्क परीक्षा की तैयारी कैसे करें, How to become a clerk in the Railway, Railway Clerk Kaise Bane in Hindi.
दोस्तों, यदि आपको “Railway Clerk Kaise Bane” यह जानकारी उपयोगी लगे तो इसे अपने दोस्तों में एवं परिचित लोगों में शेयर जरुर करे तथा इस आर्टिकल से रिलेटेड आपका कोई भी सुझाव या सवाल हो तो आप निचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हमें पुछ सकते है।
ये आर्टिकल भी जरुर पढ़े:
इस तरह की रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे व इस जानकारी को अपने मित्र व Social sites पर शेयर करे।
5200 से 20200 रूपये. इसके अलावा भत्ते अलग से..
nice
Railway me clerk banna hai mujhe. Meri age 2018 ko hi 18 ho gai, kya mai iske liye eligible hu.
हां आप योग्य हो सकती हो..
Railway clerk job kaise paye, is bare achhi jankari di hai aapne.
Aapki ye post bahut hi lajawaab hai. Thanks
कमेंट के लिए Thanks Yogendra ji.
.
आपकी लिंक हटाने के लिए माफ़ी चाहते है..
इस वेबसाइट के पॉलिसी के मुताबिक, इस वेबसाइट पे किसी दुसरे के वेबसाइट की लिंक अल्लाव नहीं है. इसलिए आपके लिंक हटाये गए है.
Hello, I’m studying B. A 2nd sem. Kya me abedon Kar sakta Hu. Sir ek sabal kya good marks ke adhar par hi clerks ban sakte he???
>> आपको भर्ती अधिसूचना में प्रदर्शित जानकारी के अनुसार अप्लाई करना चाहिए, अधिकांश भर्तियों में 12वी पास शैक्षणिक योग्यता मांगी जाती है.
>> हां जी.. परीक्षा मेरिट लिस्ट के आधार पर चयन किया जाता है. इसलिए आपको ज्यादा से ज्यादा मार्क प्राप्त करने का प्रयास करना चाहिए.
SIR RAIWAYS MAIN NAUKRI PANE KE LIYA SABSE ACHAA UPPAA BTAEYYAA
आप रेलवे भर्ती परीक्षा की तैयारी करे और उसके बाद नौकरी के लिए अप्लाई करे.
sir mane 12th ke badd computer science engennering 3 years ka diploma kiya haa kiya mere liya railways main naukri apply krna kiya theek rehega kiya sir muje achhci se btayea
हां आप रेलवे में नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते है.
Sir I am 12 th pass student
Clerk banne ke liye
Kya kya qualifications hona jaruri he
Kya me apply kar sakata hu?
हां आप रेलवे क्लर्क के लिए अप्लाई कर सकते है.
Sir my height 150 c.m. ,so am I eligible to become a officer in army ?
Height For Army For Female
– Height of the female candidate must be of 152 cms. However, there is a relaxation in height according to the category and region of the candidate.
– Candidates belonging to the regions mentioned below will have the 4cms of relaxation in height
– North East Regions: Sikkim, Nagaland, Arunachal Pradesh, Manipur, Tripura, Mizoram, Meghalaya, and Assam.
– Gorkhas
– Garhwalies
Sir mere 12th me Mark’s kam aaye the aur m ne computer se degree li hai kay me clerk ke liye apply kare sakti hu?
कितने मार्क आये थे.. 12th और ग्रेजुएशन में..
Sir mera marks inter me 234 h mai kya clerk me apply kar sakti hu
Marks nahi, Percentage kitne hai yah bataiye.