रेलवे में Class 1 Officer कैसे बने, रेलवे में क्लास 1 अधिकारी बनने के लिए क्या करे, रेलवे ऑफिसर कैसे बने, रेलवे में अधिकारी बनने के लिए क्या करे, Railway me Class 1 Officer kaise bane in Hindi. 

Railway me class 1 officer kaise bane

रेलवे में क्लास 1 ऑफिसर कैसे बने (Railway Class 1 Officer Kaise Bane)

नमस्कार दोस्तों.. Abletricks.Com में आप सभी का स्वागत है। आज हम इस आर्टिकल में एक Educational tips के बारे में जानने वाले है। उम्मीद करते है, यह आर्टिकल आपको पसंद आएगा।

रेलवे में क्लास 1 ऑफिसर कैसे बने, रेलवे ऑफिसर कैसे बने, रेलवे में अधिकारी बनने के लिए क्या करे, इस टॉपिक पर आज हम इस आर्टिकल में सविस्तर जानने वाले है। How to become Class 1 Officer in Railway, info in Hindi.

वर्तमान समय में एक अच्छा जॉब पाना आसान काम नहीं है, इसके लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है, साथ ही सही गाइडेंस (Guidance) की भी आवश्यकता होती है।

कॉम्पिटिशन में हजारो लाखो स्टूडेंट्स से आपका सामना होता है, यदि आप उस सामने में, उस Competition में जीत जाते है, तो आपको जॉब मिल जाती है।

लेकिन कॉम्पिटिशन का सामना करना और जीत जाना इतना आसान नहीं होता है, लेकिन नामुमकिन भी नहीं है। क्योंकि हर साल कई Students competition में जीत हासिल करते है और मनचाहा जॉब प्राप्त कर लेते है।

अगर आप भी मनचाहा जॉब पाना चाहते है, तो आपको भी कड़ी मेहनत करनी पड़ सकती है। वैसे रेलवे क्षेत्र की बात करे, तो इसमें Competition कुछ ज्यादा ही होता है, इसलिए आपको कुछ ज्यादा ही मेहनत करनी पड़ सकती है। रेलवे भर्ती की तैयारी कैसे करे, जाने यहां

 

रेलवे में क्लास 1 ऑफिसर भर्ती की जानकारी (Railway Class 1 Officer)

रेलवे में सभी पद A, B, C, D इन चार ग्रुप कैटेगरी में से होते है। ग्रुप A और ग्रुप B ऑफिसर ग्रेड में आते है। इनमें से ग्रुप A कैटेगरी द्वारे क्लास 1 ऑफिसर लेवल के पदों की भर्ती होती है। उम्‍मीदवारों की भर्ती सिविल सर्विस एग्‍जाम/इंजीनियरिंग सर्विस एग्‍जाम/कंबाइंड मेडिकल एग्‍जाम के जरिए होती है।

उम्मीदवार ग्रुप A लेवल के लिए मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍थान से इंजीनियरिंग, एमएससी डिग्री या एमबीबीएस के लेवल की डिग्री धारक होना जरूरी है। ग्रुप A अधिकारियों की कुल तीन शाखाएं हैं। जैसे.. सिविल सेवा, इंजीनियरिंग सेवा और चिकित्सा सेवा हैं। जिनकी सूचि निचे दी हुई है।

 1. Civil Services Examination

  • Indian Railway Traffic Service(IRTS)
  • Indian Railway Personnel Service (IRPS)
  • Indian Railway Accounts Service (IRAS)
  • Railway Protection Force

2. Engineering Services Examination

  • Indian Railway Service of Engineers (IRSE)
  • Indian Railway Service of Mechanical Engineers(IRSME)
  • Indian Railway Service of Electrical Engineers(IRSEE)
  • Indian Railway Service of Signal Engineers(IRSEE)
  • Indian Railway Stores Service (IRSS

3. Medical Services Examination

  • Indian Railway Medical Service(IRMS)
.
यह भी जरुर पढ़े :

 

इन माध्यमों से होती है ग्रुप A अधिकारियों की भर्ती

  • संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा के माध्यम से (Civil service Exam)
  • ग्रुप B अधिकारियों के पदोन्नति के माध्यम से
  • स्पेशल क्लास रेलवे अपरेंटिस परीक्षा के माध्यम से (UPSC SCRA Entrance Exam)

 

ग्रुप A के लिए तैयारी कैसे करे (How to prepare for Group A)

ग्रुप A के लिए अधिकतर संघ लोक सेवा आयोग अर्थात UPSC ही Vacancy निकालती है और UPSC ही इसके लिए परीक्षा आयोजित करती है। इसलिए आपको UPSC परीक्षा की ही तैयारी करनी चाहिए। UPSC परीक्षा की तैयारी कैसे करे, जाने यहां

 

Related keyword:

रेलवे में Class 1 Officer कैसे बने, रेलवे में क्लास 1 अधिकारी बनने के लिए क्या करे, रेलवे ऑफिसर कैसे बने, रेलवे में अधिकारी बनने के लिए क्या करे, Railway me Class 1 Officer kaise bane in Hindi.

 

दोस्तों.. “Railway me Class 1 Officer kaise bane in Hindi” यह जानकारी थोड़े शॉर्टकट में बताई गई है, अगर आप इस आर्टिकल से सबंधित कुछ भी जानकारी पूछना चाहते है तो आप हमें कमेंट कर के पूछ सकते है।

Author : Pooja S

ये आर्टिकल भी जरुर पढ़े :
.
वन अधिकारी कैसे बने  न्यूज़ रिपोर्टर कैसे बने
आर्मी भर्ती की तैयारी कैसे करे  12 वी के बाद नेवी में जॉब कैसे पाए
एयरफ़ोर्स में जॉब कैसे पाए  Raw एजेंट कैसे बने
बैंक में क्लर्क की जॉब कैसे पाए  बैंक प्रोबेशनरी ऑफिसर कैसे बने
RTO ऑफिसर कैसे बने  DSP कैसे बने
फ़ॉरेस्ट ऑफिसर कैसे बने  आर्किटेक्चर कैसे बने
वेब डेवलपर कैसे बने  जिला मजिस्ट्रेट कैसे बने
डीएम कैसे बने  कॉल सेंटर में जॉब कैसे पाए
 रेलवे में जॉब कैसे पाए  गूगल में जॉब कैसे पाए
 रेलवे में टीसी कैसे बने  Government जॉब पाने के ट्रिक्स
 पायलट कैसे बने   बैंक में नौकरी कैसे पाए

इस तरह की रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे व इस जानकारी को अपने मित्र व Social sites पर शेयर करे।

8 thoughts on “रेलवे में क्लास 1 ऑफिसर कैसे बने – Railway Class 1 Officer Kaise Bane”
  1. Nootan Khurana says:

    Class 1 officer kaise bane is bare me kafi achchi jankari share ki hai pooja ji. agar thoda aur details me likhte to bahut achcha hota. fir bhi kafi achcha hai. thanks 4 sharing this article.

  2. Ajay yadav says:

    Give me update of class 1 railway officer salary and how to achieve the goal

  3. Mam kya arts students indian railway traffic ka civil exam nehi desakte. Please batay.

  4. Kya 12th ke baad direct railway officer banane ke liye apply kr sakte he pls bataye

  5. Railway officer बनने के लिए ग्रेजुएशन जरुरी है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *